Monday 12 March 2018

सोचने को मज़बूर कर देता है ओमर्टा पोस्टर

हंसल मेहता हमेशा अपनी भिन्न और हार्ड हिटिंग कहानियों से लोगों को आश्चर्यचकित करते रहे हैं। आज जारी उनकी आगामी फिल्म ओमर्टा का पहला पोस्टर यह संकेत देता है कि फिल्मकार और उनके साथ राजकुमार राव फिर से एक नई इबारत लिखने वाले हैं। ओमर्टा, आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की भयानक और सच्ची कहानी है, जिसकी भूमिका राजकुमार राव ने निभाई है। पोस्टर में सिर पर स्कल कैप (टोपी) लगाए हुए राजकुमार प्रार्थना में घुटने टेक कर बैठे नज़र आ रहे है । 
एक खूंखार आतंकवादी को प्रार्थना में देखकर आश्चर्य होता है कि कैसे कोई आदमी इस तरह दिख सकता है जो बिना सोचे-समझे किसी को मार देता है। लेकिन हंसल मेहता की कहानी बताने की क्षमता को देखते हुए यह फिल्म निश्चित तौर पर एक मजबूत सन्देश देने वाली है। हंसल मेहता कहते है, "ओमर्टा राज्य प्रायोजित आतंकवाद और यह कैसे युवा मन को जिहाद की ओर ले जाता हैका खुलासा करती है। आतंक का अर्थ है ताकत यानि पावर। दुनिया भर के फिल्म समारोहों में इसकी स्क्रीनिंग को काफी सराहना मिली है। दर्शकों ने इसे खामोशी से देखा और कभी-कभी क्रोधित भी हुए। मैं दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया की अपेक्षा करता हूं।" ओमर्टा समकालीन दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत के ओरोजिनल लोकेशन पर शूट ओमर्टा पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है। ९/११ हमलामुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या, सहित हाल के इतिहास में कुछ सबसे ख़तरनाक आतंकवादी हमलों के ईर्द-गिर्द बनी ये फिल्म एक दुष्ट (एविल) मन की यात्रा की कहानी कहती है। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१७ में बेहतरीन समीक्षा मिली। इसके बाद, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल २०१७ में समापन फिल्म के तौर पर इसकी सफल स्क्रीनिंग हुई। यह फिल्म 20 अप्रैल 2018 को रिलीज हो रही है। 


बाहुबली प्रभास के साथ पूजा हेगड़े - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment