Wednesday, 27 June 2018

सारा अली खान को मारे रणवीर सिंह आँख !

खबर है कि रणवीर सिंह, सारा अली खान को आँख मारेंगे।

लेकिन, रणवीर सिंह की यह आँखबाज़ी केवल रील लाइफ में होगी।

रियल लाइफ में वह सारा को आँख मारेंगे तो दीपिका पादुकोण उनसे निबट लेगी।

दरअसल, अमिताभ बच्चन की निर्माण संस्था एबीसीएल ने, १९९६ में एक फिल्म का निर्माण किया था। जिसका नाम तेरे मेरे सपने था।

इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी की नायिका प्रिया गिल और सिमरन थी।

इस फिल्म में एक गीत लड़का आँख मारे अरशद वारसी और सिमरन पर फिल्माया गया था।

तेरे मेरे सपने तो फ्लॉप हुई थी, लेकिन लड़का आँख मारे गीत हिट हो गया था। (वीडियो ऊपर देखिये) 

यहीं कारण है कि निर्माता करण जौहर की फिल्म सिम्बा के निर्देशक रोहित शेट्टी को अपने नायक नायिका रणवीर सिंह और सारा अली खान पर यह गीत फिल्माने का ख्याल आ गया।

इस गीत को रणवीर सिंह और सारा पर अरशद और सिमरन की मस्ती भारी स्टाइल में ही फिल्माया जायेगा।

लेकिन, इस गीत का रिक्रिएशन किया जाएगा। गीत को तनिष्क बागची रीक्रिएट कर रहे हैं।

इस गीत को गाते हुए सारा और रणवीर एक दूसरे को फ़्लर्ट करते नज़र आएंगे।

ज़ाहिर है कि यह गीत पूरा मस्ती भरा होगा।

वैसे एक ख़ास बात यह भी है कि तनिष्क बागची को सिम्बा के सारे गीत कंपोज़ करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

सिम्बा २८ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ होगी।

गिप्पी ग्रेवाल की कैमिया फिल्म में तपसी पन्नू- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गिप्पी ग्रेवाल की कैमिया फिल्म में तपसी पन्नू

गिप्पी ग्रेवाल लखनऊ सेंट्रल में फरहान अख्तर के साथ 
पंजाब के हरफनमौला गिप्पी ग्रेवाल का बतौर निर्देशक हिंदी फिल्म डेब्यू की खबर है।

उनकी फिल्म नायिका पर केंद्रित होगी।  इस लड़की को पंजाब में अपनी जड़ों की तलाश है।

इस भूमिका को तापसी पन्नू कर रही हैं।

फिल्म में तापसी का नायक कौन होगा ? गिप्पी ग्रेवाल तो नायक बनने नहीं जा रहे।  वह केवल निर्देशन पर ध्यान देंगे।

हालाँकि, गिप्पी ग्रेवाल के खाते में बतौर एक्टर कैरी ऑन जट्टा, मंजे बिस्तरे, जट्ट जेम्स बांड, भाजी इन प्रॉब्लम, डबल द ट्रबल, आदि जैसी हिट पंजाबी फिल्मेँ दर्ज हैं। लेकिन, उनको हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं मिली है। उनकी पहली फिल्म, गोविंदा की बेटी टीना आहूजा के साथ सेकंड हैंड हस्बैंड फ्लॉप रही थी। दूसरी फिल्म, फरहान अख्तर के साथ लखनऊ सेंट्रल भी औंधे मुंह गिरी।

शायद इसी लिए वह अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में नायक नहीं बनना चाहते।

वैसे उनकी हालिया रिलीज़ पंजाबी युद्ध फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह को सफलता हासिल हुई है।

निर्देशक गिप्पी ग्रेवाल की पहली हिंदी फिल्म का अस्थाई नाम डेअर एंड लवली रखा गया है।

तापसी पन्नू ने अभी गिप्पी की फिल्म साइन तो नहीं की है। क्योंकि वह, गिप्पी की फिल्म की शूटिंग सुजॉय घोष की फिल्म बदला की शूटिंग करने के बाद ही शुरू कर सकेंगी।

फिलहाल तो तापसी ने अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्ज़ियाँ की शूटिंग ख़त्म की है।

दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी हिंदी फिल्म सूरमा १३ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।

उनके द्वारा अभिनीत अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क भी पूरी हो चुकी है।


सेक्रेड गेम्स की फिल्म अभिनेत्री एलनाज़ नौरोजी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सेक्रेड गेम्स की फिल्म अभिनेत्री एलनाज़ नौरोजी

नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली मौलिक सीरीज सेक्रेड गेम्स में बॉलीवुड सितारों की भरमार है।

इस सीरीज से बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का डिजिटल माध्यम में डेब्यू हो रहा है। 

इस सीरीज में उनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, राजश्री देशपांडे, अनुप्रिया गोयनका, जतिन शर्मा, गीतांजलि थापा, आदि भी हैं।

लेकिन, ध्यान खींचती है एक फिल्म अभिनेत्री की भूमिका में ईरानी मॉडल और अभिनेत्री एलनाज़ नोरौज़ी। उनकी मौजूदगी सितारों की इस भीड़ में भी दर्ज होती है।

वैसे दर्शक, उन्हें मेड इन इंडिया के म्यूजिक विडियो की गुरु रंधावा गर्ल के तौर पर पहचानता है। 

कुछ समय पहले, गायक गुरु रंधावा के गाये गीत पर आधारित, टी सीरीज द्वारा जारी म्यूजिक विडियो में एलनाज़ गुरु की प्रेमिका के तौर पर थिरकती नज़र आती है। वह अपने ग्लैमर और सेक्स अपील के बल पर म्यूजिक विडियो के म्यूजिक पर भी छा जाती है। ( म्यूजिक वीडियो देखने के लिए क्लिक करें -


अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने की सीरीज में एलनाज़ का गर्मावातर हो रहा है।

वह अपनी भूमिका को लेकर बताती हैं, “मैं एक एक्ट्रेस जोया की भूमिका कर रही हूँ। वह मुंबई के एक ताक़तवर अपराधी सरगना गायतोंडे (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) से प्रेम करती हैं। यह बड़ी मजेदार फिल्म साबित होगी।”

ऐसा कहते समय उनके चेहरे पर भरोसेमंद मुस्कराहट फ़ैल जाती है।

एलनाज़ आँख मारते हुए कहती हैं, “मैं सिर्फ छोटे कदम उठा-धर रही हूँ, अपनी सीमाओं को भांपने के लिए।” 


संजू के सामने एस्केप प्लान २  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संजू के सामने एस्केप प्लान २

जिस समय बॉलीवुड अपने एक एक्टर संजय दत्त की जीवन गाथा को रूपहले परदे पर रणबीर कपूर के रूप में देख रहा होगा, उसी समय हॉलीवुड अपने एक्शन हीरो सिल्वेस्टर स्टैलॉन साथ हेड्स की जेल से निकल भागने की योजना बना रहा होगा।

जी हाँ आपने ठीक अनुमान लगाया। राजकुमार हिरानी निर्देशित बॉलीवुड की फिल्म संजू के सामने हॉलीवुड की स्टीवन सी मिलर निर्देशित एक्शन फिल्म एस्केप प्लान २: हेड्स रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में, रॉकी और रेम्बो अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन एक पहुंचे हुए सुरक्षा विशेषज्ञ रे ब्रेस्लिन की भूमिका कर रहे हैं।  रे और  उसकी टीम को बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था वाली जेलों से कैदियों को निकाल भगाने में कुख्याति प्राप्त है। 

रे के एक विश्वसनीय सुरक्षा कर्मचारी शु रेन का सर्वोच्च सुरक्षा वाली जेल हेड्स के अंदर ही कहीं अपहरण हो जाता है। अब रे ब्रेस्लिन के सामने अपने आदमी को इस कड़ी सुरक्षा वाली जेल से छुड़ा निकलवाना है। इसमें मदद के लिए वह एक टीम गठित कर देता है।

एस्केप प्लान २, सिल्वेस्टर स्टैलॉन और अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की जोड़ी की, २०१३ में रिलीज़ फिल्म एस्केप प्लान की सीक्वल फिल्म है। 

एस्केप प्लान २ में सिल्वेस्टर स्टैलॉन के साथ कर्टिस ५० सेण्ट के अलावा डेव बॉटिस्टा, हुआंग शिआओमिंग, जैमे किंग, जैसे मेटकॉफे, टाइटस वेलीवर और वेस चैथम भी दूसरी भूमिकाओं में हैं। 

इसमें कोई शक नहीं कि संजू बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय एक्टर रणबीर कपूर और सबसे सफल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म है।

लेकिन, सिल्वेस्टर स्टैलॉन की भी भारतीय दर्शकों पर बड़ी मज़बूत पकड़ है। पूरी दुनिया की तरह, भारतीय दर्शकों ने भी सिल्वेस्टर स्टैलॉन की रॉकी और रेम्बो सीरीज की फिल्मों को देखा और पसंद किया है।

उनके और अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की वजह से एस्केप प्लान को २०१३ में अच्छी सफलता मिली थी। 

इसलिए, यह कहा जा सकता है कि सोलो हिंदी फिल्म होने के बावजूद संजू को हॉलीवुड फिल्म एस्केप प्लान २ : हेड्स से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। 

पेरिस फैशन वीक ​में कनिका कपूर! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पेरिस फैशन वीक ​में कनिका कपूर!

कनिका कपूर ​मिलान और पेरिस फैशन वीक में नियमित रूप से​ शामिल होती आई है। उनके लिए यह दोनों शहर घर जैसे है। कनिका यहाँ, एक लीडिंग फैशन आइकॉन के रूप में भी पहचानी जाती है। कनिका का खुद का एक स्टाइल और फैशन है।

कनिका कपूर, डॉल्से एंड गब्बाना, मोस्कोनो, अल्बर्टा फेरेटी, वर्सेस और रॉबर्टो कैवल्ली जैसे लक्जरी ब्रांडों के शोज में हमेशा ​फ्रंट रो में रही है। अब उन्हें पेरिस फैशन वीक में अपनी ५० वीं वर्षगांठ समारोह के लिए सोनिया रिकील ने आमंत्रित किया है। 

​सोनिया रिकील ​१ जुलाई को विशेष ​रूप से ५० ​​वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम ​को होस्ट ​करेंगे और फैशन ​फ्रंट रो फैशन शो के बाद कनिका कपूर ​५० ​​वीं वर्षगांठ ​ ​​का जश्न मनाने वाले ​३० विशेष मेहमानों के लिए ब्रांड द्वारा आयोजित डिनर में भाग लेंगी ।​


कनिका कपूर ने कहा, "यह रिकील का वर्ष है। मैं पेरिस फैशन वीक ​के शो में ​शामिल हो रही हूँ। जबकि, ​फैशन ​इंडस्ट्री में उनका ​५० से अधिक वर्षों ​का समृद्ध इतिहास रहा है। मैं उनकी डिजाइन का जश्न मना​ने के लिए आयोजित डिनर में भी शामिल होने को लेकर उत्साहित हूँ।"

यहाँ, कनिका कपूर का परिचय करा देते हैं।  

वह लखनऊ में पली बढ़ी हैं। वही  शादी हुई।  फिर वह लंदन चली गई।  तीन बच्चों के बाद उनका पति से तलाक़ हो गया।  

मुंबई में वापस आई तो उनके गाये पहले गीत जुगनी जी का वीडियो सुपर हिट हो गया। 

उन्हें बॉलीवुड में गाने का पहला मौका मिला एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस २ के बॉबी डॉल गीत से।  इसके बाद से तो उनके खाते में लवली और कमली (फिल्म हैप्पी न्यू ईयर), चित्तियाँ कलाइयां (रॉय), जब छाये मेरा जादू (मैं और चार्ल्स) तथा हाल ही में बीट में बूटी (अ फ्लाइंग जट्ट), आदि जैसे हिट गीत दर्ज हो गए हैं।  


साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर रिलीज़ - देखने के लिए क्लिक करें 

साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर रिलीज़

इशान और जाह्नवी की डेब्यू हिंदी फिल्म धड़क का ज़िन्गात गीत

करण जौहर की पीरियड फिल्म में रणवीर सिंह का ड्रामा !

करण जौहर की फिल्म फैक्ट्री से, हर दूसरे-तीसरे दिन एक नई फिल्म का ऐलान सुनने को मिलता रहता  है।

पिछले दिनों, ऎसी ही एक फिल्म का ऐलान करण जौहर द्वारा किया गया है।

सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म एक पीरियड फिल्म होगी।

यह वही पीरियड फिल्म है, जिसे पिछले कई सालों से करण जौहर बनाना चाहते थे।

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, अब करण जौहर को उस पीरियड फिल्म बनाने का समय आ गया लगता है।

उनकी इस पीरियड फिल्म के नायक रणवीर सिंह होंगे।

सूत्र बताते हैं कि करण जौहर को, संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत में रणवीर सिंह के बाजीराव और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों ने काफी प्रभावित किया है।

करण जौहर को लगता है कि रणवीर सिंह में वह माद्दा है कि वह  एक पीरियड  फिल्म को अपने कन्धों पर ढो सकें।

हालाँकि, अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशक कौन होगा।

लेकिन, जिस प्रकार से इस प्रोजेक्ट को करण जौहर का बरसों का सपना बताया जा रहा है, यह फिल्म करण जौहर ही निर्देशित कर सकते हैं।

सूत्र बताते हैं कि रणवीर सिंह और करण जौहर के बीच बात लगभग बन चुकी है।

रणवीर सिंह, इस समय, निर्माता करण जौहर की, रोहित शेट्टी निर्देशित एक्शन फिल्म सिम्बा के नायक का किरदार कर रहे हैं।

कऱण जौहर की एक अन्य पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक की शूटिंग जोरशोर से की जा रही है।

उम्मीद है कि इन फिल्मों के पूरी होते होते करण जौहर और रणवीर सिंह की पीरियड फिल्म का ऐलान भी हो जायेगा।


कलंक अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होनी है।



अंट-मैन एंड वास्प के ग्लोबल प्रीमियर  के रेड कारपेट पर फिल्म की स्टार कास्ट - क्लिक करें 

अंट-मैन एंड वास्प के ग्लोबल प्रीमियर के रेड कारपेट पर फिल्म की स्टार कास्ट

हॉलीवुड के स्टार पॉल रड और एवंजलीने लिली, मर्वेलस की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प की बाकी टीम के साथ लॉस एंजेल्स में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर पर रेड कारपेट पर चलते नज़र आये।

अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर के बाद मार्वेलस की यह सुपरहीरो फिल्म १४ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

रेड कारपेट पर पॉल रड और एवंजलीने लिली के साथ अमेरिकी रैपर टीआई, जिन्होंने फिल्म में डेव की भूमिका की है, भी चले। उनके अलावा माइकल डगलस, मिशेल फीफर, आदि की भी रेड कारपेट मौजूदगी दर्ज हुई।

इस फिल्म एवंजलीने लिली ने, पॉल रड के अंट-मैन के अपोजिट वास्प की भूमिका की है।

फिल्म में माइकल डगलस ने हेंक पीम और मिशेल फीफर ने जेनेट वैन डैने की भूमिका की है।

अंट-मैन एंड द वास्प का निर्देशन पहली अंट-मैन फिल्म के निर्देशक पेटों रिड ने ही किया है।

निर्माता केविन फीज की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प भारत में १३ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

हालाँकि, यह फिल्म लॉस एंजेल्स में रेड कारपेट के एक हफ्ते बाद, ६ जुलाई को अमेरिका में रिलीज़ हो रही है।  


स्विमिंग पूल में हिना खान, मुस्लिम हैरान-परेशान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्विमिंग पूल में हिना खान, मुस्लिम हैरान-परेशान








दक्षिण में मिली संजू की प्रिया दत्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दक्षिण में मिली संजू की प्रिया दत्त

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में तमाम रियल लाइफ किरदार दर्शकों की निगाहों में हैं।

रील में कौन कर रहा है इन रियल लाइफ किरदारों को ?

रणबीर कपूर के संजय दत्त के रील लाइफ माँ पिता कौन है ? बहन प्रिया दत्त कौन एक्ट्रेस है।  दूसरे अन्य किरदार कौन एक्टर कर रहे हैं ?

रणबीर कपूर के बाद, सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल और नरगिस दत्त की भूमिका में मनीषा कोइराला के चुनाव से सभी मुतमईन हैं।

लेकिन, संजय दत्त के जीवन का एक किरदार ऐसा है, जो हमेशा संजय दत्त के साथ रहा है। यह संजय के साथ दुखी हुआ है, हंसा है और रोया भी है।

यह किरदार है सांसद प्रिया दत्त का।

प्रिया दत्त संजय दत्त की दो बहनों में से एक हैं। प्रिया सांसद है। वह संजय दत्त के अपनी सज़ा काटने के आखिरी लम्हे में भी साथ थी।

इस किरदार को परदे पर कौन कर रहा है ?

राजकुमार हिरानी की टीम ने हर किरदार को रियल बनाने में काफी रिसर्च और खोज की है। प्रिया दत्त का किरदार इसका उदाहरण है।

राजकुमार हिरानी की  प्रिया दत्त का रील लाइफ किरदार करने के लिए एक्टर की खोज इसका प्रमाण है। संजू में प्रिया दत्त की भूमिका दक्षिण की अभिनेत्री अदिति गौतम उर्फ़ अदिति सईया ने की है।

अदिति को दक्षिण की प्रिया दत्त कहा जाता है। अदिति तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हैं। वह कृष और पुरी जगन्नाथ की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने नेनिथा और वेदम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

अदिति के लिए रणबीर कपूर के साथ हिंदी फिल्म डेब्यू सपने सच हो जाने की तरह है।

लेकिन, उनकी प्राथमिकता तेलुगु फिल्म ही हैं।

वह कहती हैं, "आज में जो कुछ हूँ तेलुगु फिल्मों के कारण ही।"

संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है।  



व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा का ट्रेलर -  क्लिक करें 

Tuesday, 26 June 2018

व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा का ट्रेलर

इस कॉमेडी फिल्म में मौसम शर्मा, हीना पांचाल, मोहित बघेल, स्वाति बक्शी, राहुल अवाना और अमृता आचार्य मुख्य भूमिका में हैं।

जैविन्द्र सिंह भाटी और चमन गुप्ता की निर्मिति इस फिल्म के निर्देशक सुधीश कुमार शर्मा है।  इस फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया है।

इस फिल्म में ओबामा का कोई किरदार नहीं है।

लेकिन, यह फिल्म आगरा के मुस्लिम ओसामा के जीवन की कॉमेडी भरी दास्तान है। 


यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ होगी।  


कारवां का पोस्टर- क्लिक करें 

कारवां का पोस्टर

निर्देशक उत्कर्ष खुराना की फिल्म कारवां का पोस्टर आज जारी हुआ।

इस पोस्टर में, फिल्म के तीनों मुख्य एक्टर इरफ़ान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर, एक पीले रंग की छोटी कार में  बैठे नज़र आ रहे है। लेकिनइरफ़ान मज़ाकिया स्टाइल में कार से बाहर निकले पड़ रहे हैं।

इन्ही तीनों को पोस्टर के ऊपरी हिस्से पर भी देखा जा सकता है। तीनों ही हँसते मुस्कुराते किरदार।

पृष्ठभूमि में केरल की सीनरी है।

फिल्म की कहानी में तीन भिन्न पेशे से जुड़े तीन अलग स्वभाव के किरदार परिस्थितियोंवश एक साथ यात्रा पर चल निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान के अनुभव, उन्हें खुद को बदलने में मदद करते हैं।

यह फिल्म मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान की पहली हिंदी फिल्म होगी।

मिथिला पालकर की ख़ास  बात यह है कि उन्हें लोकप्रियता मिली यू-ट्यूब पर एक सीरीज लिटिल थिंग्स से। कट्टी बट्टी (२०१५) उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।

इरफ़ान खान किसी परिचय के मोहताज़ नहीं।

इन तीनों के अलावा फिल्म में कृति खरबंदा, अमला अक्किनेनी और प्रीति राठी गुप्ता भी हैं।

इस फिल्म के निर्देशक उत्कर्ष खुराना की यह पहली फिल्म है।

फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।

यह फिल्म ३ अगस्त को रिलीज़ होगी। 

फन्ने खान के टीज़र में ऐश्वर्य राय की झलक - देखने के लिए क्लिक करें 

फन्ने खान के टीज़र में ऐश्वर्य राय की झलक



फन्ने खान के पोस्टर में अनिल कपूर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फन्ने खान के पोस्टर में अनिल कपूर

दो दिन पहले, अतुल मांजरेकर की म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म फन्ने खान का पोस्टर जारी हुआ था।

इस पोस्टर में शर्ट पैंट पहने एक शख्स का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा था।

उसके एक हाथ में टिफ़िन और दूसरे में ट्रम्पेट था।

वह व्यक्ति आकाश की ओर देखा रहा है।  जहाँ मोहम्मद रफ़ी  और शम्मी कपूर के चित्र नज़र आ रहे थे।

इससे ज़ाहिर होता था कि वह शख्श भी इन्ही हस्तियों की तरह बनना चाहता था। यह अनिल कपूर का पीठ का पोज़ था।

आज इस फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी हुआ है।  इस पोस्टर में लुंगी पर टी-शर्ट पहने अनिल कपूर अपनी छत की चहारदीवारी पर बैठे ट्रम्पेट बजा रहे हैं। पार्श्व में जगमगाता शहर और उसकी ऊंची ईमारते नज़र आ रही है।

यह फिल्म सपने देखने और सपने पूरा करने के  लिए कुछ भी कर डालने वाले शख्स की कहानी है।अनिल कपूर यही शख्स बने हैं।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस की हिंदी रीमेक इस फिल्म  में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, पीहू संद और अनैता नायर भी हैं।

यह फिल्म ३ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

थोड़ी ही देर में फिल्म का टीज़र भी जारी होने जा रहा है।  


'वरुण' के लिए गाने के 'अरमान' अक्टूबर में हुए पूरे  - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

'वरुण' के लिए गाने के 'अरमान' अक्टूबर में हुए पूरे


 
मुंबई में, २२ जुलाई १९९५ को जन्मे अरमान मलिक ने, भूतनाथ (२००८) फिल्म में मेरे बडी गीत गा कर अपने पार्श्व गायन करियर की शुरुआत की।

उन्हें, २०१४ में सलमान खान की फिल्म जय हो के तीन गीत तुमको तो आना ही था, लव यू टिल द एन्ड और जय जय जय हो गाने का मौक़ा मिला।

इस फिल्म ने, इंडस्ट्री में अरमान की गायिकी की पहचान करा दी।

उन्होंने, खूबसूरत, उंगली, नैना, सनम रे, हेट स्टोरी ३, कपूर एंड संस, की एंड का, बागी और बागी २, बार बार देखो, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, मुबारकां, शेफ, गोलमाल अगेन, तुम्हारी सुलु, आदि फिल्मों के मशहूर गीत गाने को मिले।

लेकिनउन्हें पहली बार, वरुण धवन के किरदार को आवाज़ देने का मौका मिला फिल्म अक्टूबर से। 
शूजित सरकार की इस फिल्म में अरमान ने  वरुण धवन के किरदार के लिए ठहर जा गीत गाया था।

शूजित की एड फिल्मों के जिंगल अरमान गाते रहे हैं। 

अरमान कहते हैं, "मैं हमेशा से वरुण धवन के लिए गीत गाना चाहता था।"  वह हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाएँ में भी दर्जनों गीत गा चुके हैं।  उनकी आवाज़ को पसंद करने वाले, उन्हें संजू और २.० फिल्मों में सुन सकेंगे।


शाहरुख़ खान के साथ फिर होगी शिमिट अमीन की चक दे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहरुख़ खान के साथ फिर होगी शिमिट अमीन की चक दे !

क्या एक फिर चक दे होने जा रही है !

शाहरुख खान केलगभग ११ साल बाद, फिल्म निर्देशक शिमिट अमीन के साथ फिल्म करने की खबर है। 

शिमिट अमीन ने, १९८२ के एशियाई खेलों में पाकिस्तान के हाथों भारत की बुरी पराजय में, हॉकी टीम के गोलकीपर की संदिग्ध भूमिका को, मुस्लिम अवतार देकर फिल्म चक दे इंडिया का  निर्माण किया था।

इस फिल्म में मीर रंजन नेगी का स्क्रीन अवतार कबीर खान, भारतीय महिला हॉकी टीम को प्रशिक्षित करता है।  उसके प्रशिक्षण की वजह से भारत की महिला हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड कप जीत पाने में कामयाब होती है।

यह फिल्म शाहरुख़ खान की यादगार भूमिकाओं वाली फिल्मों में से एक है।

इस फिल्म को जयदीप साहनी ने लिखा था।  फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।

इससे पहले शिमिट अमीन ने, नाना पाटेकर के साथ अब तक छप्पन जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्माण किया था।

अब यह बात दीगर है कि चक दे इंडिया (२००७) के बाद शिमिट अमीन द्वारा निर्देशित फिल्म राकेट सिंह : सेल्स मैन ऑफ़ द ईयर (२००९) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई।

अब, नौ साल बाद, शिमिट अमीन किस विषय पर फिल्म बनाने जा रहे हैंसाफ़ नहीं हुआ है।

सूत्र बताते हैं कि इन दोनों एक्टर-डायरेक्टर के बीच बातचीत चल रही है।  संभव है कि जल्द ही कोई फैसला हो जाए।

वैसे दो साल पहले, शाहरुख़ खान ने, दिलवाले के साथ, शिमिट अमीन के एक कांसेप्ट पर अपनी सहमति दी थी तथा अमीन से कहा था कि वह इसे डेवलप करें।  यह बातचीत उसी का नतीज़ा लगती है। 

शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी हो चुकी है।


उन्होंने ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर फिल्म सैल्यूट छोड़ दी है।  मुमकिन है कि शिमिट अमीन की फिल्म  की कहानी खान को पसंद  आ जाये।  


गोल्ड का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 25 June 2018

गोल्ड का ट्रेलर

दो हफ़्तों में ही उतर जायेगी बॉक्स ऑफिस की रेस से रेस ३

ये क्या हुआ.....? 
सलमान खान के अनोखे स्टारडम का नज़ारा देखिये।

उनकी ईद वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म रेस ३ ने तीन दिनों में ही १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

इस फिल्म का इतना धमाकेदार प्रदर्शन देख कर लगा था कि फिल्म जल्द ही २०० करोड़ और फिर ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

लेकिन, वीकडेज़ में जो कुछ हुआवह चौंकाने वाला था।

ईद पर संरक्षण पा कर बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बन चुके सलमान खान की सल्तनत की पोल खुल गई।

फिल्म ने पहले तीन दिनों में, क्रमशः २८.५० करोड़, ३६.५० करोड़ और ३७.५- करोड़ का कारोबार किया था।

हालाँकि, सलमान खान की इस कमज़ोर फिल्म को समीक्षकों ने जम कर लताड़ा था।

इसके बावजूद उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान के प्रशंसक दर्शक फिल्म का संरक्षण करेंगे।

इस लिए तमाम निगाहें रेस ३ के वीकेंड के पहले दिन यानि सोमवार के कलेक्शन पर थी।

सोेमवार को इस फिल्म का कलेक्शन ५५ प्रतिशत तक गिर गया।  फिल्म ने कमाए १४ करोड़।  शायद यह ईद का खुमार भी था।

क्योंकि, अगले तीन दिनों में रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस अपर ९.५० करोड़, ७.५० करोड़ और ५.५० करोड़ का बेहद बुरा कारोबार किया।  दूसरे हफ्ते के शुक्रवार रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद मामूली ३.७५ करोड़ का कारोबार किया।

शनिवार और रविवार फिल्म ने ५.२५ करोड़ और ६.५० करोड़ का कारोबार कर १५४.७५ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

लेकिन, फिल्म का कलेक्शन जिस तेज़ी से घट रहा है, नहीं लगता है कि यह फिल्म बागी २ के कारोबार की बराबरी भी कर सकेगी।

चूंकि, फिल्म की स्क्रीन्स में ६० प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है तथा हॉलीवुड की फिल्म द इन्क्रेडिबल्स २ भारतीय दर्शकों को आकर्षित कर रही है, रेस ३ का दूसरा वीकडेज़ काफी बुरा जाना है।

इसके बाद २९ जून से, सलमान खान के दुश्मन  रणबीर कपूर की, उनके दोस्त संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म के रिलीज़ होते ही सलमान खान की फिल्म रेस ३ की बॉक्स ऑफिस की रेस ख़त्म हो जाएगी। 


फिल्म के २०० या ३०० करोड़ क्लब में शामिल होने का सपना चूर चूर हो जायेगा।  



‘इश्क सुभान अल्लाह’ को पाथ ब्रेकिंग सीरियल का गोल्ड एवार्ड - पढ़ने के लिए क्लिक करें