Thursday, 11 January 2018

विद्या बालन बनेंगी इंदिरा गांधी

खबर है कि पत्रकार-लेखिका सागरिका घोष की किताब इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर पर फिल्म बनने जा रही है। इस किताब के प्रकाशक जग्गरनॉट बुक्स ने पिछले जिओ मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इस पुस्तक को फिल्म बनाने के लिए वर्ड टू स्क्रीन मार्किट २०१७ में फिल्मकारों के समक्ष रखा था। अब इस फिल्म के निर्माण के अधिकार विद्या बालन ने ट्विटर के माध्यम से खरीद लिए हैं। वह खुद इस फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका करेंगी।  इससे  पहले,   रहस्य फिल्म के डायरेक्टर मनीष गुप्ता भी इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाना चाहते थे, जिसमे इंदिरा गाँधी की भूमिका करने पर विद्या बालन ने सहमति दी थी। लेकिन यह फिल्म कानूनी पचड़ों के कारण आगे नहीं बढ़ पाई। सागरिका घोष की किताब में इंदिरा गाँधी के आपातकाल लगाने के कारण, संजय गाँधी की इंदिरा जी पर कथित पकड़ तथा इंदिरा गाँधी की शादी और धर्म की खतरनाक राजनीति के बारे में विस्तार से लिखा गया है।  वैसे अभी यह साफ़ नहीं है कि किताब पर फिल्म बनेगी या वेब सीरीज ! आजकल के लिहाज़ से वेब सीरीज का प्रभाव काफी फैला और बढ़ा है। इसलिए ज़्यादा संभावना यही है कि किताब पर वेब सीरीज बनाई जाए। क्योंकि, फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस के खतरे जुड़े होते हैं। इंदिरा गांधी भारतीय गणतंत्र का एक धब्बा हैं, जिन्होंने आपातकाल लगा कर देश को २३ महीने तक कैद कर लिया था। दर्शक शायद ही इस दागदार करैक्टर को परदे पर नायिका के बतौर स्वीकार करे। जहाँ तक इंदिरा गाँधी के रियल या काल्पनिक चरित्रों को फिल्म में दिखाए जाने का सवाल है, १९७५ में गुलजार ने आंधी बना कर यह खतरा फिल्म पर रोक की हद तक झेला था। इस फिल्म में सुचित्रा सेन ने इंदिरा गाँधी के नक़ल की भूमिका की थी। ऎसी दूसरी कई फ़िल्में हैं, जिनमे इंदिरा गाँधी दिखाई तो नहीं गई, लेकिन उनका ज़िक्र ज़रूर हुआ। इन फिल्मों में किस्सा कुर्सी का, अमु, ३१ अक्टूबर, मद्रास कैफ़े, आदि उल्लेखनीय हैं। जब्बार पटेल की फिल्म यशवंतराव चवण (२०१४) और इंदु सरकार (२०१७) में इंदिरा गाँधी की भूमिका सुप्रिया विनोद ने की थी।

No comments: