Wednesday 27 September 2017

पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस की टॉप फाइव फ़िल्में

पाकिस्तान की १ सितम्बर २०१७ को रिलीज़ उर्दू फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी ने उम्मीद से कहीं ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।  इस समय यह पाकिस्तानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टॉप ३ फिल्मों में जा पहुंची हैं।  हालाँकि, पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर टॉप कलेक्शन करने वाली पहले नंबर पर फिल्म इस समय भी
जवानी फिर नहीं आनी ही बनी हुई है।  यह फिल्म भी पाकिस्तान के टॉप स्टार हुमायूँ सईद की ही फिल्म है। जवानी फिर नहीं आनी का लाइफ टाइम कलेक्शन ३४ करोड़ का है।  पाकिस्तानी फिल्म के बाद दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की फिल्म सुल्तान है।  सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म सुल्तान को जिओ फिल्म्स
ने पाकिस्तान में रिलीज़ किया था।  इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ३३ करोड़ है।  पंजाब नहीं जाऊंगी अब तक २६.८ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।  यह आंकड़े २४ सितम्बर तक है।  पंजाब नहीं जाऊंगी से पीछे २६.७ करोड़ के कलेक्शन के साथ दो फ़िल्में- उर्दू फिल्म एक्टर इन लॉ और हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट ८ है।  पंजाब
नहीं जाऊंगी पाकिस्तानी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर है।  इस फिल्म ने लाहौर, स्यालकोट, मुल्तान और सरगोधा में सर्वकालिक सर्वाधिक ग्रॉस किया है। पंजाब नहीं जाऊंगी के आंकड़ों से ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म सुल्तान और जवानी फिर नहीं आनी के लाइफ टाइम कलेक्शन को छू
पायेगी।  क्योंकि, पाकिस्तान में आशूरा के कारण शनिवार और रविवार थिएटर बंद रहेंगे।  सोमवार से पाकिस्तानी थिएटरों में वरुण धवन की दोहरी भूमिका वाली डेविड धवन निर्देशित फिल्म जुड़वाँ २ रिलीज़ होगी। 

No comments:

Post a Comment