Wednesday 24 June 2015

क्या शाहरुख़ और आमिर को चुनौती दे रहे हैं सलमान खान !

क्या सलमान खान बाकी दो खानों को चुनौती देना चाहते हैं ? लगता तो ऐसा ही है।  दिलचस्प तथ्य यह है कि सलमान खान केवल एक ऐलान से शाहरुख़ और आमिर को चुनौती बन गए  हैं।  कल यशराज बैनर ने ऐलान किया कि निर्माता आदित्य चोपड़ा की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म 'सुलतान' के हीरो सलमान खान ही होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। लेकिन, इस फिल्म ने सलमान खान को अभी अभी दोस्त बने शाहरुख़ खान और हमेशा के परम मित्र आमिर खान का मुकाबलेदार बना दिया। सलमान खान 'सुल्तान' में एक पहलवान का किरदार कर रहे हैं।  सभी जानते हैं कि आमिर खान निर्देशक नितेश तिवारी की बायोपिक फिल्म 'दंगल' में एक रियल लाइफ पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार कर रहे हैं।  यह पहलवान अपनी बेटियों को ओलंपिक्स में पहुंचाता है।  यह किरदार हरियाणा का है, जिसके लिए आमिर ने हरियाणवी सीखी है।  अब इसे इत्तेफ़ाक़ ही कहना होगा कि सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का किरदार भी पहलवान है और हरियाणा का है। इस ऐलान के टीज़र में हरियाणवी बोलती आवाज़ सुनाई देती है।  इस प्रकार से सलमान खान अपने फिल्म सुल्तान के हरियाणवी पहलवान के किरदार से आमिर खान के 'दंगल' के हरियाणवी पहलवान को चुनौती बनते नज़र आ रहे हैं।  क्योंकि, हर निगाह इसी बात पर लगी होगी कि पहलवानों के किरदार को कौन अभिनेता अच्छी तरह से कर पाता है।  आमिर ने तो किरदार के लिए अपना वजन २२ किलो बढ़ा लिया है।  अब सलमान खान की शाहरुख़ खान को चुनौती की बात करते हैं।  इस साल मार्च में यह साफ़ हो गया था कि शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' अगले साल यानि २०१६ की ईद को रिलीज़ होगी।  रईस का ऐलान दो साल पहले किया गया था।  लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ सका।  अब जबकि ऐसा लग रहा था कि  २०१६ की ईद शाहरुख़ खान ही मनाएंगे,  यशराज फिल्म्स द्वारा 'सुलतान' की रिलीज़ डेट ईद २०१६ का ऐलान कर टकराव पैदा कर दिया है।  एक प्रकार से, यह यशराज बैनर का यश चोपड़ा के प्रिय हीरो की फिल्म के साथ टकराव भी है।  बहरहाल,  यह देखना दिलचस्प होगा कि इकलौती फिल्म से दो खानों के लिए चुनौती बने टाइगर सलमान खान कितना खरे उतरते हैं ? लेकिन, जहां तक सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्मों के टकराव का सवाल है, ऐसा एक टकराव २००६ में दिवाली/ईद वीकेंड में २० अक्टूबर को हुआ था, जब सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म 'जान-ए -मन' और शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'डॉन : द  चेस बिगिंस अगेन' आमने सामने थी।  इस मुकाबले में सलमान खान को मात खानी पड़ी थी।  यहाँ ध्यान दिला दें कि  डॉन (२००६) की तरह रईस (२०१५) में भी शाहरुख़ खान गुजराती डॉन बने हैं।

No comments:

Post a Comment