Saturday 13 January 2018

एक जून को सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग

अब तय हो गया है कि सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग २ जून २०१८ को रिलीज़ होगी। यह फिल्म दोस्तों और दोस्ती की कहानी है। लेकिन, यह दोस्ती किसी पुरुष की पुरुष से या महिला की पुरुष से दोस्ती की कहानी नहीं है। फिल्म में चार प्रमुख चरित्र है, चारों ही महिला चरित्र है। चार युवा लड़कियों की मौज मस्ती और गंभीर दोस्ती की कहानी है वीरे दी वेडिंग। शुरू में शशांक घोष की इस फिल्म को १८ मई को रिलीज़ होना था। लेकिन, अब यह फिल्म अंतिम रूप से १ जून को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सोनम कपूर और करीना कपूर के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया चार दोस्तों की भूमिका में हैं। वीरे दी वेडिंग को करीना कपूर ने अपने गर्भवती होने से पहले साइन की थी । बाद में अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग आगे नहीं की। फिल्म का निर्माण सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिल कर किया है। ख़ास बात यह है कि फिल्म की रिलीज़ शादी के मौसम में हो रही है। शादी का मौसम और वीरे दी वेडिंग टाइटल ख़ास और आम को आकर्षित कर सकता है ! यही सोच कर एकता कपूर ने फिल्म को १ जून को रिलीज़ करना तय किया है। एकता कपूर कहती हैं, “यह निश्चित रूप से अविस्मरणीय शादी होगी। हम इसे १ जून को रिलीज़ करने का ऐलान कर बेहद खुश हैं।” लेकिन, जो एक बात एकता कपूर ने नहीं बताई, वह यह कि एक जून को एकता के भतीजे और तुषार के सरोगेट बेटे लक्ष्य का जन्मदिन भी है। वीरे दी वेडिंग को मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है। फिल्म की निर्माता रिया कपूर का मानना है कि यह फिल्म इंडस्ट्री में नई शुरुआत करेगी। वह कहती हैं, “ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं किया गया। निश्चित रूप से यह फिल्म दर्शकों के लिए मजेदार अनुभव साबित होगी।” वीरे दी वेडिंग की एक दिलचस्प बात यह भी है कि सबसे पहले फिल्म के लिए कैटरीना कैफ और हुमा कुरैशी को साइन किया गया था। लेकिन, यह दोनों एक्ट्रेस बीच में ही फिल्म से निकल गई। उनकी जगह करीना कपूर और स्वरा भास्कर ने ले ली। इस फिल्म में सुमीत व्यास ने करीना कपूर के पुरुष मित्र की भूमिका की है। उनके अलावा विवेक मुश्रान भी अहम् भूमिका में हैं। इस फिल्म की तमाम शूटिंग दिल्ली और मुंबई के अलावा बैंकाक में फुकेट में हुई है। 
अब क्यों ढकी नज़र आएगी पद्मावती की कमर जानने के लिए क्लिक कीजिये 

No comments:

Post a Comment