पिछले दिनों, फिल्म ‘गुल मकाई’ के पोस्टर
लॉन्च हुआ । इस पोस्टर लॉन्चिंग का ज़िक्र इसलिए ख़ास है कि यह फिल्म पाकिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई के जीवन पर है। इस फिल्म का निर्माण विजय जाजू द्वारा २०१५ में प्लान किया गया था। लेकिन, मलाला के किरदार के लिए अभिनेत्री की खोज में प्रोजेक्ट टलता चला गया। फिल्म के निर्देशक अमजद खान एक ऐसी लड़की की खोज में थे, जो उनकी फिल्म में मालाला यूसुफजई के किरदार किरदार के उपयुक्त हो। रीम शेख ने अपने मासूम चेहरे और सहज अभिनय कौशल और मलाला की तरहलुक के कारण अमजद खान को आकर्षित किया। रीम ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, दिया और बाती हम, खेल हैं ज़िन्दगी आँख मिचौली जैसे सीरियल किये हैं। वह फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म वजीर कर चुकी हैं। फिल्म साइन करने के बाद से रीम मलाला की तरह रहती है। वह अपनी शैली, व्यवहार और शरीर की भाषा को वास्तविक मलाला जैसी बनाने के लिए गहन प्रशिक्षण ले रही है। इस फिल्म में दिव्या दत्ता मलाला की मां की भूमिका में होगी। शूटिंग ४ सितंबर से
भुज में शुरू हो गई है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 10 September 2017
मलाला युसुफजई पर फिल्म
Labels:
खबर है

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment