Tuesday 23 June 2015

जैकी चैन के साथ 'योग' करेगी कैटरीना कैफ

मई में, जब आमिर खान अपनी फिल्म 'पीके' को लेकर चीन गए थे, उसी समय इंटरनेशनल अख़बारों में यह खबर थी कि आमिर खान फिल्म 'कुंग फु योग' में चीनी सुपरस्टार जैकी चैन के को-स्टार होंगे।  इस फिल्म में जैकी चैन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ के मुख्य भूमिका में होने की भी खबर थी। लेकिन, एक दो दिन बाद ही यह साफ़ हो गया कि आमिर खान निर्देशक स्टैनली टोंग की फिल्म नहीं कर रहे । यह डेट प्रॉब्लम थी।  आमिर खान 'दंगल' की तैयारी  कर रहे थे।  उन्हें अपना वज़न बढ़ाना था।  वैसे भी आमिर एक बार में एक ही फिल्म करते हैं ।  लेकिन अगर आमिर खान रम्बल इन द ब्रोंक्स के डायरेक्टर टोंग की फिल्म कर रहे होते तो वह और कटरीना कैफ धूम २  के बाद दूसरी बार साथ नज़र आते।  फिलहाल, कटरीना कैफ  चीनी यूनिवर्सिटी की भारतीय प्रोफेसर की भूमिका कर रही हैं, जो एक चीनी पुरातत्ववेत्ता जैकी चैन की, जो मगध काल में राजा बिंबसार के ख़ज़ाने की खोज करना चाहता है, मददगार की भूमिका में होंगी। जैकी चैन की फिल्मों की परंपरा में 'कुंग फु योग' में ढेरों स्टंट होंगे।  मार्शल आर्ट्स की  भरमार होंगी।  कैटरीना कैफ के हिस्से में भी खूब एक्शन आये हैं। भारतीय दर्शकों में कुंग फु योग के प्रति उत्सुकता इस लिए भी होगी कि वह देखना चाहेंगे कि फिल्म में
कैटरीना की भूमिका, जैकी चैन की ही फिल्म 'द मिथ' में मल्लिका शेरावत की भूमिका से कितनी लम्बी होगी, जो 'द  मिथ' के परदे से पलक झपकते ही गायब हो गई थी।  संयोग की बात है कि स्टैनली टोंग हांगकांग  से हैं और कैटरीना कैफ का जन्म भी हांगकांग में ही हुआ है। कुंग फु योग इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही तीन फिल्मों में से एक फिल्म होगी।  फिल्म के भारतीय निर्माता वायकॉम १८ होंगे। इस फिल्म में रिया सेन की भी ख़ास भूमिका है।  'कुंग फु योग' २२ दिसंबर २०१७ को रिलीज़ होगी। इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही दूसरी फिल्म एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर वांग कार वाइ की तांग वंश (६१८-९०७) के बौद्ध भिक्षु गुआन झांग के जीवन पर होगी, जो बौद्ध धर्म का अध्ययन करने भारत यात्रा पर आता है।  कोप्रोडक्शन की तीसरी फिल्म डा नाओ तिअन झू (काजिंग हवोक इन इंडिया) होगी।  इस फिल्म का निर्देशन चीन के फिल्म स्टार वांग बाओकीअंग करेंगे। फिल्मों के लिहाज़ से चीन एक बड़ा बाज़ार है।  'पीके' के चाइना कलेक्शन से यह साबित भी हुआ है।  चीन में २०१४ से अब तक ४ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।  कोई १४ फ़िल्में चाइना सेंट्रल चैनल पर दिखाई जा चुकी है।  चीन ने लगभग एक दर्जन से ज़्यादा भारतीय टीवी सीरियल भी आयात किये हैं। जैकी चैन की फिल्म भारत के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।  




No comments:

Post a Comment