Thursday 9 May 2019

Siddharth Malhotra की फिल्म शेरशाह



निर्माता करण जौहर (Karan Johar), स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के अपने स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का करियर जमाने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ की एक फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद, करण दूसरी फिल्म लेकर हाज़िर हो जाते हैं।

इस कड़ी में उनकी नई फिल्म शेरशाह (Shershaah) का नाम भी आ जुड़ा है। फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था। उस समय फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया था। लेकिन, इतना ज़रूर बताया गया था कि यह बायोपिक फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टेन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) के जीवन पर आधारित होगी।

इस भूमिका के लिए ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को लिया गया था। इस किरदार के लिए सिद्धार्थ ने अप्रैल में मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली थी। अब इसी फिल्म की शेरशाह टाइटल के साथ शूटिंग भी शुरू हो गई है।


फिल्म में, सिद्धार्थ से रोमांस करने के लिए, करण जौहर (Karan Johar) ने किअरा अडवाणी (Kiara Advani) को लिया है।

किअरा अडवाणी ने, करण निर्देशित फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का काल्पनिक उपयोग कर, करण जौहर (Karan Johar) को कुछ इतना प्रभावित कर लिया है कि किअरा, करण की फिल्म कलंक के एक आइटम में तो आई ही, उनकी फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की सह नायिका भी बन गई।  अब वह शेरशाह (Shershaah) की नायिका है।

फिल्म का निर्देश विष्णुवर्धन (Vishnvardhan) कर रहे हैं। विष्णुवर्धन ने, बिल्ला, सर्वम और आरम्भम जैसी हिट तमिल फ़िल्में निर्देशित की है।  

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) फिल्म भांगड़ा पा ले में- क्लिक करें 

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) फिल्म भांगड़ा पा ले में


पिछले साल, फिल्म निर्माण कंपनी टिप्स के रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी स्नेहा तौरानी (Sneha Taurani) के फिल्म निर्देशन में कदम रखने का ऐलान हुआ था।

म्यूजिक कंपनी टिप्स ने कभी ढेरों संगीतमय फ़िल्में बनाई हैं। ऐसे में, रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी का गीत संगीत के प्रति झुकाव होना स्वभाविक ही था। इसलिए, फिल्म का विषय पंजाब की लोकप्रिय नृत्य विधा भंगड़ा लिया गया।


इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) को लिया गया। फिल्म की कहानी दो मुख्य चरित्रों के प्रेम की है। फिल्म का कथानक अतीत और वर्तमान में घूमने वाला है।

फिल्म का नायक जग्गी सिंह (सनी कौशल) पार्ट टाइम डीजे है। वह भंगड़ा का उस्ताद है। वह स्थानीय प्रतियोगिताये जीतता हुआ विश्व नृत्य प्रतियोगिता तक पहुंचता है और इसे जीतता है। इस फिल्म को नाम भी कहानी के अनुरूप भंगड़ा पा ले रखा गया।


फिल्म की कहानी को, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की सफल फिल्म जट्ट एंड जूलिएट और सरदार जी के लेखक धीरज रतन (Dhiraj Rattan) ने लिखा है।

यहाँ ख़ास बात यह है कि रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी Sneha Taurani के लिए फिल्म का निर्माण आरएसवीपी (RSVP) के रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwwala) कर रहे हैं।


इस फिल्म की नायिका के तौर पर तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस रुखसार ढिल्लों (Rukhsar Dhillon) को लिया गया है। अब एक अहम् भूमिका में श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) को भी शामिल किया गया। श्रिया को पिछली बार वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में देखा गया था।   

डिज्नी की अलादीन (Aladin) में बादशाह और अरमान मालिक- क्लिक करें 

डिज्नी की अलादीन (Aladin) में बादशाह और अरमान मालिक


डिज्नी इंडिया (Disney India) का अलादीन (Aladin) देसी टच पाने के लिए बेकरार है। डिज्नी ने, बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) और गायक अरमान मालिक (Armaan Malik) को अलादीन (Aladin) के हिंदी संस्करण को देसी तडका लगाने का दायित्व सौंपा है।

रैपर बादशाह, डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म अलादीन (Aladdin) का एक प्रचार गीत (Promotional Song) और उसका विडियो (Video) तैयार करेंगे। गायक अरमान मालिक (Armaan Malik) को कोई प्रचार गीत नहीं गाना है। मगर वह वॉयसओवर (Voiceover) करेंगे। फिल्म में अलादीन के किरदार को अरमान मालिक अपनी आवाज़ देंगे।


खबर यह भी है कि इस गीत संगीत से भरी फिल्म के कुछ गीत अरमान मालिक (Armaan Malik) भी गा सकते हैं।

डिज्नी का मकसद, अंग्रेजी भाषा की फिल्म को देसी भाषा में पूरे देश के दर्शकों तक पहुँचाने का है। इसमे बादशाह (Badshah) का रैप गीत और अरमान मालिक (Armaan Malik) का वॉयसओवर मददगार साबित हो सकता है।


१९९२ में रिलीज़ डिज्नी की ही एनीमेशन फिल्म अलादीन (Aladdin) के लाइव-एक्शन (Live-Action) संस्करण में जिनी की भूमिका विल स्मिथ (Wil Smith) कर रहे हैं।

फिल्म के अलादीन की भूमिका कनाडा में रहने वाले मिस्री मूल के एक्टर मीना मसूद (Mena Massoud) कर रहे हैं। नाओमी स्कॉट (Naomi Scott) राजकुमारी जस्मीन बनी हैं।

यह फिल्म, २४ मई को भारत में अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ की जा रही है।

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !- क्लिक करें 

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !


बाहुबली (Bahubali) के पहले हिस्से मेंबाहुबली को भी ललकारने वाली और धुंआधार तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) अब ख़ामोशी ओढ़ने जा रही है।

उनका यह खामोश रूपचाकरी टोलेटी (Chakri Toleti) की ३१ मई को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi) में देखने को मिलेगा। चकरी टोलेटी ने हिंदी फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क का निर्देशन किया था।

इस फिल्म में तमन्ना (Tamannah Bhatia) एक गूंगी-बहरी लड़की की भूमिका में है। तमन्ना भाटिया की अब तक की फिल्मों के लिहाज़ सेख़ामोशी में तमन्ना की भूमिका बिलकुल अलग और चुनौतीपूर्ण है।

फिल्म में प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी हैं। लेकिनवह फिल्म में तमन्ना के नायक नहीं, बल्कि यहाँ उनका खल रूप नज़र आएगा। इस फिल्म में भूमिका चावला (Bhumika Chawla) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) की भूमिकाये भी हैं।


तमन्ना को सपोर्ट करने के लिएउनके बाहुबली प्रभाष (Prabhash) भी मेहमान भूमिका में होंगे।

इस फिल्म की शूटिंग में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । खबर थी कि फिल्म को ८के कैमरा से शूट किया गया है । इस कैमरा तकनीक से हॉलीवुड की फिल्म गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी २ (Guardians of The Galaxy 2) को शूट किया गया था । इस प्रकार से ख़ामोशी इस तकनीक से शूट होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाती है 

फिल्म का निर्माण Pooja Films के लिए वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने किया है । पिछले दिनों खबर थी कि वाशु भगनानी फिल्म के शूट से खुश नहीं है।  इसलिए उन्होंने फिल्म रीशूट करने का निर्णय लिया है।   


 तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक- क्लिक करें 

तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक


तमिल फिल्म क्षेत्र से ताज़ा खबर यह है कि तमिल फिल्मों के एक्शन स्टार जयराम रवि (Jayam Ravi) ९ भिन्न लुक में नज़र आने वाले हैं।

जयराम रवि (Jayam Ravi) के प्रशंसकों को उनके यह रूप तमिल फिल्म कोमली (Comali) यानि विदूषक में देखने को मिलेंगे। यह फिल्म कई कालखंडों में गुजरने वाली कहानी पर बनाई जा रही है। इसी के अनुरूप जयराम के रूप भी होंगे। कोमली का निर्देशन नवोदित प्रदीप रंगनाथन (Pradeep Ranganathan) करेंगे।


ख़ास बात यह है कि फिल्म में रवि की नायिका काजल अगरवाल (Kajal Aggarwal) होंगी।  काजल ने हिंदी फिल्म क्यों हो गया न से फिल्म डेब्यू किया था।  लेकिन, उन्हें दक्षिण की फिल्मों में सफलता मिली। फिल्म में काजल का सेक्सी अंदाज़ देखने को मिल सकता है। 

जयराम (Jayam Ravi) और काजल (Kajal Aggarwal) की जोड़ी पहली बार बनाई जा रही है।

इस फिल्म से कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) का तमिल फिल्म डेब्यू हो रहा है। संयुक्ता हेगड़े का फिल्म डेब्यू कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी (Kirik Party) से हुआ था।


पिछले दिनों, यह खबर थी कि फिल्म Kirik Party का हिंदी रीमेक कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ बनाया जाएगा।  लेकिन, कार्तिक आर्यन ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी। फिलहाल इस फिल्म को बंद कर दिया गया है।

फिल्म Comali में योगी बाबू (Yogi Babu) और के एस रविकुमार (K S Ravikumar) भी मुख्य भूमिका में होंगे। यू-ट्यूब वीडियो से लोकप्रिय आरजे आनंदी का भी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।



बॉलीवुड फिल्म पांच घंटे में पांच करोड़, मैं हूँ रजनीकांत और शैतान की अभिनेत्री कविता राधेश्याम (Kavita Radheshyam) की फिल्म में भूमिका काफी अहम् बताई जा रही है।  कविता राधेश्याम, इस समय एक हिंदी फिल्म डेंजर के अलावा एक कन्नड़ फिल्म, दो तमिल फिल्मों और दो द्विभाषी कन्नड़-तमिल तथा कन्नड़-तेलुगु फिल्मों मे भी व्यस्त हैं। 


Wednesday 8 May 2019

आतंकवादियों का शिकार करेगा Akshay Kumar का सूर्यवंशी (Suryavanshi)


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) का फर्स्ट लुक जारी हुआ है।  इस लुक में, अक्षय कुमार सादी पोशाक में अपने साथियों के साथ दिखाए गए हैं।

फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के चीफ की भूमिका में है। अक्षय कुमार की भूमिका की खासियत यह है कि वह एक ऐसे अफसर बने हैं, जो आतंकवादियों को पनपने या वारदात करने से पहले ही ख़त्म कर देने पर विश्वास करता है।

इस लुक को जारी करते हुए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कहते भी हैं, "वर्दी नहीं...पुलिस निशान वाली कार नहीं....एंटी टेररिज्म स्क्वाड- द घोस्ट डिपार्टमेंट ऑफ़ आवर पोल्स...सूर्यवंशी।"


ज़ाहिर है कि ऎसी कहानी वाली फिल्म में जहाँ एक्शन होंगे, वही थ्रिल भी ज़बरदस्त होगा। ऎसी फिल्म की सफलता भी सुनिश्चित सी होती है। उस पर अक्षय कुमार की फिल्म !

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पुलिस फ़िल्में हमेशा से सफल होती रही हैं। उनकी पांच पुलिस भूमिका वाली फ़िल्में मैं अनाड़ी तू खिलाडी, मोहरा, खाकी, खिलाडी ७८६ और राउडी राठौर बड़ी हिट फ़िल्में साबित हुई थी।

अक्षय कुमार पिछली बार, २०१७ में तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना में अंडरकवर एजेंट की संक्षिप्त भूमिका में नज़र आये थे।


केसरी के बाद, अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ इस साल रिलीज़ होनी हैं। वह हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिग भी कर रहे हैं। लक्ष्मी बम और सूर्यवंशी २०२० में रिलीज़ होंगी।


नवोदय टाइम्स ०८ मई २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०८ मई २०१९

Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का Poster

Kick 2 में Salman के संग Deepika Padukone का रोमांस


डेनमार्क (Denmark) में जन्मने के कारण, भारतीय अभिनेत्री न होने का इलज़ाम झेल रही, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने२९ अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद, इन्स्टाग्राम पर अपनी सियाही लगी उंगली का चित्र डाल कर खुद को भारतीय अभिनेत्री साबित कर दिया है।  अब वह एक कदम आगे चल कर भारत की साबित होने जा रही हैं।

‘भारत’ की Deepika Padukone
खबरों की मानी जाए तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) के हीरो सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म करने को तैयार है।  सलमान खान के साथ फिल्म डेब्यू करने का सपना हर अभिनेत्री का होता है, लेकिन दीपिका ने सलमान खान के साथ फिल्म ठुकरा कर, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया।  इतना ही नहीं, बाद में भी, सलमान खान की दर्जन भर फिल्मों को भी ठुकरा दिया था।  दीपिका के इस रवैये से सलमान खान भी नाराज़ लग रहे थे।



दूसरी किक के लिए दीपिका !
लेकिन, अब सलमान खान (Salman Khan) की नाराज़गी भी ख़त्म हो जायेगी।  दीपिका पादुकोण, (Deepika Padukone) निर्देशक साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म किक २ (Kick 2) में सलमान खान की नायिका बनने को तैयार हैं।  सलमान खान की पहली किक (Kick) के लिए पहली पसंद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही थी।  उनके इंकार के बाद जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqualine Fernandez) किक की नायिका बना दी गई थी।  फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

अपनी शर्तों पर Kick 2
लेकिन, किक २ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री उनकी शर्तों पर हुई है।  दीपिका पादुकोण, सलमान खान (Salman Khan) की किसी फिल्म को सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहती थी कि वह सलमान खान की फिल्म थी।अमूमन तमाम छोटी बड़ी अभिनेत्रियां किसी भी तरह से सलमान खान की फिल्म करना चाहती हैं।  ताज़ातरीन उदाहरण दिशा पाटनी (Disha Patani) हैं, जो भारत में नायक के शुरूआती जीवन का हिस्सा हैं।  इसलिए, दीपिका पादुकोण को किक २ की बनाने के लिए साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने समझौते किए हैं।  फिल्म की स्क्रिप्ट में, दीपिका की भूमिका को वजनी बनाया जा रहा है।  अब वह किक २ (Kick 2) की शो पीस नायिका नहीं होगी।

Chhapaak के बाद Met Gala 
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में, निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी की है।  पिछले दिनों उन्हें, मेट गाला में जलवे बिखेरते हुए देखा गया।  खबर आई थी कि छपाक की शूटिंग के बाद, मेट गाला में शामिल होते समय वह खुद को असहज महसूस कर रही थी।

क्या बुलंद होगा स्टूडेंट की तारा और अनन्या का सितारा ?- क्लिक करें 

क्या बुलंद होगा स्टूडेंट की तारा और अनन्या का सितारा ?


करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) के तीन प्रमुख स्टूडेंट्स में दो स्टूडेंट वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अव्वल साबित हुए थे।  इस फिल्म के ठीक सात साल बाद, निर्देशक पुनीत मल्होत्रा (Punit Malhotra) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) में एक बार फिर तीन स्टूडेंट दर्शकों की क्लास में है। इनमे से एक स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), बॉक्स ऑफिस (Box Office) के टाइगर साबित हो चुके हैं। उनके साथ दो नवोदित अभिनेत्रियां अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) पहली बार बॉलीवुड की क्लास अटेंड कर रहे हैं। क्या यह दोनों भी, अपने हीरो की तरह बॉक्स ऑफिस की टाइगर साबित होंगी?

डांस कम्पटीशन जीतने की होड़
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की कहानी देहरादून के एक काल्पनिक स्कूल में डांस कम्पटीशन जीतने की होड़ की है। डांस में रोहन का प्रतिस्पर्द्धी मानव है। मृदुला बड़ी डांसर बनना चाहती हैं। श्रेया अमीरजादी है। पर डांस या कहिये डांसर रोहन की दीवानी है। फिल्म में रोहन, मृदुला, श्रेया और मानव की भूमिकाएं क्रमशः टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतरिया (Tara Sutaria), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और आदित्य स्याल (Aditya Siyal) ने की है।


पुराने और नए स्टूडेंट
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की छठवी फिल्म है।  इस लिहाज़ से तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या (Ananya Panday) बिलकुल नवोदित हैं। इन दोनों की ही यह पहली फिल्म है। तारा सुतरिया ने कुछ टीवी शो किये हैं।  अनन्या पांडेय के परिचय यह है कि वह अस्सी के दशक की फिल्मों के सह-नायक चंकी पांडेय की बेटी है। आदित्य स्याल (Aditya Siyal) को दर्शकों ने, मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की कामुक फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी (Ek Chhoti Si Love Story) में, उस छोटे बच्चे की भूमिका की थी, जो मनीषा की नंगी देह का दीवाना है।


छठी और सातवी फिल्म के हीरो
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लिए, छठी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में अपनी हीरोपंथी साबित करने का बढ़िया मौक़ा है।  उनकी पिछली फिल्म बागी २ बड़ी हिट साबित हुई थी। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से वह खुद को पुख्ता हीरो साबित कर पाएंगे। सात फिल्म पुराने आदित्य स्याल (Adita Siyal) के लिए भी फिल्मों की गुमनामी से उबरने का अवसर है।

फिलहाल सेक्स बम साबित होना होगा !
परन्तु, तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) तो एक दूसरे के लिए चुनौती साबित हो रही है।  यह दोनों अभिनेत्रियां ट्वेंटी प्लस की हैं।  अनन्या के चेहरे पर ख़ास तौर पर बच्चों जैसी झलक है।  इन दोनों ही अभिनेत्रियों को खुद को सेक्स बम साबित करना होगा।  क्योंकि, इस डांस फिल्म में उनके लिए अभिनय के मौके तो कुछ ख़ास नहीं होंगे। 

जवानी जानेमन (Jawani Janeman) में भी तब्बू (Tabu) - क्लिक करें 

जवानी जानेमन (Jawani Janeman) में भी तब्बू (Tabu)


गोलमाल अगेन (Golmaal Again) और अंधाधुन (Andhadhun) की सफलता के बाद, अभिनेत्री तब्बू (Tabu) अब पारिवारिक कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन (Jawani Jaaneman) में एक दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएगी ।  जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) की पूजा एंटरटेनमेंट, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जय शेवक्रमणि की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को नितिन कक्क्ड़ (Nitin Kakkar) निर्देशित  करेंगे ।

युवा पीढ़ी की रोमांस फिल्म में तब्बू
जवानी जानेमन (Jawani Janeman), आज की युवा पीढ़ी पर एक मजेदार और कॉमेडी फिल्म है । एक आदमी अपने जीवन की कठोर वास्तविकता का सामना कैसे करता है यह इस फिल्म में दिखाया जायेगा । हाल ही में अभिनेत्री तब्बू (Tabu) भी सैफ अली खान (Saif Ali Khna) की इस फिल्म का हिस्सा बन गयी है ।

आखिरी बार सैफ की भाभी थी तब्बू
तब्बू और सैफ को एक साथ आखिरी बार, १९९९ में रिलीज़ सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म हम साथ साथ (Hum Saath Saath Hain) में देखा गया था। इस फिल्म मे तब्बू (Tabu) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की भाभी की भूमिका की थी । फिल्म जवानी जानेमन से पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी अलाया एफ (Alya F) का बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहा है ।

महत्वपूर्ण होगी तब्बू की भूमिका
फिल्म के निर्माता तब्बू (Tabu) के किरदार के बारे में यह कह कर कुछ नहीं बताते कि अभी बहुत जल्दी होगा । इससे ऐसा लगता है कि फिल्म में अंधाधुन की तरह तब्बू का किरदार बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ।



पूजा, सैफ और तब्बू की फिल्म
यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह भी कि पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले १९९१ में रिलीज़ फिल्म बीवी नंबर १ (Biwi no. 1) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तब्बू (Tabu) दोनों ही थे । इस फिल्म में तब्बू ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी की भूमिका की थी ।

दे दे प्यार दे में भी 
फिल्म जवानी जानेमन (Jawani Jaaneman) की शूटिंग जून में शुरू होगी और इसका पहला ४५ दिन का शेड्यूल लंदन में शूट किया जायेगा तब्बू (Tabu) की एक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) १७ मई को रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) और राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ उनका रोमांटिक त्रिकोण है । 

Mental Hai Kya vs Super 30 ! क्या कीचड़ उछलेगा ?- क्लिक करें