Tuesday, 30 July 2024

#TammannahBhatia शूट कर रही है #Odela2 का क्लाइमेक्स !



आज तेलंगाना राज्य में उत्साह के साथ मनाया जाने वाला पर्व बोनालु है। इस पर्व पर श्रद्धालुओं को बधाई  सन्देश देते हुए फिल्म ओडेला २ (Odela2) के निर्माता डी मधु, सम्पत नंदी और निर्देशक अशोक तेजा (Ashok Teja) ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में अभिनेत्री @tamannaahspeaks पारम्परिक परिधान में सर पर कलश रखे  देशवासियों को बोनालु की बधाइयां दे रही है।





सुपरनैचुरल फिल्म ओडेला २ में तमन्ना भाटिया शिवशक्ति की भूमिका कर रही है। फिल्म का कथानक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सदियों पुरानी परंपराओं से परिपूर्ण एक सुदूर गांव की है, जिसे इसके सच्चे रक्षक ओडेला मल्लन्ना स्वामी हमेशा बुरी शक्तियों से बचाते हैं। फिल्म के कथानक में इससे अधिक कुछ नहीं पता चलता है।  किन्तु,तमन्ना की इस भूमिका के अनुरूप शिवरात्रि के दिन, तमन्ना के शिवशक्ति रूप वाला एक पोस्टर जारी किया गया था। जिसमे तमन्ना शिव भक्ति में डूबी दिखाई देती थी।






आजकल तमन्ना भाटिया पूरे देश में चर्चित है। फिल्म स्त्री २ में उनके सेक्सी डांस आज की रात ने दर्शकों को छविगृहों की ओर जाने के लिए विवश सा कर दिया है। मिल्की ब्यूटी के रूप में प्रसिद्ध तमन्ना भाटिया के स्त्री २ के गीत ने उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म ओडेला २ को पूरे भारत में चर्चित कर दिया है।





आज तमन्ना भाटिया, हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रही है। यह फिल्म का बहुत महत्वपूर्ण दृश्य होगा। इस युद्ध क्लाइमेक्स में, तमन्ना भाटिया के साथ ८०० छोटे कलाकार भी भाग ले रहे है। यह दृश्य एक मंदिर मल्लन्ना में फिल्माया दिखाया गया है। यही कारण है कि आज सोशल  मीडिया पर तमन्ना भाटिया और ओडेला २ वायरल हो रहा है।


#VaaniKapoor को चखाएगी सफलता का स्वाद #KhelKhelMein !

 



आगामी माह, १५ अगस्त २०२४ को वाणी कपूर (VaaniKapoor) की कॉमेडी फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) प्रदर्शित होने जा रही है।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चौतरफा  घिरी दिखाई देती है।  क्योंकि, इसी दिन,  दो बॉलीवुड की फिल्मे और दो दक्षिण की फिल्मे भी हिंदी में प्रदर्शित हों रही है।





खेल खेल में की सफलता की जितनी आवश्यकता नायक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को है, उनसे कहीं अधिक वाणी कपूर को है। वाणी कपूर ने यशराज फिल्म में काम करते हुए रोमकॉम फिल्म शुध्द देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance) से सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा की सह भूमिका में हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय किया था। इसके बाद, वाणी कपूर के खाते में हृथिक रोशन (HrithikRoshan) के साथ वॉर (War), अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम (BellBottom) तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शमशेरा (Shamshera) जैसी बड़ी फिल्में भी आ जुड़ी।  किन्तु, इन तीन बड़ी फिल्मों का लाभ वाणी को नहीं मिला, कयोंकि, वॉर में वाणी की भूमिका संक्षिप्त कैमिया प्रकार की थी। जबकि बाद की दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः सामान्य  सफल और असफल हो गई थी।





खेल खेल में को चारों तरफ से घिरी होने के कारण दर्शकों के लिए संघर्ष करना होगा। खेल खेल में कॉमेडी फिल्म है। किन्तु, जॉन अब्राहम (JohnAbraham) की फिल्म वेदा (Veda) का एक्शन तथा श्रद्धा कपूर (ShraddhaKapoor) की फिल्म स्त्री २ (Stree2) की हॉरर कॉमेडी शैली भी दर्शकों की पसंदीदा है। अर्थात खेल खेल में के लिए दर्शकों बटोर पाना खेल नहीं होगा।





वाणी कपूर के लिए तो फिल्म के अंदर भी चुनौती है। उन्हें फिल्म की दो महिला अभिनेत्रियों तापसी पन्नू (TapseePannu) और प्रज्ञा जैसवाल (Pragya Jaiswal) के ग्लैमर से चुनौती मिलेगी।  तापसी पन्नू भी असफल फिल्मे देती रही है। किन्तु, प्रज्ञा जैसवाल तेलुगु फिल्मो का प्रसिद्ध और स्थापित नाम है।





क्या, स्वतंत्रता दिवस के कमाऊ सप्ताह में प्रदर्शित हो रही कॉमेडी फिल्म खेल खेल में, कठिन प्रतिस्पर्द्धा के मध्य भी सफल होगी? चूंकि, इस बार का स्वतंत्रता दिवस  इस मायने में लाभकारी है कि १५ अगस्त के पश्चात् निरंतर त्यौहार पड़ रहे है, जिनमे सार्वजनिक अवकाश रहता है। इसका अर्थ यह हुआ कि दर्शकों को छविगृहों की ओर जाने का अवसर मिलेगा। किन्तु, बड़ा प्रश्न यही है कि खेल खेल में वाणी कपूर को सफलता का स्वाद चखाएगी ?

Monday, 29 July 2024

#Swayambhu के क्रूर योद्धा @actor_Nikhil



रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म #Karthikeya  और #Karthikeya 2 हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय तेलुगु फिल्म अभिनेता #NikhilSiddhartha की #Spy के बाद, आगामी फिल्म का नाम #Swayambhu है।





प्राचीन भारत के अपरिचित पृष्ठों को खोलने वाली फिल्म स्वयंभू तेलुगु भाषा में बनाई जा रही फिल्म है. इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब का प्रदर्शित किया जायेगा। वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग तीव्र गति से चल रही है।





इस फिल्म  में निखिल सिद्धार्थ के साथ नभ नटेश (Nabha Natesh) और संयुक्ता मेनन (Samyuktha Menon) प्राचीन चरित्र कर रही है। फिल्म के निर्देशक भारत कृष्णामचारी (Bharat Krishnamachari) है। निखिल फिल्म में, युद्ध क्षेत्र में क्रूर योद्धा की भूमिका कर रहे है।





पिछले दिनों, इस फिल्म का एक युद्ध दृश्य निखिल सिद्धार्थ पर फिल्माया जा रहा है ।  इस युद्ध दृश्य में किये गए व्यय से ही, फिल्म के अत्यंत मूल्यवान होने का पता चलता है। इस युद्ध दृश्य में सैंकड़ों छोटे कलाकारों को सम्मिलित किया गया है ।  इस दृश्य को १२ दिनों तक निरंतर शूटिंग के पश्चात् पूरा किया जाएगा।  इस युद्ध दृश्य पर ८ करोड़ का व्यय किया जाएगा।

#QGMovie में #SunnyLeone का एक्शन अवतार

 


तो तैयार हो जाइये बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री #SunnyLeone को खतरनाक एक्शन अवतार में. इस फिल्म #QGMovie #QG #QuotationGang के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा करते हुए, सनी लियॉन ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर डाला.





इस क्युजी/कोटेशन गैंग फिल्म का कथानक पद्मा के चारों ओर घूमता है, जो पैसे लेकर हत्या करती है. वह  अंडरवर्ल्ड की सत्ता पाने के लिए शक्तिशाली लोगों से भी टकरा जाती है .किन्तु, एक ऎसी घटना होती है, जिसमे सब कुछ उलटपुलट जाता है.





#Vivek निर्देशित इस फिल्म में पद्मा की भूमिका सनी लियॉन ने की है. दूसरी भूमिकाओं में  #Priyamani #JackieShroff  #saraarjun के नाम उल्लेखनीय है.





सनी लियॉन ने घोषणा की कि उनका कोटेशन गैंग चुनौती देने ३० अगस्त २०२४ को #Hindi #Telugu #Tamil #Malayalam और #Kannada भाषा में आ रहा है.


@DhruvaSarja की फिल्म #KDTheDevil के #𝐃𝐡𝐚𝐤𝐃𝐞𝐯𝐚 @duttsanjay



आज बॉलीवुड फिल्म अभिनेता @duttsanjay ६५ साल के हो गए। फिल्म #KDTheDevil के निर्माता @KvnProductions ने उन्हें बधाई देते हुए फिल्म में संजय दत्त के चरित्र का परिचय देने वाला मोशन पोस्टर का भी अनावरण किया।




निर्माता ने इस चरित्र का परिचय कुछ यों दिया - शैतान के लोकतंत्र के भगवान #𝐃𝐡𝐚𝐤𝐃𝐞𝐯𝐚 आ रहे है #KD के विंटेज युद्धक्षेत्र में कदम रखते हुए, तीव्रता का तूफान लेकर।





धक् देवा फिल्म के डी द डेविल में संजय दत्त द्वारा निभाया गया खलनायक है। परिचय से ऐसा प्रत्तीत होता है कि यह लोकतंत्र के पीछे एक शैतानी शक्ति है। स्पष्ट रूप से यह चरित्र अपने आप में चुनौतीपूर्ण है।




 

फिल्म के विषय में स्पष्ट कर दें कि केडी द डेविल, निर्देशक @directorprems की कन्नड़ फिल्म अभिनेता @DhruvaSarja की कन्नड़ भाषा की एक्शन फिल्म है। किन्तु, यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में भी प्रदर्शित की जाएगी।





इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका अर्थात के डी ध्रुव सरजा बने है। संजय दत्त, उनके शत्रु है। किन्तु, इन दोनों के बीच के तनाव को कम करने का काम @TheShilpaShetty #NoraFatehi  @Reeshmananaiah करती दिखाई देंगी। अन्य भूमिकाओं में @Ramesh_aravind  @VRavichandran के नाम उल्लेखनीय है।





इस फिल्म के चरित्रों का परिचय पर्याप्त रूप से सेक्युलर प्रतीत होता है। उदाहऱण के लिए ध्रुव सरजा चरित्र  का नाम केडी अर्थात कालिदास आलम है। उसकी पत्नी मच्छलक्ष्मी क़ाज़ी आलम है। कालिदास का बड़ा भाई धर्मा आलम है। विशुद्ध हिन्दू धक् देवा है और विशुद्ध मुस्लिम पुलिस अधिकारी मोहम्मद इक़बाल शैख़ और उसकी पत्नी साइमा इक़बाल शैख़ है। ऐसे नामों वाली फिल्म में लेखक प्रेम और निर्माता सुप्रीत क्या देना चाहते है, यह तो फिल्म देख कर ही साफ़ हो सकेगा।

 

#SanjayDuttInKD @ArjunJanyaMusic @williamdaviddop @KvnProductions @SUPRITH_87

 

 

 

Sunday, 28 July 2024

#Oppam के हिंदी रीमेक में #SaifAliKhan और #BobbyDeol



प्रियदर्शन ने, २०१६ में एक #CrimeThriller मलयालम फिल्म ओप्पम (Oppam) का निर्माण किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका मोहनलाल (Mohanlal) ने की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल माना गया था और फिल्म ने ६५ करोड़ का ग्रॉस किया था।





उस समय, प्रियदर्शन ने फिल्म के प्रचार के समय, पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वह इस फिल्म को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Amir Khan) को दिखाना चाहते है।  उनकी इच्छा इस फिल्म को हिंदी में बनाने की थी। 





नवंबर २०१६ में, प्रियदर्शन ने बताया कि वह ओप्पम का हिंदी रीमेक अजय देवगन (Ajay Devgan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ बनाने जा रहे है।  फरवरी २०२७ में अजय देवगन ने इसकी पुष्टि भी की। किन्तु, उसके पश्चात् इस रीमेक फिल्म के विषय में कोई समाचार नहीं प्राप्त हुआ।





अब इस  वर्ष  जुलाई में, फिल्मकार प्रियदर्शन ने ओप्पम बनाये जाने की घोषणा की है। किन्तु, फिल्म की स्टारकास्ट में परिवर्तन किया गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान तो बने हुए है। पर अब, रीमेक फिल्म में सैफ अली खान के साथ अजय देवगन और जॉन अब्राहम के स्थान पर बॉबी देओल (BobbyDeol) और समुथिरकानि (Samuthirakani)  आ गए है।





यहाँ दो तथ्य सामने रखने आवश्यक है।ओप्पल में मोहनलाल एक अंधे लिफ्टर चलाने वाले की भूमिका कर रहे थे। हिंदी रीमेक फिल्म में यह भूमिका सैफ अली खान को दी गई, बताया जा रहा है।  मलयालम फिल्म में समुथिरकणि ने मुख्य खलनायक की भूमिका की थी।  हिंदी रीमेक में वह शामिल किये गए है। किन्तु, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि  वही हिंदी रीमेक के खलनायक होंगे।

Saturday, 27 July 2024

#AmazonStudios की सीरीज #RingsOfPower २९ अगस्त से #AmazonPrime पर



#RingsOfPower के दूसरे सीजन में दर्शकों के लिए क्या है ? निर्माताओं की माने तो सीज़न 2 अपने सबसे प्रिय पात्रों को अंधेरे की बढ़ती लहर में डुबो देता है, प्रत्येक को आपदा के कगार पर खड़ी दुनिया में अपना स्थान खोजने की चुनौती देता है।अर्थात दूसरे सीजन का कथानक अधिक रोमांचक होने जा रहा है। 





इस सीरीज की कहानी के अनुसार सौरोन वापस आ गया है। गैलाड्रियल द्वारा निष्कासित, डार्क लॉर्ड को अब अपनी ताकत को फिर से बनाने और पौराणिक रिंग्स ऑफ पावर को गढ़ने के लिए अपनी चालाकी पर भरोसा करना होगा, जिससे मध्य-पृथ्वी के सभी लोगों को उसकी भयावह इच्छा से बांधने की धमकी दी जा रही है।





तीन निर्देशकों शार्लोट ब्रैंडस्ट्रॉम, लुईस हूपर, सना हमरी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में चार्ली विकर्स, मॉर्फिड क्लार्क, चार्ल्स एडवर्ड्स की साहसिक और चुनौती से भरपूर भूमिकाएं है।





इस सीरीज में दर्शकों को अधिक डरावने चरित्र, रोमांचक चुनौतियों को पार करते चरित्र और कथानक को घुमाव और उतार चढ़ाव से भरती कहानी दर्शकों को अंत तक देखने को विवश कर देगी।





अमेज़ॅन स्टूडियो की Action·Adventure·Drama·Fantasy २९ अगस्त २०२४ से दर्शकों की प्रतीक्षा करेगी।

#AdityaDhar और #JioStudios की फिल्म में सितारों की भीड़ !



फ्लॉप फिल्मों के  बॉलीवुड में सहकार फिल्मों का क्रम प्रारम्भ हो चुका है। सितारों की भीड़ जुटा कर हिट फ़िल्में बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे सहकारों में कभी कुछ ऐसे विषयों पर भी फ़िल्में बनाई जाती है, जो सकारात्मक और समकालीन विषयों पर केंद्रित हो।





#UriTheSurgicalStrike के निर्देशक #AdityaDhar के स्टूडियो #B62Studios के #JioStudios साथ पहले सहकार में #Article370 जैसी उद्देश्यपूर्ण फिल्म बनाई गई थी। अभिनेत्री यामी गौतम की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म आर्टिकल ३७० का निर्माण २० करोड़ के बजट से हुआ था। यह फिल्म २३ फरवरी २०२४ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ११० करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया था।




 

अब जिओ स्टूडियो और बी ६२ स्टूडियोज दूसरी बार एक सितारा बहुल परियोजना पर काम कर रहे है। यह अनाम फिल्म एक सितारा बहुल फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ही करेंगे।  यह अनाम फिल्म आदित्य की उडी द सर्जिकल स्ट्राइक के पश्चात् उनके निर्देशन में बनाई जाने वाली दूसरी फिल्म होगी।




अब इस फिल्म की स्टारकास्ट पर भी दृष्टिपात कीजिये।  फिल्म में #RanveerSingh #SanjayDutt, #RMadhavan, #AkshayeKhanna और #ArjunRampal जैसे अपनी अभिनय शैली के विशेषज्ञ अभिनेता काम कर रहे है। वर्तमान में इस शीर्षकविहीन फिल्म की शूटिंग चल रही है।





स्पष्ट रूप से, यह फिल्म अपने सितारों के कारण दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने में सफल हुई है। क्योंकि, रणवीर सिंह की हल्केफुल्के अभिनेता की छवि है। किन्तु, अक्षय खन्ना और आर माधवन की अभिनय क्षमता का तो कोई जोड़ नहीं। उस पर संजय दत्त और अर्जुन रामपाल फिल्म को दक्षिण के दर्शकों की और आकर्षित कर सकते है। क्योंकि, यह दोनों अभियता अपनी खाल भूमिकाओं के कारण दक्षिण के दर्शकों में पर्याप्त लोकप्रिय है। 

Friday, 26 July 2024

#Telugu और #Hindi बोलेंगी #HeroHeroine !



#Telugu और #Hindi में साथ साथ शूट होने वाली फिल्म #HeroHeroine के विषय में पहली बार, इसी साल जनवरी में सूचना दी गई थी।  उस समय हीरोइन के गेटअप में अभिनेत्री #DivyaKhoslaKumar का #Poster जारी किया गया था। इससे पता चलता था कि  फिल्म में दिव्या फिल्म अभिनेत्री प्रियदर्शिनी की भूमिका कर रही थी। उस समय फिल्म की शूटिंग जून २०२४ में प्रारम्भ होने की सूचना दी गई थी।





अब छह महीने से अधिक का समय व्यतीत हो गया है। फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ होना तो दूर फिल्म से सम्बंधित कोई दूसरा समाचार भी दर्शकों को पढ़ने को नहीं मिला। यद्यपि फिल्म का शीर्षक हीरो हीरोइन है, किन्तु फिल्म के किसी भी हीरो का नाम सामने नहीं आया है। इससे ऐसा प्रतीत हो सकता है कि फिल्म में हीरो अर्थात नायक का विशेष महत्त्व नहीं है।





अब जबकि, हीरो हीरोइन की घोषणा होने को छह महीने व्यतीत हो चुके है, निर्देशक #SureshKrissna  की फिल्म के विषय में कुछ विशेष सुनने को नहीं मिला। अब, आज इस फिल्म के विषय में पढ़ने को मिला है।





फिल्म हीरो हीरोइन में दिव्या खोसला का साथ एशा देओल, इशिता चौहान और प्रियंका चाहर चौधरी सह भूमिका में है। नायक के स्थान पर परेश रावल और तुषार कपूर चरित्र भूमिका करते लगते  हैं।





ज्ञात हुआ है कि फिल्म की शूटिंग ५ अक्टूबर से हैदराबाद में प्रारम्भ हो जाएगी।  इस फिल्म के लिए नायक अभिनेताओं के नामों की घोषणा १२ अगस्त को की जाएगी।


#DivyaKhossla #EshaDeol #SoniRazdan #PareshRawal #IshitaChauhan #TussharKapoor #KomalNahta #PriyankaChaharChoudhary