Tuesday, 9 January 2018

बॉलीवुड की पहली ३ डी कॉमेडी बूम बूम इन न्यूयॉर्क

दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा के साथ रितेश देशमुख, लारा दत्ता और बोमन ईरानी के साथ और भी कई दूसरे कलाकारों से लैस फिल्म;बूम बूम इन बॉलीवुड की पहली हास्य फिल्म है, जो त्रिआयामी फॉर्मेट में यानि थ्रीडी प्रभाव वाली फिल्म है। बूम बूम इन न्यूयॉर्क एक दिल को छू लेने वालीगुदगुदाने वाली कॉमेडी है। यह फिल्म खुद के लिए एक बेहतर जीवन की तलाश में रहने वाले दो भारतीय युवाओं की कहानी है, जिन्हें न्यूयॉर्क शहर की अप्रत्याशित यात्रा ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती हैजिससे हमेशा के लिए उनके जीवन में बदलाव आ जाता है। निर्देशक चक्री टोलेटी की इस फिल्म में फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की दोहरी भूमिका है। इस फिल्म को पहली रियलिटी स्टेज शो फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म की कहां मशहूर अवार्ड फंक्शन आइफा के इर्दगिर्द घूमती है। पिछले दिनों इस फिल्म का ज़िक्र रोहित शेट्टी की हिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी गोलमाल का टाइटल में उपयोग करने के कारण सुर्ख़ियों में आई थी।  बाद में, करण जौहर के हस्तक्षेप के बाद फिल्म का टाइटल बदल दिया गया। वासु भगनानी कहते है, "बूम बूम इन न्यूयॉर्क थिएटर ऑडियंस के लिए मनोरंजन का एक नया अनुभव होगा। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दर्शकों ने इतने बड़े सितारों को एक साथ एक फिल्म में अब से पहले नहीं देखा होगा। बूम बूम इन न्यू यॉर्क निश्चित रूप से एक हिट फिल्म साबित होगी।" पूजा फिल्म्स विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित बूम बूम इन न्यू यॉर्क २३ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इसी दिन दो दूसरी दिलचस्प फिल्में भी रिलीज़ हो रही हैं।  २३ फरवरी को अभिषेक शर्मा निर्देशित थ्रिलर फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हिचकी भी रिलीज़ हो रही है। परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण, भारत द्वारा १९९८ में किये गए परमाणु विस्फोट के इर्दगिर्द घूमती थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी, बोमन ईरानी और शाद रंधावा की प्रमुख भूमिका है।  हिचकी की नायिका रानी मुख़र्जी है।  फिल्म में वह एक ऎसी सफल टीचर बनी हैं, जो हकलाती है। साफ़ है कि तीनों फ़िल्में अलग जॉनर की फिल्में है और इनके कलाकारों का अलग दर्शक वर्ग है। इनकी लागत भी बहुत ज़्यादा नहीं है। इसलिए इन फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने पर किसी को ख़ास ऐतराज़ नहीं होगा। जो फिल्म अच्छी बनी होगी, वह बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी।  

No comments: