सुशांत सिंह
राजपूत, कभी कभी बहक जाने के बावजूद पेशेवर नज़रिए वाले एक्टर हैं। वह अपनी
भूमिकाओं को पूरी लगन और मेहनत से करते हैं। किरदार को पूरी तरह से ओढ़ लेना उन्हें
पसंद है। पिछले साल, सुशांत ने अपनी दो फिल्मों, केदारनाथ और ड्राइव की शूटिंग
पूरी की है। वह एक ओर जहाँ सारा अली खान के साथ ऊंची पहाड़ी पर स्थित नगर केदारनाथ
में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग पूरी करते, इसे ख़त्म करते ही जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ ड्राइव की शूटिंग करने इजराइल पहुँच जाते। उनके इसी समर्पण का नतीजा था कि
इन फिल्मों की शूटिंग में कोई अड़चन नहीं आई। अब वह नया साल मनाने के बाद फिर कमर
कस चुके हैं। उन्होंने, चम्बल के १९७० के दशक के डकैतों पर अभिषेक चौबे की एक फिल्म साइन कर रखी
है। इस फिल्म में वह पहली बार डकैत का किरदार कर रहे हैं। यह किरदार ख़ास इलाके का
होने के कारण सुशांत को डकैतों की स्टाइल में हावभाव तो पेश करने ही होंगे, उन्ही
की तरह कठोर और खुरदुरा भी दिखना होगा। बुंदेलखंड इलाके की भाषा के अनुरूप खुद
के संवादों को भी ढालना होगा। अब चूंकि, सुशांत सिंह राजपूत भी परफेक्शन पसंद है,
इसलिए वह शूटिंग शूटिंग शुरू होने से पहले चम्बल के इलाके में पहुँच जाना चाहते
हैं। अभिषेक चौबे, अपनी फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिर में शुरू करना चाहते हैं,
इसलिए सुशांत चम्बल के इलाके में १२ जनवरी को पहुँच जायेंगे। सुशांत का इरादा, पुनर्वास
के बाद रह रहे डकैतों से मिलना, बैठना और उन्हें समझना है। इसके साथ साथ वह अपना
उच्चारण भी ठीक करेंगे। निश्चित रूप से इस काम में उनके साथ फिल्म की नायिका भूमि पेडनेकर भी होंगी। भूमि खुद भी अपने काम को पूरी निष्ठा से करना पसंद करती हैं। उन्हें भी चम्बल की औरत की तरह परिस्थितियों में खुद के किरदार को ढालना है। सुशांत सिंह राजपूत की इस डकैत फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने इश्किया, डेढ़
इश्किया और उडता पंजाब जैसी ब्लैक फ़िल्में निर्देशित की हैं। चम्बल की पृष्ठभूमि
पर उनकी नई फिल्म इसका विस्तार ही है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 5 January 2018
' चम्बल के डकैत' सुशांत सिंह राजपूत
Labels:
Sushant Singh Rajput,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment