Tuesday 23 January 2018

वेलकम टू न्यूयॉर्क के एक ट्रेलर में छः फ़िल्में

जिन दर्शकों ने वेलकम टू न्यू यॉर्क का ट्रेलर देखा है, वह उन्हें बड़ा दिलचस्प लगेगा ।  इस ट्रेलर में बॉलीवुड की छः बड़ी हिट फिल्मों की नाटकीय परिस्थितियों का बढ़िया उपयोग किया गया है । यहाँ तक कि करण जौहर की मौजूदगी वाली यह फिल्म शाहरुख़ खान का मज़ाक उड़ाने में भी नहीं चूकती ।  ट्रेलर की शुरुआत ही शोले के साम्भा, गब्बर और कितने आदमी थे से ही होती है । हाथ में बन्दूक थामे दिलजीत दोसांझ की एंट्री शोले के कितने आदमी थे संवाद बोलते हुए होती है । इस दृश्य मे एक औरत घाघरा चोली में होती है । अगला दृश्य हेरा फेरी और कुछ कुछ होता है का मिश्रण है ।  इस दृश्य में विलेन बने करण जौहर कहते हैं, “हेरा फेरी करते न तो माफ़ कर देता मैं, पर तुमने कुछ कुछ होता है देखी ।  ऐसा करते समय वह अपनी फिल्म का मज़ाक भी बना रहे थे । इसी ट्रेलर में रितेश देशमुख के ज़रिये करण जौहर की फिल्म बॉम्बे वेल्वेट का मज़ाक भी उड़ाया गया है ।  रितेश कहते हैं, “बॉम्बे वेल्वेट जैसी फिल्म करोगे तो लोग डरेंगे ही न करण जौहर ! एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी का सन्दर्भ लेते हुए फिल्म में ब्लोंड दिलजीत दोसांझ सोचते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत एक्टर नहीं धोनी है और पूछता है साक्षी मैडम कैसी हैं ।  अब एंट्री होती है राना दग्गुबती की ।  ट्रेलर में राणा, करण जौहर को बाहुबली के प्रभाष की स्टाइल में शिवलिंग की तरह कंधे पर उठा कर जय महिष्मति ।  यहीं ट्रेलर ख़त्म होता है । इस ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख़ खान बने रितेश देशमुख करण जौहर से कहते हैं, “शाहरुख़ खान के साथ कोई भी हिट फिल्म बना लेगा ।  रितेश राखी का मजाक बनाने में भी नहीं चूकते । वह खुद को राखी की तरह पेश करते हुए करण अर्जुन का गीत ये बंधन तो गाते हैं । वेलकम टू न्यू यॉर्क २३ फरवरी को सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ रिलीज़ हो रही है। 



No comments:

Post a Comment