Wednesday 10 January 2018

बॉलीवुड में अब सेक्स नहीं बिकता- विक्रम भट्ट

कुछ समय पहले, टीवी एक्टर करण वाही ने कहा था कि हेट स्टोरी ४ इरोटिक थ्रिलर फिल्म नहीं है। यह थ्रिलर फिल्म है। इसमे कामुकता जैसा कुछ नहीं है। हेट स्टोरी सीरीज की फिल्मों की शुरुआत भूषण कुमार के साथ विक्रम भट्ट ने ही की थी। फिल्म हेट स्टोरी (२०१२) से इसकी शुरुआत हुई। २०१४ और २०१६ में दो हेट स्टोरी फिर रिलीज़ हुई। पहली फिल्म में पाओली डैम की सेक्स अपील का दम भरने वाली हेट स्टोरी को सफलता मिली। दूसरी हेट स्टोरी में सुरवीन चावला थी।  हेट स्टोरी ३ में ज़रीन खान अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन, बाद की दो हेट स्टोरियाँ अपना दम तोड़ती चली गई। अब, जबकि २ मार्च को हेट स्टोरी ४ रिलीज़ होने वाली है, इरोटिक थ्रिलर फिल्मों के जन्मदाता विक्रम भट्ट ने यू-टर्न ले लिया है। आम तौर पर हॉरर फिल्मों में भय और भयानक चेहरों वाले भूतों के अलावा बी ग्रेड अभिनेत्री की सेक्स अपील एक मसाला होती है। हिंदुस्तान की तमाम रामसे और भाखरियों की हॉरर फिल्मों में हॉरर के साथ सेक्स ज़रूर हुआ करता था। जब विक्रम भट्ट ने अपनी थ्रिलर फिल्मों को कामुकता भरे सेक्स में मिलाया तो इसे इरोटिक थ्रिलर या इरोटिका कहा गया। इसे देखते हुए सेक्स अपील वाली हॉरर फिल्मों को हॉरेक्स   फ़िल्में यानि हॉरर +सेक्स फ़िल्में कहा जाने लगा। एकता कपूर ने ऐसी हॉरेक्स फिल्मों से जम कर कमाई की। अब विक्रम भट्ट कहते हैं, “बॉलीवुड में सेक्स बेचना ख़त्म हो गया है। हॉरेक्स जोनर अब मौजूद नहीं है। हॉरेक्स से सेक्स बाहर हो गया है। अब केवल हॉरर बचा है।” विक्रम भट्ट ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि उनकी नई फिल्म १९२१ इसी हफ्ते रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में ज़रीन खान और करण कुंद्रा की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म विक्रम भट्ट की १९२० फिल्म फ्रैंचाइज़ी की अगली कड़ी है। कहीं दर्शक ज़रीन खान के कारण उनकी इस हॉरर फिल्म को भी सेक्स से भरपूर न समझ ले, विक्रम भट्ट को यह सफाई देने पड़ रही है। वह कहते हैं, “बाज़ार में पोर्न आसान मिल रहा है। अब फिल्मों में सेक्स का बाज़ार बिलकुल ख़त्म हो चूका है। १९२१ में हाड को कंपा देने वाला हॉरर है, सेक्स नहीं। जो भी दर्शक १९२१ देखने जायेंगे, उन्हें मनोरंजन के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।” तो इंतज़ार कीजिये १२ जनवरी का। 

No comments:

Post a Comment