Tuesday, 9 April 2019

करण (Karan) के लिए Sunny Deol और Akshay Kumar साथ साथ


बॉलीवुड के परिचय के लिहाज़ से, ब्लेंक एक्टर करण कपाडिया (Karan Kapadia) का परिचय सिर्फ इतना है कि वह बॉबी एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) की छोटी बहन सिंपल (Simple) के बेटे हैं । जब वह किशोर थे, तभी उनकी माँ का देहांत हो गया था । उसके बाद से, करण अपनी मौसी डिंपल की देखरेख में बड़े हुए ।

डिंपल की बदौलत
अब जबकि वह फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं तो डिंपल की बदौलत अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सनी देओल (Sunny Deol उनके साथ हैं । रिश्ते के लिहाज़ से, करण कपाडिया डिंपल मौसी की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के कजिन हैं। इस लिहाज़ से अक्षय कुमार, करण के जीजा हुए ।

ब्लेंक के गीत में अक्षय
अपने साले का दमदार डेब्यू करवाने के लिए अक्षय कुमार ने भी कमर कस ली है । इस फिल्म के लिए एक ख़ास गीत तेरी मिटटी के विडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नज़र आएंगे । इस गीत की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई में हुई है । इस गीत में, अक्षय कुमार के साथ करण कपाडिया भी नज़र आयेंगे ।



करण से प्रभावित अक्षय
जहाँ तक करण की अभिनय प्रतिभा का सवाल है, अक्षय कुमार उससे प्रभावित नज़र आते हैं । वह कहते हैं, “करण प्रतिभाशाली लड़का है | फिल्म में उसने अभिनय की कई परतें खोली हैं।  करण ने अपनी पहली फिल्म में खुद को सुसाइड बॉम्बर की भूमिका के लिए चुना है । यह बड़ी हिम्मत का काम है ।

साथ में सनी भी
इसी फिल्म में करण कपाडिया (Karan Kapadia) का साथ सनी देओल (Sunny Deol) भी दे रहे हैं । सनी देओल एक गुप्तचर अधिकारी बने हैं, जो करण के किरदार को बचाना चाहता है । सभी जानते हैं कि कभी सनी देओल और डिम्पल कपाडिया (Dimple Kapadia) के सम्बन्ध रोमांस से अगली सीढ़ी तक जा पहुंचे थे । उन्हें देख कर दर्शक आज भी सनी-डिंपल इश्क की गरमी महसूस कर सकता है । शायद इसी का तकाजा था कि सनी देओल ने खुद को एक गीत के बजाय, एक पूरी लम्बाई की भूमिका में आना पसंद किया ।

क्या डिंपल के सौजन्य से अक्षय कुमार और सनी देओल की मेहरबानी करण कपाडिया की फिल्म ब्लेंक (Blank) को दर्शक दिला पाएगी ? बेहज़ाद खम्बाटा (Behzad Khambata) निर्देशित फिल्म ब्लेंक ३ मई को रिलीज़ होगी । 

Amitabh Bachchan ने क्यों किया पाकिस्तानी बनने से इंकार ?- क्लिक करें 

Amitabh Bachchan ने क्यों किया पाकिस्तानी बनने से इंकार ?



स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) फिल्म की साउंड डिजाइनिंग के लिए ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Awards) जीतने वाले भारतीय साउंड डिज़ाइनर रसूल पुकुट्टी (Resul Pookutty) अब फिल्म निर्देशक बनने जा रहे हैं।

उनकी डेब्यू फिल्म भारत-पाकिस्तान संबंधों पर फिल्म है।  इस फिल्म की एक अहम् भूमिका के लिए, रसूल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेना चाहते थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक पाकिस्तानी की भूमिका करने वाले थे ।

रसूल पिछले दो सालों से फिल्म पर अमिताभ बच्चन से बातचीत कर रहे थे । सूत्र बताते हैं कि रसुल की फिल्म का सन्देश भारत और पाकिस्तान से संबंधों के लिहाज़ से सकारात्मक था । अमिताभ बच्चन इससे प्रभावित हुए थे । इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करना मंजूर भी कर लिया था । अब बात अमिताभ बच्चन की तारीखों पर टिकी हुई थी ।

अब खबर है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है । अमिताभ बच्चन ने रसूल की फिल्म को मना क्यों किया ? क्या अमिताभ बच्चन किसी पाकिस्तानी की भूमिका नहीं करना चाहते थे ?

दरअसल, बात यह नहीं है । अमिताभ बच्चन को अपनी भूमिका भी पसंद थी और वह पाकिस्तानी भूमिका करने को भी तैयार थे । लेकिन, आड़े आ गई कश्मीर हुई आतंकवादी कार्यवाही । पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए, अमिताभ बच्चन ने रसूल की फिल्म में पाकिस्तानी भूमिका को इनकार कर दिया । 



Madhuri Dixit पर फिल्माया गया फिल्म Kalank का तबाह हो गए गीत - क्लिक करें 

Madhuri Dixit पर फिल्माया गया फिल्म Kalank का तबाह हो गए गीत

दबंग ३ (Dabangg 3) की आइटम गर्ल (Item Girl) कौन ?


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की शूटिंग आजकल इंदौर में चल रही है।  मीडिया पर शूटिंग के दौरान के सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चित्र छाये हुए हैं।

दबंग ३ में आइटम !
लेकिन, फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan), निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और नायक सलमान खान (Salman Khan) के दिमाग में आइटम सॉंग चल रहा है । दबंग ३ के दर्शक, दबंग (Dabangg) के मुन्नी बदनाम हुई और दबंग २ (Dabangg 2) के फेविकॉल से गीत की तरह कोई आइटम इस फिल्म में भी चाहेंगे । यही सोच कर दबंग ३ के लिए कोई आइटम सॉंग रखने पर विचार किया जा रहा है ।


कौन हो आइटम गर्ल !
विचार का मुद्दा यह नहीं कि इस गीत को कौन गायेगा ! अभी इस पर चर्चा नहीं हो रही । मंथन इस पर हो रहा है कि दबंग ३ का आइटम कौन अभिनेत्री करे मुन्नी बदनाम मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) या फेविकॉल से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ?

अरबाज़-प्रभुदेवा की सनी लियॉन
फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) चाहते हैं कि इस बार का आइटम सॉंग सनी लियॉन (Sunny Leone) करे । प्रभुदेवा की २०१५ में रिलीज़ फिल्म सिंह इज ब्लिंग (Singh is Bling) में सनी लियॉन ने एक छोटी भूमिका की थी। इस फिल्म में वह एअरपोर्ट से निकलती यात्री बनी थी ।  अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की तो पूरी एक फिल्म तेरा इंतज़ार (Tera Intezaar) की नायिका सनी लियॉन ही थी । इसलिए, सनी लियॉन के काम से खुश प्रभुदेवा अरबाज़ खान का सनी लियॉन की वकालत करना स्वाभाविक था ।


सलमान खान की राय मौनी !
लेकिन, सलमान खान (Salman Khan) की भिन्न रायहै । वह दबंग ३ (Dabangg 3) के आइटम सॉंग को कन्नड़ हिट केजीएफ़ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण की आइटम गर्ल मौनी रॉय (Mouni Roy) से करवाना चाहते हैं । मौनी रॉय ने फिल्म केजीएफ़ में गली गली गीत पर नृत्य किया था । इस गीत को काफी पसंद किया गया । कन्नड़ फिल्म के लिए दर्शक जुटाने के लिहाज़ से मौनी रॉय का आइटम सफल साबित हुआ था ।

दबंग ३ की सफलता के लिए मौनी
इसलिए सलमान खान भी दबंग ३ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मौनी रॉय को आइटम गर्ल बनाना चाहते हैं । बहरहाल, अभी यह तय नहीं है कि दबंग ३ की आइटम गर्ल  कौन होगी ? मौनी रॉय या कोई चौथी- पांचवी अभिनेत्री ?

एपिक चॅनल पर जालियानवाला बाग पर वृत्त चित्र - क्लिक करें 

एपिक चॅनल पर जालियानवाला बाग पर वृत्त चित्र


एपीक टीवी- इंडिया का अपना इन्फोटेनमेंट चॅनल है जो हमेशा अपनी कंन्टेंट की ताकत के लिए जाना जाता है। इस प्रतिष्ठा की बलबूते पर,पंजाब सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग (DIPR) ने जलियाँवाला बाग़ के शहीदों के योगदान को याद करने के लिए एक दो भाग की वृत्तचित्र को निर्माण करने का अधिकार चैनल को सौंपा है।

१३ अप्रैल, १९१९ के बैसाखी के दिन; जनरल रेजिनाल्ड डायर ने जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों की शांतिपूर्ण सभा पर गोलीबारी की। एक संलग्न क्षेत्र में फंसने के बाद, उन्होंने बेवजह फायरिंग की और लोगो को पार्क से बाहर निकलने के एकमात्र रास्ते को रोक दिया, सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी।


दुनिया भर के नेताओं द्वारा सबसे मजबूत शब्दों में यह घटना की निंदा की गई, यह घटना स्वतंत्रता के लिए भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण थी और यह उपनिवेशवाद, और भारत के ब्रिटिश शासन के अत्याचारों का प्रतीक बन गई है। उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, यह वृत्तचित्र उस घटना के बारे में बात करता है और इसके प्रभाव का विश्लेषण करता है; जिस घटनाने पूर्ण स्वराज के स्पष्ट आह्वान को पूरा किया।

जलियाँवाला बाग - पंजाब का दिल’, पंजाब सरकार के लिए एक एपिक ओरीजनल के रूप में निर्मित किया जाएगा, जो 2 भागों में प्रसारित होगा। पहला भाग १६ अप्रैल को शाम ७ बजे प्रसारित होगा और ७ अप्रैल को सुबह १०:३०बजे रिपीट टेलीकास्ट होगा। समापन भाग १३ अप्रैल को शाम ७ बजे और १४ अप्रैल को सुबह १०:३० बजे दोहराया जाएगा।


प्रसिद्ध विद्वानों के साथ इंटरव्यू के माध्यम से,दुर्लभ अभिलेखीय फुटेज,शहीदों के वंशजों के साथ संवाद करके, श्रद्धांजलि देने के लिए आए गए लोगो से बातचीत कर; घंटे भर की कथा विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है जो जलियांवाला बाग त्रासदी को भारत के इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना बनाते हैं।


यह विशेष सुविधा तीन भाषाओँ हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी में एपिक ऑन, एपिक की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर भी उपलब्ध होगी। एपिक ऑन ऐप फायरस्टीक और ऐप्पल टीवी सहित सभी उपकरणों और प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। हाल ही में घोषित IN10 मीडिया नेटवर्क का हिस्सा एपिक जो कि, 'इंडियाज स्टोरीटेलर्स' के रूप में अपने ब्रांड प्रस्ताव के लिए सही है, प्रीमियम भारतीय सामग्री की व्यापक लाइब्रेरी के लिए जाना जाता है जो शक्तिशाली दृश्यों और मनोरंजक कथा के माध्यम से कम ज्ञात कहानियों को सामने लाता है।


क्या मार डाला की नक़ल है कलंक (Kalank) का तबाह गीत ? - क्लिक करें 

क्या मार डाला की नक़ल है कलंक (Kalank) का तबाह गीत ?



आजकल करण जौहर (Karan Johar) अपनी सितारा बहुल फिल्म कलंक (Kalank) का बड़ी तेज़ी से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर, आये दिन कोई पोस्टर, गीत या टीज़र जारी हो रहे है।

प्रमोशन की इसी कड़ी में, आज ९ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे गीत तबाह हो गए हम (Tabah Ho Gaye Hum) का टीज़र भी है। इस टीज़र में कोठे का दृश्य है। कई नर्तकियां थिरक रही है। इसी समय माधुरी दीक्षित का किरदार उनके बीच आता है और तबाह हो गए हम गीत पर नाचने लगता है।

यह अति नाटकीय गीत थोडा उदास सा लगता है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की भूमिका एक तवायफ बहार बेगम की है। ऐसा लगता है कि कभी संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के किरदार एक दूसरे से प्यार करते रहे होंगे। तबाह हो गए हम इसी प्यार की याद दिलाता लगता है।


लेकिन, इस गीत से देवदास (Devdas) के मार डाला गीत की याद भी आ जाती है। देवदास का गीत मार डाला, तवायफ चंद्रमुखी पर फिल्माया गया था।  मार डाला बेहद मधुर और दर्शनीय बन पडा था और दर्शकों में काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

कलंक के तबाह हो गए हम गीत ट्रेलर से पता चलेगा कि यह गीत कितना मधुर बन पडा है। लेकिन, किसी एक्टर पर, उसकी पिछली फिल्म की शैली में कोई गीत फिल्माना कोई बहुत अपील करने वाला नहीं लगता। इससे गीत के नक़ल होने का प्रभाव ज्यादा पड़ता है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) निर्देशित फिल्म कलंक १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  


मुरुगदोस के साथ रजनीकांत  का दरबार- क्लिक करें 

मुरुगदोस (A R Murugadoss) के साथ रजनीकांत (Rajanikanth) का दरबार


अब, २.० अभिनेता रजनीकांत (Rajanikanth) दरबार सजाने जा रहे हैं। उनका यह दरबार, निर्देशक ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) के निर्देशन में सजेगा।

आज फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर से, फिल्म अंडरवर्ल्ड पर फिल्म लगती है। पिछले दिनों यह अफवाह थी कि रजनीकांत और मुरुगादॉस की फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म है।

फिल्म में रजनीकांत, तमिलनाडु के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रहे हैं।  मगर, मुरुगादॉस ने इसका खंडन करते हुए, इसे आम जनता का मनोरंजन करने वाली फिल्म बताया।

मुरुगादॉस ने कहा, "यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह ऐसी फिल्म है, जो सभी वर्गों के दर्शकों का मनोरंजन करेगी  और उन्हें पसंद भी आएगी ।"


पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ दृश्य  भी मीडिया में लीक हुए थे।  उसी समय यह जानकारी हुई कि शायद रजनीकांत (Rajanikanth) ने फिल्म में दोहरी भूमिका की है। लेकिन, अपनी इन दो भूमिकाओं में वह डॉन भी नहीं बने होंगे।

सूत्रों की माने तो रजनीकांत (Rajanikanth) ने आईपीएस ऑफिसर और सामजिक कार्यकर्ता की दोहरी भूमिका की है। रजनीकांत इस से पहले तीन फिल्मों मुन्द्रु मुगर्न, पांडियन और कोडी पराकुथु में खाकी पहन चुके हैं।

दरबार में रजनीकांत (Rajanikanth) और नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी बनाई गई है। रजनीकांत और नयनतारा की एक साथ रिलीज़ फ़िल्में चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से दरबार को सफलता मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

रजनीकांत के फिल्म करियर की १६७वी फिल्म दरबार अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी। लाइका प्रोडक्शन (Lyca Production) की इस फिल्म का छायांकन संतोष सिवन (Santosh Sivan) ने किया है। 

फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ - क्लिक करें 

Monday, 8 April 2019

फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ


रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी टीम इन दिनों धर्मशाला में अपनी आगामी फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं। रणवीर सिंह और पूरी टीम को स्वयं किंवदंतियों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जा रहा है । भारत के लिए पहला विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ अपना विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप तस्वीर साझा की है जिसमें निर्देशक कबीर खान  (Kabir Khan) के साथ सम्पूर्ण टीम बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ के साथ पोज़ करते हुए नज़र आ रहे है। यह शानदार ग्रुप फ़ोटो शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा,"JIMMY!!! 🏏👑 It’s the one & only, Champion of Champions #MohinderAmarnath!!! @saqibsaleem @83thefilm @kabirkhankk #journeybegins."

कुछ दिन पहले, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कपिल देव के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। किंवदंती खुद रणवीर और उनकी टीम को 1983 के क्रिकेट विश्व कप की जीत रीक्रिएट करने के लिए ट्रेनिंग दे रहे है।

हाल ही में, सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म '83 में धमाकेदार स्टार कास्ट की मौजूदगी ने फिल्म के प्रति जिज्ञासा दो गुना बढ़ा दी है। शहर में प्रशिक्षण के बाद, फिल्म के कलाकार और चालक दल शूटिंग के लिए लंदन रवाना होंगे।


1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का पता लगाने के लिए, कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म '83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।

इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 के विश्व कप ने क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ दी थी।


देश की सबसे बड़ी खेल फिल्म के रूप में चिन्हित फ़िल्म '83 को १०  अप्रैल २०२० में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान की पहली त्रिभाषी फिल्म होगी ।  


म्यूजिक विडियो इश्क बेपनाह -निरब हजारिका - क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो इश्क बेपनाह (Ishq Bepannah) -निरब हजारिका (Nirab Hazarika)

अपने म्यूजिक एल्बम में परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra)


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अभिनय की दूकान तो ख़ास नहीं चल रही। केसरी जैसी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बड़ी फिल्म करने के बावजूद, वह अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड (Namaste England) सफल नहीं करा सकी थी ।

इस साल उनकी दो फ़िल्में जबरिया जोड़ी (Jabaria Jodi) और संदीप और पिंकी फरार (Sandeep aur Pinki Faraar) रिलीज़ होनी है। लेकिन, संदीप और पिंकी फरार से तो इसके निर्माता तक कोई उम्मीद नहीं है। इसीलिए, फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पिछले साल से बदलती चली आ रही हैं।

शायद इसलिए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), अब अपनी संगीत लहरी जगाने की फिराक में हैं।

२०१७ में रिलीज़, आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के साथ अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के एक गीत माना के हम यार नहीं को खुद परिणीती चोपड़ा ने गाया था। इस गीत के विडियो में परिणीती चोपड़ा नज़र आई थी। इस गीत को काफी पसंद  भी किया गया था तथा परिणीति चोपड़ा की गायिकी को भी।

अब परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) इसी सफलता को दोहराने की कोशिश में हैं । परिणीती चोपड़ा अपने गाये एक गीत के म्यूजिक विडियो की शूटिंग करने जा रही है । यह म्यूजिक विडियो मेहंदी हसन (Mehandi Hasan) के क्लासिक गीत मुझे तुम नज़र से का आधुनिकीकरण है । इसे अमाल मालिक (Amaal Malik) ने कंपोज़ किया है । इसे मनोज मुन्तशिर (Manoj Muntashir) ने लिखा है । ओरिजिनल गीत के कुछ हिस्से को परिणीती चोपड़ा गायेंगी ।

वह इस गीत के विडियो की मई में शूटिंग भी करेंगी। मनोज मुन्तशिर ने सानु एक पल और मेरे रश्के कमर को भी फिर से लिखा था ।

Shahid Kapoor की फिल्म कबीर सिंह का टीज़र - क्लिक करें 

Shahid Kapoor की फिल्म कबीर सिंह का टीज़र


शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की किआरा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का टीज़र आज जारी हुआ। इस फिल्म  का ट्रेलर भी जल्द ही जारी होगा।

कबीर सिंह, २०१७ की हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म एक काबिल मगर  जान लेने की हद तक गुस्सैल शराबी डॉक्टर की रोमांस कहानी है। इस भूमिका को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने किस शिद्दत से किया होगा, इसका अंदाज़ा फिल्म के टीज़र से लगाया जा सकता है।

मूल तेलुगु फिल्म में डॉक्टर की भूमिका विजय देवराकोण्डा (Vijay Deverakonda) ने की थी। तेलुगु फिल्म का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) ने ही हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है।

संदीप वंगा (Sandeep Vanga) अपनी निर्देशित तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेकरणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बनाना चाहते थे।  रणवीर सिंह पर बात नहीं बनी तो  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से संपर्क किया गया। इसी बीच मुराद खेतानी (Murad Khetani) और आश्विन वरदे (Ashwin Varde) ने फिल्म के हिंदी  रीमेक के अधिकार खरीद लिए। वह अर्जुन रेड्डी को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ हिंदी में रीमेक करना चाहते थे।  अब यह बात दीगर है कि रीमेक फिल्म का ऐलान संदीप वंगा के निर्देशन में शाहिद कपूर के साथ ही हुआ।

कबीर सिंह की नायिका के तौर पर तारा सुतरिया (Tara Sutaria) को लिया गया था।  लेकिन, तारा की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) की रिलीज़ टलने की वजह से तारा सुतरिया को फिल्म से निकल जाना पड़ा।  उनकी जगह एमएस धोनी की किआरा आडवाणी (Kiara Advani) आ गई।


कबीर सिंह (Kabir Singh) २१ जून २०१९ को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये फिल्म का टीज़र। 



Irrfan Khan ने शुरू की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग - क्लिक करें 

Irrfan Khan ने शुरू की अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) की शूटिंग


लन्दन में, एक साल तक हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (High-grade Neuroendocrine Tumourके इलाज़ के बाद, वापस लौटे अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) की फिल्म का, उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। दर्शकों को ख़ास तौर पर, २०१७ में रिलीज़ उनकी हिट फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Mediium) की सीक्वल फिल्म का इंतज़ार था।

बीच में ऐसा लगा था कि इरफ़ान अभी पूरी से स्वस्थ नहीं है तथा किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकेंगे । लेकिन, अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हो गई हैं ।

इरफ़ान (Irrfan Khan) ने हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) की शूटिंग लन्दन में शुरू कर दी है । इस फिल्म की शूटिंग में, हिंदी मीडियम में उनके साथी दीपक डोबरियाल (Deepak Dobrial) एक बार फिर साथ हैं। 

इरफ़ान ने अपनी फिल्म की शूटिंग का एक चित्र अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है । इस पोस्ट से, इरफ़ान खान (Irrfan Khan) की फिल्म की कहानी के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं होती । मगर इतना ज़रूर पता चलता है कि वह फिल्म में मिठाई दुकानदार बने हैं ।

फर्स्ट लुक में इरफ़ान खान एक दूकान के बाहर खड़े हुए हैं तथा ऊपर टंगे साइन बोर्ड पर घसीटेराम मिष्ठान्न भण्डार लिखा है । यह भी पता चलता है कि यह दूकान १९०० से स्थापित है ।

इस पोस्ट से ही पता चलता है कि फिल्म में इरफ़ान खान ने चम्पकजी मिठाई वाला की भूमिका की है । इससे साफ़ है कि अंग्रेजी मीडियम का कथानक पहली फिल्म से बिलकुल भिन्न है ।

फिल्म अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान (Radhika Madan) ने इरफ़ान (Irrfan) की बेटी की भूमिका की है । फिल्म मे करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी हैं। रोल क्या है ! साफ़ नहीं है ।

इस फिल्म का निर्देशन होमी अडजानिया (Homi Adjania) कर रहे हैं। 

Saif Ali Khan not part of the Love Aaj Kal sequel- क्लिक करें 

Saif Ali Khan not part of the Love Aaj Kal sequel


While there have been rumours of Saif Ali Khan essaying the role of Kartik Aaryan's father in the sequel of the blockbuster Love Aaj Kal , official sources reveal that there is no truth to the reports.

It's a busy year for Saif Ali Khan with the second season of the blockbuster show Sacred Games and 4 exciting films in the pipeline including the period drama Taanaji , Pawan Kriplani's horror Bhooth Police , Navdeep Singh's revenge drama Hunter and Jawaani Jaaneman directed by Nitin Kakkar, under Saif's home production banner Black Knight Films.


When contacted , clarified Saif Ali Khan, " I'd honestly want to play every role provided it's interesting enough and if the time permitted it. Though Imtiaz was very kind to offer me a part in the sequel of Love Aaj Kal ,I haven't signed the film contrary to the rumours .It's a lovely movie and I'm very excited in particular that Sara is working with Imtiaz Ali . I wish both the young stars, Sara and Kartik, the best".

धवनी भानुशाली के गीत वास्ते का विडियो - क्लिक करें 

Sunday, 7 April 2019

धवनी भानुशाली के गीत वास्ते का विडियो

डिंपल कपाडिया का भांजा BLANK करण कपाडिया !


फिल्म ब्लेंक (Blank) के ट्रेलर ने इन्टरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस ट्रेलर को रिलीज़ के पहले २४ घंटों में ६० हजार दर्शकों देख चुके थे।

सनी देओल के सामने मानव बम 
इस ट्रेलर मेंसनी देओल (Sunny Deol) भी गुप्तचर की भूमिका में नज़र आते हैं। लेकिनध्यान खींचता है वह किरदारजिसके शरीर से एक बम बंधा हुआ है। इस बम को छुआ तो धमाका हो जाएगाउस व्यक्ति को मारा तो भी धमाका होगा। सिर्फ वह व्यक्ति ही इस बम को डिफ्यूज करने की तरकीब जानता है। लेकिनवह व्यक्ति अपनी याददाश्त खो चुका है।

डिंपल कपाडिया का भतीजा करण 
कौन है वह व्यक्ति ! इसका जवाब तो फिल्म देगी. लेकिनइसका जवाब दिया जा सकता है कि अपनी याददाश्त खो चुके मानव बम की भूमिका करने वाला अभिनेता कौन है ! इस भूमिका को कर रहे करण कपाडिया (Karan Kapadia) का फिलहाल परिचय तो यह है कि वह डिंपल बॉबी कपाडिया (Dimple Kapadia) के भतीजे हैं। वह डिंपल की छोटी बहन सिंपल (Simple Kapadia) के बेटे हैं। इस लिहाज़ से ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) उनकी कजिन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उनके जीजा हुए।



बचपन से अभिनय के शौक़ीन 
करण जब १५ साल के थेतब उनकी माँ सिंपल का कैंसर से देहांत हो गया। इसके बादडिंपल ने उनकी देखभाल की। बचपन से अभिनय करने के शौक़ीन करण ने जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो (Jeff Goldberg Studio) से अभिनय का कोर्स किया।

सह निदेशक के रूप में कैमरा एंगल 
उन्होंने राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) की एक फिल्म और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बॉस में सह निर्देशक की जिम्मेदारी निभा कर कैमरा एंगल समझना सीखा। उन्होंने एक शोर्ट फिल्म क्रेसेंडो (Crescendo) की है। Blank के डायरेक्टर बेहज़ाद खम्बाटा Behzaad Khambata) हैं।

यह फिल्म ३ मई को रिलीज़ हो रही है। 

राष्ट्रीय सहारा ०७ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा ०७ अप्रैल २०१९