कोच्ची केरल में जन्मी गायत्री अय्यर ने, अब तक मुख्य रूप से कन्नड़ फ़िल्में ही की हैं। हालाँकि, इस मॉडल एक्ट्रेस के फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म सिक्स (२०१२) से हुई थी। इस समय, वह फिल्म निर्देशक कणमणि की अनाम तेलुगु फिल्म कर रही हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म रेड की, आजकल शूटिंग चल रही हैं। इस फिल्म मे वह अजय देवगन की टीम की एक सदस्य बनी हैं। रेड, लखनऊ में पड़ी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक रेड पर फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन ने आयकर अधिकारी की भूमिका की है। ब्लैक फ्राइडे और नो स्मोकिंग में अनुराग कश्यप के सह-निर्देशक राज कुमार गुप्ता के बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत थ्रिलर फिल्म आमिर से हुई थी। राज कुमार गुप्ता को थ्रिलर फ़िल्में बनाने में महारत हासिल है। वह नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। आमिर के नायक राजीव खंडेलवाल थे और नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर की नायिका विद्या बालन थी। घनचक्कर (२०१३) को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। अब राज कुमार गुप्ता, पांच साल बाद, अजय देवगन और इलीना डिसूज़ा के साथ इस थ्रिलर फिल्म रेड़ का निर्देशन कर रहे हैं। गायत्री अय्यर के लिए, अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ जैसे सितारों के साथ काम करने का पहला मौका है। उन्हें इस फिल्म के लिए चार बार ऑडिशन देना पड़ा। रेड में गायत्री की भूमिका की खासियत यह है कि यह अजय देवगन के प्यार नहीं है, लेकिन यह किरदार अजय देवगन के किरदार की मदद के लिहाज़ से ख़ास महत्वपूर्ण है। गायत्री कहती हैं, "मुझे अपने चरित्र को वास्तविकता के निकट रखने के लिए कम से क़म मेकअप का उपयोग करना पड़ा। राजकुमार गुप्ता ने मुझे अपने किरदार को प्ले करने की पूरी आज़ादी दी थी। अलबत्ता, उन्होंने मेरी इसमें मदद ज़रूर की।" गायत्री अय्यर मलयाली भाषी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी मलयालम फिल्म नहीं की है। पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज की फिल्म रेड के निर्माण में ५५ करोड़ खर्च हुए हैं। यह फिल्म १६ मार्च को रिलीज़ हो सकती है।
खुद की खोज में माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें
खुद की खोज में माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment