Sunday 27 October 2019

१९७१ के युद्ध नायक पर Sriram Raghavan की फिल्म



पंद्रह सालों में, सिर्फ पांच फिल्मों का निर्देशन करने वाले श्रीराम राघवन की फिल्मों को देखना बिलकुल अलग अनुभव देने वाला होता है। उन्होंने एक हसीना थी में अपराध का ऐसा संसार बुना था कि दर्शकों की रूह काँप उठी थी। उन्होंने थ्रिलर फिल्म जोहनी गद्दार में नील नितिन मुकेश का डेब्यू कराया था। एक हसीना थी में श्रीराम राघवन के काम से प्रभावित सैफ अली खान ने अपनी स्पाई फिल्म एजेंट विनोद के निर्देशन का भार श्रीराम राघवन को सौंप दिया। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। एजेंट विनोद की असफलता के तीन साल बाद, श्रीराम राघवन ने रोमकॉम फिल्मों के एक्टर वरुण धवन को एक बिलकुल नया अवतार दिया। इस फिल्म में, वरुण धवन अपनी बीवी और बच्ची की मौत का बदला लेने वाले एंग्रीयंग मैन बने हुए थे। फिल्म हिट हुई। तीन साल बाद फिर राघवन ने कमाल दिखाया। उन्होंने इस बार यह कमाल आयुष्मान खुराना और तब्बू के साथ किया था। एक अंधे पियानो वादक की फिल्म अंधाधुन १०० करोडिया कामयाबी हासिल करने वाली फिल्म साबित हुई। अब वह एक बार फिर वरुण धवन के साथ एक युद्ध नायक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अभूतपूर्व वीरता दिखाने वाले सेकंड लेफिटनेंट अरुण खेतरपाल पर फिल्म में, वरुण धवन अरुण खेतरपाल की भूमिका करेंगे। वरुण धवन की इमेज के लिहाज़ से, अरुण खेतरपाल पर फिल्म उनके साथ श्रीराम का एक बढ़िया प्रयोग साबित हो सकती है। श्रीराम राघवन अभी तक थ्रिलर एक्शन क्राइम फ़िल्में ही बनाते रहे हैं। भारत के युद्ध नायक पर श्रीराम राघवन की फिल्म में वह कैसी व्यूह रचना करते हैं, इसे जानने की उत्सुकता अभी से दर्शकों में पैदा हो गई है।

निशाना Saand ki Aankh: मनाना Tapsee Pannu - Bhoomi Pednekar का दिवाली



पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की ज़िन्दगी पर धनतेरस रिलीज़ फिल्म सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर क्रमशः प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की भूमिका कर रही हैं। प्रकाशी और चन्द्रो ने साठ साल की उम्र पार करने के बाद ३० नेशनल चैंपियनशिप जीती थीं । यानि पूरी फिल्म इन्ही दोनों अभिनेत्रियों के किरदारों पर केंद्रित है। हालाँकिफिल्म में प्रकाश झाविनीत कुमार सिंह और शाद रंधावा के पुरुष  किरदार भी हैं।  लेकिनसफलता-असफलता का पूरा पूरा सेहरा इन्ही दो अभिनेत्रियों के सर बंधेगा। क्या सांड की आँख सफल होगी ? अगर यह फिल्म सफल होती है तो यह इस सालतापसी पन्नू की बदला और मिशन मंगल के बाद तीसरी तथा भूमि पेडनेकर की पहली सफलता होगी। लेकिन उनकी इस सफलता के आड़े आएगीतापसी पन्नू के बेबी और नाम शबाना में तथा भूमि पेंडणेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के नायक अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ आड़े आएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या दर्शकों को सांड की आँख की ६० के पार की नायिकाओं की सफलता परदे पर देखना मंजूर होगा क्या दर्शक कॉमेडी की फुलझड़ी के बजाय सांड की आँख पर निशाने की गूँज सुनना पसंद करेगा अब तक तो इन दोनों सवालों का जवाब मिल भी गया होगा ! 

Kareena Kapoor ने दिया Alia Bhatt को दिवाली का तोहफा !


आलिया भट्ट को सही मायनों में करीना कपूर खान ने दिवाली का तोहफा दे दिया। आलिया भट्ट और करीना कपूर खान ने फिल्म उड़ता पंजाब में एक साथ काम किया था। आलिया भट्टइस समय करीना कपूर के चचेरे भाई रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र कर रही हैंजो अगले साल रिलीज़ होगी। रणबीर और आलिया रोमांस की खबरे रोजाना ही सुर्ख होती रहती हैं।  खबर तो यहाँ तक है कि यह दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं।  हालाँकिइस बात की पुष्टि कभी भी किसी ने नहीं की। यहाँ तक कि मामी मूवी मेला २०१९ में पत्रकारों के सवाल के जवाब में भी आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने इस बाबत अभी सोचा नहीं है। लेकिनजब यही सवालसाथ मौजूद रणबीर कपूर की चचेरी बहन करीना कपूर से पूछा गया तो करीना कपूर का जवाब था, "ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।" हालाँकिकरीना कपूर ने यह जुमला कटरीना कैफ के लिए भी बोला  था। मगर करीना कपूर के इस जवाब के साथ ही शरमाते हुए दोहरी हो गई आलिया भट्ट के लिए यह दिवाली के तोहफे जैसा था। क्योंकिबॉलीवुड के पहले कपूर खानदान के साथ भट्ट परिवार की नई पीढ़ी का शादी के सम्बन्ध में बंधना सामान्य बात नहीं है। अलिया भट्ट की फिल्मों के लिए यह साल फिफ्टी फिफ्टी साबित होता है । उनकी फिल्म गली बॉय जहाँ हिट हुई थी, वहीँ कलंक की असफलता उनके सफलता के कीर्तिमान पर कलंक थी । यह फिल्म अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोडी की पहली असफलता थी ।

