Showing posts with label Amitabh Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Amitabh Bachchan. Show all posts

Friday 27 March 2020

Deadly में Amitabh Bachchan और Katrina Kaif


कैटरीना कैफ, दस साल बाद, अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आने वाली थी। इस सफलतम जोड़ी की फिल्म की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद, सूर्यवंशी की रिलीज़ को कुछ हफ़्तों तक के लिए टाल दिया गया है। इसके बावजूद कैटरीना कैफ सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

विकास बहल की फिल्म डेडली में
वह, विकास बहल की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म डेडली में बेटी की भूमिका में नज़र आने जा रही है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से बात की जा रही है।  अगर बात बन गई तो अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद, फिर एक साथ नज़र आयेंगे। लेकिन, दिलचस्प होगा अमिताभ बच्चन को कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका करते देखना ।

अमिताभ बच्चन के साथ बूम डेब्यू
कैटरीना कैफ का हिंदी फिल्म डेब्यू कैजाद गुस्ताद की ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बूम से हुआ था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक डॉन बड़े मिया बने थे। कैटरीना कैफ को फिल्म में अमिताभ बच्चन के डॉन की रखैल पोपड़ी चिंचपोकली की भूमिका के लिए मेघना रेड्डी की जगह लिया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के बीच गर्मागर्म दृश्य फिल्माए गए थे।

गर्मागर्म दृश्य करने वाले पिता-बेटी
दर्शकों के लिए बूम के डॉन बड़े मिया और रखैल पोपड़ी चिंचपोकली को १७ साल बाद देखना दिलचस्प होगा। उनकी यह दिलचस्पी इस कारण से होगी कि विकास बहल की डेडली में यह दोनों पिता और बेटी की भूमिका में होंगे। इन दोनों को परदे पर बाप-बेटी बना देख कर दर्शकों को अनायास ही बूम के कामुक दृश्य याद आ जायेंगे।

हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना कैफ 

कैटरीना कैफ डेडली के अलावा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोनबूथ भी कर रही है। वह अली अब्बास ज़फर की दो फिल्मों टाइगर ३ और दूसरी महिला सुपर हीरो फिल्म में भी अभिनय करेंगी। इन फिल्मों की लिस्ट से ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ २०२१ तक काफी व्यस्त है तथा इस दौरान उनकी सितारों के साथ फ़िल्में रिलीज़ होंगी। 

Monday 2 December 2019

Amitabh Bachchan and ‘Chehre’ team to travel to Europe



Thespian Amitabh Bachchan and his ‘Chehre’ team are all set to travel to Europe next week to complete the last shooting schedule of Producer Anand Pandit’s hugely awaited mystery thriller.

Uniting Mr Bachchan and Emraan Hashmi onscreen for the first time, Chehre releases on 24th April in 2020 and is directed by Rummy Jafry.

Emraan is shooting for the film in Delhi till December 7, after which the team will take off for Europe, amidst chilling temperature and abundance of snow!

Producer Anand Pandit confirms, “We will be shooting an action sequence at a Slovakian national park and in south Poland beginning December 10. Amit ji will be leading a chase sequence. The schedule is spread over eight days with Amit ji also engaging in mild hand-to-hand combats. We have roped in two in two action directors from Europe to design the sequence. We will be filming in unexplored, scenic locations, for which we have taken special permission. The temperature will be between minus 5-7 degree Celsius and there will be snow, which we are all excited about,”

Mr Pandit also reveals a unique wish that he will request the megastar, which would be a most special treat for the Bachchan fans! "On the last day of the schedule, we will request Amitji to direct the film’s last scene. It will be a wonderful memory for all of us. We’d really like him to do it for us before we call it a wrap!"

Anand Pandit's much awaited mystery thriller 'Chehre' starring Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi is produced by Anand Pandit Motion Pictures & Saraswati Entertainment Private Limited, directed by Rummy Jafry.

Releasing on 24th April 2020, Chehre also stars Rhea Chakraborty, Siddhanth Kapoor, Drithiman Chakroborthy and Raghubir Yadav with Annu Kapoor.

Saturday 9 November 2019

कुली जोड़ी के साथ Emran Hashmi की दो फ़िल्में


आजकल, सोशल मीडिया पर एक्टरों द्वारा अपनी फिल्म का ऐलान करने का चलन बन गया है।  इसी कड़ी में इमरान हाश्मी ने सोशल मीडिया पर अपने दो फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया है।

ख़ास बात यह है कि इमरान हाश्मी की यह दो  फ़िल्में कुली एक्टरों के साथ है।  यानि, इन दो फिल्मों में इमरान हाश्मी के साथी सितारों में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के नाम शामिल है।  ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की मर्दाना जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है।  इस जोड़ी की फिल्म कुली, २ दिसंबर १९८३ को प्रदर्शित हुई थी। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की एक फिल्म १०२ नॉट आउट पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

इमरान हाश्मी के ऐलान के अनुसार, इमरान हाश्मी की पहली फिल्म द बॉडी होगी। यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में उनके कोस्टार ऋषि कपूर होंगे।  स्पेनिश  फिल्म द बॉडी की इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ कर रहे हैं।  स्पेनिश क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म की कहानी एक दुर्घटना एक हत्या और मृत देह की तलाश पर घूमती है।ऋषि कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे।  इस फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ शोभिता धूलिपाला और वेदिका भी है।  वेदिका, दक्षिण की फिल्मों के स्थापित अभिनेत्री है।  द बॉडी उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।  निर्देशक जीतू जोसफ की फिल्म दृश्यम को हिंदी दर्शक भी देख चुके हैं।  वैसे यह फिल्म जीतू की भी पहली हिंदी फिल्म होगी।

इमरान हाश्मी की दूसरी फिल्म चेहरे होगी। यह फिल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में, इमरान हाश्मी के सह अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं।  मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे, रूमी जाफरी की लिखित पटकथा पर खुद रूमी द्वारा ही निर्देशित किया गया  है।  इस फिल्म में कृति खरबंदा और रिया चक्रवर्ती भी हैं। रूमी की, गली गली में चोर है के आठ साल बाद, निर्देशक के तौर पर वापसी हो रही है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।  

Friday 27 September 2019

Chiranjeevi की फिल्म के लिए Amitabh Bachchan


अमिताभ बच्चन यारों के यार हैं।  जिसका लिहाज़ करते हैं, उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।  दक्षिण के दो ऐसे सितारे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार  रजनीकांत और तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी हैं, जिनका अमिताभ बच्चन काफी सम्मान करते हैं। अमिताभ बच्चन इन दोनों के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहते हैं।

रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन
रजनीकांत का हिंदी फिल्म डेब्यू, अमिताभ बच्चन की एक्सटेंडेड कैमियो वाली फिल्म अंधा कानून से  हुआ था। इन दोनों ने, अंधा कानून के बाद गिरफ्तार, दोस्ती दुश्मनी और हम जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।  फिल्म रा.वन में अमिताभ बच्चन ने वॉइसओवर किया था तो रजनीकांत ने कैमियो किया था।

चिरंजीवी की प्रतिभा के कायल
साथ फिल्म करने के लिहाज़ से अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी के साथ कोई भी फिल्म नहीं की। चिरंजीवी का हिंदी फिल्म करियर भी तीन चार फिल्मों तक ही सीमित रहा। इसके बावजूद, अमिताभ बच्चन चिरंजीवी की अभिनय प्रतिभा का कायल हैं। जबकि, चिरंजीवी  अमिताभ बच्चन को अपना रियल लाइफ मेंटर मानते हैं ।

सये रा में चिरंजीवी के गुरु
चिरंजीवी की एक ऐतिहासिक बायोपिक फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी के करैक्टर नरसिम्हा रेड्डी के गुरु की भूमिका की है। यह भूमिका छोटी है, लेकिन कहानी के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं। जब चिरंजीवी ने इस भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया तो वह तुरंत मान गए।

पारिश्रमिक से इंकार, पर करेंगे प्रचार
सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अपनी भूमिका को समय से पूरा भी कर दिया। जब उन्हें फिल्म के लिए पारिश्रमिक देने की बात आई तो अमिताभ बच्चन ने साफ़ इनकार कर दिया।  चिरंजीवी की फिल्म तेलुगु और तमिल के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। इसलिए फिल्म में अमिताभ बच्चन के चरित्र को काफी महत्त्व दिया जा रहा है। खबर है कि अमिताभ बच्चन फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के प्रचार में भी उतर सकते हैं।  


Wednesday 18 September 2019

फिल्मों के ‘Jhund’ में Amitabh Bachchan !


करण जौहर ने, जब हिट मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक धड़क बनाने का ऐलान किया, तब हिंदी रीमेक का निर्देशन का जिम्मा मूल मराठी फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले को नहीं, शशांक खेतान को सौंप दिया। एक हिट फिल्म के निर्देशक के लिए यह मायूसी की बात थी कि उसकी फिल्म के रीमेक का निर्देशन कर कोई दूसरा कर शोहरत बटोर ले गया।

फुटबॉल पर झुण्ड
अब नागराज मंजुले की मायूसी ख़त्म होती नज़र आ रही हैं।  उनकी फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड बन कर तैयार है। इस फिल्म में वह बॉलीवुड के महारथी अभिनेता अमिताभ बच्चन को निर्देशित कर रहे हैं।  यह फिल्म एक ऐसे अध्यापक की कहानी है, जो अपने मोहल्ले के बच्चों के फुटबॉल प्रेम को देख कर फुटबॉल टीम बनाने में सफल होता है।  यह फिल्म १३ दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।

मर्दानी रानी मुख़र्जी से टकराव !
मगर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड, फुटबॉल खिलाड़ियों के नहीं, फिल्मों के झुण्ड मे घिर गई लगती है। अव्वल बात तो यह कि १३ दिसंबर को अमिताभ बच्चन, झुण्ड के कारण रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ के सामने आ गए हैं। अमिताभ बच्चन और रानी मुख़र्जी फिल्म ब्लैक जैसी दर्जन भर फिल्मों में अभिनय किया था। अमिताभ बच्चन को रफ़टफ पुलिस अधिकारी रानी मुख़र्जी से मुक़ाबला करना है।

आगे से कार्तिक आर्यन और संजय दत्त
अमिताभ  बच्चन की फिल्म झुण्ड के आगे और पीछे भी फिल्मों की भीड़ हैं।  झुण्ड की रिलीज़ से पहले कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वह तथा संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन की ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत के अलावा छोटे बजट की फिल्म आधार प्रदर्शित हो रही है।

पीछे अक्षय और सलमान
२० दिसंबर को, अमिताभ बच्चन की फिल्म का पीछा सलमान खान फिल्म दबंग ३ से कर रहे होंगे। हिट दबंग फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। इसके एक हफ्ते बाद यानि २७ दिसंबर को अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियरा अडवाणी की फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज़ हो रही हैं।  इस प्रकार से, इस समय अमिताभ बच्चन और उनकी फिल्म झुण्ड, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, रानी मुख़र्जी, सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के झुण्ड से घिरी नज़र आती हैं। क्या इन फिल्मों के झुण्ड से निकलना चाहेगी झुण्ड ?

Thursday 27 June 2019

बिग बी एक, चेहरे अनेक


अमिताभ बच्चन, इन दिनों, कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार का एक चित्र सोशल नेटवर्क पर जारी हुआ । इस चित्र में, लम्बी सफ़ेद दाढ़ी,  हाई पॉवर का चश्मा, स्कल कैप के ऊपर कपड़ा ओढ़े हुए हैं । पहली नज़र में पहचानना मुश्किल था कि वह अमिताभ बच्चन हैं । यह कमाल था प्रोस्थेटिक मेकअप का, जिसमे अमिताभ बच्चन की नाक कुछ ज्यादा बड़ी और लम्बी नज़र आ रही थी ।



वकील का जुदा चेहरा
अमिताभ बच्चन, खुद पर प्रोस्थेटिक मेकअप का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं । उनकी एक आगामी फिल्म चेहरे भी इसका प्रमाण हैं । रूमी जाफ़री की इस फिल्म में वह इमरान हाश्मी के आमिर व्यवसाई चरित्र के साथ एक रिटायर हो चुके बूढ़े वकील की भूमिका में हैं ।  अमिताभ बच्चन ने पहले भी पिंक और बदला जैसी फिल्मों में वकील की भूमिका की है । इसलिए, इन भूमिकाओं के दोहराव से बचने के लिए उन्होंने खुद पर प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया । चेहरे में उनका वकील किरदार लम्बी चोटीदार दाढी और बालों के कारण बिलकुल अलग नज़र आता है ।



बूढ़े बेटे के बाप !
नसीब, अमर अकबर अन्थोनी, कुली और अजूबा की मशहूर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जोड़ी, २७ साल बाद, फ़िल्म १०२ नॉट आउट में बूढ़े किरदारों में साथ थी । इस जोड़ी ने फिल्म में बाप और बेटा बनने के लिए अपने चेहरे पर घंटों प्रोस्थेटिक मेकअप करवाया था । इस मेकअप में अमिताभ बच्चन लम्बे सफ़ेद बाल और दाढ़ी में थे ।



अमिताभ बच्चन बने औरो
प्रोस्थेटिक मेकअप के ज़रिये परदे पर कमाल करना कोई अमिताभ बच्चन से सीखे । दस साल पहले रिलीज़, आर बल्की की फिल्म पा में प्रोस्थेटिक मेकअप करवा कर, अमिताभ बच्चन, अपने रियल लाइफ बेटे अभिषेक बच्चन के, प्रोगेरिया बीमारी से ग्रस्त १२ साल के बच्चे की भूमिका कर रहे थे । इस भूमिका के लिए, उन्हें श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था ।

Tuesday 18 June 2019

Box Office पर बच्चन एंड सन का टकराव !


क्या बाप-बेटे का टकराव होगा ? क्या बच्चन एंड सन टकरायेंगे ? क्या अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म से टकराएगी ? ऐसा हो सकता है। दर्शक ऐसा होता देख सकते है, अगर दो फ़िल्में अगले साल एक ही तारिख को रिलीज़ हो गई।

जब, रूमी जाफ़री (Rumi Jaffery) ने, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की असामान्य जोड़ी बनाई और फिर बाद में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को रोपा, तो उस समय उनकी फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म चेहरे की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया। यह थ्रिलर फिल्म २१ फरवरी २०२० को रिलीज़ की जा रही है। 
इसके साथ ही बाप बेटे का टकराव हो गया।



अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की फिल्म चेहरे, जिस तारीख़ को रिलीज़ की जा रही थी, उसी तारीख़ को अनुराग बासु (Anurag Basu) की अनाम फिल्म की रिलीज़ पहले से ही तय थी। इस अनाम एक्शन कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म सरकार की बाप-बेटा जोड़ी का टकराव तय हो गया। 


आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का टकराव नुकसानदेह माना जाता है। लेकिन, चेहरे के साथ बिना टाइटल वाली फिल्म का टकराव फायदेमंद लगता है। इसके दो कारण है। इन दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है। जहाँ, चेहरे एक थ्रिलर फिल्म है, वहीँ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म एक्शन कॉमेडी है। दर्शक दोनों ही फिल्मों को अपनी पसंदगी के अनुसार देखना चाहेगा। यह दोनों ही फ़िल्में भारी बजट की बड़ी फ़िल्में नहीं है। इन दोनों ही फिल्मों को ढेरों स्क्रीन की ज़रुरत भी नहीं है। यह फ़िल्में जितनी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होनी चाहिए, उतनी स्क्रीन्स उपलब्ध इन दोनों फिल्मों को आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।

दूसरी बात ! बाप बेटे की फिल्म का टकराव दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है। बाप-बेटे के बॉक्स ऑफिस पर टकराव की काल्पनिक कथा, उन्हें उत्साहित कर सकती है। अब यह दर्शकों को तय करना होगा कि वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म को पहले देखना चाहेंगे या अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की। वैसे इन दोनों जॉनर की फिल्मों में यह बाप-बेटा सफल होते रहे हैं। इसलिए, दोनों फिल्मों की सफलता की उम्मीद की जा सकती है। 

Wednesday 12 June 2019

रीमेक फिल्मों के Hrithik Roshan


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और फराह खान (Farah Khan) कैंप की खबरों पर भरोसा करें तो सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) नहीं, बल्कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) करेंगे।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की मुख्य भूमिका मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। अगर, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) इस रीमेक फिल्म को करते हैं तो वह अपने करियर में दूसरी बार किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका को दोहरा रहे होंगे । हृथिक रोशन, २०१२ में जिस सुपरहिट फिल्म अग्निपथ (Agnipath) के नायक बने थे, वह फिल्म अमिताभ बच्चन की १९९० मे रिलीज़ फिल्म अग्निपथ की रीमेक थी ।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta), १९८२ में रिलीज़ हुई थी । उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ४० साल के थे । सत्ते पे सत्ता एक हॉलीवुड फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स (Seven Brides for Seven Brothers) का रीमेक थी । इस फिल्म की नायिका हेमा मालिनी (Hema Malini) थी । हॉलीवुड में यह भूमिकाये होवार्ड कील (Howard Keel) और जेन पॉवेल (Jane Powel) ने की थी । इस प्रकार से, हृथिक रोशन मूल रूप से होवार्ड कील के जूतों में भी पैर डाल रहे होंगे ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बतौर नायक फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता के निर्देशन में फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) से हुई थी । इस फिल्म को २००२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे ज्यादा ९२ पुरस्कार जीतने वाली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर शामिल किया गया था । कहो न प्यार है, मोटे तौर पर १९८६ में रिलीज़ कन्नड़ फिल्म रथ सप्तमी (Rath Sapthami) पर आधारित थी । इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म के नायक नायिका शिवराजकुमार (Shivrajkumar) और आशारानी (Asharani) थे । एक दिलचस्प तथ्य यह कि जहाँ शिवराजकुमार का करियर तीन दशक लम्बा और १२५ फिल्मों तक चला, वहीँ आशारानी ने इस पहली फिल्म के बाद ही अभिनय को अलविदा कह दिया ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही नहीं, अमोल पालेकर (Amol Palekar) के जूते में भी पैर डाला है । हृथिक रोशन की २००३ में रिलीज़ फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूँ (Main Prem KI Deewani Hoon), राजश्री प्रोडक्शनस (Rajashree Productions) की ही १९७६ में रिलीज़ अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब (Zareena Wahab) और विजयेन्द्र घाटगे (Vijayendra Ghatge) अभिनीत फिल्म चितचोर (Chitchor) की रीमेक थी । हृथिक ने अमोल पालेकर वाली भूमिका की थी। चितचोर के विपरीत, मैं प्रेम की दीवानी हूँ फ्लॉप हुई थी ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दो विदेशी फिल्मों के रीमेक में भी अभिनय किया है । हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ फिल्म बैंग बैंग (Bang Bang), २०१० में रिलीज़ टॉम क्रूज़ (Tom Cruize) और कैमरून डियाज़ (Cameron Diaz) की फिल्म नाइट एंड डे (Knight and Day) की ऑफिसियल रीमेक थी। २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल (Kaabil), कोरियाई फिल्म ब्रोकन (Broken) और तमिल फिल्म तांडवम (Tandavam) पर आधारित थी । उल्लेखनीय है कि इसी कहानी पर डब्बाबंद हो गई सलमान खान (Salman Khan), सोमी अली (Somi Ali) और डैनी डेंग्ज़ोप्पा (Danny Dengzoppa) की फिल्म बुलंद (Buland) बनाई जा रही थी ।

Thursday 30 May 2019

Farhan Akhtar रिलीज़ करेंगे Sye Raa Narasimha Reddy


तेलुगु फिल्म बाहुबली द बेगिनिंग (Bahubali The Begining) और बाहुबली द कन्क्लूजन (Bahubali The Conclusion) के हिंदी संस्करण की बड़ी सफलता के बाद, दक्षिण के फिल्म निर्माताओं में, हिंदी बेल्ट को ध्यान में रख कर, सितारों भरी, ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्मों को बड़े पैमाने पर बनाने का जज़्बा पैदा हुआ था।

तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) की, दक्षिण के पहले स्वतंत्रता सेनानी उय्यालवाडा नरसिम्हा रेड्डी पर फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy) ऐसी ही एक फिल्म है ।

हिंदी बेल्ट को ध्यान में रख कर, फिल्म में नयनतारा (Nayanthara), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), विजय सेतुपति (Vijay Sethupati), तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia), जगपति बाबु (Jagpathi Babu), आदि तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टरों के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया था ।


निर्माता रामचरण (Ramcharan) और निर्देशक सुरेंदर रेड्डी (Surinder Reddy) को उम्मीद थी कि फिल्म के हिंदी संस्करण के अधिकारी आसानी से खरीद लिए जायेंगे । लेकिन, ऐसा नहीं हो सका ।

हिंदी बेल्ट को आकर्षित करने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त से बढ़ा कर २ अक्टूबर कर दी थी । १५ अगस्त को बाहुबली एक्टर प्रभाष (Prabhash) की फिल्म साहो (Saaho) की रिलीज़ भी एक बड़ा कारण थी ।

अब मालूम पडा है कि सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy) के हिंदी संस्करण को एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) के फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) द्वारा रिलीज़ किया जाएगा ।

एक्सेल ने ही पिछले साल कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ को, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जीरो (Zero) के सामने रिलीज़ कर भी बढ़िया कारोबार किया था । 
 

Friday 10 May 2019

Anand Pandit की फिल्म में अमिताभ-इमरान के चेहरे


आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत प्यार का पंचनामा २, सरकार ३, सत्यमेव जयते, बाजार और हालिया ब्लॉकबस्टर टोटल धमाल जैसी सफल बनाने वाले आनंद पंडित (Anand Pandit) की रहस्य-रोमांच से भरपूर अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) जोड़ी पहली बार बन रही है ।

यह कैसी रहस्य-रोमांच फिल्म होगी, इसका पता तो फिल्म की रिलीज़ के बाद चलेगा । लेकिन इस फिल्म का टाइटल और कहानी सबसे ज्यादा रहस्य वाली लगती है ।

इस साल मार्च में इस फिल्म का ऐलान करते समय इसे कोर्ट रूम ड्रामा (Court Room Drama) फिल्म बर्फ (Birf) बताया गया था । किसी ने इसे खेल (Khel) बताया था । यह भी बताया गया कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक जज की भूमिका में हैं ।

अब, जबकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की यह फिल्म फ्लोर पर चली गई है, इसका टाइटल चेहरे (Chehare) बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन गली गली में चोर है और गॉड तुस्सी ग्रेट हो के निर्देशक रूमी जाफ़री (Rum Jaffery) करेंगे ।

फिल्म Chehare में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), सिद्धार्थ कपूर (Siddharth Kapoor), धृतमान चक्रबर्ती (Dhritman Chakraborty) और रघुवीर यादव (Raghveer Yadav) के साथ अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की भूमिकाएँ महत्वपूर्ण हैं।

चेहेरे अगले साल २१ फरवरी को रिलीज़ होगी । देखने की बात होगी कि बनते बनते इस फिल्म का टाइटल क्या बन जाता है ? 

तेरा मुखड़ा वेख के - फिल्म दे दे प्यार दे !-क्लिक करें 

Friday 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Saturday 13 April 2019

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म

  
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emran Hashmi) पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भी होंगे। फिल्म को आनंद पंडित (Anand Pandit) प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभी तक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन मूवी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।
  
फिल्म अगले साल २१ फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी। इस फिल्म को रूमी जाफरी (Rumi Jafferi) निर्देशित करेंगे। रूमी जाफरी  लंबे समय के बाद किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। उनकी निर्देशक के तौर पर पिछली फिल्म गली गली में चोर है (Gali Gali mein Chor Hai) २०१२ में रिलीज़ हुई थी।

ऐसा पहली बार होगा, जब इमरान हाशमी (Emran Hashmi) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक साथ आयेंगे। मगर, रूमी जाफ़री (Rumi Jafferi) ने अमिताभ बच्चन को, अपनी डेब्यू फिल्म गॉड तुस्सी ग्रेट हो (२००८) में निर्देशित किया था। इस फिल्म नायक-नायिका सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा थे। 

जहाँ तक, अगले साल २१ फरवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म की बात की जाए, इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। रूमी जाफरी ने इस बारे में एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि कोई फिल्म सभी की मेहनत से बनती है। खासतौर से जब कैमरे के सामने अच्छे एक्टर्स हों तो सभी की क्रिएटिव मेहनत काम आती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन फिल्म बनेगी।

इस बारे में निर्माता आनंद पंडित का कहना है कि मेरी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती लंबे समय से चली आ रही है। मैंने आज तक कोई ऐसा कलाकार नहीं देखा है, जो इस स्किल और कमिटमेंट के साथ काम करता हो। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है। 


वहीं इमरान के बारे में उन्होंने स्टेटमेंट में कहा है, "इमरान हाश्मी, एक बेहतरीन एक्टर हैं। इन दोनों (अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी) का पहली बार साथ काम करना एक अच्छा अनुभव साबित होगा।

इस थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म की शूटिंग अगले महीने १० मई से शुरू हो जाएगी। 



मरिलीन मोनरो अवतार में Malaika Arora - क्लिक करें 

Tuesday 9 April 2019

Amitabh Bachchan ने क्यों किया पाकिस्तानी बनने से इंकार ?



स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) फिल्म की साउंड डिजाइनिंग के लिए ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Awards) जीतने वाले भारतीय साउंड डिज़ाइनर रसूल पुकुट्टी (Resul Pookutty) अब फिल्म निर्देशक बनने जा रहे हैं।

उनकी डेब्यू फिल्म भारत-पाकिस्तान संबंधों पर फिल्म है।  इस फिल्म की एक अहम् भूमिका के लिए, रसूल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेना चाहते थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक पाकिस्तानी की भूमिका करने वाले थे ।

रसूल पिछले दो सालों से फिल्म पर अमिताभ बच्चन से बातचीत कर रहे थे । सूत्र बताते हैं कि रसुल की फिल्म का सन्देश भारत और पाकिस्तान से संबंधों के लिहाज़ से सकारात्मक था । अमिताभ बच्चन इससे प्रभावित हुए थे । इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करना मंजूर भी कर लिया था । अब बात अमिताभ बच्चन की तारीखों पर टिकी हुई थी ।

अब खबर है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है । अमिताभ बच्चन ने रसूल की फिल्म को मना क्यों किया ? क्या अमिताभ बच्चन किसी पाकिस्तानी की भूमिका नहीं करना चाहते थे ?

दरअसल, बात यह नहीं है । अमिताभ बच्चन को अपनी भूमिका भी पसंद थी और वह पाकिस्तानी भूमिका करने को भी तैयार थे । लेकिन, आड़े आ गई कश्मीर हुई आतंकवादी कार्यवाही । पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए, अमिताभ बच्चन ने रसूल की फिल्म में पाकिस्तानी भूमिका को इनकार कर दिया । 



Madhuri Dixit पर फिल्माया गया फिल्म Kalank का तबाह हो गए गीत - क्लिक करें 

Wednesday 3 April 2019

बॉलीवुड के फुटबॉल कोच


कुश्ती पर दबंग और सुल्तान, बॉक्सिंग पर ब्रदर्स, मैरी कोम, साला खडूस और मुक्काबाज़, क्रिकेट पर एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और अज़हर तथा हॉकी पर सूरमा, गोल्ड और चक दे इंडिया के बाद बॉलीवुड में फुटबॉल खेलने का समय आ गया है। ख़ास बात यह है कि अपनी इन फिल्मों में बॉलीवुड फुटबॉल खेलना सीख और सिखा रहा है। जी हाँ, बॉलीवुड की कम से कम तीन फ़िल्में फुटबॉल कोच पर बन रही हैं। 




झुण्ड के फुटबॉल कोच अमिताभ बच्चन
सबसे पहले, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर फुटबॉल कोच विजय बरसे के जीवन पर फिल्म झुण्ड का ऐलान हुआ था। नागपुर के एक स्कूल के टीचर विजय बरसे ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के फुटबॉल के प्रति जूनून को देखते हुए, उन्हें फुटबॉल सिखाने का फैसला किया था। उन्होंने ही नागपुर के स्लम फुटबॉल क्लब की स्थापना की थी। झुण्ड का निर्देशन नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) कर रहे हैं। मंजुले ने हिट मराठी फिल्म सैराट का निर्देशन किया था। सैराट को हिंदी में धड़क शीर्षक के साथ बनाया गया था। 



भारतीय टीम के फुटबॉल कोच अजय देवगन
इस साल की शुरू में, १९५६ के ओलंपिक्स में, भारत की फुटबॉल टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम पर फिल्म बनाने की घोषणा हुई थी। रूपहले परदे पर इस कोच की भूमिका को अजय देवगन (Ajay Devgan) कर रहे हैं। अजय देवगन इस भूमिका के लिए फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा (Amit Sharma) कर रहे हैं।  



अब फुटबॉल कोच बने शरद केलकर
गोलियों की रासलीला राम-लीला, भूमि और मोहन जोदड़ो जैसी फिल्मों में तीखे तेवर दिखाने वाले शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने भी फुटबॉल कोच के जूतों में पैर डाल दिए हैं। वह शुभम सिन्हा (Shubham Sinha) की पहली निर्देशित अभी तक अनाम फिल्म में फुटबॉल कोच की भूमिका करेंगे। अभी यह जानकारी नहीं है कि शरद की फिल्म बायोपिक होगी या काल्पनिक फुटबॉल फिल्म होगी। अलबत्ता यह फिल्म इस कोच के संघर्ष के दिनों की कहानी होगी। फिल्म में इस भूमिका में, शरद को अपनी कॉलेज के दिनों में की गई फुटबॉल प्रैक्टिस मददगार साबित होगी। 



पहले भी बनी हैं फुटबॉल पर फ़िल्में
बॉलीवुड ने, पहले भी फुटबॉल पर भी कुछ अच्छी फ़िल्में बनाई हैं। प्रकाश झा (Prakash Jhas) की डेब्यू फिल्म हिप हिप हुर्रे फुटबॉल पर फिल्म थी। राज किरण (Raj Kiran) ने फुटबॉल टीचर की भूमिका की थी। जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म धन धनाधन गोल भी फुटबॉल पर फिल्म थी। गुरिंदर चड्डा (Gurinder Chadda) की फिल्म बेंड इट लिखे बेकहम भी अच्छी फुटबॉल फिल्मों में शुमार है।   


भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !- क्लिक करें 

Monday 1 April 2019

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ


बॉलीवुड की कथित सीक्वल फिल्मों की खासियत यह होती हैं कि यह फ़िल्में वास्तविक सीक्वल फ़िल्में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी होती हैं।  पिछली फिल्म की कहानी से अगली फिल्म की कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं होता। आम तौर पर, सीक्वल फिल्मों के मुख्य एक्टर तक  बदल दिए जाते हैं या दो तीन एक्टर ही सीक्वल में शामिल होते हैं।

ऐसा ही कुछ आँखे (२००२) की सीक्वल फिल्म के लिए भी कहा जा सकता है। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने, अपने गुजराती नाटक पर, निर्माता गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) के लिए  फिल्म आँखें का निर्माण किया था।  यह फिल्म एक बदमिजाज बैंक मैनेजर द्वारा अपने बैंक से बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से डकैती डलवाने पर केंद्रित थी।

फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक मैनेजर बने थे तथा वह जिन तीन अंधों से डकैती डलवाते हैं, उनकी भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने की थी।


आँखे, समीक्षकों द्वारा भी पसंद की गई और दर्शकों द्वारा भी। लेकिन, कुछ विवादों के चलते आँखें की सीक्वल फिल्म १७ सालों तक नहीं बनाई जा सकी।  अब इस फिल्म का सीक्वल अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) निर्देशित करने जा रहे है।

मूल फिल्म की तरह, आँखे २ में बीच पांच मुख्य चरित्र होंगे।  आँखें की स्टारकास्ट के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परेश रावल (Paresh Rawal), आँखे २ में भी शामिल कर लिए गए हैं। आँखें में, तीन अंधों को बैंक के नक़्शे के अनुरूप कदम गिनाते हुए, बैंक में घुसने और वापस आने की विधा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सीखा रही थी। आँखें २ में सुष्मिता सेन नहीं होंगी।

उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) को ले लिया गया है।  परन्तु, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह ठीक वही  भूमिका करेंगी, जो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की थी।

अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उम्र में छोटा हो, मगर फोर्टी प्लस का हो।  इस पैमाने पर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिट बैठते थे।  इसलिए, खबर है कि उन्हें आँखे २ की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया है।

अब, अनीस बज़्मी को एक युवा एक्टर की तलाश है।  जैसे ही यह तलाश पूरी होगी और इंग्लैंड में पागलपंथी की शूटिंग ख़त्म होगी, अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) आँखें २ पर काम करना शुरू कर देंगे।  

डांस फ्लोर पर रणवीर सिंह - क्लिक करें