Tuesday 30 June 2015

पहलाज निहलानी भी बनायेंगे रीमेक फिल्म

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी फिर से फिल्म बनाने जा रहे हैं। बतौर फिल्म निर्माता डेढ़ दर्जन फ़िल्में बना चुके पहलाज निहलानी की आखिरी फिल्म खुशबू २००८ में रिलीज़ हुई थी।  उसके बाद से पहलाज की फ़िल्में घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ सकी।  अब वह दक्षिण की एक फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। आमतौर पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता तेलुगु की हिट एक्शन फिल्मों का हिंदी रीमेक किसी खान अभिनेता या कुमार या देवगन को लेकर बनाते हैं। पहलाज निहलानी इस भीड़ से अलग १९९० की हार्ड हिटिंग तेलुगु फिल्म कोमाराम भीम का हिंदी रीमेक बनाएंगे। आज के लिहाज़ से इस फिल्म का बजट बहुत कम यानि १० करोड़ होगा। तेलुगु फिल्म की कहानी निज़ाम के शासन के खिलाफ संघर्ष करने वाले एक ट्राइबल युवक की है। बताते हैं कि आज के तेलंगाना के २०वी शताब्दी के कोमाराम भीम की कहानी को पूरे देश के लोगों को बताने में भारतीय जनता पार्टी काफी इंटरेस्टेड है। इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने निहलानी से बातचीत भी की थी। इसके बाद ही पहलाज निहलानी ने इस फिल्म के निर्माता निर्देशक अल्लानी श्रीधर से रीमेक के अधिकार खरीदने की बात शुरू की। रीमेक के अधिकार पाने के बाद ही पहलाज निहलानी फिल्म के लिए कास्ट तय करेंगे। 

No comments:

Post a Comment