रीमिक्स की दुनिया में, डीजे शेज़वुड इकलौते ऐसे नाम हैं, जो पिछले सात सालों में रीमिक्स की दुनिया में तहलका मचा देने वाले १०१ से ज्यादा रीमिक्स गीत
दे चुके हैं। उनके हिट कंपाइलेशन में मेरे पिया गए रंगून, हादसा, सुट्टा मिक्स,
सुपरगर्ल, बुड्ढा मिल गया, समथिंग समथिंग, तू दिस दा, आदि की लाखों कापियां बिक
चुकी हैं। यह रीमिक्स संगीत के इतिहास का नया पन्ना है। उनके रीमिक्स के विडियो
में राखी सावंत, मेघना नायडू, मुमैत खान, मिका सिंह, पूनम झावर, आदि अपनी कला का
प्रदर्शन का चुके हैं। बतौर गायक उनका पहला विडियो तुम ही हमारी मंजिल था। इसे बहुत सफलता और सराहना मिली। अब डीजे शेजवुड की नए साल की शुरुआत एक नए रीमिक्स
गीत परदे में रहने दो से हुई हैं। यूनिवर्सल, टी-सीरीज, टिप्स, वीनस और एचएमवी
वर्ल्डवाइड द्वारा रिलीज़ किये जा चुके हैं। इस रीमिक्स गीत में शेजवुड का साथ पूजा ने दिया
है। यह रीमिक्स १९६८ में रिलीज़ हिट फिल्म शिकार का आशा भोंसले द्वारा गाया, शंकर जयकिशन द्वारा संगीतबद्ध आशा पारेख पर फिल्माया गया डांस
नंबर का है. डीजे शेजवुड कहते हैं, "यह बहुत अच्छा है कि हम कुछ पुराने धुनों को
सुधारने में सक्षम हैं। कुछ बहुत खूबसूरत धुन और गीत हैं। जब इन्हें एक आधुनिक
मोड़ दिया जाता है,
तो युवाओं को क्लासिक्स में पेश करने में मदद मिलती है। अतीत के इस
एवरग्रीन गाने के रीमिक्स से हर किसी को इस धुन से प्यार हो जायेगा। "
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 7 January 2018
डीजे शेज़वुड ने गाया परदे में रहने दो !
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment