Wednesday 10 January 2018

'एक दीवाना था' की टीम मनाली में भारी बर्फबारी में फंसी

शहर की भीड़-भाड़ से दूर हिल स्टेशन जाना मजेदार और उत्साहजनक हो सकता है। लेकिन तब क्या हो जब यह मजा और उल्लास अप्रत्याशित देरी में बदल जाए और बुरे अचंभों से भर जाए।
'एक दीवाना था' का पूरा क्रू - नामिक पॉल, डॉनल बिष्ट, विक्रम सिंह चौहान और निर्माता प्रतीक शर्मा, अन्य लोगों के साथ चार दिनों के आउटडोर कार्यक्रम पर मनाली में थे। लेकिन उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी कि उनके आनंद के पलों से भरे पांच घंटे, भारी बर्फबारी में फंसे रहने के कारण बर्बाद हो जाएंगे। क्रू वर्तमान कहानी की शूटिंग कर रहा था जिसमें शिव (नामिक) शरण्या (डॉनल) और व्योम (विक्रम) को परेशान करना जारी रखता है और नामिक को बर्फ की गहराई में दफ्न कर दिया गया था। सबकुछ योजना के अनुसार आराम से होना था लेकिन जल्द ही चीजों ने एक अलग ढंग ले लिया। प्रतीक शर्मा ने कहा, “नामिक इस दृश्य की शूटिंग कर रहे थे और गुरुवार की सुबह, हमें जानकारी दी गई कि उनके बॉडी डबल को वापस जाना पड़ा, जिस वजह से हमें नामिक को खुद ही लगभग आधा घंटे तक बर्फ के अंदर दफन रहना पड़ा। यह कठिन शॉट था जिसमें हमें सांस लेने के लिए नामिक तक लकड़ी की एक खोखली डंडी का प्रयोग करके हवा पहुंचानी थी, और किसी तरह से हमने इसे मैनेज कर लिया। इसके अलावा, हमें मनाली में शूटिंग करनी थी, क्योंकि वर्तमान कहानी के लिए एक बर्फीली जगह की मांग थी। हमने मनाली से 50-60 कि.मी. दूर स्थित हातिम दर्रे तक का सफर किया। लेकिन शूटिंग के बाद वहां से वापस आते हुए, अचानक ही भारी बर्फबारी होनी शुरू हो गई और हमें रास्ते में ही रुकना पड़ा, जिस वजह से पूरा क्रू फंस गया। हम कॉल नहीं कर सकते थे या किसी से भी संपर्क नहीं कर सकते थे क्योंकि नेटवर्क काम नहीं कर रहा था। लगातार बर्फबारी होती रही और वह स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई थी। सौभाग्य से कुछ गांव वालों ने हमारी कार देखी और वे समय रहते हमारे बचाव के लिए आ गए। उन्होंने बर्फबारी रुकने तक रजाईयों और खाने से हमारी मदद की। फिर हमने सड़क साफ करने और अपने मार्ग पर वापस आने के लिए गांव वालों के साथ मिलकर बर्फ हटाई। बिल्कुल, हमें काफी धीमे ड्राइव करना पड़ा जिस वजह से हमें होटल तक पहुंचने में काफी समय लग गया। हालांकि, हमने किसी तरह से सब संभाला। हमने उन गांव वालों के आतिथ्य और मदद के लिए उनका धन्यवाद किया। अगर उन्होंने समय रहते हमें देखा होता, तो हम शायद अपने होटल तक वापस नहीं आ पाते।”  

'एक दीवाना था' के सभी एपिसोड्स देखिए, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

No comments:

Post a Comment