दीपिका पादुकोण की सुती हुई कमर का उत्तेजक
प्रदर्शन देखने के लिए उत्साहित दर्शकों और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए यह
दुःख खबरी है। सेंसर बोर्ड और राज परिवार
एक सदस्यों की मौजूदगी में हुई पद्मावती की स्क्रीनिंग में यह पाया गया था कि
दीपिका पादुकोण का घूमर नृत्य में उत्तेजना पैदा
करने के लिहाज़ से किया गया कमर सञ्चालन राज परिवार की महिलाओं की प्रतिष्ठा
के अनुरूप नहीं है। फिल्म के घूमर नृत्य
में दीपिका पादुकोण एक सस्ती नर्तकी की तरह कमर और नाभि प्रदर्शन करती और लचकाती
डांस कर रही थी। इसलिए, सेंसर बोर्ड ने इस
पेट और कमर के मांसल हिस्से के सञ्चालन को हटाने के आदेश दिए थे। हालाँकि,
इस प्रदर्शन के दौरान राज परिवार ने कई दूसरी
आपत्तियां दर्ज की थी, लेकिन सेंसर बोर्ड के सदस्यों को इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
लगा। सिर्फ एक को छोड़ कर बाकी आपत्तियां
रद्द कर दी गई।
कैसे ढके कमर !
सूत्र बताते हैं कि सेंसर बोर्ड के अनुरूप घूमर नृत्य में दीपिका पादुकोण के कमर के नंगे
हिस्से को हटा दिया जाता है तो गीत और नृत्य का तालमेल टूट जाएगा। इसलिए, यह तय किया गया कि
दीपिका पादुकोण के घाघरा और चोली से झांकते हिस्से को कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के ज़रिये
ढक दिया जायेगा। इसलिए, पद्मावत में रानी
पद्मावती के घूमर नृत्य के दौरान खुली कमर देखने के शौक़ीन दर्शकों को इसी बात पर
संतोष करना पड़ेगा कि खुली न सही, कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के परदे
के अंदर पद्मावती की नंगी कमर लचक तो रही है। एक ख़ास बात और। इस से
संजय लीला भंसाली नीयत और रिसर्च
की सत्यता मालूम पड़ती है। इस समूह नृत्य
में बाकी नर्तकियों ने नीचे तक लटका ब्लाउज पहना है। सिर्फ पद्मावती
बनी दीपिका पादुकोण की कमर ही झाँक रही है। खबर लिखे जाने तक संशोधित टाइटल पद्मावत
सहित पांच संशोधन के साथ पद्मावती को सेंसर के सामने प्रस्तुत कर दिया गया
है। अब सेंसर बोर्ड दूसरी फिल्मों के साथ देख कर, आखिरी बार अपनी
सहमति देगा। ऐसे मे यह कहा जा सकता है कि
पद्मावत को पैडमैन के सामने २५ जनवरी को रिलीज़ किये जाने का अनुमान लगाना ज़ल्दबाज़ी
होगी। काफी चांस है कि पद्मावत २५ जनवरी
को रिलीज़ ही न हो। क्योंकि, सेंसर की अंतिम
स्वीकृति के बाद ही पद्मावत के थिएटर स्क्रीन की संख्या के आधार पर ही तैयारी की
जाएगी। देखिए, कब तक बड़े परदे पर आ
पाती है पद्मावत कथा!
No comments:
Post a Comment