Thursday 25 January 2018

ऐय्यारी में एक गोपनीय मिशन में है पूजा चोपड़ा

एक्शन अवतार में पूजा चोपड़ा 
२००८ में, मधुर भंडारकर की फैशन इंडस्ट्री पर फिल्म फैशन में खुद के किरदार में स्पेशल अपीयरेंस करने वाली पूजा चोपड़ा ने मधुर भंडारकर की ही दूसरी फिल्म हीरोइन में भी स्पेशल अपीयरेंस किया था। उन्हें पहला बड़ा मौका मिला, २०१३ में वह विद्युत् जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडो अ वन मैन आर्मी में। इसके बाद, वह २०१६  में जिमी शेरगिल और अरबाज़ खान के साथ फिल्म ये तो टू मच हो गया में नज़र आई। इन दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार रोमांटिक थे। लेकिन, अब ९ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही नीरज गुप्ता की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ऐय्यारी में एकदम अलग भूमिका कर रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेई, कलि प्रसाद मुख़र्जी, नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, कुमुद मिश्र, अनुपम खेर, विक्रम गोखले और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे सशक्त अभिनेताओं के पुरुष किरदारों की भीड़ में पूजा चोपड़ा और राकुल प्रीत सिंह के ही दो महिला किरदार हैं। राकुल प्रीत सिंह ऐय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक एंगल है।  इस लिहाज़ से पूजा चोपड़ा की भूमिका बिलकुल अलग और पुरुष चरित्रों के बीच भी सशक्त है। वह फिल्म में कैप्टेन माया सेमवाल की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में उनके किरदार को एक गोपनीय और खतरनाक मिशन में भेजा जाता है। इस अभियान में वह चार सैनिकों का नेतृत्व कर रही हैं। आज जब कि महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना दबदबा बना पाने में कामयाब हो रही हैं, ऐय्यारी की पूजा की भूमिका इस स्थिति को  व्यक्त करती है। अपनी भूमिका को लेकर पूजा कहती हैं, “फिल्म में मेरा कैप्टेन माया सेमवाल का किरदार एक दृढ निश्चयी सैन्य अधिकारी हैं, जो चार आदमियों के साथ एक कठिन मिशन में हैं। मैं नीरज सर की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा।"  

सारा अली खान को मिला बॉलीवुड के ग्रीक गॉड का साथ - पढ़ने के लिए क्लिक कीजिये  

No comments:

Post a Comment