एक्टर मिकाल ज़ुल्फ़िकार की तलाकशुदा सारा भट्टी अब फिल्मों में काम करने जा रही हैं। वह फारूक मेंगल की फिल्म रंगबाज़ में मुख्य भूमिका करेंगी। यह फिल्म एक कॉन-आर्टिस की कहानी है। यह फिल्म सारा की डेब्यू फिल्म होगी। कहती हैं सारा भट्टी, "फिल्म की कहानी में प्यार और धोखा है। मेरा साशा करैक्टर काफी स्ट्रांग है। यही कारण है कि मैंने इसे अपनी डेब्यू फिल्म बनाया।" हिंदुस्तानी दर्शकों के लिए बताते चले कि सारा के पूर्व शौहर मिकाल ज़ुल्फ़िक़ार भी फिल्म एक्टर हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में एक अहम् किरदार कर चुके हैं, जो अक्षय कुमार की टीम की मदद करता है। इन दोनों छह साल के विवाहित जीवन और दो बेटियों के जन्म के बाद तलाक़ लिया। रंगबाज़ के डायरेक्टर फ़ारूक़ मेंगल की यह दूसरी फिल्म है। फ़ारूक़ की पहली फिल्म हिजरत थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 7 September 2017
सारा भट्टी की डेब्यू फिल्म रंगबाज़
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment