मराठी फिल्मों की नामचीन अभिनेत्री सोनाली
कुलकर्णी हिंदी फिल्मों में कुछ ख़ास कारनामा नहीं कर सकी। अपनी पहली कमर्शियल फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में वह हृथिक रोशन की माँ के किरदार में थी। हालाँकि, हिट फिल्म दिल चाहता है में वह सैफ अली खान की नायिका थी। लेकिन, बात नहीं बन सकी। उन्हें २०११ में रिलीज़ फिल्म सिंघम में मेघा कदम की छोटी भूमिका में थी। अब छह साल बाद, वह पोस्टर बॉयज़ में सनी देओल की पत्नी के रूप में नजर आएँगी। सोनाली कुलकर्णी को सनी देओल के साथ मौका कैसे मिला ! इसकी कहानी दिलचस्प है। कुछ साल पहले, सोनाली कुलकर्णी ने सनी देओल के साथ एक फिल्म में काम करना शुरू किया था, लेकिन फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी। उस दौरान सनी देओल को सोनाली कुलकर्णी ने काफी प्रभावित किया था। यही कारण है कि फिल्म पोस्टर बॉयज के लिए सनी देओल ने ही सोनाली को रेकमंड किया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 7 September 2017
सनी देओल के साथ सोनाली कुलकर्णी
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment