भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 31 August 2018
राय लक्ष्मी की फिल्म नीया २ का पोस्टर
Labels:
Lakshmi Rai,
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ऐश्वर्या राय ने कहा - फिर से लिखो !
संजय दत्त और ऐश्वर्या राय के गर्मागर्म 'शब्द' |
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दो रीमेक
फिल्मों को हाँ की थी।
फन्ने खान के बाद, ऐश्वर्या रात और दिन और वह कौन थी के रीमेक में
काम करने वाली थी। इसी के साथ उन्हें उधार की कोख विषय वाली फिल्म जास्मिन भी मिली थी। ऐश्वर्या राय को तीनों फिल्मों की कहानियां पसंद आई।
उन्हें इनकी स्क्रिप्ट में कुछ खामियां लगी थी। इसलिए, ऐश्वर्या
राय ने वह कौन थी और रात और दिन के पटकथाकारों को हिदायत दी कि वह स्क्रिप्ट को
थोड़ा और चमकाए।
लेकिन, उनका जास्मिन के लिए फरमान था, "फिर से लिखो।" ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए जास्मिन ख़ास फिल्म हो सकती है। सरोगेसी पर इस फिल्म में ऐश्वर्या को खुद का मौलिक
दिखाना होगा।
जबकि, वह कौन थी और रात और दिन के कारण उनकी तुलना की
जाएगी। रात और दिन के रीमेक में नरगिस
दत्त से और वह कौन थी में साधना से।
साधना
के सौंदर्य जैसी रहस्यमयता उनमें खोजी जाएगी। नरगिस के जोड़ के अभिनय की पड़ताल की जाएगी।
जबकि, जस्मिन मे जो कुछ होगा, ऐश्वर्या का अपना होगा।
परन्तु, कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने जस्मिन, वह कौन थी और रात और दिन के लिए फिर लिखो का
फरमान गुलाब जामुन के लिए जारी किया है।
गुलाब जामुन निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म है।
ऐश्वर्या को इस फिल्म के किरदार काफी पसंद आये।
ऎसी भूमिका उन्होंने पहले कभी नहीं की।
इस
फिल्म में वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बना रही है।
गुलाब जामुन अभिषेक के करियर के लिए दूसरी गुरु
साबित हो सकती है। इसलिए ऐश्वर्या ने, इन सब फिल्मों में गुलाब जामुन को प्राथमिकता देना ठीक
समझा।
वैसे, संजय दत्त यह ज़रूर चाहते हैं कि लीना यादव की
फिल्म शब्द में उनके साथ गर्मागर्म रोमांस लड़ा चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन, रात और दिन
के रीमेक में उनकी माँ वाला किरदार ज़रूर करें।
Labels:
Aishwarya Rai Bachchan,
Sanjay Dutt,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ?
दोस्ताना (२००८) |
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन का
दोस्ताना २००८ में, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म
दोस्ताना से बना था। दोस्ताना का निर्माण ४० करोड़ के बजट से हुआ था। फिल्म
ने बॉक्स ऑफिस पर ८७ करोड़ का ग्रॉस किया।
उसी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबरें थी। मगर, यह
सीक्वल कभी नहीं बनाया जा सका।
लेकिन, इस फिल्म की जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की
दोस्ताना जोड़ी फिर बनने जा रही है।
इन
दोनों को लेकर,
अनीस बज़्मी पागलपंथी करने जा रहे
हैं।
पागलपंथी टाइटल वाली इस फिल्म में
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन १० साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं।
अनीस बज़्मी ने, जॉन
अब्राहम के साथ एक फिल्म वेलकम बैक (२०१५) का निर्माण किया था।
परन्तु, अभिषेक बच्चन के साथ, वह पहली बार कोई फिल्म कर रहे होंगे।
खबर है कि पहले जॉन अब्राहम की भूमिका के लिए अजय देवगन
को लिया जाना था।
अजय देवगन और अनीस बज़्मी की जोड़ी ने प्यार तो
होना ही था, हलचल और दिल्लगी जैसी फ़िल्में की थी।
खबर है कि पागलपंथी में, संजय दत्त और अनिल कपूर में से किसी एक को भी लिया
जा सकता है।
अनिल कपूर और अनीस बज़्मी ने
वेलकम, वेलकम बैक और मुबारकां जैसी फ़िल्में की हैं।
अनीस, संजय दत्त के साथ फिल्म नो प्रॉब्लम कर चुके
हैं।
परन्तु, बड़ा सवाल तारीखों का है।
संजय दत्त और अनिल कपूर दोनों ही काफी व्यस्त
हैं।
संजय दत्त, इस समय तोरबाज़, प्रस्थानम
रीमेक और कलंक की शूटिंग साथ साथ कर रहे हैं।
इन फिल्मों के बाद वह, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में अहमद शाह
अब्दाली की भूमिका की तैयारी करेंगे।
अनिल कपूर भी इस समय टोटल धमाल और एक लड़की को
देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग कर रहे
हैं। उन्होंने, निर्माता करण
जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त भी साइन कर रखी है।
अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों में से कौन
करता है अनीस बज़्मी की फिल्म में पागलपंथी !
विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Abhishek Bachchan,
Anees Bazmi,
John Abraham,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ
अभिनेता विक्की कौशल फिल्म मनमर्ज़ियाँ में विक्की नामक एक किरादर निभा रहे
है।
यह किरदार उनकी शख्सियत के पूरा अलग है।
यह किरदार एक मनमौजी और शरारती किस्म का है।
इस किरदार को निभाने के लिए विक्की अपनी भूमिका में इस कदर घुस गए कि उन्होंने फिल्म के इस किरदार के लिए अपनी हेयर स्टाइल में अज़ब और गज़ब बदलाव करना भी मंज़ूर कर लिया।
फिल्म के लिए विक्की ने पहली बार अपने बालों को कलर करवाया वह भी कई रंगो में।
हेयर स्टाइल में और एक खासियत है। गौर से देखने पर पता चलता है कि बालों के साथ नक्काशी की गयी है। कई तरह के कट उनकी हेयर स्टाइल में नजर आ रहे है। साथ ही फूल भी बना हुआ है, जो कि हेयर स्टाइल को और निखार रहा है।
जब से फिल्म का ट्रेलर और गाने लांच हुए है तब से विक्की और चर्चा में आगए है हेयर स्टाइल के कारण। उनका यह हेयर स्टाइल बेहद पसंद किया जा रहा है खास कर युवाओं में देखा जा रहा है की वे सलून में मनमर्ज़ियाँ के विक्की जैसा हेयर स्टाइल की डिमांड कर रहे है। यह कहना सही होगा की मनमर्ज़ियाँ हेयर स्टाइल डिमांड में है।
स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो - पढ़ने के लिए क्लिक करें
यह किरदार उनकी शख्सियत के पूरा अलग है।
यह किरदार एक मनमौजी और शरारती किस्म का है।
इस किरदार को निभाने के लिए विक्की अपनी भूमिका में इस कदर घुस गए कि उन्होंने फिल्म के इस किरदार के लिए अपनी हेयर स्टाइल में अज़ब और गज़ब बदलाव करना भी मंज़ूर कर लिया।
फिल्म के लिए विक्की ने पहली बार अपने बालों को कलर करवाया वह भी कई रंगो में।
हेयर स्टाइल में और एक खासियत है। गौर से देखने पर पता चलता है कि बालों के साथ नक्काशी की गयी है। कई तरह के कट उनकी हेयर स्टाइल में नजर आ रहे है। साथ ही फूल भी बना हुआ है, जो कि हेयर स्टाइल को और निखार रहा है।
जब से फिल्म का ट्रेलर और गाने लांच हुए है तब से विक्की और चर्चा में आगए है हेयर स्टाइल के कारण। उनका यह हेयर स्टाइल बेहद पसंद किया जा रहा है खास कर युवाओं में देखा जा रहा है की वे सलून में मनमर्ज़ियाँ के विक्की जैसा हेयर स्टाइल की डिमांड कर रहे है। यह कहना सही होगा की मनमर्ज़ियाँ हेयर स्टाइल डिमांड में है।
अभिषेक बच्चन , तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत तथा अनुराग
कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ीयाँ १४
सितंबर को सभी सिनेमा घरो में प्रदशित होने वाली है ।
स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Vicky Kaushal,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साविओ डीसा द्वारा आयोजित आई-सिंग इंडिया फिनाले
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनू सूद क्यों हुए मणिकर्णिका से बाहर ?
सोनू सूद का सिम्बा लुक |
आज की सबसे गर्म खबर यही है कि सोनू
सूद ने, ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी
छोड़ दी है।
उनके, मणिकर्णिका छोड़ने के लिए मणिकर्णिका की रियल
किरदार यानि कंगना रनौत को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
खबर
है कि सोनू सूद,
अपनी फिल्म की नायिका कंगना रनौत के
रवैये से पहले से ही नाराज़ थे। उन्हें
लगता था कि फिल्म के डायरेक्टर कृष के बजाय कंगना रनौत डायरेक्शन देती रहती हैं, जबकि उन्हें फिल्म डायरेक्शन के बारे में कुछ
भी नहीं मालूम।
(शायद सोनू सूद को ही नहीं
मालूम कि कंगना रनौत ने फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए, २०१४ में अमेरिका की न्यू यॉर्क फिल्म अकडेमी में दाखिला लिया था।)
इसलिए, जैसे ही, कृष
ने एनटीआर बायोपिक के लिए फिल्म मणिकर्णिका को छोड़ा और कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द
क्वीन ऑफ़ झाँसी की कमान सम्हाली, सोनू ने फिल्म छोड़ दी।
कहा जा रहा है कि मणिकर्णिका के कुछ हिस्सों की
शूट के दौरान डायरेक्टर कंगना रनौत और एक्टर सोनू सूद के बीच ज़बरदस्त तू तू मैं
मैं हुई। इसके बाद नाराज सोनू ने फिल्म
छोड़ दी।
हालाँकि, कंगना रनौत ने भी सोनू सूद के फिल्म से बाहर
चले जाने की पुष्टि तो की है। लेकिन कारण दूसरे दिए हैं।
कंगना रनौत के कैंप का कहना है कि सोनू सूद ने फिल्म के कुछ
हिस्सों के पैच वर्क के लिए दूसरे सितारों से मिलती तारीखें नहीं दी। वह सिम्बा में व्यस्त थे।
कुछ तो यह बताते हैं कि सोनू सूद किसी महिला फिल्म निर्देशक के साथ फिल्म नहीं
करना चाहते थे। इसलिए वह कभी सेट पर मौजूद
ही नहीं रहे।
सोनू के फिल्म से निकलने का एक तीसरा
कारण भी बताया जा रहा है।
सोनू सूद, इस समय रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा में
रणवीर सिंह के पुलिस किरदार के विरोधी की खल भूमिका कर रहे हैं।
इस किरदार के लिए, सोनू सूद ने दाढ़ी बढ़ा रखी है।
मणिकर्णिका में, सोनू
सूद का चरित्र सदाशिवराव सफाचट चेहरे वाला योद्धा है। सोनू सूद पैचवर्क के लिए दाढ़ी कटवाने के लिए तैयार नहीं थे।
इसके बाद, फिल्म
स्क्रिप्ट को थोड़ा बदल कर, सदाशिव की कुछ साल बाद वापसी करवा के
उन्हें दाढ़ी के साथ पेश करने की सोची गई।
लेकिन,
यह कारगर साबित नहीं हुआ।
इसके बाद, सोनू
सूद के फिल्म से बाहर होने के अलावा कोई चारा नहीं था।
अब देखें, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में सदाशिवराव का
किरदार कैसे सामने आता है !
क्या खतरे में है मणिकर्णिका ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Kangana Ranaut,
Sonu Sood,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या खतरे में है मणिकर्णिका ?
अगले साल, २५
जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी के लिए बुरी खबर है।
इस
फिल्म को, बीच में ही अधूरा छोड़ कर फिल्म के डायरेक्टर कृष, एक
दूसरी बायोपिक फिल्म एनटीआर का निर्देशन करने चले गए थे।
उनके जाने के बाद, २५
जनवरी की रिलीज़ तारीख़ को बनाये रखने के लिए, फिल्म की कमान फिल्म की मणिकर्णिका यानि झाँसी
की रानी लक्ष्मीबाई एक्टर कंगना रनौत के पास आ गई थी।
उनके द्वारा फिल्म का शॉट लेने का
क्लैपर बोर्ड का चित्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। उस बोर्ड पर डायरेक्टर की जगह कंगना रनौत का
नाम लिखा हुआ था।
इस पर फिल्म से जुड़ी
कंगना की टीम ने सफाई दी कि कंगना डेडलाइन
पूरी करने के लिए पैच वर्क और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए फिल्म की कमान सम्हाले
हुए हैं।
क्लैपर बोर्ड पर कंगना का नाम डायरेक्टर के तौर पर इसलिए दर्ज है, ताकि सीन पर कोई भ्रम पैदा न हो। फिल्म के डायरेक्टर कृष ही है।
लग रहा था कि सब ठीकठाक है। अगले साल,
गणतंत्र दिवस पर, बड़े
परदे पर झाँसी की रानी की हुंकार गूंजती सुनाई देगी।
लेकिन, अब ऐसा लगता
है कि झाँसी की रानी का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है।
खबर है कि सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी है। वह इस फिल्म में, रानी लक्ष्मी बाई के धुर विरोध
सदाशिवराव की भूमिका कर रहे थे। रानी
लक्ष्मी बाई के जीवन के आखिरी दिनों के
लिहाज़ से यह किरदार महत्वपूर्ण था।
सेट पर
मौजूद लोग बताते हैं कि सोनू सूद को कभी भी कंगना रनौत का रवैया पसंद नहीं आया
था। वह सेट पर उन्हें किसी सीन को कैसे
करना है बताती रहती थी। सोनू सूद को लगता था कि वह किसी भी सीन को अच्छी तरह से
करना जानते हैं।
ऐसे मनमुटाव के बीच, जैसे
ही कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी की कमान सम्हाली, सोनू
सूद ने विद्रोह कर दिया। वह फिल्म से निकल
गए।
अब सवाल यह है कि मणिकर्णिका का क्या
होगा ?
क्या वह बॉक्स ऑफिस पर झाँसी की रानी साबित
होगी ?
क्या उसे रील लाइफ किरदार सदाशिवराव के रियल लाइफ
एक्टर के विद्रोह का खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा ?
सब
कुछ निर्भर करेगा कि फिल्म के निर्माता इस पूरे मामले से कैसे निबटते हैं।
लेकिन, बता दें कि बॉलीवुड में कंगना रनौत के विरोधी
कैंप में ख़ुशी की लहर है। उनको सोशल
मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० को बेहतर बताया जा
रहा है।
यहाँ तक कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी
अभिनीत बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे और इमरान हाश्मी की चीट इंडिया को
मणिकर्णिका से बड़ा बताया जा रहा है।
चारों ओर से घिरी हुई है मणिकर्णिका !
तमिल और भोजपुरी पोस्टर का कामुक मुक़ाबला !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Kangana Ranaut,
Krish,
Sonu Sood,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तमिल और भोजपुरी पोस्टर का कामुक मुक़ाबला !
हिंदी या दक्षिण की फिल्मों की नक़ल
करने में भोजपुरी फिल्म उद्योग बेजोड़ है।
कहानी हो, एक्शन
हों, गीत संगीत या फिल्म की नायिका का मेकअप और
गेटअप, भोजीवुड यानि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तेज़
तर्रार है।
पिछले साल, ३०
नवंबर को निर्देशक सुषि गणेशन की तमिल थ्रिलर फिल्म थिरूट्टू पयाले २ रिलीज़ हुई
थी। इस फिल्म में, अमला
पॉल और बॉबी सिम्हा नायक-नायिका थे।
इस
फिल्म का एक पोस्टर काफी चर्चित हुआ था।
इस पोस्टर में नायिका अमला पॉल और बॉबी सिम्हा बारिश में भीगते नज़र आ रहे
थे। इस पोस्टर में अमला पॉल का नाभि
दर्शना, कामुक अंदाज़ वायरल हो गया था।
इसकी जितनी
आलोचना हुई, उतनी ही इसको देखने वालों का साथ मिला। अमला पॉल शादीशुदा है। पाया गया कि शादी के बाद वह ज़्यादा
सेक्सी हो गई है।
इस पोस्टर की भोजीवुड में नक़ल की है निर्माता रवि किशन ने।
उनकी, सैफ किदवई निर्देशित फिल्म सनकी दरोगा के
पोस्टर में रवि किशन और नायिका अंजना सिंह भी बारिश में हैं।
इस पोस्टर में, अंजना सिंह का बिलकुल अमला पॉल की नक़ल
वाला अंदाज़ है। पाठक दोनों पोस्टर देखें।
अंदाज़ा लगाए कि कौन सा पोस्टर ज़्यादा कामुक है ! बेशक, तमिल
फिल्म वाला ही।
इतनी समानता हो गई तो यह माने लेते हैं कि जिस प्रकार तमिल फिल्म का नायक बॉबी सिम्हा पुलिस अधिकारी था, वैसे ही सनकी दरोगा का पुलिस अधिकारी होना इत्तेफ़ाक़ की बात है।
जॉन अब्राहम के न होने के बावजूद चोर निकल के भागा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 30 August 2018
जॉन अब्राहम के न होने के बावजूद चोर निकल के भागा !
इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के डायरेक्टर अमर
कौशिक, स्त्री से पहले राजकुमार राव के साथ फिल्म
चोर निकल के भागा में काम करने जा रहे थे।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम को भी लिया गया था। परन्तु,
यह फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी।
इस
फिल्म में विलम्ब होता देख, अमर कौशिक हॉरर कॉमेडी मे जुट गए। हालाँकि,
उन्होंने कभी भी चोर निकल के भागा को बंद कर देने का दावा नहीं किया।
दरअसल, चोर निकल के भागा की शुरुआत २०१७ में हुई
थी।
उस समय, इस फिल्म के निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा,
अर्जुन एन कपूर और राजकुमार
गुप्ता थे।
उस समय फिल्म में, जॉन अब्राहम
और राजकुमार राव की जोड़ी बनाई जा रही थी। फिल्म में तमन्ना भाटिया को लिए जाने की भी खबर थी।
यह फिल्म हीरों की डकैती करने वाले चोरों पर फिल्म थी।
इस फिल्म में तमन्ना भाटिया को जॉन अब्राहम के
अपोजिट लिया जाना था। परन्तु, जॉन को चोर
निकल कर भागा का दूसरा किरदार पसंद आया था। इसलिए, वह फिल्म छोड़ कर चले गए।
खबर है कि बाद में कार्तिक आर्यन और राजकुमार
राव की जोड़ी फाइनल कर ली गयी थी।
अब यह फिल्म किन सितारों के साथ बनेगी,
इसकी जानकारी तभी हो सकेगी, जब निर्देशक
अमर कौशिक अपनी फिल्म स्त्री को रिलीज़ कर देंगे।
वैसे चोर निकल के भागा की तमाम
शूटिंग दिल्ली और मुंबई में होगी।
अब शाहिद कपूर बनेंगे मुक्केबाज़, करेंगे बॉक्सर डिंगको सिंह बायोपिक- क्लिक करें
Labels:
John Abraham,
Rajkumar Rao,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब शाहिद कपूर बनेंगे मुक्केबाज़, करेंगे बॉक्सर डिंगको सिंह बायोपिक
फिल्म हैदर में कश्मीरी आतंकवादी, उड़ता पंजाब
में नशे का शिकार रैपर, रंगून का रंगीन मिजाज नवाब और पद्मावत में महारावल रतन सिंह की भूमिका कर
चुके अभिनेता शाहिद कपूर अब बॉक्सिंग रिंग पर उतरने जा रहे हैं।
वह एशियाई गेम्स या ओलंपिक्स के बॉक्सिंग रिंग
में पदक जीतने के लिए नहीं उतर रहे। उनकी यह बॉक्सिंग रिंग रील लाइफ के लिए
होगी।
वह एक बायोपिक फिल्म में,
बैंकाक एशियाई गेम्स १९९८ में बॉक्सिंग का गोल्ड जीतने वाले मुक्केबाज़
डिंगको सिंह की भूमिका करेंगे।
डिंगको सिंह हिंदुस्तान से,
बेंटमवेट श्रेणी में बॉक्सिंग का गोल्ड पाने वाले इकलौते भारतीय मुक्केबाज़
हैं।
इस फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन
निर्देशित कर रहे हैं।
डिंगको सिंह की कहानी प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने सिर्फ १९ की उम्र में बॉक्सिंग का
गोल्ड जीता। फिर वह कैंसर के शिकार घोषित
हुए। उनका कैंसर से लम्बा संघर्ष चला।
डिंगको सिंह की १४ कीमोथेरेपी हुई। उनकी
मदद को सबसे पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर आगे आये। बाद में डिंगको सिंह की कहानी दूसरे लोगों को भी मालूम हुई। लोग उनकी मदद के लिए आगे आने लगे। तेरह डॉक्टरों
की एक टीम, डिगकों सिंह के इलाज़ के लिए सामने आई।
इसके
बाद, डिंगकों सिंह कैंसर पर जीत हासिल कर पाने
में सफल हुए।
डिंगको सिंह की कहानी काफी
दिलचस्प और प्रेरक है। उसमे काफी मोड़ और उतारचढ़ाव हैं।
एक समय
डिंगको सिंह नक्सली बनने के लिए भी तैयार हो गए थे ।
ज़ाहिर है कि शाहिद कपूर के लिए डिगको सिंह का किरदार किसी लाटरी से कम
नहीं। वह इस भूमिका से खुद को बेजोड़ साबित कर पाने की स्थिति में होंगे।
शाहिद
कपूर की अगली फिल्म बिजली गुल मीटर चालू का अखिल भारतीय प्रदर्शन २१ सितम्बर २०१८ को होगा ।
उनको मुक्केबाज़ बनाने वाली बॉक्सर डिंगको सिंह
की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू हो पाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रियंका चोपड़ा के साथ ही बनेगी विशाल की फिल्म
सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत के साथ द्वितीय
विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म रंगून को मिली बड़ी असफलता से बौखलाए विशाल
भरद्वाज के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि उनकी आगामी फिल्म पटाखा के प्रोमोज को दर्शकों द्वारा काफी
पसंद किया जा रहा है।
दो बहनों के आपसी रिश्तों को दर्शाने वाली फिल्म पटाखा में
टीवी एक्ट्रेस राधिका मान के साथ दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर में इन दो रील लाइफ बहनों के बीच की नोकझोंक ने,
दर्शकों मे फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा कर दी है।
इसलिए, अब विशाल
भरद्वाज ने एक बार फिर पंख फड़फड़ाने शुरू कर दिए हैं। वह ऊंची उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने, इस बात की पुष्टि की है कि वह प्रियंका
चोपड़ा के साथ एक फिल्म बनाएंगे।
कुछ
महीनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा और विशाल भरद्वाज के एक साथ काम करने की खबरें
थी।
लेकिन, प्रियंका
चोपड़ा द्वारा निक जोनास से कथित शादी के लिए सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ देने के
बाद, उन तमाम निर्माताओं को निराशा हुई थी,
जो इस क्वांटिको स्टार को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे।
इसके बाद ही प्रियंका चोपड़ा के विशाल भरद्वाज और संजय लीला भंसाली की
फिल्म न करने की ख़बरे भी सुर्ख हुई थी।
लेकिन, पटाखा के एक
इवेंट्स में विशाल भरद्वाज ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह प्रियंका चोपड़ा के
साथ फिल्म बनाने के लिए तैयार है।
यह फिल्म भी
विशाल की पहले की तमाम फिल्मों की तरह, विलियम
शेक्सपियर के नाटक ट्वेल्फ्थ नाईट पर आधारित है।
पत्रकारों से बातचीत में विशाल भारद्वाज
ने कहा, "प्रियंका मेरे साथ फिल्म करना चाहती
हैं। हम दोनों ने पहले भी (७ खून माफ़ और कमीने) साथ काम किया
है। उम्मीद है कि हम अगले साल फिल्म शुरू
कर देंगे।"
यहां बताते चलें कि जब पटाखा छुरियां हुआ करती थी,
तब फिल्म का निर्देशन विशाल भरद्वाज के सहायक हनी त्रेहन कर रहे थे। लेकिन, क्रिएटिव
डिफरेंसेस के कारण, विशाल ने हनी को हटा कर फिल्म की कमान खुद
सम्हाल ली थी।
राधिका मदान, सान्या मल्होत्रा, विजय राज़ और सुनील ग्रोवर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़
हो रही है।
काँटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला की वापसी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Priyanka Chopra,
Vishal Bhardwaj,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
काँटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला की वापसी
२००२ में रिलीज़ एक म्यूजिक वीडियो ने टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया
था।
इस वीडियो पर अश्लीलता का आरोप लगा।
एल्बम के वीडियो को टेलीविज़न से बाहर भी किया गया।
लेकिन,
तब तक इस की मॉडल शैफाली ज़रीवाला को ज़बरदस्त शोहरत मिल चुकी थी। काँटा गर्ल के नाम से मशहूर हो गई थी।
यह विवादित एल्बम था काँटा लगा और काँटा लगा लड़की थी शेफाली
ज़रीवाला।
१९७२ में रिलीज़ फिल्म समाधी के
आशा पारेख पर फिल्माए गए गीत काँटा लगा की मिक्सिंग डीजे डॉल ने की थी और गीत को
बेबी डॉल ने गया था।
इस वीडियो की सफलता के बाद, शेफाली ज़रीवाला कभी आर कभी पार रीमिक्स एल्बम के
वीडियो में भी नज़र आयी।
१९७२ की फिल्म
समाधी का आरडी बर्मन का संगीतबद्ध और लता मंगेशकर का गाये गीत काँटा लगा को
रिक्रिएट किया गया था।
समाधी का गीत जितना
देखने और सुनाने में उत्तेजना पैदा करने वाला गीत था,
शेफाली ज़रीवाला ने इस गीत को उतना ही कामुक बना दिया था। उनके हावभाव
सस्ते किस्म के थे। गीत हिट हुआ। यो कहिये
कि कही आर कहीं पार भी हिट हो गया।
परन्तु
इस तुरंत सफलता ने म्यूजिक वीडियो की ओर दूसरी मॉडल को भी आकर्षित किया।
काँटा लगा के बूते पर, शेफाली ज़रीवाला को सलमान खान,
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी में बिजली की
भूमिका मिल गई। लेकिन, सिर्फ तीन चार एल्बम और बॉलीवुड की इकलौती
फिल्म के बाद, शेफाली ज़रीवाला की दूकान सिमट गई।
अब यही काँटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला वापसी कर रही हैं।
वह ऑल्ट
बालाजी के डिजिटल शो बेबी कम ना से वापसी कर रही हैं।
इस वेब सीरीज में श्रेयस
तलपड़े और चंकी पांडेय के साथ शेफाली ज़रीवाला को लिया गया है।
फरहाद सामजी निर्देशित इस सीरीज की रिलीज़ की
तारीख़ अभी तय नहीं की गई है।
यह सीरीज एक
हिंदी-अंग्रेजी नाटक डबल ट्रबल पर आधारित है।
यह नाटक एक तलाकशुदा आदमी की कहने है, जो दो औरतों
से सम्बन्ध बनाने की फिराक में है।
राजकुमार राव की हॉरर जॉनर की कॉमेडी फिल्म 'स्त्रीं'- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर चटपटी,
झिलमिल अतीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राजकुमार राव की हॉरर जॉनर की कॉमेडी फिल्म 'स्त्रीं'
कल ( शुक्रवार ३१ अगस्त को) रिलीज़ हो रही राजकुमार राव की,
पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री हॉरर कॉमेडी फिल्म है।
आम तौर पर, राजकुमार
राव एक रीयलिस्टिक हीरो होने के नाते, लीक से हट
कर आम आदमी की फ़िल्में ही करते रहे हैं।
मसलन, इसी साल रिलीज़,
एक इंटरनेशनल आतंकी पर फिल्म ओमेर्ता, नक्सल
प्रभावित क्षेत्र में चुनाव करने गई पोलिंग पार्टी के मुखिया पर फिल्म न्यूटन,
एक खाली मकान में फंस गए भूखे-प्यासे आदमी की कहानी ट्रैप्ड, अलीगढ यूनिवर्सिटी के एक समलैंगिक प्रोफेसर की कहानी पर फिल्म अलीगढ और एक मानवाधिकारवादी मुस्लिम वकील की रियल लाइफ
कहानी शाहिद इसका प्रमाण है।
स्त्री इससे
कहीं बिलकुल अलग हॉरर फिल्म है।
लेकिन,
राजकुमार राव पहली बार कोई हॉरर फिल्म नहीं कर रहे।
अगर उनके हीरो के रूप में करियर की बात की जाए
तो उनकी बतौर नायक पहली फिल्म रागिनी एमएमएस एक हॉरर फिल्म थी।
दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी,
इस प्रकार की हॉरर फिल्मों को एकता
कपूर हॉरेक्स यानि हॉरर एंड सेक्स फिल्म बताती हैं ।
बॉलीवुड में एकता कपूर की ईज़ाद इस प्रकार की फिल्मों में हॉरर भी होता है
और सेक्स भी।
स्त्री को हॉरेक्स फिल्म
नहीं कहा जा सकता। इस फिल्म में हॉरर के
साथ कॉमेडी का मिश्रण है।
एक कसबे लोगों में, एक महिला के
भूत का भय छाया हुआ है। यह भूत रात में
निकलता है और किसी एक घर का दरवाज़ा
खटखटाते हुए, उस घर के लोगों के किसी परिचित की आवाज़ निकाल कर
दरवाज़ा खोलने को कहता है। जो शख्स दरवाज़ा
खोलता है, उसकी मौत हो जाती है।
स्त्री, अमर कौशिक
की पहली फिल्म है। लेकिन,
उन्हें फिल्म की लेखक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की मदद मिल रही है। इस जोड़ी की हास्य लिखने की अपनी शैली है। सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गॉन इसका प्रमाण
है।
हिंदी फिल्मों में भी, हॉरर के कई जॉनर आजमाए गये हैं। लेकिन हॉरर कॉमेडी का बहुत कम उपयोग किया गया
है।
राजकुमार राव की शादी में ज़रूर आना,
बरेली की बर्फी, बहन होगी तेरी,
आदि जैसी फिल्मों से एक रोमांटिक आम युवा की इमेज बनी है।
क्या राजकुमार राव इस इमेज से निकल कर, स्त्री को बॉक्स ऑफिस पर पुरुष फिल्म बना
सकेंगे ?
शाश्वत प्रतीक का म्यूजिक वीडियो पल जो लॉन्च- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Rajkumar Rao,
Shraddha Kapoor,
इस शुक्रवार,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 29 August 2018
शाश्वत प्रतीक का म्यूजिक वीडियो पल जो लॉन्च
ले हेलियस फिल्म्स की प्रस्तुति निर्माता प्रबीर सिन्हा ,
शिवानंद सिन्हा और निर्देशक नितेश राय का अलबम '
पल जो ' का संगीत वीनस कंपनी द्वारा अंधेरी के द
व्यू में रिलीज़ हुआ जहां मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेता मुश्ताक़ खान ,
सुनील पाल , अली खान , सलमान शेख ,
विक्रम ( जूली फेम ) , संगीतकार
दिलीप सेन और महान गायक स्वर्गीय मो. रफी के सुपुत्र शाहिद रफी खास तौर पर युवा
प्रतिभाशाली गायक - गीतकार - संगीतकार शाश्वत प्रतीक को संगीत के क्षेत्र में उसके
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देने पहुंचे थे ।
संगीत के लिए साधना जरूरी है ।
जब माता सरस्वती की कृपा हो जाती है तो संगीत की दुनिया में मुक़ाम हासिल करना बेहद
आसान हो जाता है ।
शाश्वत प्रतीक की प्रतिभा गॉड
गिफ्ट है । मात्र तेरह साल की उम्र में वह गायन में रुचि लेना शुरू कर दिया था ।
बॉलीवुड में युवा दिलों की धड़कन सुरों के सरताज़ अरिजीत सिंह और अतिफ असलम से
प्रभावित शाश्वत भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अलबम '
पल जो ' के जरिये बॉलीवुड में एंट्री मारा है ।
संगीत के विषय में बात करते हुए
शाश्वत ने बताया कि मैं धुन को ध्यान में रखकर गीतों की रचना कर कंपोज करता हूँ ।
मुझे हर अंदाज़ के गीत पसंद है। निर्माता प्रबीर सिन्हा ,
शिवानंद सिन्हा और निर्देशक नितेश राय अपनी अलबम पल जो की सफलता और होनहार
शाश्वत के सुरताल से आश्वस्त हैं ।.
सनी लियोन बनी फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)