Sunday 14 June 2015

बॉलीवुड में विद्या बालन के दस साल

जिस दिन विद्या बालन  के फिल्म करियर की २४वी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज़ हुई, उसके ठीक दो दिन पहले विद्या बालन ने अपने हिंदी फिल्म करियर के १० साल पूरे कर लिए थे।  उनकी पहली हिंदी फिल्म 'परिणीता' १० जून २००५ को रिलीज़ हुई थी।  दस साल पहले का हिंदी फिल्मों का विद्या बालन का नया चेहरा आज वह चेहरा बन गया है, जिसके फिल्म में होने भर से फिल्म हिट होने की गारंटी बन जाती है। विद्या बालन ने अपने इस १० साल के फ़िल्मी सफर में बहुत कामयाबी पायी और काफी बड़े मक़ाम हासिल किये है।  वह 'द  डर्टी पिक्चर' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल कर चुकी है।  उन्हें पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स मिल चुके हैं।  उन पदमश्री पुरस्कार नवाज़ा जा चूका है। हाल ही में विद्या बालन को एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है।  ऐसी विद्या के बॉलीवुड में १० साल पूरे होने पर विद्या बालन को उन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक सरप्राइज पार्टी दी।  इस पार्टी उनकी फैमिली शामिल रही।  विद्या बालन की नई फिल्म हमारी अधूरी कहानी पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई  है।  विद्या ने उनके फैमिली के लिए इस फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी थी जिसमे विद्या का पूरा परिवार शामिल हुआ। फिल्म की स्क्रीनिंग ख़त्म होने के तुरंत बाद विद्या के सामने एक केक था जिस पर उन्होंने इन १० सालो में फिल्मे की है उनके नाम और पोस्टर बने हुए थे , यह देख विद्या फूल ही नहीं समां रही थी। तभी उनके पति सिद्धार्थ ने एक बुक गिफ्ट की जिसमे विद्या ने जो १८ फिल्मे की है उनके पोस्टर्स शामिल थे और और उन फिल्म के निर्देशकों के हाथ से लिखे हुए लेटर्स थे।  विद्या को इन सब बातो का जरा सा भी अंदजा नहीं था की उन्हें इतना बड़ा सप्राइज़ उनकी फैमिली और पति से मिलेगा। 
Displaying IMG-20150611-WA0015.jpg

No comments:

Post a Comment