Monday 9 October 2017

अब्बास-मुस्तान के साथ अक्षय कुमार की थ्रिलर

फिल्म ऐतराज़ के प्रमोशन पर 
अक्षय कुमार पर भारत कुमार का नाम चस्पा होने जा रहा है।  उनकी फ़िल्में या तो रियल लाइफ पर होती हैं या समाज को मेसेज देने वाली होती हैं।  एयरलिफ्ट और रुस्तम रियल लाइफ इंसिडेंट पर फ़िल्में थी।  टॉयलेट एक प्रेम कथा हर गाँव में शौचालय के संदेशा देने वाली फिल्म थी।  उनकी आने वाली फिल्म पैडमैन जहाँ मासिक धर्म के दौरान स्त्रियों की स्वच्छता और सुरक्षा के लिए सस्ते पैड बनाने वाली मशीन बनाने वाले व्यक्तित्व पर फिल्म है, तो गोल्ड १९४८ में हॉकी का गोल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सबसे ज्यादा गोल करने वाले बलबीर सिंह सीनियर के प्रेरक व्यक्तित्व पर फिल्म है।  अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली फिल्म २.० अगले साल रिलीज़ होगी।  इसके साथ ही अक्षय कुमार के एक थ्रिलर फिल्म करने की खबर है।  इस थ्रिलर फिल्म की निर्देशक और लेखक जोड़ी अब्बास मुस्तान है।  अक्षय कुमार को हिट बनाने वाली पहली फिल्म खिलाड़ी थ्रिलर ही थी तथा इस फिल्म का निर्देशन अभी अब्बास मुस्तान ने किया था।  अक्षय कुमार ने अब्बास मुस्तान के साथ खिलाड़ी के बाद अजनबी और ऐतराज भी की।  अब्बास मुस्तान की फिल्म के ज़रिये अक्षय कुमारी  खुद को टाइपकास्ट होने से बचाना चाहते हैं। क्या खिलाड़ी,  अजनबी और ऐतराज की तरह अब्बास-मुस्तान और अक्षय कुमार की जोड़ी की चौथी फिल्म भी सुपर हिट होगी!  

No comments:

Post a Comment