आज अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी। यह खुशखबर थी उनकी विलेन भूमिका वाली रजनीकांत की फिल्म २.० के विशेष टीज़र ट्रेलर के जारी किये जाने की। यह टीज़र कल (७ सितम्बर को) जारी होगा। अगस्त में फिल्म के निर्माताओं ने एक टीज़र जारी कर २.० के बनाये जाने की एक झलक दिखलाई थी, जिसमे फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार और तकनीशियन हाड़तोड़ मेहनत कर रहे थे। इस क्लिप ने फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों की उत्सुकता कुछ ज़्यादा बढ़ा दी। अब अक्षय कुमार की आज की घोषणा इसके बाद की कड़ी है। यहाँ पाठकों जानकारी दे दें कि रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म २.० एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है। यह फिल्म २०१० की फिल्म एंधिरन (हिंदी में रोबोट) की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन भी एस शंकर कर रहे हैं। २.० में भी रजनीकांत रोबोट चिट्टी का किरदार करेंगे। अक्षय कुमार की यह पहली तमिल फिल्म है। रजनीकांत के प्रशंसकों, खास तौर पर हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए ख़ुशी की बात यह है कि २०१८ में रजनीकांत की दो फ़िल्में २.० के अलावा काला भी रिलीज़ होगी। काला एक गैंगस्टर अपराध फिल्म है। इस फिल्म की नायिका हुमा कुरैशी हैं। इस फिल्म का निर्माण रजनीकांत के दामाद और फिल्म अभिनेता धनुष कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 6 October 2017
दूसरा टीज़र २.०
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment