Thursday, 14 June 2018

इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका !

इस साल दीवाली पर (७ नवंबर) हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर दीवाली  धमाका का आयोजन हो रहा है। लेकिन, पूरे देश में छाये रहेंगे दक्षिण के सितारे।
 
हिंदी की दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और  हाथी मेरे साथी ७ नवंबर को रिलीज़ होंगी। 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, यशराज फिल्म्स के बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका  में होंगे। 

दूसरी फिल्म हाथियों के संरक्षण पर हाथी मेरे  साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया है।इस फिल्म में दक्षिण के बाहुबली  स्टार राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।  यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी बनाई गई है। 

दक्षिण में तो फिलहाल दक्षिण के तीन सुपरस्टार की बड़ी फ़िल्में  टकराने की मुद्रा में हैं। 

निर्देशक सेल्वाराघवन की तमिल गैंगस्टर फिल्म एनजीके ७  नवंबर को  रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता एस आर प्रकाशबाबू और एस आर प्रभु की फिल्म एनजीके (नंदा गोपालन कुमारन) के नायक सुरिया है।  इस  फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सई पल्लवी, जगपति बाबू और रामकुमारन गणेशन की जैसे सितारे भी झिलमिलायेंगे। 

एनजीके को टक्कर देने के लिए दूसरे दो तमिल सुपर स्टारों की फिल्में भी रेस में हैं। 

तमिल स्टार अजित कुमार की शिवा निर्देशित एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग भी ७ नवंबर की रिलीज़ के लिए तेजी से की जा रही है।  इस फिल्म में नयनतारा और रोबो शंकर जैसे नाम भी शामिल हैं। 


तीसरी फिल्म विजय की पोलिटिकल एक्शन फिल्म दलपती ६२ है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार, प्रेम कुमार और योगी बाबू की भी भूमिकाये हैं।  इस फिल्म  निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं।  




सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक

बार्सिलोना स्पेन में नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ थिएटर ओनर्स द्वारा सिने यूरोप का हर साल आयोजन किया जाता है। 
  
इस आयोजन में हॉलीवुड तथा दुनिया के दूसरे देशों की फिल्मों के टीज़र/ट्रेलर/फर्स्ट लुक प्रदर्शित किये जाते हैं। इस साल ११ से १४ जून तक हुए इस आयोजन में हॉलीवुड के बड़े स्टूडियोज की फिल्मों की झलक देखने को मिली।

इस दौरान हॉलीवुड के कई बड़े स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्मों के टीज़र/ट्रेलर प्रदर्शित किये।

इस साल के पहले पांच महीनों में ही, बॉक्स ऑफिस पर ४ बिलियन का आंकड़ा पार कर चुकी डिज्नी ने अपनी फिल्मों द लायन किंग, अलादीन और डम्बो के टीज़र दिखाए।

इन फिल्मों के अलावा पिक्सर की एडवेंचर टॉय स्टोरी ४ का टीज़र भी ख़ास था। जोश क्लूनी निर्देशित यह फिल्म जून २०१९ में रिलीज़ होगी।

मार्वेल यूनिवर्स ने पिछले दिनों ही अपनी स्थापना के १० साल १६ बिलियन डॉलर के बॉक्स ऑफिस कीर्तिमान के साथ मनाये।

केविन फीज ने सिनेमा यूरोप में दिखाने के लिए ३ मई २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म एवेंजर्स ४ और मार्च २०१९ में रिलीज़ होने जा रही ब्री लार्सन की फिल्म कैप्टेन मार्वल के टीज़र भी दिखाए।

६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अंट मैन एंड द वास्प का टीज़र भी बेहद ख़ास था।


आज रिलीज़ होंगे तो टीज़र/ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आज रिलीज़ होंगे दो टीज़र/ट्रेलर

आज दो फिल्मों के टीज़र जारी होंगे।

दो घंटे से भी काम समय बाद, धर्मेंद्र और उनके दो बेटों बॉबी देओल और सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का टीज़र जारी होगा। 

यह फिल्म, २०११ में रिलीज़, इसी तिकड़ी के एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी है।  यमला पगला दीवाना के दो साल बाद, २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी।  अब पांच साल बाद तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

यमला पगला दीवाना सीरीज की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन फिल्मों में निर्देशक और नायिकाएं बदलती रही हैं। 

यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था।  दूसरी फिल्म के डायरेक्टर संगीत सिव्न थे। यमला पगला दीवाना फिर से के डिरेकोट नवनीयत सिंह हैं। 

पहली यमला पगला दीवाना में नायिकाये कुलराज रंधावा और एमा ब्राउन गैरेट थी।  यमला पगला दीवाना २ में नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा आ गई थी।  यमला पगला दीवाना फिर से में दक्षिण की दो बड़ी अभिनेत्रियां काजल अग्रवाल  और कृति खरबंदा आ गई है। 
दूसरी फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन की लवरात्रि है।

इस फिल्म से सलमान  खान के बहनोई आयुष शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  आयुष के साथ एक और नया चेहरा वरिमा हुसैन का भी डेब्यू हो रहा है। 

 फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की भी यह पहली फिल्म है। 


इस फिल्म के टीज़र के रिलीज़ के  होने के  बारे में सलमान खान ने  ट्वीट किया, "सिर्फ आपको ये बताने, आज अर्ली गुड मॉर्निंग। लवरात्रि का टीज़र आज शाम तीन बजे आएगा।"



दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर

सलमान खान को चैलेंज करेंगे सलमान खान !

त्यौहार के लिहाज़ से ईद उल फ़ित्र या ईद उल अजहा या फिर सिनेमा के ख्याल से सलमान खान, एक दूसरे के पर्याय बन चुके है। ईद पर, सलमान खान की फ़िल्में रिलीज़ होती हैं और बड़ा मुनाफा कमाती हैं। हालाँकि, २००९ से अब तक ईद का त्यौहार सलमान खान की फिल्मों के लिए बुक रहने लगा है। लेकिन, २००९ से पहले दूसरे एक्टर्स की फ़िल्में भी रिलीज़ होती थी।  यह फ़िल्में सफल भी हुई हैं।  इससे साफ़ है कि ईद का दर्शक मनोरंजन करने निकलता है, न कि सलमान खान को ईद देने। 


२००९ से पहले
सलमान खान की वांटेड से पहले यानि २००९ से पहले सलमान खान की फ़िल्में ईद (ईद उल फ़ित्र या ईद उल अजहा) को रिलीज़ होना ज़रूरी नहीं था। किसी भी अभिनेता की फिल्म ईद के माहौल का फायदा उठाने के लिए रिलीज़ होती थी।  काफी फ़िल्में हिट भी हुई हैं।  मसलन, निर्देशक प्रियदर्शन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया ईद वीकेंड पर १२ अक्टूबर २००७ को रिलीज़ हुई थी।  अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८४ करोड़ का कारोबार किया था। २००७ में भूल भुलैया के मुक़ाबले रानी मुख़र्जी, कोंकणा सेन शर्मा, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म लगा चुनरी में दाग भी रिलीज़ हुई थी। लेकिन, इस फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली। २००८ में भी ईद के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड की दो फ़िल्में एक्शन फिल्म किडनैप और फ़न्तासी फिल्म द्रोणा। उम्मीद की जा रही थी कि अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के फ़न्तासी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करेगी।  लेकिन, फिल्म बुरी तरह से पिटी।  इस लिहाज़ से द्रोणा के साथ २ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ संजय दत्त, इमरान खान, मिनिषा लाम्बा और विद्या मालवडे की फिल्म किडनैप ने ३० करोड़ के बजट के मुक़ाबले ८५ करोड़ का कारोबार किया। 

२००९ के बाद सलमान खान
ईद उल फ़ित्र को सलमान खान का ईदी देने वाला त्यौहार बनाया वांटेड ने।  प्रभु देवा निर्देशित तेलुगु हिट पोकिरी की हिंदी रीमेक फिल्म वांटेड ने बॉक्स ऑफिस पर ६० करोड़ बटोरे।  इस फिल्म ने सलमान खान के लिए १०० करोड़ क्लब का रास्ता खोल दिया।  दिलचस्प तथ्य यह था कि प्रभु देवा की इस फिल्म ने निर्देशक अनुराग सिंह की क्रिकेट पर फिल्म दिल बोले हड़िप्पा की बुरी तरह से पिटाई कर दी।  यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर से निकली और रानी मुख़र्जी, शाहिद कपूर और अनुपम खेर अभिनीत फिल्म थी।  इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन २३.७० करोड़ था।

डेब्यू ने बनाया सलमान खान को सुलतान
सलमान खान को आज का बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बनाने में दो डेब्यू ख़ास रहे। सलमान खान की पहली हिट फिल्म वांटेड (२००९) के निर्देशक प्रभु देवा की बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म वांटेड थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, २०१० में भी, सलमान खान को एक डेब्यू निर्देशक का साथ मिला।  यह डेब्यूटांट निर्देशक थे फिल्मकार अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप। दबंग के लेखक और निर्देशक अभिनव कश्यप ही थे। अभिनव ने सलमान खान को चुलबुल पांडेय का अनोखा चोला पहनाया।  सलमान खान इसमें फिट भी बैठ गए।  दबंग से, जिस सोनाक्षी सिन्हा के साथ सलमान खान की जोड़ी बनी थी, उनकी भी दबंग पहली फिल्म थी।  इस फिल्म ने सलमान खान को १०० करोड़ क्लब में पहुंचाया।

पहली बार करीना कपूर के साथ सफल सलमान खान
२०११ में सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म बॉडीगार्ड ने नया कीर्तिमान बनाया था।  बॉडीगार्ड से पहले तक, सलमान खान और करीना कपूर की जोड़ी ने क्योंकि और मैं और मिसेज खन्ना जैसी फ़िल्में की थी।  लेकिन दीवाली वीकेंड पर  रिलीज़ होने के बावजूद यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी।  लेकिन, ईद २०११ पर रिलीज़ इस जोड़ी की बॉडीगार्ड ने १६० करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म के बाद सलमान खान और करीना कपूर की ईद वीकेंड पर रिलीज़ दूसरी फिल्म बजरंगी भाईजान (१७ जुलाई २०१५) को भी बड़ी सफलता मिली। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में ५०० करोड़ का कारोबार किया।

कबीर खान के साथ सलमान खान की खट्टी-मिट्ठी ईद
कबीर खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म जॉन अब्राहम के साथ काबुल एक्सप्रेस थी। कबीर खान की दूसरी फिल्म न्यू यॉर्क भी जॉन अब्राहम के साथ थी। हालाँकि, यह दोनों फ़िल्में हिट हुई थी।  लेकिन, कबीर खान को बड़ी सफलता मिली सलमान खान के साथ फिल्म एक था टाइगर (२०१२)  से। एक था टाइगर ने १९८ करोड़ बटोरे।  दूसरी फिल्म बजरंगी भाईजान (२०१५) ने तो सलमान खान का का डंका पूरी दुनिया में बजा दिया । जब, इस जोड़ी की तीसरी फिल्म ट्यूबलाइट ईद २०१७ में रिलीज़ हो रही थी तो उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।  लेकिन, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १२१ करोड़ ही कमाए।  बड़े बजट के कारण सलमान खान और कबीर खान जोड़ी की तीसरी फिल्म फ्लॉप फिल्मों में शुमार की गई।  इसके साथ ही सलमान खान और कबीर खान जोड़ी भी टूट गई।

साजिद नाडियाडवाला से मिली किक
सलमान खान के करियर को एक बार फिर डेब्यूटांट डायरेक्टर से किक मिली। फिल्म निर्माता  साजिद नाडियाडवाला का  फिल्म किक से निर्देशक के तौर पर डेब्यू हो रहा था।  इस फिल्म में सलमान खान की जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ जोड़ी पहली बार बन रही थी।  किक ने बॉक्स ऑफिस पर २३३ करोड़ का कारोबार कर सलमान खान के करियर को बड़ी किक दी। इस फिल्म ने सलमान खान को पहली बार २०० करोड़ क्लब में जाने का मौक़ा दिया। किक के बाद सलमान खान के करियर को किक पर किक मिलती चली गई। ईद के हर नए साल, सलमान खान नए क्लब में शामिल होते चले गए।  अली अब्बास ज़फर की कुश्ती पर फिल्म सुलतान ने सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बना दिया।  इस फिल्म ने सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ क्लब में पहुंचा दिया। 

इसलिए चुनौतीपूर्ण है बॉक्स ऑफिस पर रेस
सलमान खान की ईद २०१८ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म रेस ३, हिट रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है। परन्तु रेस ३ का अपनी पहली दो फिल्मों से कोई मुक़ाबला नहीं है।  रेस ३ को रेस के ६२ करोड़ और रेस २ के ९३ करोड़ से कोई मुक़ाबला नहीं करना है।  रेस और रेस २ सैफ अली खान की फ़िल्में थी। जबकि, रेस ३ में अनिल कपूर, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, बॉबी देओल और डेज़ी शाह के बावज़ूद सलमान खान की फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म का मुक़ाबला पिछली फिल्म ट्यूबलाइट से भी नहीं है।  ट्यूबलाइट तो सलमान खान की ईद में फ्लॉप फिल्मों में शामिल है।  इसलिए, सलमान खान को खुद से और खुद की बजरंगी भाईजान, सुल्तान, किक और एक था टाइगर से करना है।  यह फ़िल्में सलमान खान के करोड़ के नए क्लब बनाने वाली फिल्म थी।  रेस ३ को काफी महँगा बेचा गया है। अगर, रेस ३ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ३०० करोड़ से ज़्यादा भी होता है तो सलमान खान के लिए मात की बात है। उन्हें तो अब हर फिल्म के साथ नया क्लब बनाना है।  फिर उनके सामने बाहुबली २ की भी तो बड़ी चुनौती है।  क्या वह ४०० करोड़ का क्लब पर कर बाहुबली २ के ५०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा सकेंगे ?


फिल्म भागते रहो का टीज़र  - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 12 June 2018

फिल्म भागते रहो का टीज़र

फिल्म तेरी भाभी है पगले का कन्फ्यूज्ड लवर गीत

इसाबेले कैफ और सूरज पंचोली का टाइम टू डांस, शूटिंग शुरू !

इसाबेले कैफ और सूरज पंचोली की डांस फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग कल (१० जून) से लंदन में शुरू हो गई।

फिल्म टाइम टू डांस की  शूटिंग शुरू होने की सूचना सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी।

सूरज ने फिल्म का इसाबेले के साथ का एक सीन पोस्ट करते हुए लिखा कि जब मुझे उनका चुटकुला समझने में १५ सेकंड लगे।

इसाबेले ने भी अपने पेज से फिल्म का पहला क्लैप सीन पोस्ट किया। 

इसाबेले कैफ को हिंदी फिल्म दर्शक कैटरीना कैफ की बहन के तौर पर पहचानते हैं।  वह भी अपनी बहन की तरह बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थी।

सलमान खान उन्हें प्रमोट कर रहे हैं।  लेकिन, उनका हिंदी न बोल पाने उनके आड़े आ रहा था।  अगर इसाबेले हिंदी बोल पाती तो आज लवरात्रि की नायिका वही होती। 

सूरज  पंचोली को भी सलमान खान ही प्रमोट कर रहे हैं। सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो ११ सितम्बर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।

इस फिल्म में सूरज की नायिका अभिनेता सुनील शेट्टी की  बेटी अथिया थी। 

इस फिल्म की असफलता के बाद, सूरज को अपनी प्रेमिका जिया खान के आत्महत्या कर लेने के मामले में जिया की माँ के आरोपों से जूझना पड़ा। इसलिए, वह फिल्मों की ओर ध्यान नहीं दे पाए।  
कुछ समय पहले, उनके तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त के सौतेले बेटे की भूमिका में लिए जाने की खबर थी।

इस डांस फिल्म का लंदन शिड्यूल ५० दिनों तक चलेगा। 

फिल्म का निर्देशन सलमान खान की फिल्म  रेस ३ के डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनली डिकोस्टा कर रहे हैं। स्टैनली रेमो की फिल्म एबीसीडी में सहायक थे। 

डांस की बिलकुल नई फॉर्म पर इस फिल्म में सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर की भूमिका की है। 
इसाबेले कैफ ने फिल्म में प्रशिक्षित बॉलरूम डांसर की भूमिका की है। 

ख़ास बात यह है कि टाइम टू डांस के लिए सूरज और इसाबेले को डांस का प्रशिक्षण रेमो डिसूज़ा दे रहे हैं। जबकि, फिल्म की पटकथा में सलमान खान ने भी दखल दिया है।


ड्वेन जॉनसन की रेड नोटिस के साथ गाल गैडोट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ड्वेन जॉनसन की रेड नोटिस के साथ गाल गैडोट !

यूनिवर्सल पिक्चर्स और लीजेंडरी एंटरटेनमेंट की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म रेड नोटिस से ड्वेन जॉनसन के साथ वंडर वुमन गाल गैडोट को शामिल कर लिया गया है।

गाल गैडोट को हॉलीवुड की फिल्म में पहली बार मौका, ड्वेन जॉनसन के साथ जस्टिन लिन की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस (२००९) में मिला था।

इस सीरीज की चार फिल्मों में गाल गैडोट मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारी अर्टुरो ब्रागा के लिए काम करने वाली जिसेल यासर की भूमिका कर रही थी।

गाल गैडोट ने, वंडर वुमन के किरदार के ज़रिये अपनी स्वतंत्र पहचान बना ली है।

रेड नोटिस फिल्म का निर्देशन रौसों मार्शल थर्बर कर रहे हैं।

रौसों ने ड्वेन जॉनसन की फिल्म सेंट्रल इंटेलिजेंस और आगामी फिल्म स्काइस्क्रैपर का निर्देशन किया है।

रेड नोटिस में ड्वेन जॉनसन ने एक इंटरपोल एजेंट की भूमिका की है, जो कालकृति चोरी करने वाले पूरी दुनिया में वांछित व्यक्ति के पीछे लगा हुआ है।

गाल गैडोट और ड्वेन जॉनसन की एक साथ यह पांचवी फिल्म होगी।

यह दोनों एक्टर, २०१७ की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्मों के एक्टर घोषित किये गए थे। 

गाल गैडोट इस समय वंडर वुमन २ की शूटिंग में व्यस्त है।  वंडर वुमन २  अमेरिका में १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।

फिल्म रेड नोटिस के लिए ड्वेन जॉनसन को सबसे ज़्यादा फीस २० मिलियन डॉलर दी गई है।

रेड नोटिस १२ जून २०१० को  रिलीज़ होगी।  


ओशन ८ के ४१.५ मिलियन डॉलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 11 June 2018

ओशन ८ के ४१.५ मिलियन डॉलर

आल फीमेल बडी फिल्मों का जलवा हॉलीवुड में भी बरकरार है।

ओशन सीरीज की पहली तीन मेल बडी फिल्मों का फीमेल वर्शन फिल्म ओशन ८ ने पुरुषों को भी परास्त कर दिया है।

ओशन ८ में सैंड्रा बुलक, केट ब्लैंचेट और ऐनी हैथवे अपनी बाक़ी सहेलियों मिंडी कालिंग, सराह पॉलसन, अक्वाफिना, रिहान्ना और हेलेना बोनहम कार्टर के साथ डकैती डालने का प्रोग्राम बनाते हैं। 

यह आठों महिलाये इस हास्य से भरपूर डकैती फिल्म में डाका डाल पाने में सफल हो पाती हैं या नहीं, इसे जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

लेकिन, यह फिल्म अपने दर्शक बटोर पाने में कामयाब हुई है, इसके लिए वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े देखने की ज़रुरत है।

आंकड़े बताते हैं कि पूरी तरह से महिला किरदारों पर केंद्रित ओशन ८ ने बॉक्स ऑफिस पर ४१.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर अपने वितरक वार्नर ब्रदर्स के अनुमान को भी झुटला दिया है।

वार्नर ब्रदर्स द्वारा ओशन ८ के ३५-४० मिलियन डॉलर के बीच के  कलेक्शन का अनुमान  किया गया था।

इस प्रकार से ओशन ८ ने सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी को भी पीछे धकेल कर नंबर वन फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है।

पहले की ओशन सीरीज की तीन फिल्मों ओशन ११, ओशन १२ और ओशन १३ में से कोई भी फिल्म ३६-३९ मिलियन डॉलर के वीकेंड से बाहर नहीं निकल पाई थी।

जबकि इन फिल्मों में ब्रैड पिट, जॉर्ज क्लूनी और मैट डैमों जैसे पुरुष सितारे थे।  


नोरा फतेही का नया गजाली वीडियो - देखने के लिए क्लिक करें 

नोरा फतेही का नया गजाली वीडियो

नोरा फतेही जो जॉन अब्राहम के साथ फिल्म सत्यमेव जयते में रीमिक्स गीत दिलबर में दिखाई देने वाली हैं, होस्ट के तौर पर अपने नए डेटिंग रियालिटी शो डेटिंग इन द डार्कके प्रमोशन में भी व्यस्त हैं।

हाल ही में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोरक्कन-अरबी गायक साद लामजार्द के साथ एक कमाल के डान्स विडियो की शूटिंग पूरी की है, जिनके नए गाने गजाली को अब तक नौ करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं।

अपनी सभी पसंदीदा चीज़ों, अपना बैकग्राउण्ड, अपने टैलेंट और भारत, इन सभी के मिश्रण से नोरा ने इस अंतर्राष्ट्रीय वीडियो में अपना यूनिक टच दिया है।

वे इसमें अरबी, भारतीय और अफ्रिकन डांस फॉर्म्स के विभिन्न तत्वों का मेल करती नजर आएंगी। 

नोरा इसमें दर्शकों को चाबी नामक मोरक्कन आदिवासी डान्स से रूबरू करवाएंगी।

ये डान्स फॉर्म असल में एक लोककथात्मक डांस फॉर्म है जिसमें ताल के साथ हिप्स का अनूठा तालमेल होता है।

वीडियो का गाना अरबी होगा, वहीं भारतीय रंग के रूप में लोकेशन्स और बॉलिवुड डांस फॉर्म का समावेश है। 

ये पहली बार है जब अंतर्राष्ट्रीय गायक साद लामजार्द अपने सोशल मीडिया पेज पर किसी तरह का डान्स वीडियो डालेंगे।

पर नोरा के डान्स स्किल्स को देखते ही उन्होंने नोरा को फीचर करना तय कर लिया था।

यह वीडियो ईद पर रिलीज़ किया जाएगा और दर्शकों के लिए निश्चित रूप से यह एक मनोरंजक वीडियो होगा। 


मिश्रित संस्कृतियों के बारे में पूछने पर नोरा ने बताया, “यह मेरे बनाए वीडियोज़ में से अब तक का बेस्ट वीडियो है। मुझे पूरा यकीन है कि मेरे फैन्स को ये अच्छा लगेगा।

मैं भारतीय, अरबी और वेस्टर्न तीनों मार्केट कल्चर के साथ जुड़ी हुई हूं इसलिए मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे सभी जुड़ाव महसूस करें और वीडियो को देखकर खुश हों।


नीतिशास्त्र की थीम सुनते ही तापसी ने भरी थी हामी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नीतिशास्त्र की थीम सुनते ही तापसी ने भरी थी हामी

तापसी पन्नू को हमेशा उनके रोल के लिए शाबाशी मिली है, खासकर पिंक के बाद।

सेक्सुअल हरासमेंट और विक्टिम को आरोपी मानने पर बनी सुजीत सरकार की इस फिल्म के रिलीज होते ही एक्ट्रेस कामयाबी की चोटी पर पहुंच गई।

अब वह शॉर्ट फिल्म नीतिशास्त्र के साथ डेब्यू कर रही हैं।

कपिल वर्मा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म सेक्सुअल हरासमेंट और रेप के थीम पर आधारित है। इसमें वह विक्की अरोड़ा के साथ दिखाई देंगी।

यह फिल्म लार्ज शॉर्ट फिल्म्स नामक कैटेगरी का हिस्सा है। कई अवार्ड विनिंग शॉर्ट्स इस श्रेणी का हिस्सा हैं।

तापसी ने बेहद संघर्ष के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

सूत्र कहते हैं कि जब डायरेक्टर उन्हें इसकी कहानी बता रहे थे, तभी उन्होंने सोच लिया कि वह इस फिल्म में काम करेंगी। इसका कारण यह है कि, फिल्म की कहानी आज के समय की है और इसमें एक्शन सीक्वेंस और ट्विस्ट काफी चैलेंजिंग हैं।


इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में सोचा नहीं था कि मुझे शॉर्ट फिल्म में कब काम करना है, लेकिन जब कपिल ने मुझे इसकी स्क्रिप्ट सुनाई, तब मैंने सोच लिया कि यह रोल मैं ही करूंगी और मैंने हामी भर दी।

शॉर्ट फिल्म का विचार मेरे कैरियर की दो महत्वपूर्ण फिल्मों- पिंक और नाम शबाना के इर्द-गिर्द घूमता है, इसलिए मैंने तुरंत इसमें काम करने का फैसला लिया। कपिल ने मुझसे शूटिंग के लिए तीन दिन और फाइट की ट्रेनिंग के लिए दो दिन का समय मांगा, जिसे मैंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।"



ट्रैवलिंग मेरा पैशन है - राकेश पॉल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ट्रैवलिंग मेरा पैशन है - राकेश पॉल

यह अंदर बात कि राकेश पॉल, जिन्होंने भारतीय टेलीविजन पर उच्चतम टीआरपी शो में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है, एक पावरपैक अभिनेता है।

राजनीति, झिलमिल सितारों का आंगन होगा, वह रहने वाली महलों की और कॉमेडी शो जैसे हिट शो करने के बाद साबित कर दिया है कि वह टेलीविजन के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है।

लेकिन लोगों को नहीं पता कि वह एक यात्रा प्रेमी है।

राकेश पॉल कहते हैं, "मै ट्रैवेलिंग को बहुत पसंद करता हूँ मुझे अकेले , फॅमिली और दोस्तों के साथ ट्रेवलिंग करना बहुत अच्छा लगता है। विशेष रूप से जब मैं काम नहीं कर रहा हूं तो मैं आम तौर पर स्थानीय क्षेत्र जैसे पंचगनी, गोवा, माउंट अबू, अजमेर, नैनिताल डलहौसी, कश्मीर इत्यादि की यात्रा करता हूं। मैं लगभग पूरा देश घूम चूका हूं। भारत में इतने सारे अच्छे और सुन्दर स्थान हैं जिन्हे देख कर आपकी आँखें चोदिया जाएँगी, ट्रेवलिंग मेरे लिए एक जुनून है।"

राकेश पॉल कहते हैं, "मैं प्रकृति के करीब रहना चाहता हूँ। मुझे प्रकृति से घिरे स्थानों पर यात्रा करना अच्छा लगता है।

बेशक, मुझे स्मारकों और ऐतिहासिक स्थानों को भी देखना पसंद है, लेकिन मैं प्रकृति में समृद्ध स्थानों पर जाना पसंद करता हूं।

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह एक अलग जगह या पर्यटक केंद्र है, जब तक कि मैं प्रकृति के कुछ स्थान देख सकूं। यह कुछ भी हो सकता है, एक बर्फ चोटी या समुद्र तट, जंगल, नदी, झील या सागर। मुझे लगता है कि हम प्रकृति से गहराई से जुड़े हुए हैं।

हम अक्सर प्रकृति से दोबारा जुड़ने का मौका नहीं देते क्योंकि हम शहर में व्यस्त जीवन जीते हैं। प्रकृति का मुझ पर एक शांत प्रभाव पड़ता है"


पॉल एक साहसी खिलाड़ी हैं । उन्हें बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग, स्काय डाइविंग, पैराग्लाइडिंग आदि पसंद है। वह कहते हैं, "मैं ऋषिकेश, कुल्लू मनाली, गोवा को साहसिक खेल का प्रयास करने का सुझाव देता हूं। कुल्लू मनाली में ट्रेक बहुत अच्छे हैं।"


कमल हासन की फिल्म विश्वरूप २ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

कमल हासन की फिल्म विश्वरूप २ का ट्रेलर

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क का ट्रेलर

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा का ट्रेलर




 आज तीन फिल्मों के ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

आज तीन फिल्मों के ट्रेलर

आज का दिन, हिंदी फिल्मों के इतिहास में ख़ास कहा जायेगा।  आज तीन महत्वपूर्ण फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो रहे हैं।  दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं।  तीसरी फिल्म का ट्रेलर शाम ५ बजे जारी होगा।  ख़ास बात यह है कि यह तीनों फ़िल्में कहीं न कहीं दर्शकों के दिल को छूने वाली साबित हो सकती है।  एक फिल्म से दो नए चेहरों का भविष्य जुड़ा हुआ है।  एक फिल्म  दक्षिण के सुपर स्टार की फिल्म है। 
धड़क - 
पहला ट्रेलर धड़क फिल्म का जारी हुआ।  इस फिल्म से दो नए चेहरों का डेब्यू हो रहा है।  हालाँकि, जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार ईशान खट्टर की बतौर हीरो पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स भारत में २० अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, धड़क उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  यानि ईशान खट्टर भी  जाह्नवी कपूर की तरह हिंदी फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  यह दोनों एक्टर भाई भतीजावाद की देन हैं।  नेपोटिस्म के बाप के तौर पर मशहूर निर्माता करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की कजिन और अनिल कपूर की भतीजी जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार के रूप में पूर्व फिल्म अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे और एक्टर शाहिद कपूर के कजिन ईशान खट्टर को मौक़ा दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।  शशांक खेतान हिट दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर भी रहे हैं।  यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
सूरमा- 
दूसरा ट्रेलर सूरमा का रिलीज़ हुआ।  भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के जीवन पर फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है।  शाद अली ने साथिया और बंटी और बबली जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्मों में किल दिल और ओके जानू के नाम शामिल हैं।  सूरमा में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं।  दिलजीत दोसांझ का नाम उड़ता पंजाब और फिल्लौरी के बाद से हिंदी दर्शकों का जाना पहचाना नाम है।  इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी के किरदार फिल्म के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं।  यह फिल्म धड़क से एक हफ्ता पहले यानि १३ जुलाई को रिलीज़ हो जाएगी। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
विश्वरूपम २/विश्वरूप २
शाम पांच बजे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।  विश्वरूप २, कमल हासन की २०१३ में रिलीज़ स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  विश्वरूप में कमल हासन ने एक अमेरिका में आतंकवादियों की तलाश कर रहे एक रॉ एजेंट विश्वनाथ उर्फ़ मेजर विसम अहमद कश्मीरी की भूमिका कर रहे थे।  विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का कैनवास न्यू यॉर्क सिटी से उठ कर भारत आ गया है।  इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन के नए किरदार शामिल किये गए हैं।  कमल हसन के लिए लम्बे समय से बनती, रुकती और फिर बनती इस फिल्म का राजनीतिक महत्त्व  है। फिल्म के निर्देशक खुद कमल हासन हैं।  यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें 

लवकुश के मंच में सुबाहू बनेंगे रजा मुराद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लवकुश के मंच में सुबाहू बनेंगे रजा मुराद

संजय लीला भंसाली की विवादास्पद मेगा बजट फिल्म पदमावत में जलाउद्दीन खिलजी का अहम किरदार निभा चुके रजा मुराद ने अपने फिल्मी करियर में अब तक सौ से ज्यादा फिल्मों में अलग अलग किरदार किये हैं।

रजा मुराद, दिल्ली की लव कुश रामलीला से पिछले तीन सालों से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने पिछले तीन सालों में कुंभकरण, अहिरावण और राजा जनक का किरदार निभाया हैं।

कहते हैं रजा मुराद, "लेकिन फैंस ने कुंभकरण के मेरे किरदार को इस कद्र पंसद किया कि किसी भी इवेंट के दौरान मेरे फैंस मुझसे किसी फिल्म का डॉयलाग सुनने की बजाएं कुंभकरण के किसी संवाद को सुनाने की फरमाइश करते है।"

अब रजा मुराद, इस साल दस अक्टूबर से लालकिला ग्राउंड में शुरू हो रही लीला में सुबाहू का किरदार निभाएंगे।

लवकुश रामलीला के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल लीला मंच पर केंद्रीयमंत्री, सांसदों ने अलग अलग किरदार निभाए, वहीं इस बार दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता शिव के पिता ऋषि अत्रि का किरदार निभा रहे है।

अग्रवाल के मुताबिक इस बार हमने लीला स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। लीला कमिटी ने मैदान में तैनात होने वाले स्वंयसेवकों को एक महीने पहले से ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। 

लीला के सेक्रेटरी अर्जुन कुमार ने बताया, "टी वी एक्ट्रेस प्रेरणा त्रिवेदी, पायल, गोगा कपूर के रामायण के किरदारों के अलावा जानी पहचानी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा रायजादा सीता का किरदार निभा रही है।"

लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल के मुताबिक इस साल लीला में बॉलिवुड के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर राम रावण युदध् के सीन्स का निर्देशन करेंगे।

लीला में किरदार निभा रहे सभी कलाकारों के लिए कॉस्ट्यूम और ड्रेस मेटेरियल के लिए भी मुंबई से अलग अलग फील्ड के दिग्ग्जों की सेवाए ली जा रही है।

लीला मंच पर बॉलिवुड के पचास से ज्यादा कलाकार अलग अलग किरदार निभाएंगे तो वहीं देश के दस से ज्यादा नामी डांस ग्रुपों के डांसर भी परफार्मेंस देंगे। 

लीला मंच पर कृत्रिम नदी से लेकर अशोक वाटिका और लंका के सेट्स को बनाने के लिए भी इस बार मुंबई से सेट डिजाइनरों की सेवाएं ली गई है।

लव कुश रामलीला की प्रचार कमिटी के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल लीला पूरी तरह से डिजिटल तकनीक में एंट्री कर रही है। देश विदेश में करीब बीस से ज्यादा टीवी चैनल रामलीला का लाइव टेलीकॉस्ट करेंगे तो वहीं फेस बुक, इंस्टाग्राम और यू टयूब पर भी लीला का लाइव मंचन किया जाएगा।" 

लीला में युवा दर्शकों को आर्कषित करने के लिए हर  लीला शुरू होने से पहले स्टेज पर स्पेशल कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।    

इन्क्रेडिबल्स २ पूरे परिवार के साथ देखी जाने वाली फिल्म है - काजोल - क्लिक करें