ग्लोबल मूवी के नए साल के पहले अंक, यानि जनवरी २०१८ अंक के मुख पृष्ठ पर मिसेज एंड मिस्टर विराट अनुष्का शर्मा कोहली हैं। इस जोड़े का कहना है कि हमने एक दूसरे से हमेशा प्यार से बंधे रहने का वायदा दिया था। यानि अब यह दोनों हमेशा हमेशा के लिए साथ साथ हैं। इस अंक के अन्य आकर्षण हैं सोनम कपूर का इंटरव्यू। वह एक्टर अनिल कपूर को अपने पिता के रूप में पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं। जूही चावला का मानना है कि लोग लाख कहें कि नायिका प्रधान फ़िल्में बनने लगी है, मगर अभी भी हीरो सेंट्रिक फ़िल्में ही बनाई जा रही हैं। जूही चावला की बात में इसलिए दम है कि बड़े सेटअप में, बड़े बजट की फ़िल्में हीरो सेंट्रिक ही बनी हुई हैं। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी कहते हैं कि पद्मावती को राजनीती का मोहरा नहीं बनाया जाना चाहिए। वैसे पद्मावती अब पद्मावत बन गई है और उसे यू/ए प्रमाणपत्र के साथ पारित किये जाने के संकेत हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस पत्रिका में काफी कुछ है। जाड़ों में वजन घटाने की दृष्टि से १० खाद्य पदार्थों का विवरण महत्वपूर्ण है। अब जबकि, अनुष्का शर्मा के बाद दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के भी शादी करने की खबरें सुर्ख होने लगी हैं, प्रियंका चोपड़ा अभी तक किसी के रोमांस में डूबी तक दिखाई नहीं दे रहीं। क्या पूर्व के संबंधों में धोखें ने उन्हें रोमांस से विमुख कर दिया है ? जानिये प्रियंका चोपड़ा का इंटरव्यू - 'आई हैव नॉट फाउंड राईट परसों येट' पढ़ कर। राजकुमार राव का कहना है कि २०१७ उनकी ज़िन्दगी का श्रेष्ठ साल रहा है। इसमे कोई शक नहीं कि इस साल रिलीज़ उनकी फ़िल्में क्लास और मास, दोनों द्वारा पसंद की गई।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 5 January 2018
ग्लोबल मूवी जनवरी २०१८ में
Labels:
Global Movie,
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment