कभी कभी, ओवर स्मार्ट बनना भारी पड़ जाता है। कम से कम, करण जौहर के
साथ ऐसा ही हुआ।उनका ओवर स्मार्ट बनना, उन पर ही भारी पड़ गया । कुछ दिन पहले, अक्षय कुमार के केसरी गेटअप वाले फोटो के साथ फिल्म
केसरी की शूटिंग शुरू होने का ऐलान किया गया था। उस समय तक यह साफ़ नहीं हो सका था
कि फिल्म की नायिका कौन होगी। परिणीती चोपड़ा का नाम सुना ज़रूर जा रहा था, मगर कुछ ऑफिसियल नहीं था। कल करण जौहर ने, अक्षय कुमार के केसरी फोटो के साथ ऐलान किया कि केसरी
की लीड एक्ट्रेस है....परिणीती चोपड़ा। अक्षय कुमार के फोटो के साथ फिल्म की नायिका
के रूप मे परिणीती चोपड़ा के नाम का ऐलान करने का करण जौहर का तरीका ट्विटर में
भटकने वालों को रास नहीं आया। उनके द्वारा करण जौहर की खिंचाई की जाने लगी कि
उन्होंने फिल्म की नायिका का नाम परिणीति के फोटो का साथ ऐलान क्यों नहीं किया !
इस पर दी गई करण की सफाई उन पर ज्यादा भारी पड़ी। करण ने लिखा कि मेरे कहने का मतलब
था कि परिणीती केसरी की नायिका है। इस पर ट्विटरबाजों ने फिर करण जौहर की ज़बरदस्त
खिंचाई करनी शुरू कर दी। एक ने करिश्मा कपूर की फोटो के साथ लिखा कि इस फोटो में
आप सुंदर दिख रहे हैं करण ! ऐसे ही बहुत से ट्वीट ने करण जौहर को अपनी गलती पूरी
तरह से, बिना किन्तु परन्तु के सुधारने को मज़बूर कर दिया। इस
बार करण ने परिणीती चोपड़ा की फोटो के साथ ऐलान किया कि यह है केसरी की नायिका
अनोखी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा। ट्विटर पर इस विवाद के बाद. परिणीति
चोपड़ा को पब्लिसिटी तो फ़ोकट में मिल गई। लेकिन, फिल्म में उनकी भूमिका उन्हें ज़्यादा फायदा पहुंचा पाएगी। क्योंकि, विश्व में लड़े गए युद्ध इतिहास के इस सबसे लम्बे
युद्ध में, जहाँ ईशर सिंह और उनके साथी सैनिकों के पराक्रम का
चित्रण होना है, उस फिल्म मे ईशर सिंह की पत्नी के रूप में परिणीति की
भूमिका कितनी लम्बी होगी, इसका अंदाजा सहज लगाया जा
सकता है !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 11 January 2018
करण जौहर को फिर क्यों करना पड़ा परिणीति चोपड़ा के नाम का ऐलान
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment