कन्नड़ फ़िल्में १०- १५ करोड़ के बजट से बना करती हैं। केजीएफ का बजट ५० करोड़ है। यह एक १९७० और १९८० के दशक पर आधारित पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में रॉकी का किरदार एक शिष्ट और मृदु भाषी व्यक्ति है। इस किरदार को कन्नड़ स्टार यश कर रहे हैं। वह कर्नाटक के लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं। फिल्म में उनकी नायिका श्रीनिधि शेट्टी हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग कोलर, बेंगलुरु और मैसूरु में हो चुकी हैं। आगे की शूटिंग कोलकात्ता, मुंबई और लद्दाख में की जाएगी। यह फिल्म चार भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी शूट की जाएगी। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील करेंगे। फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज़ किये जाने का इरादा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 7 October 2017
हिंदी में भी बनेगी केजीएफ
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment