डिंपल कपाडिया और सनी देओल कनेक्शन अब साफ़ नज़र आ रहा है। कुछ समय पहले,
लन्दन में एक फुटपाथ के किनारे हाथ में हाथ डाले, सनी देओल और डिंपल कपाडिया की तस्वीरें सोशल
साइट्स पर वायरल हुई थी। यह कहा जाने लगा था कि पुराना प्यार फिर कुलांचे मारने
लगा है। यह रोमांटिक जोड़ा एक बार फिर रोमांस करने को बेताब है। मंजिल, अर्जुन, आग
का गोला, नरसिम्हा और गुनाह की यह जोड़ी फिर एक और गुनाह करने को बेताब है। लेकिन,
इसके बाद इस रोमांस की कोई सुगबुगाहट नहीं सुनाई पड़ी। पिछले दिनों, यह खबर आई कि बॉलीवुड का एक
और भतीजा हिंदी फिल्मों में भाग्य आजमाने आ रहा है। यह भतीजा था ट्विंकल खन्ना का
भाई और अक्षय कुमार का साला करण कपाडिया। करण कपाडिया, बॉबी अभिनेत्री डिंपल
कपाडिया के भतीजे हैं यानि डिंपल की छोटी बहन सिंपल के बेटे। सिंपल कपाडिया ने
१९७७ में अपने जीजा राजेश खन्ना के साथ फिल्म अनुरोध से डेब्यू किया था। राजेश
खन्ना के बुलंदियों के दौर में भी अनुरोध फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म की असफलता के
बाद भी सिंपल ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन, वह सफल फिल्म नायिका नहीं बन
सकी। सिंपल सफल फिल्म अभिनेत्री तो नहीं बन सकी। लेकिन, वह प्रतिभाशाली कॉस्टयूम
डिज़ाइनर थी। उन्होंने कोई दो दर्जन हिंदी फिल्मों की पोशाकें तैयार की थी। उन्हें
फिल्म रुदाली के लिए श्रेष्ठ कॉस्टयूम डिज़ाइनर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला
था। इन्ही सिंपल के बेटे हैं करण कपाडिया। सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार एक स्थापित अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। वह करण कपाडिया के करियर को बनाने के लिए
फिल्म निर्माण कर रहे हैं। उनके कहने पर टोनी डीसूजा, श्रीकांत भासी, निशांत पिट्टी और विशाल
राणा के साथ, करण कपाडिया की फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह वही टोनी हैं, जिन्होंने
अन्थोनी डिसूज़ा के नाम से, अक्षय कुमार की २००९ में रिलीज़, भारत की पहली अंडरवाटर
फिल्म ब्लू का निर्माण किया था। नई फिल्म, करण कपाडिया के धुंआधार एक्शन से भरपूर
फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन टोनी के चेले बेहज़ाद खम्बाटा करेंगे। करण की
फिल्म की नायिका का ऐलान भी नहीं हुआ है। लेकिन, इस फिल्म में अक्षय कुमार और
डिंपल कपाडिया तो होंगे ही. संभव है कि ट्विंकल खन्ना का भी कोई सरप्राइज आइटम हो। इस अनाम फिल्म में सनी देओल की अहम् भूमिका होगी। तो क्या इस फिल्म की खातिर
सनी देओल और डिंपल कपाडिया लन्दन में मिले थे ! कहते हैं टोनी डिसूज़ा, “बेहज़ाद (करण की फिल्म के निर्देशक) सनी
देओल के बड़े फैन हैं। वह सनी की फ़िल्में देख कर ही बड़े हुए हैं। वह उनकी पूजा
करते हैं। इसीलिए, जब हम लोग पहली बार सनी देओल से मिलने गए तो बेहज़ाद के मुंह से
बोल तक नहीं फूटे। बेहज़ाद ही सनी देओल को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे।” सनी देओल को लेने का निर्णय चाहे किसी का भी हो, इस
फिल्म में सनी देओल और डिंपल कपाडिया की जोड़ी कोई २४ साल बाद फिर बनेगी। इन दोनों
की आखिरी फिल्म गुनाह थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 6 January 2018
डिंपल की खातिर करण कपाडिया के सनी देओल
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment