Friday, 10 August 2018

फिल्म तो फिर फिर से देखने को मांगता यमला पगला दीवाना !

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर थोड़ी ही देर पहले जारी हुआ है।

इस फिल्म ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि इस बार बाप के साथ बेटों की केमिस्ट्री गजब की जमी है। सब कुछ बढ़िया बढ़िया बरोबर बरोबर।

धर्मेंद्र शराबी वकील बने हैं। उन्हें एक मुकदमे के सिलसिले में गुजरात जाने को  कहा जाता है।

उनके हिसाब से गुजरात का क्लाइमेट ड्राई है। उन्हें क्लाइमेट गीला करने का भरोसा दे कर गुजरात भेज दिया जाता है।

फिल्म में बॉबी देओल का रोमांस कृति खरबंदा हैं।  कृति क्या खूब एक्टिंग कर रही हैं।

सनी देओल तो सनी देओल है। आज भी उनका मुक्का ढाई किलो का ही नज़र आ रहा है।

फिल्म की पटकथा धीरज रतन ने इन तीन मुख्य किरदारों को ध्यान में रख कर लिखी लगती है। इन तीनों की अभिनय शैली के अनुकूल दृश्य लिखे गए हैं।

बंटी राठौर के संवाद तो हंसा हंसा कर मार ही डालेंगे लगता है।

फिल्म में सलमान खान का कैमिया दिलचस्प है। ख़ास तौर पर बॉलीवुड के तमाम नए पुराने कलाकारों पर फिल्माया गया मेडले धमाल मचाने वाला है।

यमला पगला दीवाना फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म यमला पगला दीवाना २ को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

लेकिन, यमला पगला दीवाना फिर से के ३१ अगस्त को रंग जमा देने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

क्योंकि, फिल्म के निर्देशक पंजाबी फिल्मों के मशहूर नवनियत सिंह की नीयत बॉक्स ऑफिस पर नज़र बड़ी खराब लग रही है।  


शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू !

श्रीनारायण सिंह की, टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद, दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, जैसा कि टाइटल से साफ़ है, बिजली समस्या पर फिल्म है।

इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के हलकी फुल्की कॉमेडी के साथ गंभीर विषय उठाने की कोशिश मालूम पड़ती है।

फिल्म में, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की हैदर टीम फिर एक साथ है।  हैदर काफी बोझिल माहौल वाली फिल्म थी।  लेकिन, बत्ती गुल मीटर चालू का माहौल खुशनुमा लगता है।

इस मामले में गंभीर मोड़ तब आता है, जब शाहिद कपूर के दोस्त दिव्येंदु शर्मा द्वारा आत्महत्या नहीं कर ली जाती।

इसके बाद, फिल्म का क्लाइमेक्स कोर्ट प्रोसीडिंग और दो वकीलों की नोकझोंक पर समाप्त होता लगता है।

ट्रेलर से शाहिद कपूर और श्रद्धा  कपूर की जोड़ी खूब जमती नज़र आती है।  शाहिद कपूर  और दिव्येंदु शर्मा कॉमेडी का रंग जमाते हैं।

लेकिन, संवादों के साथ बार बार अनावश्यक ढंग से ठहरा ठहरा का उपयोग कोफ़्त पैदा करता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में ठहरा का उपयोग होता है, लेकिन इस तरह नहीं।  थोड़ा ठहर कर।

कोर्ट में यामी गौतम का वकील किरदार शाहिद कपूर से पूछता है कि आपके पास फैक्ट्स एंड फिगर्स हैं कि नहीं।  तो शाहिद कपूर कहते हैं, फैक्ट्स हमारे पास है, आपके होते हुए फिगर्स के बारे में मैं कैसे बात कर सकता हूँ।  यह संवाद अखरने वाला है।


सुधीर पांडेय, फरीदा जलाल, सुप्रिया पिलगाओंकर और अतुल श्रीवास्तव की भूमिका वाली बत्ती गुल मीटर चालू का, बॉक्स ऑफिस पर मीटर, २१ सितम्बर से चलना शुरू हो जायेगा।


ऐलान कि १५ अगस्त को रिलीज़ होगा विशाल भरद्वाज के सब.- क्लिक करें 

ऐलान कि १५ अगस्त को रिलीज़ होगा विशाल भरद्वाज के सबसे बड़े 'पटाखा' युद्ध का ट्रेलर




सुई धागा : मेड इन इंडिया का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सुई धागा : मेड इन इंडिया का पोस्टर

Thursday, 9 August 2018

सोनाक्षी सिन्हा ने इंडियन आइडल में खोला एक पारिवारिक राज

हम सभी अपने परिवारों से प्यार करते हैं और हर परिवार में खुशी, हंसी और कुछ नज़दीकी राजों का एक बंधन होता है। इस वीकेंड इंडियन आइडल १० में परिवार विशेष एपिसोड था, जिसमें पूर्व इंडियन आइडल जूनियर जज सोनाक्षी सिन्हा आईं और उन्होंने परिवार के कुछ राज़ बांटे। प्रतिभाशाली अभिनेता जैसी गिल के साथ खूबसूरत अभिनेत्री भारत के सबसे बड़े गायन रियलिटी शो - इंडियन आइडल १० में अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी फ़िर से भाग जायगी' के प्रमोशन के लिए आई थीं।

फोटोोजेनिक ख़ूबसूरती सोनाक्षी सिन्हा इंडियन आइडल १० में टॉप १३ प्रतियोगीओं के गाने से बहुत  प्रभावित थीं। इंदिरा दास के द्वारा चोरी किया रे जिया के शानदार प्रदर्शन के बाद सोनाक्षी ने गाने की खुलकर तारीफ़ की। इंदिरा की मां जिनके पास हमेशा ही अभिनेताओं के लिए काफी सवाल होते थे, उन्होंने सोनाक्षी से उनके बंगले के रामायण नाम रखने के बारे में एक दिलचस्प सवाल पूछा। सोनाक्षी ने खुशी से यह बताया कि यह उनके पिता और उनके भाइयों के नाम महाकाव्य रामायण के केंद्रीय पात्रों के नाम पर रखा गया है।  

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मुझे इंडियन आइडल में इंदिरा का गाना पसंद आया। वह बहुत प्यारी है और एक सपने की तरह गाती है। और अब उनकी मां के सवाल पर आते हैं, कई लोगों ने मुझसे एक ही सवाल पूछा है, लेकिन पहली बार मैं बात बता रही हूं। मेरे और मेरी मां ही अपने घर में बाहरी हैं क्योंकि मेरे पिता और उनके  भाइयों का नाम है - राम, लक्ष्मण, भारत और मेरे पिता शत्रुघ्न। इसके अलावा, मेरे दो भाई लव और कुश हैं। तो, रामायण हमारे घर के लिए एक एकदम सटीक नाम था लेकिन कभी-कभी हम रामायण के अंदर महाभारत को भी देख सकते थे। "


सोनाक्षी सिन्हा और जस्सी गिल को इंडियन आइडल १० के टॉप १३ कंटेस्टेंट के साथ देखें, शनिवार और रविवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 8 बजे रात!


बत्ती गुल मीटर चालू - दो पोस्टर, कल ट्रेलर - क्लिक करें 

बत्ती गुल मीटर चालू - दो पोस्टर, कल ट्रेलर

लैंगिक रूढ़िवाद को तोड़ेगा वीणा पाराशर का आगामी गीत

दुनिया भर के दर्शको को अपने ६०० से अधिक लाइव शो से रोमांचित करने के बाद वीणा पाराशर दिल को छू लेने वाला ऐसा गीत लेकर आयी हैं, जो एक ट्रांसजेंडर की कहानी को बयां करता हैमशहूर गीत "दो लफ्ज़ो की" का यह कवर निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा|

एक ऐसा गाना पेश करने के लिये, जिसे दर्शक ना केवल लूप पर सुनना पसंद करें बल्कि उसका वीडियो उन्हे सोचने पर मजबूर भी कर दे, वीणा को एक आकर्षक कहानी की तलाश थी जिससे वो ट्रांसजेंडर के जीवन की वास्तविकता को दिखा सके| वीणा कहती हैं, "मैं नपुंसको और ट्रांसजेंडर को देखती हूँ जो काम करने के इच्छुक हैं और साथ ही पूरी तरह सक्षम भी, लेकिन ये बेहद दुःख की बात है वे किस तरह ट्रैफिक सिगनल पर भीख़ मांगने के लिए मजबूर है। उनके साथ हुई बातों ने मुझे उनके जिंदगी जीने के तरीके को लेकर सोचने पर प्रेरित किया| इंडियन टेलीवीजन पर सिंगिंग रिएलिटी शोज़ जीत कर अपने करियर की शुरुआत करने वाली वीणा ने बताया की किस तरह उनकी (ट्रांसजेंडर) भावनाएंइमोशंस और उनकी प्रेम कहानियां, सब कुछ मन को मोहने वाला था|

वीणा के शब्दों में "दो लफ्ज़ो की" गाने की रिकॉर्डिंग करने के बाद मैं और मेरे साथी शेरिन वर्गीज़ एक दिन प्यार, इससे जुड़े विचार और समाज द्वारा अपनाये गए इसके विभिन्न रूपों की ख़ोज पर विचार-विमर्श कर रहे और सोच रहे थे कि ट्रांसजेंडर की भावनाएँ, उनके जज़्बात उनकी प्रेम कहानी कैसी होती होंगी। उसी वक़्त शेरिन ने, हमारे गाने के वीडियो में एक ट्रांसजेंडर की प्रेम कहानी को दिखाने का सुन्दर विचार सामने रखा।"

शेरिन जिन्होंने इस वीडियो की कहानी लिखी और साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया है, केरल से है जहाँ, एलजीबीटी समुदाय को न केवल समान अधिकार मिलते हैं बल्कि पूरे सम्मान के साथ, उनके साथ समान व्यवहार भी किया जाता है। यहां तक की केरल यौन अल्पसंख्यक समूह से जुड़े सामाजिक कलंको को समाप्त करने का उद्देश्य लेकर एक ट्रांसजेंडर नीति तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका हैवीणा ने कहा - यही कारण है कि शेरिन व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तर पर एलजीबीटी समुदाय के विचारों को अच्छी तरह से समझ सकते थे और कहानी में पिरो सकते थे।

इसके बाद हमने इस विचार को एक कहानी में बदला और ऐन हनी आरोही जो की केरल के एलजीबीटी समुदाय में सुप्रसिद्ध हैं, उनके बारे में जाना| वह एक मॉडल, सौंदर्य पेजेंट विजेता, एक बेहतरीन इंसान होने के साथ और हमारे वीडियो के लिए उचित प्रतिनिधि हैं।


टीज़र को मिल रही असाधारण प्रतिक्रिया के चलते वीणा काफी उत्साहित हैं और आशा करती है की यह एक "चार्टबस्टर" साबित होगा|


आतंकवादियों का दुश्मन है कमल हासन का विश्वरूप २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आतंकवादियों का दुश्मन है कमल हासन का विश्वरूप २

कमल हासन मुश्किलों में हैं ! उनकाविजय टीवी पर शोबिग बॉस का तमिल संस्करणबिग बॉस सीजन २ विवादों में घिर गया है।  बिग बॉस के होस्ट कमल हासन और विजय टीवी के खिलाफ एक वकील द्वारा पुलिस में रिपोर्ट की गई है कि इस शो के प्रतिभागियों को दिए गए साप्ताहिक टास्क में उन्हें डिक्टेटर की तरह एक्ट करना था।  इस दौरान कमल हैं कहते हैं, "आपने देखा होगा तमिलनाडु राज्य करने वाले तानाशाहों का क्या हश्र हुआ।  साफ़ तौर पर यह इशारा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे जयललिता की तरफ किया गया था।  इससे पहले एक हिन्दू संगठन हिन्दू मक्कल काची बिग बॉस को तमिल संस्कृति के खिलाफ बता कर पुलिस में शिकायत दर्ज करा चूका है। 

विश्वरूप के राजनीतिक मायने 
सभी जानते हैं कि  तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने अपना राजनीतिक दल बना लिया है। वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जब तब मिलते रहते हैं।  पूरी संभावना है कि वह अगले साल लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे।  क्या उनके शो बिग बॉस और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें इसी राजनीतिक इरादे से की गई हैं।  ताकिकमल हासन की तमिलनाडु की राजनीती में पकड़ कमज़ोर होइन दो शिकायतों से कमल हासन का कितना राजनीतिक नुकसान होगायह तो कोई तमिल राजनीति का जानकार ही बता सकता है। 

कमल हासन के विश्वरूप का विरोध 
परन्तुदक्षिणेत्तर भारत में कमल हासन अपने टीवी शो के बजाय अपनी फिल्म से चर्चित हो रहे हैं।  उनकी नई फिल्म विश्वरूपम २ (तमिल)/ विश्वरूप २ (हिंदी) आने वाले शुक्रवार (१० अगस्त को) रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ कमल हासन की स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूपम/ विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  विश्वरूपम को तमिलनाडु तथा दूसरे राज्यों में रिलीज़ होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनकी फिल्म के खिलाफ कुछ मुस्लिम संगठनों ने मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया।  इसी वजह से सेंसर से पारित हो जाने के बावजूद विश्वरूपम को तमिलनाडु मे जिलाधिकारियों के आदेश से दिखाया नहीं जा सका।  इस पर कमल हासन ने देश छोड़ देने की धमकी तक दे डाली थी।  दूसरे राज्यों में यह फिल्म मुसलमानों के हल्केफुल्के विरोध के बावजूद रिलीज़ हुई।

राजनीतिक नफे-नुकसान वाली महँगी विश्वरूप 
विश्वरूपम/विश्वरूप के विरोध के दौरान हीकमल हासन ने तीन फिल्मों का निर्माण किये जाने का ऐलान किया।  इनमे एक फिल्म विश्वरूपम २/ विश्वरूप २ भी थी।  अब जबकिविश्वरूप २ बिना किसी विवाद के रिलीज़ होने जा रही हैकमल हासन के दिल की धड़कने बढ़ी होंगी।  वहपहली बार हिंदी मनोरंजन चैनलों के इंडियन आइडलदस का दमआदि रियलिटी शो में नज़र आ रहे हैं।वह इन चैनलों के माध्यम से विश्वरूप २ के बारेमें बताते हैं और फिल्म देखने की अपील करते हैं।ज़ाहिर है कि कमल हासन के लिए विश्वरूप २ का बड़ा महत्त्व है।  यह फिल्म न केवल काफी महंगी हैबल्कि राजनीतिक नफे नुकसान के लिहाज़ से भी ख़ास है।  क्योंकियह फिल्म एक रॉ एजेंट की कहानी हैजिसका मक़सद अपने  देश के दुश्मनों ख़त्म करना है।  अगर विश्वरूपम २ (तमिल) दर्शकों को अपील कर जाती है तो कमल हासन खुद को तमिलनाडु की जनता का सेवक बता सकते हैं।

हिंदी दर्शकों ने देखे हैं कमल हासन के कई रूप 
लेकिनदक्षिणेत्तर भारत में कमल हसन की राजनीतिक नफा-नुकसान नहीं है।  वह हिंदी फिल्म दर्शकों का सुपरस्टार भी नहीं बनना चाहेंगे।  हालाँकि,  कभी वह एक दूजे के लिएसदमासनम तेरी कसमयह तो कमाल हो गयाज़रा सी ज़िंदगीये देशएक नई पहेलीयादगार,  ,राजतिलककरिश्मासागरगिरफ्तारदेखा प्यार तुम्हाराआदि फिल्मों के ज़रिये हिंदी फिल्मों का सुपरस्टार बनने के लिए काफी प्रयत्नशील थे।  लम्बी कोशिश के बादकमल हासन ने देखा प्यार तुम्हारा फिल्म करने के बादबॉलीवुड को अलविदा कह दिया।  इसके बावजूदवह अपनी दक्षिण की पुष्पक (मूक फिल्म)हिंदुस्तानीचाची ४२०हे रामअभयआदि फिल्मों में अपनी कलात्मक उत्कृष्टता से प्रभावित करते रहे।

कमल हासन की फिल्मों का इंतज़ार
हालाँकिआम दर्शकों नेकमल हासन को स्वीकार नहीं किया।  इसके बावजूद दर्शकों को उनकी फिल्म का इंतज़ार रहता है।  वह कमल  हासन की फिल्म को उनकी उत्कृष्ट तकनीक और कहानी के लिए देखना चाहते हैं।  विश्वरूप को भी हिंदी दर्शकों ने उत्सुकतापूर्वक देखा था।  दर्शकों को कमल हासन की विश्वरूप का मेजर इसम अहमद कश्मीरी दिलचस्प लगा था।  कमल हासन चाहते हैं कि हिंदी दर्शक विश्वरूप २ को भी देखें।  क्योंकिइस फिल्म के साथ उनकी आने वाली द्विभाषी फ़िल्में इंडियन २ (हिंदुस्तानी २) और कॉमेडी शाबास कुंडू का भविष्य भी जुड़ा हुआ है। 

An ode to the original Chin Chin Chu-Helen - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

An ode to the original Chin Chin Chu-Helen

Colour Yellow Productions and Eros International are back with the second instalment of their much-loved Run Com franchise, Happy Phirr Bhag Jayegi.

With a distinctly oriental flavour attached to the adventures of its madly happy characters, Happy Phirr Bhag Jayegi features many Chinese elements such as its language, culture and characters.

China being such a strong plot-point of Happy Phirr Bhag Jayegi, the makers were moved to look back at one of the most unforgettable Bollywood landmarks inspired by China. The iconic dance number Chin Chin Chu, sung by the lilting Geeta Dutt and danced to, with extraordinary flair by the incomparable Helen Ji. A magical moment on celluloid that remains close to all our hearts.

Team Happy Phirr Bhag Jayegi pays homage to Chin Chin Chu, with a fun and colourful performance featuring Chinese fans, oriental dancers and lots of drama along with Sonakshi and Jassie lending their voice to this song. The song will be out tomorrow, August 10

Says lead cast member, Sonakshi Sinha, ‘It is indeed a privilege to dance on a song featuring Helen Aunty, she is a class apart. So, I cannot even think of copying her, all I did was enjoy myself to the peppiest song of golden era. I love how Mudassar & Sohail Sen have added Punjabi tadka to the song and making it a very happy go lucky track’


 Presented by Eros International and Aanand L Rai, A Colour Yellow Production produced by Aanand L Rai & Krishika Lulla, Happy Phirr Bhag Jayegi releases on August 24

'स्त्री' नोरा फतेही की देहाती कमरिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'स्त्री' नोरा फतेही की देहाती कमरिया

नोरा फतेही तो आइटम सांग्स के लिए सुरक्षित कर ली गई है । फिल्म चाहे बॉलीवुड की हो या साउथ की, आइटम सांग उनके साथ हमेशा जुड़ा रहा है। 

आगामी फिल्म सत्यमेव जयते में उनका बेली डांस नंबर दिलवर दिलवर लोकप्रिय हो चुका है ।अभी उनकी यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन एक दूसरी आगामी फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म स्त्री का आइटम चर्चा में आ गया है । 

इस फिल्म का कमरिया गीत एक देहाती पृष्ठभूमि वाला गीत है । नोरा इस गीत में राजकुमार राव, अपरशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नृत्य कर रही है। 

यह, नोरा के अब तक के अति आधुनिक गीतों से बिलकुल अलग देहाती प्रभाव वाला है । इस गीत में नोरा की पोषक तड़क भड़क वाली पोशाकों से बिलकुल अलग, बेहद मामूली है । फिल्म में नोरा का किरदार देहाती लड़की वाला, मगर दिलेर है । यह एक भोपाली किरदार है । 

जब गीत के बारे में नोरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कमरिया को बड़े शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है । विडियो का कांसेप्ट ताज़गी भरा है । 

