Sunday 21 January 2018

इस साल फेयर रहे फिल्मफेयर अवार्ड्स

आम तौर पर, पॉपुलर अवार्ड्स को लेकर भौंहें कड़ी हो जाया करती हैं। साल दर  साल के फिल्म पुरस्कार इसे प्रमाणित करते रहे हैं। लेकिन इस साल के फिल्मफेयर अवार्ड्स मोटा मोटी ठीक दिए गए लगते हैं।  कोई भी ऐसा चुनाव नहीं है, जिस पर गंभीर आपत्ति उठाई जा सके।  इस साल बेस्ट एक्टर की श्रेणी में हिंदी मीडियम के इरफ़ान खान ने यह पुरस्कार जीता तो क्रिटिक अवार्ड ट्रैप्ड के राजकुमार राव के पास गया। बेस्ट एक्ट्रेस  तुम्हारी सुलु की विद्या बालन साबित हुई तो क्रिटिक ने सीक्रेट सुपरस्टार की ज़ायरा वसीम को  बेस्ट पाया।  शायद आमिर खान की खुश करने की जुगत है।  राजकुमार राव ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार बरेली की बर्फी के लिए जीता।  हिंदी मीडियम को पॉपुलर फिल्म का अवार्ड दिया गया।क्रिटिक ने न्यूटन को श्रेष्ठ माना। हालाँकि,यह फिल्म ईरानी फिल्म की नक़ल थी।  बरेली की बर्फी की अश्विनी तिवारी अय्यर भी आमिर खान को प्रसन्न करने के लिए श्रेष्ठ डायरेक्टर चुनी गई। आमिर खान की फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी हैं वह।  क्योंकि, इस श्रेणी के लिए हिंदी मीडियम के साकेत चौधरी और टॉयलेट एक प्रेम कथा  के श्री नारायण सिंह भी दावेदार थे। पिछले साल, नितेश तिवारी ने दंगल के लिए श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था। अ  डेथ इन गंज की कोंकणा सेन शर्मा श्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्टर चुनी गई। बप्पी लाहिरी की धुनों को बॉलीवुड आज भी भुना रहा है। उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाना किसी भी तरह से गलत नहीं है। अरिजीत सिंह ने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के रोके न रुके नैना गीत के लिए तथा मेघना मिश्रा ने सीक्रेट सुपरस्टार के नचदी फिरा गीत के लिए श्रेष्ठता पुरस्कार बटोरे। अन्य श्रेणियों में शुभ मंगल सावधान में हितेश केवल्य के संवाद, न्यूटन में अमित वी मसूरकर की ओरिजिनल कहानी (!), जग्गा जासूस के विजय गांगुली की कोरियोग्राफी, टाइगर ज़िंदा है में टॉम स्ट्रूथर्स के एक्शन, अ  डेथ इन द गंज की सिरसा रे की सिनेमेटोग्राफी,  ट्रैप्ड के नितिन बैद की एडिटिंग, जग्गा जासूस का प्रीतम का बैकग्राउंड स्कोर, डैडी की पारुल सोंध की प्रोडक्शन डिज़ाइन, ट्रैप्ड के अनिश जॉन की साउंड डिज़ाइन, अ डेथ इन द गंज के रोहित चतुर्वेदी की पोशाकें और मुक्ति भवन के शुभाशीष भटियानी की पटकथा श्रेष्ठ घोषित हुई।  


किससे टकराएगा बॉलीवुड का दबंग किससे टकराएगा बॉलीवुड का दबंग ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें    

No comments:

Post a Comment