गाडरवारा, नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश में १० नवंबर १९६३ को जमीन आशुतोष राणा रामनारायण नीखरा को फिल्म इंडस्ट्री में शुरू के नाम आशुतोष राणा से पहचाना जाता है। टीवी सीरियल स्वाभिमान से अभिनय की शुरुआत करने वाले आशुतोष राणा को बुरे किरदार पसंद हैं। तभी तो वह बचपन में रावण बना करते थे। अभिनय का शौक था, इसलिए दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला ले लिया। स्वाभिमान केें बाद उन्होंने फ़र्ज़, साज़िश, कभी कभी, आदि सीरियल किये। काजोल की दोहरी भूमिका वाली फिल्म दुश्मन में गोकुल पंडित के खल किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई। हालाँकि, इस फिल्म से पहले वह संशोधन, कृष्ण अर्जुन और तमन्ना जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। अक्षय कुमार और प्रीटी ज़िंटा की फिल्म संघर्ष में आशुतोष राणा का लज्जा शंकर पांडेय का किरदार उनकी फिल्मों में अभिनय यात्रा को मज़बूत कर रहा था। दुश्मन और संघर्ष में आशुतोष राणा के खेल किरदारों ने उन पर सबसे भयानक खलनायक का ख़िताब चस्पा कर दिया था। आशुतोष राणा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में भी कर चुके हैं। दक्षिण की फिल्मों में उन्होंने दक्षिण के तमाम बड़े सितारों के साथ अभिनय किया था। तेलुगु फिल्मों में आशुतोष राणा के करियर की शुरुआत रवि तेजा के साथ फिल्म वेंकी से हुई थी। २०१७ में, राणा डग्गुबाती के साथ उनकी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म नेने राजू नेने मंत्री (मैं ही राजा मैं ही मंत्री) में उनका सुब्बारायडु का किरदार काफी चर्चित हुआ था। २०१८ में उनकी नन्दीमुरि बालकृष्ण के साथ तेलुगु फिल्म जय सिम्हा की अभी से चर्चा है। उनका तमिल फिल्म डेब्यू आर माधवन और आर्या के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म वेट्टई से हुआ था। वह एक एक फिल्म बंगाली, हरियाणवी और कन्नड़ भाषा में और दो फिल्म मराठी भाषा में भी कर चुके हैं। आशुतोष राणा को लगातार दो साल दुश्मन (१९९९) और संघर्ष (२०००) फिल्मों के लिए बेस्ट विलेन का फिल्फेयर अवार्ड मिला है। उन्हें दुश्मन के लिए स्क्रीन अवार्ड और संघर्ष के लिए ज़ी सिने अवार्ड भी जीता है। उन्होंने एक फिल्म परदेसी रे (२००४) में शमा सिकंदर के नायक का किरदार किया था। शबनम मौसी में उनका केंद्रीय किरदार काफी प्रभावशाली बन पड़ा था। २०१८ की शुरुआत आशुतोष राणा की फिल्म उड़नछू से हो रही हैं। वह फिल्म में एक ढोंगी बाबा के शिष्य बिल्लू कबूतर की भूमिका कर रहे हैं। क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए मनहूस समझने वाले पहले शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस शुभ फल लाएगा? वैसे आशुतोष राणा के प्रशंसकों की निगाहें ६ जुलाई २०१८ पर लगी हैं, जब शाहिद कजिन ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क रिलीज़ होगी। इस फिल्म में आशुतोष राणा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। निजी जीवन में आशुतोष राणा धार्मिक प्रवृति के हैं। उनका मानना है कि शिवलिंग निर्माण से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। वह कानपूर में अपने गुरूजी के शिवलिंग स्थापना समारोह में ज़रूर हिस्सा लेते हैं। वह फिल्म एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के साथ शादी शुदा हैं। वह चाहते हैं कि उनकी प्रतिभाशाली पत्नी रेणुका कोई डायरेक्ट करे और उन्हें कैमरा स्टार्ट .....कट बोले।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 4 January 2018
बॉलीवुड का सबसे भयानक खलनायक आशुतोष राणा
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment