Wednesday 24 January 2018

दिलजीत दोसांझ के लिए मुंबई में पटियाला

दिलजीत दोसांझ, पहले ऐसे पगधारी एक्टर हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में बड़ी सफलता मिली है। अब तक हिंदी फिल्मों में सरदार होने का मतलब कॉमेडियन होता था। अक्षय कुमार और सनी देओल ने इस सिख चरित्र को मान्यता दिलाने की सफल कोशिश की। लेकिन, यह दोनों गैर सिख अभिनेता थे। किसी सिख अभिनेता को हिंदी फिल्मों मे ऐसी सफलता नहीं मिली थी। दिलजीत दोसांझ, उडता पंजाब के बाद सफलता के घोड़े पर सवार हैं। वह फिल्मो के अलावा रियलिटी शो में भी काफी व्यस्त हैं। यही कारण है कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए पंजाब नहीं जा पा रहे हैं।  पंजाबी फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट में दिलजीत दोसांझ ने एक रंगरूट सज्जन सिंह का किरदार किया है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा दिलजीत को पूरा करना है। लेकिन, वह फिल्म के लिए इतना वक़्त नहीं निकाल पा रहे थे कि मुंबई से पंजाब तक की दूरी तय कर सकें। इसका हल निकाला फिल्म के निर्देशक पंकज बत्रा ने। उन्होंने दिलजीत को मुंबई से पंजाब उड़ाने के बजाय पटियाला को ही मुंबई ले जाना ठीक समझा। अब खबर है कि गोरेगाव जहाँ, दिलजीत के रियलिटी शूटिंग चल रही है, फिल्म के निर्माता ने पटियाला का निर्माण कर दिया है। इस सेट पर, दिलजीत रियलिटी शो की शूटिंग पूरी कर पहुंच जाते हैं और अपने  रंगरूट वाले किरदार में आ जाते हैं। इस प्रकार से दिलजीत फिल्म का आखिरी शिड्यूल पूरा कर पाने में सक्षम हो सके हैं। ब्रितानी शासन के दौर की पीरियड ड्रामा फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट ६ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। 

No comments:

Post a Comment