Friday 12 January 2018

सी रामचंद्र : जिनकी आज जन्मशती है !

रामचंद्र नरहर चितलकर को हिंदी फिल्म संगीत के शौक़ीन सी रामचंद्र के नाम से पहचानते हैं।  अलबेला का शोला जो भड़के, आज़ाद का कितना हसीं हैं मौसम, शहनाई का मेरी जान संडे के संडे को,  पतंगा का मेरे पिया गए रंगून, आदि उनके बेहद लोकप्रिय दोगाने हैं।  उन्होंने खुद के द्वारा संगीतबद्ध  गीतों के अलावा दूसरे संगीत निर्देशकों अनिल बिस्वास, हुस्नलाल भगतराम, हेमंत कुमार, रोशन, उषा खन्ना, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल,  आदि के लिए भी गीत गाये। उन्होंने, अनारकली, आज़ाद, अलबेला, नवरंग, शहनाई, नदिया के पार, समाधी, शबिस्तां, नास्तिक, सुबह का तारा, इंसानियत, शतरंज, शारदा, तलाश, स्त्री, आदि जैसी लगभग १०४  फिल्मों का संगीत सी रामचंद्र  नाम के साथ दिया।  उन्होंने अन्ना साहेब, आर एन चितलकर और राम चितलकर नाम से भी संगीत रचना की।  १२ जनवरी १९१८ को जन्मे, सी रामचंद्र ने वाय वी राव की मराठी फिल्म नागानंद (१९३५)  से फिल्म डेब्यू किया।  फिल्म फ्लॉप हुई।  फिर,  मिनर्वा मूवीटोन की दो फिल्मों सईद ए हवस और आत्मा तरंग में भी अभिनय किया।  मिनर्वा के कम्पोज़रों बिंदु खान और हबीब खान के लिए हारमोनियम बजाने लगे।  मराठी फिल्मों के लिए गीत भी गाये।  रामचंद्र को बतौर संगीतकार पहली बार मौका मिला तमिल फिल्म जयक्कोड़ी और मनमोहिनी में।  सी  रामचंद्र की पहली हिंदी फिल्म भगवान दादा की फिल्म सुखी जीवन (१९४२) थी।  सी रामचंद्र का देहांत ६३ साल की उम्र में ५ जनवरी १९८२ को हो गया।  आज अगर वह जीवित होते तो शतायु हो गए होते।  उन्हें नमन।  

No comments: