फिल्म रात और दिन में नरगिस |
आजकल, पूर्व फिल्म
अभिनेत्री स्वर्गीय नर्गिस का नाम फिर चर्चा में हैं। यह चर्चा, उन फिल्मों के
कारण हैं, जो निर्माणाधीन हैं। यह फ़िल्में नर्गिस को रियल लाइफ और रील लाइफ में दिखाने वाली फ़िल्में हैं। यों, किसी फिल्म के रीमेक को, उसके एक्टर्स का रीमेक नहीं कहा जा
सकता। लेकिन, नर्गिस अपने आप में एक लीजेंड एक्ट्रेस हैं। वह खुद ऐसा किरदार बन
गई हैं, जो बाद की एक्ट्रेस के लिए राह दिखाने का काम करता है। बहरहाल, बात हो रही
है रील लाइफ और रियल लाइफ नर्गिस की। राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू (अस्थाई
टाइटल) अभिनेता संजय दत्त की आत्मकथा है। इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका
अभिनेता रणबीर कपूर कर रहे हैं। चूंकि, फिल्म संजय दत्त के जीवन पर है, इसलिए फिल्म
में उनसे जुड़े सभी महत्वपूर्ण किरदार रील लाइफ में भी होंगे। संजय दत्त और माँ
नर्गिस का गहरा रिश्ता था। नरगिस अपने नशे के आदती बेटे के लिए बेहद चिंतित रहा करती
थी। वह उस समय बेहद खुश हुई, जब संजय दत्त ने अपनी पहली फिल्म पूरी की। वह इस
फिल्म को बेटे के साथ देखना चाहती थी, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी न हो सकी। नर्गिस
का यह किरदार राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में भी काफी महत्वपूर्ण है। इस
किरदार को बखूबी कोई सशक्त अभिनेत्री ही अंजाम दे सकती थी। आज की पीढ़ी की अभिनेत्रियों
में मनीषा कोइराला ही ऐसी अभिनेत्री हैं, जो नर्गिस के चरित्र को परदे पर बखूबी कर
सकती हैं। नर्गिस की तरह कभी कैंसर का शिकार रही मनीषा कोइराला ने फिल्म में
नर्गिस की भूमिका को बड़ी शिद्दत से किया है। नर्गिस का दूसरा जिक्र उनकी फिल्म के
रीमेक के कारण हो रहा है। सत्येन बोस निर्देशित फिल्म रात और दिन नर्गिस की आखिरी फिल्म
थी। इस फिल्म के लिए नर्गिस को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
मिला था। क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा फिल्म रात और दिन को रीमेक करना चाहती थी। चूंकि,
इस फिल्म का निर्माण नर्गिस के भाई अनवर हुसैन ने किया था, इसलिए इस फिल्म के
रीमेक के लिए संजय दत्त की सहमति ज़रूरी थी। संजय दत्त को ऐतराज नहीं था कि रात और
दिन को रीमेक किया जाए। लेकिन, उन्हें नर्गिस के किरदार को परदे पर उतारने के लिए प्रेरणा
की पसंद माधुरी दीक्षित पर ज़रूर ऐतराज था। माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त के गहरे
संबंधों में उस समय दरार आ गई थी, जब बॉम्बे बम ब्लास्ट में संजय दत्त के फंसने के
बाद, माधुरी दीक्षित ने उनसे किनारा कर लिया था। माधुरी पर संजय की सहमति न मिलने पर
प्रेरणा अरोड़ा ने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आगे किया। संजय दत्त इसके लिए तुरंत
राजी हो गए। हालाँकि, संजय दत्त और ऐश्वर्या राय ने फिल्म शब्द में खूब गर्मागर्म
दृश्य दिए थे। इस प्रकार से हिंदी फिल्म दर्शक इस साल लीजेंड अभिनेत्री नर्गिस को
मनीषा कोइराला और ऐश्वर्या राय बच्चन के रूप में देखेंगे। संजय दत्त बायोपिक २९ जून को रिलीज़ हो रही है।
No comments:
Post a Comment