Showing posts with label Salman Khan. Show all posts
Showing posts with label Salman Khan. Show all posts

Wednesday 8 May 2019

Kick 2 में Salman के संग Deepika Padukone का रोमांस


डेनमार्क (Denmark) में जन्मने के कारण, भारतीय अभिनेत्री न होने का इलज़ाम झेल रही, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने२९ अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद, इन्स्टाग्राम पर अपनी सियाही लगी उंगली का चित्र डाल कर खुद को भारतीय अभिनेत्री साबित कर दिया है।  अब वह एक कदम आगे चल कर भारत की साबित होने जा रही हैं।

‘भारत’ की Deepika Padukone
खबरों की मानी जाए तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) के हीरो सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म करने को तैयार है।  सलमान खान के साथ फिल्म डेब्यू करने का सपना हर अभिनेत्री का होता है, लेकिन दीपिका ने सलमान खान के साथ फिल्म ठुकरा कर, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया।  इतना ही नहीं, बाद में भी, सलमान खान की दर्जन भर फिल्मों को भी ठुकरा दिया था।  दीपिका के इस रवैये से सलमान खान भी नाराज़ लग रहे थे।



दूसरी किक के लिए दीपिका !
लेकिन, अब सलमान खान (Salman Khan) की नाराज़गी भी ख़त्म हो जायेगी।  दीपिका पादुकोण, (Deepika Padukone) निर्देशक साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म किक २ (Kick 2) में सलमान खान की नायिका बनने को तैयार हैं।  सलमान खान की पहली किक (Kick) के लिए पहली पसंद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही थी।  उनके इंकार के बाद जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqualine Fernandez) किक की नायिका बना दी गई थी।  फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

अपनी शर्तों पर Kick 2
लेकिन, किक २ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री उनकी शर्तों पर हुई है।  दीपिका पादुकोण, सलमान खान (Salman Khan) की किसी फिल्म को सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहती थी कि वह सलमान खान की फिल्म थी।अमूमन तमाम छोटी बड़ी अभिनेत्रियां किसी भी तरह से सलमान खान की फिल्म करना चाहती हैं।  ताज़ातरीन उदाहरण दिशा पाटनी (Disha Patani) हैं, जो भारत में नायक के शुरूआती जीवन का हिस्सा हैं।  इसलिए, दीपिका पादुकोण को किक २ की बनाने के लिए साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने समझौते किए हैं।  फिल्म की स्क्रिप्ट में, दीपिका की भूमिका को वजनी बनाया जा रहा है।  अब वह किक २ (Kick 2) की शो पीस नायिका नहीं होगी।

Chhapaak के बाद Met Gala 
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में, निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी की है।  पिछले दिनों उन्हें, मेट गाला में जलवे बिखेरते हुए देखा गया।  खबर आई थी कि छपाक की शूटिंग के बाद, मेट गाला में शामिल होते समय वह खुद को असहज महसूस कर रही थी।

क्या बुलंद होगा स्टूडेंट की तारा और अनन्या का सितारा ?- क्लिक करें 

Friday 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday 23 April 2019

सलमान खान की ईदी में कटौती करेगा World Cricket Cup !


हमेशा की तरह, इस साल भी, ईद के मौके पर, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म रिलीज़ हो रही है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्मों का ख़ास त्योहारी महत्त्व है। मुसलमान  समुदाय के लोग, अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म देख कर, उन्हें भरपूर ईदी देते रहे हैं।

सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड (Eid Weekend) पर रिलीज़ सभी फिल्मों वांटेड (Wanted), दबंग (Dabangg), बॉडीगार्ड (Bodyguard), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger), किक (Kick), बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan), सुल्तान (Sultan), ट्यूबलाइट (Tubelight) और रेस ३ (Race 3) ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था। हालाँकि, बजट के लिहाज़ से, १०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली सलमान खान की ट्यूबलाइट और रेस ३ को फ्लॉप फिल्मों में शामिल किया जाता है।


इस साल फिर, ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) पर खतरा मंडरा रहा है। भारत बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म को निर्माण लागत और पब्लिसिटी सहित १५० करोड़ की फिल्म बताया जा रहा है। इस लिहाज़ से, भारत का १०० करोड़ क्लब में शामिल होना ही काफी नहीं होगा।  इस फिल्म को कम से कम ३०० करोड़ का कारोबार तो होना ही चाहिए।  तभी वह हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हो पाएगी।

मगर, सलमान खान की फिल्म के ३०० करोड़ कमाने की राह में खतरे हैं।


सलमान खान (Salman Khan) की, ज़्यादातर फ़िल्में वीकेंड या शुरूआती दो हफ़्तों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर निर्भर रहती है। भारत इस लिहाज से कुछ अलग फिल्म लगती है। यह नायक भारत के ६० सालों की इमोशनल जर्नी है। ऐसी कहानी, सलमान खान की इमेज के लिहाज़ से काफी अलग फिल्म है।

याद कीजिये २०१७ में रिलीज़ फिल्म ट्यूबलाइट (Tubelight) को। इसलिये, यह निर्देशक अली अब्बास ज़फर पर निर्भर करेगा कि फिल्म कितनी मनोरंजक बन पाए है।


लेकिन, भारत को सबसे ज़्यादा खतरा एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप (One Day Cricket World Cup) से है। यह टूर्नामेंट ३० मई से शुरू हो रहा है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत ५ जून को रिलीज़ हो रही है। भारत की रिलीज़ के दिन यानि ५ जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा।  यानि भारत के लिए पहले दिन ही महत्वपूर्ण मैच की चुनौती खडी हुई है।

चूंकि, टूर्नामेंट का फाइनल १४ जुलाई को है, इसलिए सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Bharat को पूरे महीने वर्ल्ड कप की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। क्या इस चुनौती का सामना कर पाएगी सलमान खान की फिल्म भारत !


यह कड़ी परीक्षा होगी, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म के दर्शकों की भी ।  उन्हें  पहले दिन ही, भारत और भारत में से किसी एक को चुनना होगा। उन्हें पहले दिन ही तय करना होगा कि वह फिल्म भारत (Bharat) देखने जाए या भारत-दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) मैच को !

अगर, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ने यह बाधा पार कर ली तो भी फिल्म को दर्शकों की पसंदगी और समीक्षकों की बढ़िया समीक्षा की ज़रुरत होगी।  क्योंकि, अभी अभी फ्लॉप हुई कलंक को समीक्षकों की बुरी समीक्षा और दर्शकों की बैड पब्लिसिटी का सामना करना पड़ा है। 



बीजेपी के साथ, सनी देओल का ढाई किलों काहाथ- क्लिक करें  

१६ साल बाद बनेगा तेरे नाम (Tere Naam) का सीक्वल


सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने, १६ साल बाद, फिर अंगडाई ली है  वह, १५ अगस्त २००३ को रिलीज़, खुद द्वारा निर्देशित सलमान खान (Salman Khan) और भूमिका चावला (Bhumika Chawla) अभिनीत फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) की सीक्वल फिल्म बनाने जा रहे हैं । तेरे नाम की सीक्वल फिल्म की कहानी सतीश कौशिक ने लिख ली है ।

राधे का हेयरस्टाइल 
मूल फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) के साथ भूमिका चावला (Bhoomika Chawla) का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था । सलमान खान की यह पहली फिल्म थी, जिसे बड़ी ओपनिंग मिली थी । इस फिल्म के तमाम गीत तो हिट हुए ही थे, सलमान खान के चरित्र राधे के बाल भी, उस समय के युवाओं के बीच क्रेज बन गए थे । क्या सीक्वल फिल्म में भी सलमान खान का वही हेयर स्टाइल रंग जमा पायेगा?


नहीं होंगे सलमान खान !
इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि तेरे नाम २ (Tere Naam २) में सलमान खान होंगे या नहीं । क्योंकि, सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने तेरे नाम २ की कहानी बिलकुल भिन्न लिखी है । मूल फिल्म में, सलमान खान पागलखाने में भर्ती करवा दिए जाते हैं । फिल्म उनकी पागलखाने में तन्हाई के साथ ख़त्म होती थी । इस लिहाज़ से, तेरे नाम २ में सलमान खान के राधे का होने का कोई सवाल नहीं उठता है ।

सलमान खान का कैमिया 
सूत्र बताते हैं कि तेरे नाम २ (Tere Naam 2) में मुख्य चरित्र राधे का ही होगा । लेकिन, फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) नहीं होंगे । फिल्म को बिलकुल नई स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा । यह एक प्रेम कहानी ही होगी । यह प्रेम कहानी उत्तर भारत के किसी शहर के एक माफिया के रोमांस पर केन्द्रित होगी । फिल्म में नए चेहरे तो होंगे, सलमान खान का कैमिया भी हो सकता है । 


एमसी शेर (MC Sher) सिद्धांत के लिए स्पिन ऑफ- क्लिक करें 

Monday 22 April 2019

सूर्यवंशी Akshay Kumar के साथ Katrina Kaif




लम्बे समय से अनुमान लगाए जा रहे थे कि निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अक्षय कुमार (Akshay Kuma) की लीड के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की नायिका कौन होगी !

अक्षय और रोहित की सूर्यवंशी !
पिछले साल रिलीज़ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिम्बा (Simmba) से ही यह साफ हो चुका था कि रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स से अक्षय कुमार (Akshay Kumaको भी जोड़ने जा रहे हैं। सिम्बा के क्लाइमेक्स में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ अक्षय कुमार का सूर्यवंशी भी नज़र आया था। इसके बाद, यह तय होना बाकी रह गया था कि अक्षय कुमार का साथ कौन अभिनेत्री देगी।

टलता रहा था फैसला
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम तो कई बार उछाला गया, लेकिन हर बार सलमान खान (Salman Khan) की किसी न किसी फिल्म के कारण यह फैसला टलता चला गया।  अब सब कुछ साफ़ हो चुका है।

अक्षय की पत्नी कैटरीना
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumaकी मिसेज सूर्यवंशी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही होंगी। जी हाँ, कैटरीना कैफ फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका करेंगी। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदारअक्षय कुमार के साथ भ्रष्टाचार से मोर्चा लेंगा 


क्या महिला कॉप होगी कैटरीना ?
ऐसा प्रतीत होता है कि Katrina Kaif भी फिल्म में कॉप की भूमिका में होंगी। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) तो काफी पहले से महिला कॉप पर फिल्म बनाने की तरफ इशारा कर चुके हैं। सूर्यवंशी (Suryavanshi) में खुद के शामिल होने का ऐलान कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये किया।

रोहित शेट्टी के साथ पहली बार
फिल्म सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की पहली फिल्म होगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumaऔर कैटरीना कैफ नौ साल बाद एक साथ आ रहे हैं। इन दोनों की पिछली फिल्म दे दना दन (De Danaa Dan) थी। इस जोड़ी ने हम को दीवाना कर गए (Hum Ko Deewana Kar Gaye), वेलकम (Welcome), नमस्ते लन्दन (Namastey London) और सिंह इज किंग (Singh Is King) जैसी सुपरडुपर हिट फ़िल्में दी है।

कैटरीना कैफ की भारत
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म भारत (Bharat) ईद वीकेंड पर ५ जून को रिलीज़ होने वाली है। एक था टाइगर सीरीज (Ek Tha Tiger series) की तीसरी फिल्म में भी कैटरीना कैफ को सलमान खान का जोड़ीदार बनाए जाने का ऐलान किया जा चुका है। 

A ction packed drama film Chase-No mercy to crime- क्लिक करें 

Thursday 18 April 2019

बड़ी उम्र का रोमांस है INSHAALLAH


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) नेजब सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाल्लाह (Inshaallah) मेंसलमान खान की जोड़ीदार अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया थातभी यह लगने लगा था कि यह बड़ी उम्र के आदमी के अपने से कहीं काफी कम उम्र की लड़की से रोमांस की कहानी होगी। अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।

सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म में अपनी उम्र के यानि फोर्टी प्लस के एक व्यवसायी  की भूमिका करेंगे। अलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अपनी उम्र वाली भूमिका मे होंगी।

बताते हैं कि फिल्म की कहानी सलमान खान (Salman Khan) की ही फिल्म जब प्यार किसी से होता (१९९७) से प्रेरित है ।


अब चूंकिफिल्म संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हैइसलिए फिल्म कुछ अलग तो होगी ही ।

खबरों के अनुसारइंशाल्लाह (Inshaallah) की शुरूआती शूटिंग वाराणसी में होगी । इसके बाद आधी से ज्यादा फिल्म की शूटिंग अमेरिका में होगी । फिल्म को हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शूट करने की योजना है । लेकिनअभी सब कुछ शुरूआती पड़ाव में ही है ।


क्योंकिइशाल्लाह के हीरो सलमान खान (Salman Khan) अभी अपनी ईद वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त हैं । फिर वह फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3)की शूटिंग पूरी करेंगे । 
उधर आलिया (Alia Bhatt) भट्ट को भी ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के अलावा एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) और अपने पिता महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग करनी है । इसके बाद हीयह दोनों कलाकार इंशाल्लाह (Inshaallah की शूटिंग शुरू करेंगे । 


शाहिद कपूर कबीर सिंह, कंगना रानौत मेंटल है क्या !-   क्लिक करें 

Wednesday 17 April 2019

Salman Khan के भारत पोस्टर में Katrina Kaif

  
आज सलमान खान (Salman Khan) की भारत फिल्म का तीसरा पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर के ऊपर की और १९७० लिखा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि भारत (Bharat) के पोस्टर में सलमान खान के जीवन के १९७० के दशक का यह लुक है।

इस लुक में वह खदान मज़दूरों द्वारा पहनी जाने वाली लाइट वाली कैप पहने हुए हैं।  फिल्म के इस काल खंड में, सलमान खान ने एक खदान मज़दूर की भूमिका की है।

पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा है, "और फिर हमारी ज़िन्दगी में आई मैडम सर।"

इसका मतलब यह हुआ कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में खदान मज़दूरों का  काम देखने वाली अधिकारी हैं। जो  शायद  मज़दूरों से, ख़ास तौर पर सलमान खान के भारत से, गहरी सहानुभूति रखती है । यह दोनों एक दूसरे से मोहब्बत भी करते होंगे । इसके बावजूद सलमान खान का कैटरीना कैफ से इज्ज़त वाला रिश्ता है ।

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारत से पहले, मैंने प्यार क्यों किया (Maine Pyar Kyon Kiya), पार्टनर (Partner), युवराज (Yuvraj), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी पांच फिल्मों में काम किया है । पार्टनर में कैटरीना कैफ के जोड़ीदार सलमान खान नहीं, गोविंदा (Govinda) थे । सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह सभी पांच फ़िल्में सुपरहिट हुए थी ।

क्या भारत, इस जोड़ी की छठी सफल फिल्म साबित होगी ?

फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) है। 



आइटम गर्ल Sunny Leone को Nora Fatehi की चुनौती !- क्लिक करें 

Tuesday 16 April 2019

आज सलमान खान की जवानी का पोस्टर भारत


आज सलमान खान (Salman Khan) ने, अपनी फिल्म भारत (Bharat) में अपनी जवानी का चित्र जारी किया। इस उम्र में वह एक सर्कस कंपनी में मौत का कुआ में मोटर साइकिल चलाने वाले बने हैं।

यहीं उनकी मुलाकात दिशा पटनी (Disha Patani) के किरदार से होती है। वह सर्कस की ट्रैपीज़ आर्टिस्ट हैं। पोस्टर के पार्श्व में मौत का कुआँ। ट्रैपीज़ पर झूलती दिशा पटनी नज़र आती हैं।

पोस्टर में लिखा है १९६४।  यानि सलमान खान उस समय युवा नज़र आयंगे ।  

Spy thriller फिल्म India's Most Wanted के पोस्टर !- क्लिक करें 

Monday 15 April 2019

Salman Khan का 'भारत' लुक !


 सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।

इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है।  ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।

सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"


सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।  इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं हैं।  निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक रहे हैं।  लम्बी लिस्ट है उनके  रोमांस और विवादों की।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं  में हैं।  

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें 

Wednesday 10 April 2019

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा है।  सलमान खान के प्रशंसकों  में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानने की बेचैनी है। उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है।

उनकी इसी उत्सुकता को भांपते हुए, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत (Bharat) का ट्रेलर हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ रिलीज़ होगा।

एवेंजर्स एन्डगेम, हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा।

इसके साथ ही दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे सलमान खान (Salman Khan) तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नज़र आएगी या दिशा पाटनी (Disha Patani) ?

आइये, सलमान खान के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर (Ode To My Father) की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२ सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान (Salman Khan) के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।  इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप देखने को मिल सकते हैं।  इसलिए, ट्रेलर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के चरित्रों की झलकियां मात्र ही देखने को मिलेंगी।

इस फिल्म की जैसी कहानी है, उसके लिहाज़ से ट्रेलर में इमोशन ही ज़्यादा देखने को मिलेगा। 

फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नोरा फतेही (Nora Fatehi), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh)और मानव विज (Manav Vij) की किरदार भारत से नज़दीक से जुड़ी भूमिकाये हैं।  


मधुर भंडारकर  के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान  ! - क्लिक करें 

Tuesday 9 April 2019

दबंग ३ (Dabangg 3) की आइटम गर्ल (Item Girl) कौन ?


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की शूटिंग आजकल इंदौर में चल रही है।  मीडिया पर शूटिंग के दौरान के सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चित्र छाये हुए हैं।

दबंग ३ में आइटम !
लेकिन, फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan), निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और नायक सलमान खान (Salman Khan) के दिमाग में आइटम सॉंग चल रहा है । दबंग ३ के दर्शक, दबंग (Dabangg) के मुन्नी बदनाम हुई और दबंग २ (Dabangg 2) के फेविकॉल से गीत की तरह कोई आइटम इस फिल्म में भी चाहेंगे । यही सोच कर दबंग ३ के लिए कोई आइटम सॉंग रखने पर विचार किया जा रहा है ।


कौन हो आइटम गर्ल !
विचार का मुद्दा यह नहीं कि इस गीत को कौन गायेगा ! अभी इस पर चर्चा नहीं हो रही । मंथन इस पर हो रहा है कि दबंग ३ का आइटम कौन अभिनेत्री करे मुन्नी बदनाम मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) या फेविकॉल से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ?

अरबाज़-प्रभुदेवा की सनी लियॉन
फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) चाहते हैं कि इस बार का आइटम सॉंग सनी लियॉन (Sunny Leone) करे । प्रभुदेवा की २०१५ में रिलीज़ फिल्म सिंह इज ब्लिंग (Singh is Bling) में सनी लियॉन ने एक छोटी भूमिका की थी। इस फिल्म में वह एअरपोर्ट से निकलती यात्री बनी थी ।  अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की तो पूरी एक फिल्म तेरा इंतज़ार (Tera Intezaar) की नायिका सनी लियॉन ही थी । इसलिए, सनी लियॉन के काम से खुश प्रभुदेवा अरबाज़ खान का सनी लियॉन की वकालत करना स्वाभाविक था ।


सलमान खान की राय मौनी !
लेकिन, सलमान खान (Salman Khan) की भिन्न रायहै । वह दबंग ३ (Dabangg 3) के आइटम सॉंग को कन्नड़ हिट केजीएफ़ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण की आइटम गर्ल मौनी रॉय (Mouni Roy) से करवाना चाहते हैं । मौनी रॉय ने फिल्म केजीएफ़ में गली गली गीत पर नृत्य किया था । इस गीत को काफी पसंद किया गया । कन्नड़ फिल्म के लिए दर्शक जुटाने के लिहाज़ से मौनी रॉय का आइटम सफल साबित हुआ था ।

दबंग ३ की सफलता के लिए मौनी
इसलिए सलमान खान भी दबंग ३ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मौनी रॉय को आइटम गर्ल बनाना चाहते हैं । बहरहाल, अभी यह तय नहीं है कि दबंग ३ की आइटम गर्ल  कौन होगी ? मौनी रॉय या कोई चौथी- पांचवी अभिनेत्री ?

एपिक चॅनल पर जालियानवाला बाग पर वृत्त चित्र - क्लिक करें 

Thursday 4 April 2019

सलमान खान (Salman Khan) के साथ क्यों नहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) !



इस समय, सलमान खान पांच का नाम पांच फिल्मों से जुड़ा हुआ है। फिल्म भारत में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उनकी नायिका हैं। टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म की ज़ोया भी कैटरीना कैफ ही है।  दबंग ३ में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) है। किक २ जब बनेगी, तब सलमान खान की नायिका किक की जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquline Fernandez) ही होंगी। इन फिल्मों में से किसी भी फ़िल्म में दीपिका पादुकोण नहीं हैं। यहाँ तक कि जिस निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की दीपिका प्रिय एक्ट्रेस हैं, उसकी फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) में भी सलमान खान का रोमांस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं। क्यों नहीं है दीपिका पादुकोण किसी फिल्म में सलमान की नायिका ?


दीपिका की डेब्यू फिल्म के लिए सलमान खान
फिल्मों की जानकारी रखने वाले जानते हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जब मॉडलिंग कर रही थी, उस समय उनकी डेब्यू फिल्म का प्रस्ताव लेकर सलमान खान (Salman Khan) ही दीपिका के पास गए थे।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने, सलमान खान की फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।  दीपिका ने एक बातचीत में खुलासा किया था, "उस समय मैं बहुत छोटी थी तथा फिल्म में काम करने के बाबत सोचा तक नहीं था।" अब यह बात दीगर है कि २१ साल की दीपिका पादुकोण ने, ४२ साल के शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) करना मंज़ूर कर लिया।


पांच फिल्मों और एक आइटम नंबर को न !
मान लिया जाए कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मॉडलिंग कर रही थी, वह फिल्मों के लिहाज़ से खुद को छोटी महसूस कर रही थी, लेकिन फिल्मों में आने के बाद भी दीपिका पादुकोण ने सलमान खान (Salman Khan)के साथ पांच फिल्मों और एक फिल्म मे आइटम नंबर को नकार दिया। दीपिका पादुकोण ने, किसी न किसी कठिनाई के हवाले सलमान खान की फिल्मों जय हो, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और सुलतान को इंकार कर दिया।  उन्होंने किक का नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) द्वारा किया गया आइटम नंबर भी मना कर दिया था। करण जौहर (Karan Johar) भी शुद्धि का पहला प्रस्ताव सलमान खान और दीपिका पादुकोण के पास लेकर गए थे।


दीपिका बड़ी अभिनेत्री हैं-सलमान खान
सलमान खान (Salman Khan) की एक खासियत है। वह जब किसी एक्ट्रेस से नाराज़ होते हैं तो कटु भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन, उनके शब्दों में व्यंग्य की भारी मात्रा होती है। जब  उनसे पूछा गया कि दर्शक कब उन्हें दीपिका (Deepika Padukone) के साथ देख सकेंगे! तब उनका व्यंग्य विनोद से भरा जवाब था, "कभी मैं खुद सोचता रह जाता हूँ कि मैं कब दीपिका के साथ काम कर पाऊंगा!" इसके बाद, सलमान खान फिल्म निर्माताओं के पीछे छुप जाते हैं कि दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म का प्रस्ताव लेकर कोई निर्माता नहीं आता। वह इसके आगे जोड़ते हैं, "दीपिका एक बड़ी अभिनेत्री हैं। फिल्म में उनके लिए ऐसा कुछ तो होना ही चाहिए कि वह मेरे  साथ फिल्म करने की सोचे।"

जयललिता के लिए कंगना की अनुराग बासु की इमली को न !-  क्लिक करें