Tuesday 30 January 2018

शाहरुख़ खान के लिए बाहुबली लेखक

दिलवाले, फैन और जब हैरी मेट सजल को मिली बुरी असफलता और रईस की साधारण सफलता के बाद, शाहरुख़ खान को अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि उनकी इमेज को ध्यान में रख कर लिखी गई स्टीरियो टाइप फिल्मों से उनका करियर बहुत लंबा नहीं चलने वाला। इसलिए, उन्होंने अब अपनी फिल्मों के लेखकों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसलिए, निश्चय ही, इस समय शाहरुख़ खान की निगाहें केवी विजयेन्द्र प्रसाद पर लगी होंगी । केवी विजयेद्र प्रसाद ने बाहुबली सीरीज की द बिगिनिंग और द कांक्लुजन की कहानी लिखी थी। सलमान खान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी भी विजयेन्द्र प्रसाद की लिखी हुई थी। झाँसी की रानी पर डायरेक्टर कृष की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कहानी भी केवी विजयेन्द्र प्रसाद की लिखी हुई है। सूत्र बताते हैं कि विजयेन्द्र प्रसाद एक एक्शन से भरपूर बदला कहानी की स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख़ खान से मिले थे। शाहरुख़ खान ने उनसे कहानी तो सुनी। लेकिन, अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया है। खान आजकल आनंद एल राज की बौना किरदार वाली फिल्म जीरो में व्यस्त है। जीरो को इस साल दिसम्बर में रिलीज़ होना है। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं करना चाहते। इसलिए, बाहुबली लेखक बॉलीवुड के बादशाह की हाँ का इंतज़ार कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि विजयेन्द्र प्रसाद को अनिल कपूर की, २००१ में रिलीज़ फिल्म नायक और अक्षय कुमार की, २०१२ में रिलीज़ फिल्म राऊडी राठौर की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा भी सौंपा गया है। कुछ समय पहले, विजयेन्द्र प्रसाद बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पास एक पीरियड फिल्म की कहानी ले कर गये थे। लेकिन, खुद विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अजय देवगन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। अब, जबकि विजयेन्द्र प्रसाद शाहरुख़ खान के लिए भी बड़े कैनवास पर एक्शन फिल्म की कहानी लेकर गए थे, देखने वाली बात होगी कि उनका इंतज़ार कितना लम्बा खींचता है ! 


No comments:

Post a Comment