Showing posts with label Vidya Balan. Show all posts
Showing posts with label Vidya Balan. Show all posts

Thursday 20 December 2018

एनटीआर बायोपिक में विद्या बालन का फर्स्ट लुक

 

ऊपर का चित्र, राधा कृष्ण जगारलमुड़ी उर्फ़ कृष निर्देशित एनटीआर की जीवन कथा पर फिल्म एनटीआर कथानायकडू का है। इस चित्र में, बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और नान्दीमुरि बालकृष्ण नज़र आ रहे हैं। विद्या बालन हॉर्मोनियम बजा रही है। वह फिल्म में, नान्दीमुरि तारक रामाराव की पहली पत्नी बसावतारकम की भूमिका कर रही हैं। चित्र में, नान्दीमुरि तारक रामाराव की भूमिका में बालकृष्ण नज़र आ रहे हैं।

कल, यानि २१ दिसंबर को, एनटीआर कथानायकडू का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।



फिल्म में, दक्षिण के अलावा हिंदी फिल्मों के जाने पहचाने कई चहरे भी, विभिन्न राजनीतिज्ञों की भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इन कलाकारों मे, सचिन खर्डेकर को आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री एन भास्कर राव, श्रिया सरन अभिनेत्री जमुना, हंसिका मोटवानी अभिनेत्री जयाप्रदा, रकुल प्रीत सिंह को स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी, मुरली शर्मा को राजनीतिज्ञ चक्रपाणि, प्रकाश राज को फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ नागी रेड्डी, जिशुआ सेनगुप्ता को फिल्म निर्माता एल वी प्रसाद और रवि किशन को फिल्म निर्देशक रवि नगाइच की भूमिका में देखा जाएगा। यह तमाम किरदार भी हिंदी बेल्ट में परिचित चहरे हैं।



शरद मल्होत्रा के रोल मॉडल शाहरूख खान -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 24 November 2018

कानून के दंगल में अक्षय कुमार का मिशन मंगल


विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी जैसी सुंदरियों से घिरे मिशन मंगल पर जाने को तैयार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल  कानून के लपेटे में हैं। 

स्क्रिप्ट चोरी का दावा 
अमेरिका में रहने वाली एक लेखिका और निर्देशिका राधा भारद्वाज ने यह दावा किया है कि उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुरा कर मिशन मंगल बनाई जा रही है।  इस सन्दर्भ में वह मुंबई हाई कोर्ट भी जा चुकी हैं। लेकिन, इस फिल्म के एक निर्माता और लेखक आर बाल्की चिंतित नहीं है।


मिशन मंगल शुरू !
उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।  इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। यह उनकी डेब्यू फिल्म है।  इस फिल्म का विषय भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा मार्स मिशन के तहत  मंगलयान सम्प्रेक्षित करने का सफल कारनामा दिखाया जाना है। 

दावा खारिज 
राधा का इस स्क्रिप्ट को लेकर कहना था कि उन्होंने यह स्क्रिप्ट अतुल कस्बेकर से साझा की थी।  क्योंकि, अतुल कस्बेकर  २०१६ में नीरजा और २०१७ में तुम्हारी सुलु के एक प्रोडूसर थे।  मगर, राधा भारद्वाज के दावे को आर बाल्की खारिज करते हैं।  वह कहते हैं, "किसी भी चर्चित विषय पर दो कहानियां लिखी जा सकती हैं। लेकिन, वह नक़ल कैसे हो सकती हैं।  वैसे स्वागत है राधा भारद्वाज का कि वह ऑफिस आएं और स्क्रिप्ट पढ़ लें।" 


काशी की देव दीपावली में शामिल हुए अभिनेता अनिल कपूर भी -क्लिक करें 

Saturday 27 October 2018

विद्या, सोनाक्षी, निम्रत, तापसी का मंगलयान !



कुछ दिनों पहले, इस ब्लॉग में खबर दी गई थी कि अक्षय कुमार और विद्या बालन, ११ साल बाद आर बाल्की की फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी महिला प्रधान थी।

फिल्म को, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के अंतर्गत मार्स ऑर्बिटर मिशन, मंगलयान पर आधारित बताया गया था। इस अभियान में महिला अंतरिक्ष वैज्ञानिक शामिल थी।

फिल्म में विद्या बालन के साथ अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट नायिका निम्रत कौर को भी लिया गया था।

अब इस प्रोजेक्ट में दो दूसरे नामों का इज़ाफ़ा हो गया है। सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी इस मंगलयान की सवारी में शामिल हो गई है।

अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों की भूमिका क्या है। लेकिन, सोनाक्षी और तापसी की जो प्रतिष्ठा है, उसके अनुसार यह दोनों कोई सामान्य सी भूमिका के लिए फिल्म को हाँ नहीं कहेंगी।

आर बाल्की के सहायक जगन शक्ति निर्देशित इस फिल्म के सह-निर्माता अक्षय कुमार हैं।

इस फिल्म में, भूल भुलैया की तरह अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी नहीं बनाई गई है।  लेकिन, दोनों अंतरिक्ष विज्ञानी होने के नाते आमने सामने आते रहते हैं।

वायाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और होप प्रोडक्शंस की इस फिल्म के टाइटल पर अभी भ्रान्ति है।

फिल्म का नाम रियल लाइफ मिशन मंगलयान पर होगा या महिला मंडल होगा, जैसा कि कहा जा रहा है।

Juhi Parmar turns child blogger - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 20 October 2018

महिला मंडल के लिए विद्या बालन और निम्रत कौर


महिला स्वच्छता पर पैडमन बनाने वाली अक्षय कुमार और आर बाल्की की जोडी, अब एक और संदेशात्मक फिल्म बनाने जा रही है।

महिला किरदारों वाली इस फिल्म का टाइटल महिला मंडल रखा गया है। यह फिल्म, टाइटल के अनुरूप महिलाओं की समस्याओं पर फिल्म होगी।

लेकिन, फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

इस फिल्म की कहानी विद्या बालन और निम्रत कौर को सुनाई गई है। इन दोनों को कथासार काफी पसंद आया है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि यह दोनों महिला मंडल की  मंडली में शामिल नज़र आएंगी।

यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार और विद्या बालन ने भूल भुलैया जैसी हिट फिल्म साथ की है।निम्रत कौर भी, अक्षय कुमार की २०१६ में रिलीज़ हिट फिल्म एयरलिफ्ट की नायिका थी। इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा कुछ दूसरी अभिनेत्रियों को भी फिल्म से जोड़ा जाएगा।

इन सभी की भूमिका के इर्दगिर्द महिला मंडल घूमेगी।

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि अक्षय कुमार और आर बाल्की एक महिला विज्ञानी जो भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन में काम कर चुकी थी, के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसका नाम मंगलयान रखा गया था।

कुछ सूत्रों का कहना है कि मंगलयान को ही महिला मंडल नाम से बनाया जा रहा है।

तथ्य क्या है, इसका पता तो फिल्म के बाद में जारी होने वाले विवरण से ही चलेगा।

Monday 27 August 2018

एनटीआर के लिए संगीत की क्लास ले रही हैं विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन अपने किरदार में डूब कर अभिनय करने वाली अभिनेत्री हैं।

वह अपनी भूमिका की बारीकी को समझती हैं और उसके मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश करती हैं।

पिछले साल, तुम्हारी सुलु जैसी स्लीपर हिट फिल्म देने वाली विद्या बालन, आजकल आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया स्वर्गीय नान्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म एनटीआर में काम कर रही हैं।

इस फिल्म में वह, एनटीआर की पत्नी बसवतारकम की भूमिका कर रही हैं। इस किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए, विद्या बालन संगीत की कक्षा लेने लगी हैं।

एनटीआर की पत्नी बसवतारकम को संगीत में रूचि थी और वह बहुत बढ़िया हारमोनियम बजा लेती थी। 

हालाँकि, रील बसवतारकम के लिए हारमोनियम सीखना कोई ज़रूरी नहीं था। फिर भी, विद्या बालन ने इस किरदार के लिए संगीत की शिक्षा ली।

उनके लिए ऐसा करना ज़रूरी  नहीं था, लेकिन, बसवतारकम पब्लिक फिगर  थी। उससे उनके बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन पर नहीं मिलती हैं ।

इसलिए, विद्या बालन के लिए उपयुक्त था कि वह उपलब्ध सामग्री के अनुसार ही, अपने  किरदार की परिकल्पना करे।

इसलिए उन्होंने संगीतकार  या नितिन शंकर की क्लास के चार सेशन किये।  एनटीआर में, विद्या बालन के अलावा एन बालकृष्ण, राणा डग्गुबाती, प्रकाश राज, जीशु सेन गोता, रवि किशन और मुरली शर्मा आदि कर रहे हैं।


'बहन की गाली' रोकने का संदेश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 18 August 2018

जयललिता पर बनेगी बायोपिक फिल्म

तमिलनाडु की १४ साल तक मुख्य मंत्री रही, साठ के दशक से दक्षिण  की फिल्मों में सक्रिय और १३९ फिल्मों में अभिनय करने वाली जयराम जयललिता, जिन्हे पूरे देश में जयललिता के नाम से जाना जाता है, पर बायोपिक फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया गया है।

लेकिन, यह ऐलान एक नहीं दो कंपनियों द्वारा किया गया है। यानि जयललिता के जीवन पर एक नहीं दो फ़िल्में बनाई जाएंगी।

पहली फिल्म हैदराबाद के प्रोडक्शन हाउस  विब्री मीडिया द्वारा बनाई जाएगी।  यह फिल्म तमिल और  तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनाई जाएगी।

फिल्म के निर्माताओं का इरादा इस फिल्म की शूटिंग जयललिता के जन्मदिन यानि २४ फरवरी २०१९ से शुरू करने का है।

इस फिल्म का निर्देशन मद्रासपट्टिनम जैसी फिल्म के निर्देशक विजय करेंगे।

अभी इस फिल्म के कलाकारों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, फिल्म की निर्माता जोड़ी विशुन वर्धन इंदूरि और बृंदा प्रसाद का इरादा दक्षिण के  अलावा बॉलीवुड के बड़ी कलाकारों को फिल्म में शामिल करने का है।

दूसरी फिल्म का निर्माण, मद्रास की फिल्म निर्माण कंपनी पेपरटेल पिक्चरस द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर मिस्कीन की सहायक ए प्रियादर्शिनी करेंगी ।

इस फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान २० सितम्बर को किया जायेगा। लेकिन इस फिल्म की शुरुआत भी जयललिता के जन्मदिन पर ही होगी।

यह फिल्म चार भाषाओँ, दक्षिण की तीन तमिल, तेलुगु और कन्नड़ तथा हिंदी में बनाई जाएगी। 

हालाँकि, अभी जे जयललिता की भूमिका करने के लिए एक्ट्रेस का चुनाव नहीं हुआ है।  लेकिन, ट्विटर पर इन दोनों फिल्मों के ऐलान के बाद, अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं।

ट्विटरेट्टी विद्या बालन, तृषा और नयनतारा के नामों को उछाल रहे हैं। एक पत्रकार के सर्वे में बाहुबली की राजमाता राम्या कृष्णन का नाम सबसे ऊपर है। उनके पीछे नयनतारा, विद्या बालन और अनुष्का शेट्टी हैं।

हालाँकि, नयनतारा ने परदे पर जयललिता की भूमिका करने की इच्छा प्रकट की है।  लेकिन, लोगों का मानना है कि विद्या बालन ही जयललिता बनेंगी। विद्या बालन, एनटीआर पर बायोपिक फिल्म में एनटीआर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।

यहाँ एक बात खास है कि विब्री मीडिया दो दूसरी बायोपिक फिल्मों से भी जुड़ा है।

क्रिकेटर कपिलदेव पर, कबीर खान निर्देशित और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '८३ और अभिनेता से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने नान्दीमुरि तारक रामाराव पर फिल्म एनटीआर का निर्माण विब्री मीडिया द्वारा ही किया जा रहा है।

साजिद अली की फिल्म  लैला मजनू के गाना - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 10 April 2018

विद्या बालन की गैंगस्टर फ़िल्म !

तुम्हारी सुलू की सफलता के बाद, अभिनेत्री विद्या बालन ने पत्रकार सागरिका घोष की चर्चित पुस्तक इंदिरा : इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर को परदे पर उतारने के अधिकार खरीद लिए थे। इस किताब पर जो फिल्म बनेगी, उसमे इंदिरा गाँधी की भूमिका विद्या बालन ही करेंगी। 
दरअसल, विद्या बालन काफी समय से इंदिरा गाँधी की भूमिका करना चाहती थी। सागरिका घोष की इस किताब पर लिखी गई स्क्रिप्ट, उनकी इंदिरा गाँधी फिल्म के लिए परफेक्ट हो सकती थी।  हालाँकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि इंदिरा गाँधी पर कोई फिल्म बनाई जायेगी या वेब सीरीज में इस पुस्तक को ढाला जायेगा ! 
सशक्त भूमिकाओं को उतने ही सशक्त तरीके से करने की दृष्टि से फिल्मकारों का श्रेष्ठ चुनाव विद्या बालन ही होती हैं। इसीलिए, जब कोई ऐसी कहानी लिखी जाती है तो दिमाग में विद्या बालन का नाम ही आता है। लेखिका ज्योति कपूर दास एक ऐसा ही नाम है। 
जब उन्होंने एक महिला गैंगस्टर पर स्क्रिप्ट पूरी की तो उनके दिमाग में इस रोल के लिए सबसे पहला चेहरा विद्या बालन का ही आया। अपराध की दुनिया में एक बुरी महिला के किरदार वाली स्क्रिप्ट को लेकर, जब ज्योति विद्या से मिली तो ज्योति को अपनी पहचान बताने के लिए ख़ास कोशिश नहीं करनी पड़ी। क्योंकि, अपनी २०१६ की पुरस्कार विजेता लघु फिल्म चटनी से उन्हें पहचाना जाने लगा था। 
फिलहाल, सब कुछ विद्या बालन पर निर्भर करेगा कि वह वेब सीरीज की इंदिरा गाँधी को प्राथमिकता देती हैं या ज्योति की फिल्म की गैंगस्टर को !

दिल्ली की उर्वशी मिसेज इंडिया यूके २०१८ की फाइनलिस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 March 2018

एनटीआर की पत्नी बसावतारकम की भूमिका करेंगी विद्या बालन

पहले बताया जा चुका है कि तेलुगु फिल्म स्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नंदीमुरी तरह रामाराव पर बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है. तेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रामाराव की पारिवारिक और राजनीतिक ज़िन्दगी के अनछुए पहलुओं को छुआ जायेगा . इस फिल्म में, रामाराव की भूमिका, उनके चौथे बेटे बालकृष्ण कर रहे हैं. अब खबर है कि फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर तुम्हारी सुलू अभिनेत्री विद्या बालन को भी शामिल किया जा रहा है. फिल्म में उनके, रामाराव की पहली पत्नी यानि बालकृष्ण की माँ बसवातारकम की भूमिका विद्या बालन को पसंद आई है. लेकिन, वह स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थी. फिल्म निर्माता इसे दूर करने की कोशिश में है. अगर विद्या बालन इस फिल्म को करती हैं तो यह उनके फिल्म करियर की पहली तेलुगु फिल्म होगी. विद्या बालन के फिल्म करियर की पहली मलयालम फिल्म कलारी विक्रमन कभी रिलीज़ नहीं हो सकी थी. फिल्म एनटीआर, तेलुगु के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज़ की जाएगी. इस लिहाज़ से, एनटीआर विद्या बालन के लिए महत्वपूर्ण फिल्म साबित होती है. 


दास देव की ओमर्ता को चुनौती ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 1 January 2018

वज़न के साथ वजनी अभिनय करने वाली विद्या बालन

विद्या बालन, आज ३८ साल की हो गई। हिंदी फिल्मों में उनकी गिनती किसी कैटरीना कैफ या करीना कपूर, या फिर श्रद्धा कपूर और अलिया भट्ट के साथ नहीं की जा सकती। इसलिए नहीं कि वह कभी खान अभिनेताओं की फिल्मों की नायिका नहीं बन सकी। बल्कि, उन्हें कभी किसी खान की ज़रुरत ही नहीं महसूस हुई । निखिल अडवाणी की फिल्म में, सलमान खान भी थे, लेकिन, विद्या बालन जॉन अब्राहम के अपोजिट थी। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फ़िल्में खूब की। लेकिन, शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम में वह खुद के तौर पर कैमिया कर रही थी। वह ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होंने कभी साइज़ जीरो करने या जिम में जा कर पसीना बहाने की ज़रुरत नहीं समझी। उन्होंने जो साइज़ अपनाया, वही ट्रेंड बन गया। फिल्म द डर्टी पिक्चर को ही लीजिये। इस फिल्म में सिल्क स्मिता के किरदार के लिए विद्या बालन ने वजन काफी बढ़ाया। बढे वजन की तरह द डर्टी पिक्चर उन्हें वजनदार अभिनेत्री साबित कर गई। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला। इससे पहले, विद्या बालन ने इश्किया की थी।  यह लम्पट किरदार था। एक माफिया औरत कृष्णा अपने पति का खून करवाने के लिए मामू-भांजे का अपने शरीर से शिकार बनाती है। वह बेधड़क गालियाँ बकती है। ऐसा बेखटक अभिनय किसी कटरीना, करिश्मा या श्रद्धा के हिम्मत की बात नहीं। इसके बावजूद विद्या बालन ने इश्किया की कृष्णा के लिए प्रशंसा और पुरस्कार बटोरे। फिल्म कहानी का विद्या बागची का किरदार इतनी आसानी से विद्या बालन ही कर सकती हैं। लगभग आधा दर्जन फिल्मों की असफलता के बाद ऐसा लगता था कि विद्या बालन का करियर ख़त्म हो गया। हालाँकि, इन सभी फिल्मो में विद्या बालन ने अपने किरदार को स्वभाविक बनाने के लिए हर प्रकार से मेहनत की थी। वजन बढ़ाया, प्रोस्थेटिक मेकअप चढ़ाया और चरित्रों के अनुकूल अपने शब्द उच्चारण पर ख़ास मेहनत की। इसके बावजूद खुद के साथ किये गए विद्या के प्रयोगों को दर्शकों ने नकार दिया तो इसमे विद्या बालन नाम की अभिनेत्री का क्या कसूर ! इसी का नतीजा मिला उन्हें तुम्हारी सुलू में गृहणी सुलोचना और शरारती रेडियो जोकि सुलू के किरदार की सफलता से। इस फिल्म ने धीमी ही रफ़्तार से सही, विद्या के करियर को रफ़्तार दे दी है। आज विद्या बालन, जब अपना जन्मदिन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मनाने के बाद अपने माँ-पिता के साथ खाना खा रही होंगी तो ज़रूर सोच रही होंगी कि अब आगे क्या ? निश्चित रूप से विद्या बालन के प्रशंसक दर्शक भी उन्हें उनके ३९वे जन्मदिन की बधाईयाँ देने के बाद पूछना चाहेंगे कि अब वह अपने दर्शकों को क्या देने जा रही हैं ? इंतज़ार रहेगा विद्या बालन की फिल्मों का।  

Tuesday 11 April 2017

प्रियंका चोपड़ा का 'दुश्मन' विद्या बालन का 'पति'

दर्शकों को याद होगी २०१६ में रिलीज़ प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'जय गंगाजल' के विधायक बबलू पांडेय की, जो प्रियंका चोपड़ा की अपराधियों के प्रति सख्ती से नाराज़ हो कर उसकी जान का दुश्मन बन जाता है।  इस भूमिका को कश्मीर के बारामुला में जन्मे थिएटर अभिनेता मानव कौल ने किया था।  सिटी लाइट्स, काई पो चे और वज़ीर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मानव कौल अब निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की फ़िल्म तुम्हारी सुलु में फिल्म की नायिका सुलोचना के पति अशोक का किरदार कर रहे हैं।  अशोक एक फैक्ट्री में मैनेजर है। सुलोचना या सुलु के किरदार को अभिनेत्री विद्या बालन ने किया है। यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है।  जिसमे नृत्य गीतों की भरमार है।  इस फिल्म  के लिए विद्या बालन दूसरी बार रेडियो जॉकी के किरदार में हैं।  इस फिल्म में विद्या बालन को नृत्य भी करना है।  इसके लिए वह जम कर प्रैक्टिस कर रही हैं।  विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया में अपनी डांस  प्रतिभा का परिचय दिया था।  विद्या बालन १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही श्रीजीत मुख़र्जी की फिल्म बेगम जान में एक कोठे की मालकिन का किरदार कर रही हैं।


Tuesday 18 October 2016

यह दुर्गा रानी सिंह की कहानी २ है !

आज सोशल साइट्स पर एक पोस्टर जारी किया गया है। पुलिस को इस पोस्टर वाली महिला दुर्गा रानी सिंह की हत्या और अपहरण के मामलों में तलाश है।  जानकारी देने के लिए फेसबुक पर कहानी २ पर संपर्क करने के लिए कहा गया है।  लेकिन यह तलाश रियल लाइफ नहीं रील लाइफ हैं।  क्योंकि यह दुर्गा रानी सिंह का फोटो विद्या बालन का है।  २०१२ की हिट थ्रिलर कहानी’ के बाद २ दिसंबर २०१६ को रिलीज होने जा रहीं सीक्वल फिल्म का नाम कहानी-२दुर्गा रानी सिंह’ है । यह पोस्टर इसी फिल्म का है।  इस सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म के लिए निर्देशक सुजॉय घोष और विद्या बालन फिर एक बार एक साथ आयें हैं। विद्या बालन और अर्जुन रामपाल अभिनीत यह फिल्म पहले २५ नवंबर को रिलीज होनेवाली थी। लेकिन पेन इंडिया के निर्माता जयंतीलाल गाडा ने बॉक्स ऑफिस टकराव को टालने के लिए फिल्म की रिलीज डेट आगे करने का फैसला लिया।
हालांकि, सभी निर्माता प्रतिस्पर्धी से होनवाले टकराव से बचने के लिए इस तरह की रणनीती अपनाते हैं। लेकिन निर्माता जयंतीलाल गाडा ने महेश भट्ट के साथ रहीं कई सालों की दोस्ती के मद्देनजर यह फैसला लिया हैं। आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म डिअर जिंदगी भी २५ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है । महेश भट्ट और जयंतीलाल गाडा की इस बारे में बातचित हुई। दोनों ने मिलकर फैसला लिया की दोनों फिल्में एक ही वक्त रिलीज नहीं होंगी। इसिलए कहानी-२ के निर्माता ने फिल्म की रिलीज एक हफ्ते आगे कर ली। यह सस्पेन्स फिल्म अब २ दिसंबर को रिलीज होंगीं।इस सम्बन्ध में महेश भट्ट ने कहा, "मैं कई वर्षों से जयंतीलाल गाडा को जानता हुँ। हम एक दूसरे के लिए एक परिवार की तरह हैं। कहानी-२ और डिअर जिंदगीं, दोनों ही अपने आप में अनोखी फिल्में हैं। हमने सोचा कि इन फिल्मों को सोलो रिलीज मिलनी चाहियें। ताकि, दोनों फिल्मों को फायदा मिलें।" इस बारे में संपर्क करने पर जयंतीलाल गाडा ने कहा, "भट्ट साहब हमारे सुप्रसिध्द टीवी शो उडान और नामकरण से जुड़े हैं । लेकिन इन दो शो से भी ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि महेश भट और आलिया हमारे लिए परिवार की तरह हैं। परिवारों के भीतर कभी भी प्रतियोगिता या टकराव नही हो सकता।  इसलिए मैंने कहानी-२ दुर्गा रानी सिंह की रिलीज २ दिसंबर को करने का फैसला लिया है।“ 

Sunday 15 May 2016

एक अलबेला में विद्या बालन का गीता बाली लुक

सिल्क स्मिता जैसी अहम किरदार निभानेवाली अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर से चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आएँगी। मराठी फिल्म एक अलबेला में वे हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री गीता बाली की भूमिका  कर रही हैं  । मंगलमूर्ति  फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को प्रोडूस कर रहे हैं किमया मोशन पिक्चर प्रोडक्शन और मोनिश बाबरे और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं शेखर सरटांडेल। इस फिल्म द्वारा द्वारा महशूर अभिनेता भगवान दादा  (भगवान आबाजी पालव) को ट्रिब्यूट होगी। मेक अप आर्टिस्ट विद्याधर  भट्टे  और  डिज़ाइनर सुबर्णा राय  चौधरी ने विद्या के इस लुक को वास्तविक रूप देने के लिए काफी  रिसर्च किये है विद्याधर का कहाँ है "मैं छह से सात विग्स अपने साथ ले गया था काफी हेयर स्टाइल ट्राय करने के बाद हमने विद्या को यह मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल को फाइनल किया। विद्या काफी समय से मराठी फिल्म करना चाहती थी। जब हमने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने तुरंत हाँ दी विद्याधर चाहते थे कि विद्या बालन को गीताबाली का वास्तविक रूप दिया जा सके, इसीलिए उन्होंने गीताबाली की हर बारीकियों को  ध्यान में रखते हुए विद्या को वास्तविक लगने वाला यह लुक दिया

Thursday 10 March 2016

क्यों नाराज़ हैं 'एक योद्धा शूरवीर' से विद्या बालन !

इस शुक्रवार (११ मार्च) को एक डब फिल्म 'एक योद्धा शूरवीर' रिलीज़ हो  रही है।  इस फिल्म के पोस्टर में साउथ के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ  बॉलीवुड के ज़्यादा जाने पहचाने चहरे प्रभुदेवा, तब्बू, विद्या बालन, जेनेलिआ डिसूज़ा और अमोल गुप्ते नज़र आते हैं।  यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।  लेकिन, यह डब संस्करण २०१० में रिलीज़ मलयालम फिल्म 'उरुमी' का है।  इस मलयालम फिल्म में विद्या बालन ने एक कैमिया किया था।  अब जबकि यह फिल्म हिंदी में डब कर रिलीज़ की जा रही है तो बताते हैं कि विद्या बालन बेहद नाराज़ हैं कि एक डब फिल्म के पोस्टर में उन्हें ख़ास अहमियत दी जा रही है, जबकि फिल्म में उनका कैमिया है।  यहाँ बताते चले कि यह पीरियड फिल्म १५०० वी शताब्दी के केरल की है।  पूरी फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रभुदेवा और  अमोल  गुप्ते के अलावा जेनेलिआ डिसूज़ा की ही मुख्य भूमिका है।  बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू और विद्या बालन का एक्सटेंडेड कैमिया है।  विद्या बालन का कहना है कि जब फिल्म में उनका कैमिया है।  उन्होंने फिल्म में केवल एक गीत और कुछ मिनटों के चार सीन किये हों।  तब हिंदी फिल्म के पोस्टरों में उन्हें अहमियत दे कर उनके बॉलीवुड स्टारडम का फायदा उठाया जा रहा है।  क्या विद्या बालन के दावे में बल है ? इसमे कोई  शक नहीं कि फिल्म के निर्माता उरुमी को डब कर बॉलीवुड के चेहरों का फायदा उठाना चाहते हैं।  लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों में जितना परिचित चेहरा विद्या बालन का है, उतना ही जाना पहचाना चेहरा फिल्म की नायिका जेनेलिआ डिसूज़ा, प्रभु देवा और अमोल गुप्ते का भी है।  पृथ्वीराज सुकुमारन भी हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  फिल्म में तब्बू का भी एक्सटेंडेड कैमिया है।  पोस्टर में इन सभी कलाकारों के चहरे नज़र आते हैं।  तब विद्या बालन की क्यों ऐतराज़ ? उरुमी को तमिल में डब कर भी रिलीज़ किया गया था।  उरुमी के मलयालम और तमिल संस्करणों के पोस्टरों में भी यह चहरे नज़र आते हैं।  विद्या बालन को उस समय विरोध करना चाहिए था। अब उनका विरोध करना फिल्म को पब्लिसिटी दिलाना भी हो सकता  है।  उरुमी के टाइटल्स में मणिरत्नम के साथ शाहरुख़ खान और जूही चावला के भाई बॉबी चावला को थैंक्स दिया गया है।  इस फिल्म के एक निर्माता रिलायंस भी है।  ऐसे में केवल विद्या बालन का विरोध वाजिब नहीं लगता।









Saturday 2 January 2016

बॉलीवुड के लिए प्रतिभाओं की जनवरी

प्रतिभा के लिहाज़ से, बॉलीवुड के लिए जनवरी का महीना फलदार पेड़ की तरह है।  इस महीने प्रतिभाशाली अभिनेता, अभिनेत्रियां और डायरेक्टर मिले।  इनमे से बॉलीवुड के इम्तिहान में कुछ फेल भी हुए और कुछ फर्स्ट क्लास निकले ।  इस महीने पैदा निर्देशकों ने भारतीय सिनेमा को नयापन दिया।  कॉमेडी को नई दिशा दी।  एक्टर्स ने अपने सजीव अभिनय से चरित्रों को अविस्मरणीय बना दिया।
अभिनेत्रियां सेक्सी भी और इमोशनल भी
जनवरी में पैदा अभिनेत्रियां अभिनय  कला के  लिहाज़ से बेजोड़ हैं।  वह ग्लैमरस भी हैं और सेक्सी भी। इन अभिनेत्रीयों ने हिंदी फिल्मों की नायिका को नायक की परछाई से अलग अपनी पहचान दी।  इन अभिनेत्रियों के कारण फ़िल्में बिकती भी हैं और देखी भी जाती हैं।
विद्या बालन- साल के पहले दिन, १ जनवरी १९७९ को पैदा विद्या बालन की पहचान अभिनय सक्षम अभिनेत्री के बतौर हैं। उनका केरल से मुंबई तक का सफर टेलीविज़न से हो कर जाता है। सीरियल  हम पांच की यह नायिका आज परिणीता, डर्टी पिक्चर, कहानी, आदि फिल्मों में अपने कुशल अभिनय से पहचानी जाती हैं। उनको ध्यान में रख कर फ़िल्में लिखी जाने लगी है।
दीपिका पादुकोण- ५ जनवरी १९८६ को जन्मी दीपिका पादुकोण अभिनय और ग्लैमर का संगम हैं।  वह २००७ से लगातार हर साल कम से कम एक हिट फिल्म दे रही हैं। इस साल रिलीज़ फिल्म पीकू और तमाशा में उनके अभिनय की भी प्रशंसा हुई।
बिपाशा बासु- ७ जनवरी १९७९ को जन्मी बिपाशा बासु ने अपनी सेक्स अपील के बल पर ही ए ग्रेड फिल्मों को फतह किया।  उन्होंने इरोटिक थ्रिलर फिल्म जिस्म (२००३) से अपने करियर की शुरुआत की।  ऎसी फिल्मों की अभिनेत्रियां एक ख़ास खांचे वाली फिल्मों के लिए ही उपयुक्त मानी जाती हैं।  लेकिन, बिपाशा बासु ने खुद को इस ठप्पे से बचाते हुए नो एंट्री, फिर हेरा फेरी, रेस, धूम २, कॉर्पोरेट, अपहरण और बचना ऐ हसीनों जैसी बड़े बजट की भिन्न कथानकों वाली फ़िल्में की।
जनवरी  में जन्मी कुछ अन्य अभिनेत्रियो में से एक प्रीटी जिंटा की कभी तूती बोला करती थी।  उन्होंने लगभग हर बड़े सितारे के साथ फ़िल्में की। दक्षिण में अपनी अभिनय प्रतिभा का परचम लहराने के बाद श्रुति हासन और एमी जैक्सन हिंदी फिल्मों को जीतने आ गई हैं।  प्रीटी जिंटा और एमी जैक्सन ३१ जनवरी को पैदा हुई।  श्रुति  हासन ने २८ जनवरी को दुनिया में पहली सांस ली।  इनके अलावा कल्कि कोएच्लिन और पल्लवी शारदा १० जनवरी को, मिनिषा लाम्बा २८ जनवरी और रिया सेन २४ जनवरी को पैदा हुई अभिनेत्रियां हैं।
लाजवाब अभिनय वाले अभिनेता !
क्या यह इत्तेफ़ाक़ है कि अभिनेत्रियों की तरह  जनवरी में बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेताओं ने जन्म लिया।  इन अभिनेताओं को अपने अभिनय के बूते हिंदी फिल्मों को नए प्रकार का नायक दिया।  बॉक्स ऑफिस को एक्टर-स्टार दिया। गायक मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश ने जॉनी गद्दार से दर्शकों को आकर्षित किया था। उन पर नेगेटिव किरदार ख़ास फबते हैं।  ७ खून माफ़ और डेविड से दर्शकों को अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले नील नितिन मुकेश को दक्षिण के दर्शक सुपर हिट फिल्म कठ्ठी के विलेन के बतौर जानते हैं।  श्रेयस तलपडे (२७ जनवरी) और चन्दन रॉय सान्याल (३० जनवरी) लीक से हट कर भूमिकाओं से अपनी पहचान बना चुके हैं।  इनके अलावा आदित्य पंचोली (४ जनवरी), उदय चोपड़ा (५ जनवरी), इमरान खान, अध्ययन सुमन और अश्मित पटेल (१३ जनवरी), सिद्धार्थ मल्होत्रा (१६ जनवरी), सुशांत सिंह राजपूत (२१ जनवरी) और बॉबी देओल (२७ जनवरी) इसी महीने पैदा हुए।
नाना पाटेकर- १ जनवरी १९५१ को जन्मे नाना पाटेकर ने  खुद की पहचान बीआर चोपड़ा की फिल्म 'आज की आवाज़' के विलेन के रूप में बनाई।  अंकुश, तृषाग्नि, सलाम बॉम्बे, आदि कुछ फिल्मों में खुद को हरफनमौला अभिनेता साबित करने वाले नाना पाटेकर ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा के अन्ना सेठ की भूमिका में दर्शकों की रीढ़ में सिहरन पैदा कर दी। वह प्रहार के नायक और निर्देशक थे।  तिरंगा, क्रांतिवीर, अग्निसाक्षी, टैक्सी नंबर ९२११, ब्लफ मास्टर, वेलकम, आदि उनकी अभिनय प्रतिभा और बॉक्स ऑफिस पर पकड़ को साबित करने वाली फ़िल्में थी।
इरफ़ान खान - नाना  पाटेकर जैसी प्रतिभा ७ जनवरी १९६७ को पैदा इरफ़ान खान में भी नज़र आई। उन्होंने सलाम बॉम्बे से  पीकू और जज़्बा तक खुद की प्रतिभा बार बार साबित की।  इसी का नतीज़ा है कि वह हॉलीवुड फिल्मों में स्वीकार किये गए।  इसी साल उन्हें जुरैसिक वर्ल्ड में देखा गया।
ह्रितिक रोशन- १० जनवरी १९७४ को जन्मे ह्रितिक रोशन सुन्दर सूरत और गठीले शरीर के कारण बॉक्स ऑफिस के पसंदीदा हैं।  वह अपनी अभिनय प्रतिभा से भी फिल्म मिशन कश्मीर, फ़िज़ा, लक्ष्य, गुज़ारिश, ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा और अग्निपथ के दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं। उनकी सिंधु सभ्यता की पृष्ठभूमि पर फिल्म 'मोहन जोदड़ो' की दर्शकों को प्रतीक्षा है।
अलग तरह की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक
जनवरी में ऐसे निर्देशक जन्मे, जिन्होंने बॉलीवुड में मील का पत्थर साबित होने वाली फ़िल्में बनाई।   फिल्मों को उत्कृष्ट तकनीक और गुणवत्ता प्रदान की।  ख़ास बात यह थी कि हर डायरेक्टर की अपनी अलग दृष्टि थी।  इससे हिंदी फिल्म दर्शकों को भिन्न शैली वाली फिल्में देखने को मिली।
फराह खान और फरहान अख्तर- इन दोनों हस्तियों की जन्म की तरीख बेशक ९  जनवरी है।  लेकिन, दोनों की फ़िल्में बनाने की शैली काफी भिन्न है।  फराह खान हलकी फुलकी कॉमेडी, कमोबेश स्पूफ फ़िल्में बनाती हैं। उन्होंने 'मैं हूँ न' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी सुपर हिट फ़िल्में बनाई हैं।  वहीँ, फरहान अख्तर दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन और डॉन २ जैसी फिल्मों के निर्देशक हैं।  यह सभी फ़िल्में भिन्न शैली की हैं।  फराह खान ने फिल्म 'शीरीं  फरहाद की तो निकल पड़ी' में नायिका की भूमिका की थी।  फरहान अख्तर के खाते में दर्जन भर दूसरी फिल्मों के अलावा ' भाग मिल्खा भाग' जैसी यादगार फिल्म दर्ज़ है।
रमेश सिपप्पी - २३ जनवरी १९४७ को जन्मे रमेश सिप्पी ने जब 'अंदाज़' और 'सीता और गीता'  जैसी सुपर हिट फिल्मों के ज़रिये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहचान बनाई उस समय वह मात्र २४ साल के थे। दर्शकों की नब्ज़ पहचानने वाल रमेश सिप्पी ने उस दौर में 'शोले' जैसी हिंसक फिल्म का निर्माण किया, जब रोमांटिक फिल्मों का दौर ख़त्म नहीं हुआ था।  लेकिन, शोले जैसी उत्कृष्ट तकनीक वाली फिल्म बना कर, रमेश सिप्पी ने हिंदी फिल्मों को एक्शन धारा की ओर मोड़ा ही, उच्च तकनीक अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
सुभाष घई- २४ जनवरी ९४५ को जन्मे सुभाष घई को राजकपूर के बाद दूसरा शोमैन कहा गया। सुभाष घई की कालीचरण, विश्वनाथ और गौतम गोविंदा से लेकर क़र्ज़ और ताल तक फ़िल्में अपने मधुर संगीत और स्वप्निल भव्य सेट्स के कारण भी जानी जाती हैं। उन्होंने एक्शन फिल्मों के युग में भी हीरो, सौदागर, परदेस और ताल जैसी संगीतमय रोमांस फ़िल्में बनाई।  यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई।
विक्रम भट्ट- २७ जनवरी १९६९ को जन्मे विक्रम भट्ट ने जनम और गुलाम जैसी हिट फिल्मों से अपने करियर शुरू किया।  लेकिन, उन्हें हॉरर फिल्मों को जीवन देने वाला निर्देशक माना गया हॉरर फिल्म राज़ (२००२)  के बाद।  इस फिल्म ने भट्ट कैंप के लिए फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का दरवाज़ा खोल दिया।  फिल्म १९२० के बाद विक्रम भट्ट हॉरर फिल्मों के मसीहा बन गए।  उन्होंने हॉन्टेड फिल्म को ३डी में बना कर हॉरर फिल्मों के लिए भी उत्कृष्ट तकनीक के रास्ते खोल दिए।
प्रियदर्शन- ३० जनवरी १९५७ को जन्मे प्रियदर्शन ने मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की।  दो दर्जन से ज़्यादा मलयालम फ़िल्में बनाने के बाद प्रियदर्शन फिल्म 'मुस्कराहट'  से हिंदी फिल्मों में आये।  इस फिल्म ने प्रियदर्शन को हिंदी दर्शको का प्रिय बना दिया।  गर्दिश और विरासत जैसी भिन्न शैली वाली फिल्मों के बाद फिल्म 'हेरा फेरी' (२०००) ने प्रियदर्शन को अलग तरह  की कॉमेडी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक के रूप में स्थापित कर दिया,  जिसकी फ़िल्में संदेसा भी देती थी।  'भूल भुलैया' में प्रियदर्शन कॉमेडी और सुपर नेचुरल पावर का अनोखा मिश्रण कर रहे थे।