ऐसा नृत्य मैंने पहले कभी नहीं किया । वेशभूषा बड़ी विचित्र है । मैंने जो साड़ी पहनी है, वह मेरी कमर और स्नीकर्स और स्वेटर के साथ बाँधी गई है । मेरे बाल बिखरे हुए हैं । मैं पूरे गाने में देहाती जैसी लगी हूँ । 

मुझे इस गीत को राजकुमार (राव), अपरशक्ति (खुराना) और अभिषेक (बनर्जी) के साथ करने में बड़ा मज़ा आया । मैं इस गीत को दर्शकों के देखने का इंतज़ार कर रही हूँ । 

नोरा कहती है, “पिछले जन्म में मैं ज़रूर देहाती रही हूंगी । तभी तो मैं इसे विश्वसनीय तरीके से कर पाई ।"

कमरिया गीत को आस्था गिल, सचिन संघवी, जिगर सरैया और दिव्य कुमार ने गया है। संगीत  सचिन जिगर का है।

नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म भारत की स्टारकास्ट में शामिल कर ली गई हैं । फिल्म में उनका लातीनी किरदार है . वह भारत के माल्टा शिड्यूल में शामिल होंगी ।

पाखी को सेंसर प्रमाण पत्र नहीं ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पाखी को सेंसर प्रमाण पत्र नहीं !

सेंसर बोर्ड ने  निर्देशक सचिन गुप्ता की फिल्म पाखी को प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया है। पाखी के प्रमाणीकरण पर सेंसर की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है कि बाल तस्करी और यौन हमले के आसपास घूमती इस फिल्म में, इस विषय को बहुत ही अपरिष्कृत तरीके से दर्शाया गया है। इसलिए जांच समिति ने फिल्म का प्रमाणन करने से इंकार कर दिया है।

पाखी एक सोशियल क्राइम ड्रामा  फिल्म है जिसने हाल के दिनों में मीडिया में सुर्खियों मिली थी और राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित गया था। इस फिल्म को १० अगस्त २०१८ को रिलीज होना था।  लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट न मिलाने के कारण अब फिल्म  की रिलीज आगे बढ़ा दी गयी है। 

निर्माता का दावा है कि फ़िल्म पाखी सोशल क्राइम ड्रामा फ़िल्म है जो बच्चों के अवैध व्यापार ( चॉइल्ड ट्रैफिकिंग) जैसी सामाजिक बुराइयों से जुडी सत्य घटनाओं पर आधारित है। पिछले एक दशक से देश के कई हिस्सों में महिला अत्याचार  और  बाल शोषण की खबरों ने सुर्खियाँ बनायीं है ऐसे माहौल में फ़िल्म  पाखी  बच्चों के अवैध व्यापार (चॉइल्ड ट्रैफिकिंग) बहुत ही महत्पूर्ण समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित करती है।

सेंसर सर्टिफिकेट के इनकार पर, फिल्म निदेशक सचिन गुप्ता कहते हैं, "यह वास्तव में चौंकाने वाला है कि सेंसर बोर्ड ऐसे सामाजिक अपराध ड्रामा को प्रमाणित करने से इंकार कर रहा है। फिल्म में न तो अपमानजनक भाषा है और न ही हिंसा है, लेकिन फिर भी सेंसर ने प्रमाणित करने से मना कर दिया गया है। पहली बार ऐसी सामाजिक  अपराध ड्रामा  फिल्म  नहीं आ रही है। इससे पहले भी सामाजिक अपराध के आधार पर फिल्म बनाई गई थी और सेंसर प्रमाणपत्र मिला है । अब फिल्म को संशोधित समिति ( रिवाइजिंग कमेटी )  के लिए आवेदन  किया गया है। "

सेंसर बोर्ड की टिपण्णी से साफ़ है कि पाखी में एक संजीदे विषय को बेहद अपरिष्कृत ढंग से फिल्माया गया है।  यानि, फिल्म को समाज पर प्रभाव डालने के लिहाज़ से बनाने के बजाय इस अपराध को सिर्फ दिखाने का इरादा था।  आजकल, बॉलीवुड में बालिका यौन शोषण, तस्करी और बलात्कार, आदि विषयों को उठा तो लिया जाता है। लेकिन फिल्मांकन बेहद बचकाने ढंग से होता है। ऐसी फिल्में सिर्फ विषय भुनाने के ख्याल से ही बनाई जाती है।  




टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़

धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद, निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं।

इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी, सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त (कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही, तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है।

इस फिल्म के वीएफएक्स पर १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।

चूंकि, फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था।

इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा सकेगा।

इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं।

इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा।

इस बारे में, वीएफएक्स टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए।

टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।


इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त

करण जौहर ने, अपने प्रशंसकों को सुबह सुबह अपने तीन ट्वीट्स से चौंका दिया।  उन्होंने इन ट्वीट्स के जरिये अपनी फिल्म के टाइटल, फिल्म की स्टार  कास्ट और क्रू तथा कथानक के बारे में बताया।

करण जौहर जिस फिल्म का लम्बे समय से ऐलान करना चाहते थे, उसका ऐलान हो ही गया। इस फिल्म का टाइटल तख़्त होगा।

यह तख़्त होगा मुग़ल साम्राज्य के तख़्त के लिए युद्ध का।

करण जौहर ने लिखा, "इतिहास के पन्नों से अविश्वसनीय कहानी....मुग़ल तख़्त के लिए महाकाव्य युद्ध...एक परिवार की कहानी, लालसा, लालच, धोखा...प्यार और राज्यारोहण...तख़्त प्यार के लिए युद्ध है।"

ट्वीट के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी था, जिसमे अंग्रेजी में तख़्त लिखा हुआ था। उर्दू में सिंहासन को तख़्त कहा जाता है।

इस ट्वीट से इतना तो मालूम हो ही गया था कि फिल्म पीरियड कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी।  इसमें रोमांस होगा।  तख़्त के लिए संघर्ष होगा।

कोई ६-७ मिनट बाद करण जौहर ने दूसरा ट्वीट किया।

इस ट्वीट से फिल्म की कास्ट का पता चलता था।

ट्वीट के साथ लगे एक पोस्टर में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के नाम दर्ज थे।

करण जौहर ने लिखा, "मैं तख़्त की कास्ट का ऐलान कर खुद को उत्तेजित और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

इस कास्ट से साफ़ है कि चाचा और भतीजी (अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर) एक साथ है। भूमिका क्या है पता नहीं। यह, धड़क के बाद, जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है।

अनिल कपूर के अलावा, फिल्म के नायक रणवीर सिंह इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने ऐतिहासिक फिल्म की है। यह, रणवीर सिंह की, बाजीराव- मस्तानी और पद्मावत के बाद तीसरी ऐतिहासिक फिल्म है।

अनिल कपूर, एक काल्पनिक ऐतिहासक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पुकार कर चुके हैं।

जाह्नवी कपूर के साथ विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर की भी यह पहली ऐतिहासिक फिल्म होगी।

दूसरे ट्वीट के २० मिनट बाद, करण जौहर ने फिल्म के लेखकों के  नाम का खुलासा किया। इस ट्वीट से साफ़  होता था कि फिल्म का स्क्रीनप्ले सुमित रॉय ने  लिखा है। फिल्म के संवाद हुसैन हैदरी और सुमित रॉय ने लिखे हैं।

करण जौहर ने लिखा, "आगे हैं उत्तेजनात्मक यात्रा...लेखक किसी फिल्म की धड़कन और आत्मा होते हैं! यह सज्जन लेखक सबसे आगे हैं।"

सुमित रॉय ने टेलीविज़न के लिए ऐतिहासिक शो चन्द्रगुप्त मौर्या लिखा था। हुसैन हैदरी ने गुडगाँवक़रीब क़रीब सिंगल और मुक्काबाज़ के गीत लिखे हैं।

करण जौहर के निर्देशन में तख़्त का पूरी दुनिया में प्रदर्शन २०२० में ही हो सकेगा।

गैंगस्टर टाइप  रोमांस की मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गैंगस्टर टाइप रोमांस की मनमर्ज़ियाँ