दिवाली के बाद Jahnavi Kapoor और Kartik Aryan का Dostana 2


मंदी की मार से बॉलीवुड बेहाल नज़र नहीं आता। आये दिनकिसी न किसी बड़े-मंझोले बजट की फिल्म बनाए जाने का ऐलान होता रहता है। सीक्वल और रीमेक फिल्मों का बोलबाला है। दोस्ताना २ ऐसी ही एक सीक्वल फिल्म है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की २००८ में प्रदर्शित फिल्म दोस्ताना की सीक्वल फिल्म दोस्ताना २ की शूटिंग दिवाली के बादपंजाब में शुरू हो जायेगी। २००८ की फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की मरदाना जोड़ी के साथ तिकड़ी जमा रही थी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा। समलैंगिक विषय पर हल्काफुल्का फिल्म दोस्ताना का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था। दोस्ताना २ में सब कुछ बदला बदला सा है। जॉनअभिषेक और प्रियंका की तिकड़ी की जगह कार्तिक आर्यनलक्ष्य लालवानी और जाह्नवी कपूर ने ले ली है। फिल्म का निर्देशन भी कॉलिन डिकुन्हा कर रहे हैं। कॉलिनआमिर खान की फिल्म तलाशपीके और सीक्रेट सुपर स्टार तथा रणबीर कपूर की फिल्म संजू के सह निर्देशक थे। दोस्ताना २ से वह स्वतंत्र फिल्म निर्देशक बन रहे हैं।  उनके साथसीरियल पोरस में पोरस की भूमिका करने वाले टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। दोस्ताना २ से जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी भी बन रही है। एक लिहाज़ से कहा जा सकता है कि दिवाली के बाद कॉलिनलक्ष्य तथा जान्हवी और कार्तिक की जोड़ी की शुभ शुरुआत होगी। 

सितारों के लिए ख़ास बन गई दीवाली !


सिनेमाघरों के अंधेरों में दमकते रूपहले परदे पर चमकते बॉलीवुड के सितारे भी अमावस की अंधेरी रातों में मनाई जाने वाली दीवाली पूरी चकाचौंध के साथ मनाते हैं। कभी दिवाली के साथ कोई ख़ास मौका भी जुड़ जाता हैतो दिवाली ज़्यादा  ख़ास हो जाती हैं।  अनुष्का शर्मा की २०१८ की दिवालीविराट कोहली से शादी के बाद की पहली दिवाली थी।  इसलिएइस दिवाली को इन दोनों ने अपने घर में परिवार के साथ मनाया।  आमिर खान के लिए दिवाली २०१८ दोहरी खुशी का त्यौहार बन गया था।  उनकी दूसरी बीवी किरण राव का जन्मदिन ७ नवंबर को पड़ता है।  ७ नवंबर २०१८ को दिवाली भी थी। इसके अलावा दूसरे दिन यानि ८ नवंबर को आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान भी रिलीज़ हो रही थी।  इसलिए आम तौर पर दोस्तों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने वाले आमिर खान ने पिछले साल दिवाली पूरी फॅमिली के साथ फॅमिली दिवाली मनाई।  यानि पूर्व पत्नी के बच्चे भी शामिल हुए इस पार्टी में। इंडस्ट्री के दूसरे खान यानि शाहरुख़ खान की  दीवाली हमेशा सितारों वाली होती है।  पिछले सालउन्होंने यह दिवाली इंडस्ट्री के तमाम सितारों के साथ दिवाली से चार दिन पहले ही पार्टी कर मना ली।  इस जश्न की ख़ास बात यह रही कि इसमें शाहरुख़ खान की फिल्मों की तमाम नायिका अभिनेत्रियां शामिल हुई।  संजय दत्तअपनी दो फिल्मों की लगातार शूटिंग में  व्यस्त होने के कारण पिछले साल दिवाली का जश्न नहीं मना सके। उन्होंने परिवार के साथ पूजा कर दीवाली मनाई।  श्रद्धा कपूर हमेशा से हीदिवाली अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मानती हैं।  आलिया भट्ट ने पिछले सालस्वयंसेवकों की टीमों के साथ सात शहरों में ५०० कुत्तों को खाना खिला करअपनी दिवाली को  ख़ास बना दिया। अलबत्ताइस कार्यक्रम के बादवह करण जौहर की पार्टी में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ के सितारों के साथ शामिल हुई।  बच्चन परिवार की दिवाली हमेशा ही परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा कर मनाई जाती है। २०१८ की दिवाली में अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या का पटाखों से पहला परिचय कराया। प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले की अपनी आखिरी दिवाली परिवार के साथ ही मनाई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान नेकरिश्मा कपूर और तैमूर  काले कपड़ों में रंगबिरंगी आतिशबाज़ी कर मनाई।

सफलता की हैटट्रिक से मनेगी Akshay Kumar की दिवाली ?



अक्षय कुमार की पुनर्जन्म कॉमेडी फिल्म हॉउसफुल ४, धनतेरस को रिलीज़ हो जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन और कृति खरबंदा भी हैं। लेकिन, पूरी फिल्म और इसका प्रचार, अक्षय कुमार पर केंद्रित है। अक्षय कुमार खुद इस फिल्म  को सफल होते देखना चाहेंगे। जब तक यह लेख प्रकाशित होगा और दीवाली की लक्ष्मी पूजा शुरू होगी, बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल ४ का प्रदर्शन साफ़ हो जाएगा।  अगर हाउसफुल ४ ने, ज़बरदस्त ओपनिंग ले ली तो हाउसफुल ४ का १०० करोडिया वीकेंड तय है।  ऐसे में हाउसफुल ४ अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म बन जायेगी, जो १०० करोड़ का कारोबार कर चुकेगी। एक ही साल में तीन बड़ी सफलताएं अक्षय कुमार के स्टारडम पर चार चाँद लगा देंगी। खबर है कि अक्षय कुमार को एक प्रोजेक्ट के लिए १०० करोड़ की फीस दी गई है। ऐसे में २०१८ की दीवाली अक्षय कुमार के लिए तो ख़ास हो ही जाएगी।  लेकिन, यह दीवाली हाउसफुल ४ के दूसरे सितारों के लिए भी खास होगी। लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे बॉबी देओल को हॉउसफुल ४ की सफलता खुश कर देगी। रितेश देशमुख की इस साला रिलीज़ फिल्म टोटल धमाल सफल हुई थी।  हाउसफुल ४ उनकी दूसरी सफलता बन जाएगी। हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका पूजा हेगड़े की पहली हिंदी फिल्म मोहन जोदड़ो असफल हुई थी। क्या हाउसफुल ४ से उन्हें सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा ! कृति सेनन, पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हैं। फिल्म की दो कृति अभिनेत्रियों के लिए हाउसफुल ४ की सफलता बेहद ज़रूरी है। कृति सेनन ने सफल लुका छुपी के बाद दो असफल  फ़िल्में कलंक और अर्जुन पटियाला दी हैं । वह इस कलंक को धोना चाहेंगी। यह कृति खरबन्दा की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है।  इसलिए उनके लिए हाउसफुल ४ की सफलता ज़रूरी है। 

राष्ट्रीय सहारा २७ अक्टूबर २०१९




दीपावली पर बॉलीवुड की ‘लक्ष्मी’ महिमा !


अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, अगर दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होती तो दिवाली की लक्ष्मी पूजा के लिहाज़ से उपयुक्त साबित होती। क्योंकि, फिल्म के टाइटल में लक्ष्मी भी है और दिवाली मनाने के लिए फोड़े जाने वाले बम भी। लेकिन, अक्षय कुमार की यह फिल्म सलमान खान की संभावित फिल्म राधे : मोस्ट वांटेड कॉप को चुनौती देने के लिए ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी के ज़रिये, न तो लक्ष्मी पूजा करेंगे, न हॉरर के बॉम्ब  फोड़ेंगे । मगर, वह राजकुमार राव के साथ कॉमेडी के बम ज़रूर फोड़ेंगे।  उनकी पुनर्जन्म पर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ और राजकुमार राव की कॉमेडी ड्रामा फिल्म मेड इन चाइना धनतेरस पर रिलीज़ हो चुकी होगी। इस फिल्म  में अक्षय कुमार की नायिका पूजा हेगड़े हैं । ट्रेड पंडित उम्मीद कर रहे है कि सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धन वर्षा करवा देगी।

गीतों तक सीमित दीवाली
आजकल, हिंदी फिल्मों में दीवाली की कल्पना नहीं  की जा सकती। क्योंकि, हिंदी फिल्मों का कथानक अब काफी बदला हुआ  है।  पारिवारिक फ़िल्में अब बहुत कम बनती हैं। जो बनती हैं, उनकी समस्या काफी अलग होती है। इनमे दीवाली मनाने की कोई गुंजाईश नहीं होती।  इसके बावजूद कुछ ऎसी फ़िल्में भी हैं, जिनमे दिवाली एक गीत तक सीमित नज़र आती है। हालाँकि, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों को आधुनिक जामा पहनाया है।  लेकिन, इनकी  फिल्मों में दीवाली का कोई न कोई दृश्य ज़रूर देखने को मिलता है।  सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का जलते दिए गीत, शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम के धूम तनतना गीत में भी दिवाली के दृश्य देखने को मिलते हैं।  निर्देशक करण की फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम के बोले चूड़ियां और कल हो न हो के माही वे तथा आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें के पैरों में बंधन है में दीवाली का त्यौहार मनाया जाता नज़र आता है। इसी प्रकार से  संजय लीला भंसाली की फिल्म  देवदास के डोला रे डोला और हम दिल दे चुके सनम के ढोल बाजे में भी दीवाली मनाने के दृश्य हैं।

दिवाली से भावनाओं का पैगाम
पुराने जमाने की फिल्मों में दिवाली के ज़रिये भावनाओं की अभिव्यक्ति की जाती थी।  गीत के बोल, संगीत, शामिल चरित्र और फिल्म की कहानी इन भावनाओं को गीतों के माध्यम से जीवंत कर देती थी।  सन्देश दर्शकों तक सीधा पहुंचता था।  एक ही सिनेमाघर में सबसे लम्बे समय तक चलती रहने का कीर्तिमान स्थापित करने वाली अशोक कुमार की  किस्मत (१९४३) में घर घर में दिवाली है, मेरे घर में अँधेरा गीत से एक चरित्र ही  नहीं, आम जनता की दुर्दशा का चित्रण होता था।  स्टेज पर गा रही मुमताज़ शांति के इस गीत से सामने बैठे दर्शक भी जुड़ाव मासूस कर रहे थे।  पैगाम (१९५९) के कैसे मनाये दिवाली गीत में मज़दूर वर्ग के आर्थिक अभाव के कारण दिवाली न मना सकने का दुःख व्यक्त होता था।  चेतन आनंद ने युद्ध फिल्म हकीकत में दिवाली गीत आई अबकी साल दीवाली से सीमा पर दुश्मनों का मुकाबला कर रहे जवान की पत्नी और परिवार के दुखों का चित्रण किया था।   इसी प्रकार से, पैसा फिल्म के  दिवाली आई  है, नज़राना के एक वह भी दीवाली थी, स्टेज के जगमगाती दिवाली की रात, रतन के आई दिवाली आई दिवाली, ख़ज़ांची के आई दिवाली आई कैसे उजाले लाईअमर कहानी के दिवाली की रात पिया घर आने वाले है, जुगनू के दीप दिवाली के झूठे, आदि तमाम फिल्मी गीतों से फिल्म के मुख्य कलाकारों की गम और ख़ुशी भरी भावनाओं का चित्रण किया जाता था।

दिवाली, घटना और दुर्घटना
दिवाली खुशियों का त्यौहार है।  इसमें रोशनी भी है और पीछे छुपा हुआ अँधेरा भी। बॉलीवुड की दिवाली में भी इसी का चित्रण देखा जा सकता है।  फिल्म चिराग में आशा पारेख के किरदार की आँखें दिवाली मनाते हुए ज़ख़्मी हो जाती हैं।  कमल हासन की फिल्म चाची ४२० में कमल हासन की बच्ची  दिवाली मनाते हुए जल जाती है।  फिल्म अनुराग में, बाल चरित्र की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए पूरा मोहल्ला दिवाली मनाने इकठ्ठा हो जाता है।  कुछ ऐसा ही, फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में भी दिखाया गया है, जहाँ पूरा पड़ोस दिवाली की खुशियां इकठ्ठा मनाता है ।  आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें की तीन युवा किरदार दिवाली मनाते हुए ही अपने प्रेम  का इज़हार करते हैं।  जहाँ, फिल्म जो जीता वही सिकंदर में मार्मिक का किरदार दिवाली के दिन अपने प्रेम की अभिव्यक्ति करता है, वही  मुझे कुछ कहना है में तुषार कपूर को फुलझड़ी जलाती करीना कपूर से प्रेम हो जाता है।  फिल्म तारे ज़मीन पर और वास्तव में दिवाली दुखों का सैलाब लाने वाली  साबित होती थी।  वास्तव में, रघु (संजय दत्त) दिवाली के दिन अपने घर वापस आता है। लेकिन, माँ एक डॉन को अपने घर घुसने नहीं देती। तारे ज़मीन पर का मंदबुद्धि दर्शील को दिवाली के दूसरे दिन माँ से बिछुड़ कर हॉस्टल रवाना होना है।


फिल्मों के टाइटल में दिवाली
दिवाली के त्यौहार का प्रभाव फिल्मों के टाइटल में भी नज़र आता है।  दिवाली  टाइटल के साथ कुछ हिंदी फिल्मों में दीपक  आशा की फिल्म दिवाली की रात (१९५६), गजानन जागीरदार की फिल्म घर घर मे दिवाली (१९५५), जयंत देसाई की फिल्म दिवाली (१९४०), आदि  टाइटल के साथ बनी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।  दक्षिण की कुछ फ़िल्में भी दिवाली या दीपावली टाइटल के साथ बनी।  तमिल फिल्म दीपावली (२००७), तेलुगु फिल्म दीपावली (२००८) कन्नड़ फिल्म मर्यादा दीपावली (१९७२), एनटीआर की तेलुगु फिल्म दीपावली (१९६०) ऎसी ही कुछ फ़िल्में हैं।  एक इंग्लिश दिवाली (२००५) भी बनाई गई।  पंजाबी भाषा में भी दिवाली फिल्म का निर्माण हुआ।  २००१ में अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म निर्माण कंपनी एबीसीएल कॉर्प के अन्तर्गत हैप्पी दिवाली टाइटल के साथ एक फिल्म आमिर खान और रानी मुख़र्जी को लेकर बनाना चाहते थे।  लेकिन, फिर इसे ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया।

लक्ष्मी नाम की महिमा !
अब दिवाली की बात चली है तो कुछ लक्ष्मी की बात भी हो जाए।  एक गिनती के अनुसार भारत की फिल्म इंडस्ट्री में १७ लक्ष्मी नाम वाली हस्तियां हैं।  इनमे बॉलीवुड दर्शकों की परिचित में कुछ लक्ष्मियाँ भी हैं।  मसलन, जूली (१९७५) की लक्ष्मी और जूली २ (२०१७) की लक्ष्मी राय।  लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जोड़ी के लक्ष्मीकांत  शांताराम कुंडालकर को कौन भूल सकता है।  हम आपके हैं कौन में, सलमान खान और माधुरी दीक्षित के चरित्रों के बीच के रोमांस के क्यूपिड लक्ष्मीकांत बेर्डे ही थे।  पुराने जमाने की एक डांसर लक्ष्मी छाया पाने नृत्य और सह भूमिकाओं में काफी मशहूर थी। उनके नाम पर, फिल्म दुनिया का एक गीत तू ही मेरी लक्ष्मी तू ही  मेरी छाया , शंकर जयकिशन ने कंपोज़ किया था। मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ में इस गीत को लक्ष्मी  छाया और जोहनी वॉकर पर फिल्माया गया था। खूबसूरत मॉडल एक्ट्रेस राजलक्ष्मी ने सिर्फ एक फिल्म अशोका द ग्रेट में एक गीत आ तैयार हो जा में काम किया।  उन्होंने अभिनेता राहुल रॉय के साथ शादी कर फिल्मों को हमेसा के लिए अलविदा कह दिया।  एक फिल्मों तक सीमित रहने वाली लक्ष्मियों में लक्ष्मी (फिल्म परिस्तान १९४४), लक्ष्मी (फिल्म काम-क्रिया २००३), लक्ष्मी (फिल्म वेलकम टू सज्जनपुर २००८), लक्ष्मी (फिल्म भोसले २०१८) के नाम उल्लेखनीय हैं।  विजय लक्ष्मी नाम की एक एक्ट्रेस ने करीब ४६ फिल्मों में अभिनय किया।  दक्षिण की फिल्मों के मशहूर एक्ट्रेस एल विजयलक्ष्मी को महमूद के साथ फिल्म शबनम की दोहरी भूमिका में देखा गया।  इन्होने  संजीव कुमार के साथ होमी वाडिया की फिल्म अलीबाबा और ४० थीव्स तथा नरेश कुमार की फिल्म हुस्न और इश्क़ में भी अभिनय किया।   हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० की ३०  छात्रों में से एक बिंदिया की भूमिका लक्ष्मी राजपूत ने की है ।  फिल्मों की लक्ष्मी नाम की महिमा यहीं ख़त्म नहीं होती। लेकिन, लेख के शब्दों की एक सीमा होती है। इसलिए बस इतना ही लक्ष्मी परिचय !  

कुछ बॉलीवुड की २७ अक्टूबर २०१९


१९७१ के युद्ध नायक पर श्रीराम राघवन की फिल्म  

पंद्रह सालों में, सिर्फ पांच फिल्मों का निर्देशन करने वाले श्रीराम राघवन की फिल्मों को देखना बिलकुल अलग अनुभव देने वाला होता है। उन्होंने एक हसीना थी में अपराध का ऐसा संसार बुना था कि दर्शकों की रूह काँप उठी थी। उन्होंने थ्रिलर फिल्म जोहनी गद्दार में नील नितिन मुकेश का डेब्यू कराया था। एक हसीना थी में श्रीराम राघवन के काम से प्रभावित सैफ अली खान ने अपनी स्पाई फिल्म एजेंट विनोद के निर्देशन का भार श्रीराम राघवन को सौंप दिया। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। एजेंट विनोद की असफलता के तीन साल बाद, श्रीराम राघवन ने रोमकॉम फिल्मों के एक्टर वरुण धवन को एक बिलकुल नया अवतार दिया। इस फिल्म में, वरुण धवन अपनी बीवी और बच्ची की मौत का बदला लेने वाले एंग्रीयंग मैन बने हुए थे। फिल्म हिट हुई। तीन साल बाद फिर राघवन ने कमाल दिखाया। उन्होंने इस बार यह कमाल आयुष्मान खुराना और तब्बू के साथ किया था। एक अंधे पियानो वादक की फिल्म अंधाधुन १०० करोडिया कामयाबी हासिल करने वाली फिल्म साबित हुई। अब वह एक बार फिर वरुण धवन के साथ एक युद्ध नायक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अभूतपूर्व वीरता दिखाने वाले सेकंड लेफिटनेंट अरुण खेतरपाल पर फिल्म में, वरुण धवन अरुण खेतरपाल की भूमिका करेंगे। वरुण धवन की इमेज के लिहाज़ से, अरुण खेतरपाल पर फिल्म उनके साथ श्रीराम का एक बढ़िया प्रयोग साबित हो सकती है। श्रीराम राघवन अभी तक थ्रिलर एक्शन क्राइम फ़िल्में ही बनाते रहे हैं। भारत के युद्ध नायक पर श्रीराम राघवन की फिल्म में वह कैसी व्यूह रचना करते हैं, इसे जानने की उत्सुकता अभी से दर्शकों में पैदा हो गई है। 

कपिल शर्मा की नानी, माही में मामा
द कपिल शर्मा शो में औरतों की पोशाक पहन कर नानी की भूमिका करने वाले अभिनेता अली असगर को फिर मर्द बनने का मौका मिल गया है। वह निर्देशक विक्रम संधू की फिल्म माही में पुरुषों के वस्त्रों में मामा की भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म में उनकी भूमिका दिलचस्प और लम्बाई वाली है. माही, दिव्या फिल्म्स की निर्माता प्रब सिमरन संधू की उन दो फिल्मों में से है, जिनका पिछले दिनों मुहूर्त हुआ था. विक्रम संधू द्वारा निर्देशित माही एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है, जबकि दूसरी फिल्म सीजर हॉरर शैली में बनाई जा रही है. इन फिल्मों में फिल्म और टेलीविज़न के सितारे अभिनय कर रहे हैं. माही में पंजाबी सिंगर अल्फ़ाज़, पारस बब्बर, पंजाबी स्टार हॉबी धालीवाल और अली असगर अभिनय कर रहे हैं । सीजर, हॉरर जॉनर की फिल्म है । इस फिल्म में मशहूर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी की भूमिका महत्वपूर्ण है । वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं, क्योंकि वह इस फिल्म से अपने कमफर्ट ज़ोन से बाहर निकल रहे हैं। सीजर तीन दोस्तों की भयावने अनुभवों की कहानी है। फिल्म सीजर में हितेन तेजवानी के साथ अनस खान और फरहान खान तीन दोस्तों की भूमिका कर रहे हैं । इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग हंगरी और भारत में होगी। यह दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी। 

दिवाली के बाद जाह्नवी और कार्तिक का दोस्ताना २
मंदी की मार से बॉलीवुड बेहाल नज़र नहीं आता। आये दिन, किसी न किसी बड़े-मंझोले बजट की फिल्म बनाए जाने का ऐलान होता रहता है। सीक्वल और रीमेक फिल्मों का बोलबाला है। दोस्ताना २ ऐसी ही एक सीक्वल फिल्म है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की २००८ में प्रदर्शित फिल्म दोस्ताना की सीक्वल फिल्म दोस्ताना २ की शूटिंग दिवाली के बाद, पंजाब में शुरू हो जायेगी। २००८ की फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की मरदाना जोड़ी के साथ तिकड़ी जमा रही थी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा। समलैंगिक विषय पर हल्काफुल्का फिल्म दोस्ताना का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था। दोस्ताना २ में सब कुछ बदला बदला सा है। जॉन, अभिषेक और प्रियंका की तिकड़ी की जगह कार्तिक आर्यन, लक्ष्य लालवानी और जाह्नवी कपूर ने ले ली है। फिल्म का निर्देशन भी कॉलिन डिकुन्हा कर रहे हैं। कॉलिन, आमिर खान की फिल्म तलाश, पीके और सीक्रेट सुपर स्टार तथा रणबीर कपूर की फिल्म संजू के सह निर्देशक थे। दोस्ताना २ से वह स्वतंत्र फिल्म निर्देशक बन रहे हैं।  उनके साथ, सीरियल पोरस में पोरस की भूमिका करने वाले टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। दोस्ताना २ से जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी भी बन रही है। एक लिहाज़ से कहा जा सकता है कि दिवाली के बाद कॉलिन, लक्ष्य तथा जान्हवी और कार्तिक की जोड़ी की शुभ शुरुआत होगी।

करीना कपूर ने दिया आलिया भट्ट को दिवाली का तोहफा !
आलिया भट्ट को सही मायनों में करीना कपूर खान ने दिवाली का तोहफा दे दिया। आलिया भट्ट और करीना कपूर खान ने फिल्म उड़ता पंजाब में एक साथ काम किया था। आलिया भट्ट, इस समय करीना कपूर के चचेरे भाई रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र कर रही हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी। रणबीर और आलिया रोमांस की खबरे रोजाना ही सुर्ख होती रहती हैं।  खबर तो यहाँ तक है कि यह दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं।  हालाँकि, इस बात की पुष्टि कभी भी किसी ने नहीं की। यहाँ तक कि मामी मूवी मेला २०१९ में पत्रकारों के सवाल के जवाब में भी आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने इस बाबत अभी सोचा नहीं है। लेकिन, जब यही सवाल, साथ मौजूद रणबीर कपूर की चचेरी बहन करीना कपूर से पूछा गया तो करीना कपूर का जवाब था, "ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।" हालाँकि, करीना कपूर ने यह जुमला कटरीना कैफ के लिए भी बोला  था। मगर करीना कपूर के इस जवाब के साथ ही शरमाते हुए दोहरी हो गई आलिया भट्ट के लिए यह दिवाली के तोहफे जैसा था। क्योंकि, बॉलीवुड के पहले कपूर खानदान के साथ भट्ट परिवार की नई पीढ़ी का शादी के सम्बन्ध में बंधना सामान्य बात नहीं है। अलिया भट्ट की फिल्मों के लिए यह साल फिफ्टी फिफ्टी साबित होता है । उनकी फिल्म गली बॉय जहाँ हिट हुई थी, वहीँ कलंक की असफलता उनके सफलता के कीर्तिमान पर कलंक थी । यह फिल्म अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोडी की पहली असफलता थी । 

निशाना सांड की आँख: मनाना तापसी- भूमि का दिवाली
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की ज़िन्दगी पर धनतेरस रिलीज़ फिल्म सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर क्रमशः प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की भूमिका कर रही हैं। प्रकाशी और चन्द्रो ने साठ साल की उम्र पार करने के बाद ३० नेशनल चैंपियनशिप जीती थीं । यानि पूरी फिल्म इन्ही दोनों अभिनेत्रियों के किरदारों पर केंद्रित है। हालाँकि, फिल्म में प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह और शाद रंधावा के पुरुष  किरदार भी हैं।  लेकिन, सफलता-असफलता का पूरा पूरा सेहरा इन्ही दो अभिनेत्रियों के सर बंधेगा। क्या सांड की आँख सफल होगी ? अगर यह फिल्म सफल होती है तो यह इस साल, तापसी पन्नू की बदला और मिशन मंगल के बाद तीसरी तथा भूमि पेडनेकर की पहली सफलता होगी। लेकिन उनकी इस सफलता के आड़े आएगी, तापसी पन्नू के बेबी और नाम शबाना में तथा भूमि पेंडणेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के नायक अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ आड़े आएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या दर्शकों को सांड की आँख की ६० के पार की नायिकाओं की सफलता परदे पर देखना मंजूर होगा ? क्या दर्शक कॉमेडी की फुलझड़ी के बजाय सांड की आँख पर निशाने की गूँज सुनना पसंद करेगा ? अब तक तो इन दोनों सवालों का जवाब मिल भी गया होगा !  

सफलता की हैटट्रिक से मनेगी अक्षय कुमार की दिवाली
अक्षय कुमार की पुनर्जन्म कॉमेडी फिल्म हॉउसफुल ४, धनतेरस को रिलीज़ हो जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन और कृति खरबंदा भी हैं। लेकिन, पूरी फिल्म और इसका प्रचार, अक्षय कुमार पर केंद्रित है। अक्षय कुमार खुद इस फिल्म  को सफल होते देखना चाहेंगे। जब तक यह लेख प्रकाशित होगा और दीवाली की लक्ष्मी पूजा शुरू होगी, बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल ४ का प्रदर्शन साफ़ हो जाएगा।  अगर हाउसफुल ४ ने, ज़बरदस्त ओपनिंग ले ली तो हाउसफुल ४ का १०० करोडिया वीकेंड तय है।  ऐसे में हाउसफुल ४ अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म बन जायेगी, जो १०० करोड़ का कारोबार कर चुकेगी। एक ही साल में तीन बड़ी सफलताएं अक्षय कुमार के स्टारडम पर चार चाँद लगा देंगी। खबर है कि अक्षय कुमार को एक प्रोजेक्ट के लिए १०० करोड़ की फीस दी गई है। ऐसे में २०१८ की दीवाली अक्षय कुमार के लिए तो ख़ास हो ही जाएगी।  लेकिन, यह दीवाली हाउसफुल ४ के दूसरे सितारों के लिए भी खास होगी। लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे बॉबी देओल को हॉउसफुल ४ की सफलता खुश कर देगी। रितेश देशमुख की इस साला रिलीज़ फिल्म टोटल धमाल सफल हुई थी।  हाउसफुल ४ उनकी दूसरी सफलता बन जाएगी। हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका पूजा हेगड़े की पहली हिंदी फिल्म मोहन जोदड़ो असफल हुई थी। क्या हाउसफुल ४ से उन्हें सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा ! कृति सेनन, पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हैं। फिल्म की दो कृति अभिनेत्रियों के लिए हाउसफुल ४ की सफलता बेहद ज़रूरी है। कृति सेनन ने सफल लुका छुपी के बाद दो असफल  फ़िल्में कलंक और अर्जुन पटियाला दी हैं । वह इस कलंक को धोना चाहेंगी। यह कृति खरबन्दा की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है।  इसलिए उनके लिए हाउसफुल ४ की सफलता ज़रूरी है। 

सितारों के लिए ख़ास बन गई दीवाली !  
सिनेमाघरों के अंधेरों में दमकते रूपहले परदे पर चमकते बॉलीवुड के सितारे भी अमावस की अंधेरी रातों में मनाई जाने वाली दीवाली पूरी चकाचौंध के साथ मनाते हैं। कभी दिवाली के साथ कोई ख़ास मौका भी जुड़ जाता है, तो दिवाली ज़्यादा  ख़ास हो जाती हैं।  अनुष्का शर्मा की २०१८ की दिवाली, विराट कोहली से शादी के बाद की पहली दिवाली थी।  इसलिए, इस दिवाली को इन दोनों ने अपने घर में परिवार के साथ मनाया।  आमिर खान के लिए दिवाली २०१८ दोहरी खुशी का त्यौहार बन गया था।  उनकी दूसरी बीवी किरण राव का जन्मदिन ७ नवंबर को पड़ता है।  ७ नवंबर २०१८ को दिवाली भी थी। इसके अलावा दूसरे दिन यानि ८ नवंबर को आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान भी रिलीज़ हो रही थी।  इसलिए आम तौर पर दोस्तों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने वाले आमिर खान ने पिछले साल दिवाली पूरी फॅमिली के साथ फॅमिली दिवाली मनाई।  यानि पूर्व पत्नी के बच्चे भी शामिल हुए इस पार्टी में। इंडस्ट्री के दूसरे खान यानि शाहरुख़ खान की  दीवाली हमेशा सितारों वाली होती है।  पिछले साल, उन्होंने यह दिवाली इंडस्ट्री के तमाम सितारों के साथ दिवाली से चार दिन पहले ही पार्टी कर मना ली।  इस जश्न की ख़ास बात यह रही कि इसमें शाहरुख़ खान की फिल्मों की तमाम नायिका अभिनेत्रियां शामिल हुई।  संजय दत्त, अपनी दो फिल्मों की लगातार शूटिंग में  व्यस्त होने के कारण पिछले साल दिवाली का जश्न नहीं मना सके। उन्होंने परिवार के साथ पूजा कर दीवाली मनाई।  श्रद्धा कपूर हमेशा से ही, दिवाली अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मानती हैं।  आलिया भट्ट ने पिछले साल, स्वयंसेवकों की टीमों के साथ सात शहरों में ५०० कुत्तों को खाना खिला कर, अपनी दिवाली को  ख़ास बना दिया। अलबत्ता, इस कार्यक्रम के बाद, वह करण जौहर की पार्टी में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ के सितारों के साथ शामिल हुई।  बच्चन परिवार की दिवाली हमेशा ही परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा कर मनाई जाती है। २०१८ की दिवाली में अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या का पटाखों से पहला परिचय कराया। प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले की अपनी आखिरी दिवाली परिवार के साथ ही मनाई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने, करिश्मा कपूर और तैमूर  काले कपड़ों में रंगबिरंगी आतिशबाज़ी कर मनाई।

Ram Gopal Varma की तेलुगु फिल्म KAMMA RAJYAMLO KADAPA REDDLU का ट्रेलर


Saturday 26 October 2019

दिवाली पर रिलीज़ हुए दक्षिण की फिल्मों के पोस्टर












बांड फिल्म No Time To Die की शूटिंग पूरी


पिछले शुक्रवार (२५ अक्टूबर को) जेम्स बांड श्रंखला की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पूरी हो गई। इसका मतलब यह हुआ कि इस बांड फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा शूट हो  चुका है। यह आखिरी शूट हुआ दृश्य, फिल्म में क्यूबा की पृष्ठभूमि पर दिखाया जाएगा। लेकिन, वास्तव में क्यूबा का सेट, यूनाइटेड किंगडम में स्थापित पाइनवुड स्टूडियो में सेट लगा कर शूट हुआ है। इसीलिए आखिरी शूट की खबर देने में क्यूबा की लोकेशन का ज़िक्र नहीं हुआ है।

८ अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी बांड फिल्म
अभिनेता डेनियल क्रैग के करियर की यह आखिर बांड फिल्म हो सकती । क्रैग ने अब तक पांच बांड फ़िल्में की हैं। पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले थी, जो २००६ में रिलीज़ हुई थी। बाकी तीन बांड फ़िल्में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, स्काईफॉल और स्पेक्टर क्रमशः २००८, २०१२ और २०१५ में रिलीज़ हुई थी। डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई अप्रैल २०२० में, पहले ३ अप्रैल को यूनाइटेड किंगडम में तथा ८ अप्रैल को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में प्रदर्शित की जायेगी।

१८४ दिनों में शूटिंग पूरी
डेनियल क्रैग की इस बांड फिल्म की शूटिंग १८४ दिनों में पूरी हुई है। क्रैग की पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले की शूटिंग २०० दिनों में पूरी हुई थी। क्वांटम ऑफ़ सोलेस की शूटिंग सिर्फ १७१ दिनों में पूरी हो गई। यह डेनियल क्रैग का कीर्तिमान है। जबकि स्काईफॉल को पूरा होने में १९५ दिन और स्पेक्टर को २१२ दिन लगे।

हॉरर इट के निर्देशक कैरी
निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली की जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई को फिल्म के निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा ने नील पूर्वीस और रॉबर्ट वेड द्वारा पूर्व में लिखी गई पटकथा के आधार पर स्कॉट जेड बर्न्स और फोएब वालर-ब्रिज के साथ लिखा है। फुकुनागा इससे पहले रोमांटिक फिल्म जेन आयर, युद्ध ड्रामा बीस्ट्स ऑफ़ नो नेशन और हॉरर फिल्म इट का निर्देशन कर चुके है ।

मुख्य विलेन रामी मलिक
नो टाइम टू डाई में डेनियल क्रैग की एजेंट ००७ की भूमिका के अलावा रामी मलिक ने मुख्य खलनायक की भूमिका की है।  अन्य भूमिकाओं में राल्फ फिएंन्स ने एमए ६ के मुखिया एम, नाओमी हैरिस ने एम की सहायक ईव मनीपैनीरोरी किनअर ने एमए ६ के चीफ ऑफ़ स्टाफ बिल टैनर तथा ली सेडॉक्स ने बांड की प्रेमिका और साइकेट्रिस्ट डॉक्टर मैडेलीन स्वान  की भूमिका की है।


क्या नागिन ४ की चौथी नागिन है Nia Sharma ?



टेलीविज़न पर १० साल से सक्रिय और दो दर्जन से ज्यादा टीवी शो कर चुकी निया शर्मा के सन्दर्भ में यह खबर बढ़िया है कि निर्माता एकता कपूर ने अपने नागिन शो की चौथी क़िस्त नागिन ४ में निया शर्मा को भी शामिल कर लिया है। इश्क में मरजावां की आरोही कश्यप के रूप में लोकप्रिय चेहरा निया शर्मा क्या नागिन बन कर शोहरत बटोरना चाहती हैं ?

कलर्स टीवी के शो नागिन के पहले दो सीजन को बड़ी सफलता मिली थी। इन दो नागिन सीरीज की सफलता वास्तव में, मौनी रॉय की सफलता थी। वह इस शो में इच्छाधारी नागिन शिवन्या और शिवांगी की भूमिका कर रही थी। नागिन २ के दौरान ही मौनी रॉय ने अपनी इच्छाधारी नागिन को अलविदा कह दी। 

नागिन ३ में, एक दो नहीं तीन तीन नागिनें थी। इन भूमिकाओं को सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी कर रही थी। तीन नागिनों के बावजूद नागिन ३ को पहली दो कड़ियों जितनी सफलता नहीं मिली। 

क्या नागिन ४ में, नागिन ३ की तरह चार नागिनें होंगी। अफवाहों के बाज़ार की बात करें तो नागिन ४ की नागिनों के लिए पूजा बनर्जी, क्रिस्टल डिसूज़ा, हिना खान और अलीशा पवार के साथ निया शर्मा के नाम भी चर्चा में हैं। हिना खान ने, फिल्मों के लिए एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका की भूमिका को तक छोड़ दिया है। पूजा बनर्जी के नागिन ३ की सुरभि ज्योति की जगह लेने की खबरें तो काफी समय से हैं।

नागिन ४ के लिए क्रिस्टल डिसूज़ा के साथ निया शर्मा को लिए जाने की खबरों पर जब क्रिस्टल से पूछा गया तो निया के साथ एक हजारों में मेरी बहना है शो में जोड़ी जमा चुकी क्रिस्टल ने कहा कि यह तो एक हजारों में मेरी नागिन है हो जाएगा। यहाँ बताते चलें कि सीरीज नागिन की शुरुआत से ही हर कड़ी में क्रिस्टल डिसूज़ा का नाम उछलता रहा है। इसलिए इस बार भी कुछ ऐसा लगता है।

ऐसे में नागिन ४ की पहली तीन नागिनों में पूजा बनर्जी, आलिशा पंवार और निया शर्मा के नाम ही शेष रह जाते हैं। तो क्या निया शर्मा नागिन ४ में नागिन बनेंगी ? हालाँकि, निया शर्मा नागिन बनने की खबरों से इनकार करती हैं। लेकिन उनकी इच्छा पहली नागिन मौनी रॉय की तरह सफलता हासिल करने की ज़रूर है। तब बिना नागिन बने वह मौनी रॉय जैसी सफलता कैसे हासिल कर सकती हैं ? 

वैसे खबर पुख्ता यह है कि निया शर्मा, नागिन ४ में महांनागरानी श्रावणी की बेटी बृंदा की भूमिका कर रही हैं।  

Karan Singh Grover के १५ साल


करण सिंह ग्रोवर ने, फिल्मों और टेलीविज़न सीरियलों में अपने अभिनय से भारत से दर्शकों में अपनी पहचान बना ली है । करण ने, पिछले दिनों अपनी अभिनय यात्रा के शानदार १५ साल पूरे कर लिए । करण को, अपने करियर की शुरुआत में बालाजी टेलीफिल्म्स के युवा शो, 'कितनी मस्त है जिंदगी' के लिए साइन किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा 'दिल मिल गए' में डॉक्टर का किरदार निभाया। इसके साथ ही वह देखते ही देखते लाखों दिलों की धड़कन बन गए। उन्होंने टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक, 'कुबूल है' में असद अहमद खान की भूमिका में दमदार अभिनय दिखाया । टीवी पर शानदार शोज़ करने के बाद उन्होंने बड़े परदे का रुख किया। बॉलीवुड में उन्होंने हॉरर फिल्म 'अलोन' से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बासु उनकी नायिका थी।आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली। हेट स्टोरी ३ में करण ने एक मिस्ट्री मैन का किरदार निभा कर दर्शकों पर अच्छा खासा प्रभाव डाला था। हाल ही में करण, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी में ऋषभ बजाज के किरदार में नज़र आये।उनके नेगेटिव किरदार को लोगों द्वारा पसंद तो किया ही गया। उन्हें, ज़ी गोल्ड अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव मेल लीड एक्टर का अवार्ड भी मिला। इंडस्ट्री में १५ साल पूरे होने पर करण कहते हैं, "उन दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने मुझे प्यार किया है। मैं हर दिन उनकी सराहना के लायक होना चाहता हूँ। इंडस्ट्री में मेरे पंद्रह साल के दौरान बहुत कुछ हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब भी सीख रहा हूँ। यह एक शानदार अनुभव रहा है। ऐसी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी घोषणा की मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ।“ करण सिंह ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं । बिपाशा बसु के साथ उनकी फिल्म आदत भी रिलीज़ होने वाली है।

Nora Fatehi के आइटम पर Rakul Preet का डाका Marjaavaan का Haiya Ho



निर्देशक मिलाप ज़वेरी (Milap Zaveri) की एक्शन रोमांस फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का नया गीत हैया हो थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।  तनिष्क बागची (Tanishq Bagchi) द्वारा रीक्रिएट इस गीत को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) ने गया है। इस गीत का वीडियो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पर बनाया गया है।

निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की नायक-खलनायक जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है।  इस फिल्म में दो नायिका अभिनेत्रियां तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं।  

हैया हो को देखते हुए, अनायास ही मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) का दिलबर दिलबर गीत याद आ जाता है।  ऐसा लगता है, जैसे हैया हो गीत को, नोरा फतेही (Nora Fatehi) से छीन कर रकुल प्रीत को दे दिया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी और सेट की सजावट से दिलबर दिलबर गीत बार बार याद आता है।  हैया हो का एक्शन से मिश्रण भी सत्यमेव जयते की चुगली करता है। 

ऐसा शायद फिल्म मरजावां के एक निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) और निर्देशक मिलाप ज़वेरी होने के कारण हुआ है।  क्योंकि, सत्यमेव जयते को हिट बनाने में, नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गीत का भी  बड़ा हाथ था।

क्या, सत्यमेव जयते की तरह मरजावां भी बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ? या यह गीत दर्शकों में यह कसक पैदा करेगा कि काश ! रकुल प्रीत की जगह नोरा फतेही होती! लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि हैया हो गीत में रकुल प्रीत भी पर्याप्त सेक्सी लगी हैं।