करणी सेना और
सेंसर के झमेले में फंस कर फिल्म पद्मावती से पद्मावत बन गई .लेकिन, इसके साथ ही
लम्बी दूरी तक फिल्मों की रिलीज़ की चखचख भी पैदा कर गई। पद्मावती को १ दिसम्बर २०१७
को रिलीज़ होना था। सेंसर के झमेले में फंसी तो फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की
रिलीज़ को अनिश्चित काल तक के लिए टाल दिया। अब, जबकि फिल्म को सेंसर ने
प्रमाणपत्र दे दिया है तो फिल्म की रिलीज़ की तारिख ने भयंकर झमेला पैदा कर दिया। सोचा जा रहा था कि पद्मावत
बन कर फिल्म मार्च में रिलीज़ होगी। लेकिन, पद्मावत ने पैडमैन को निशाना बना लिया। इस फिल्म की रिलीज़ २५ जनवरी को पैडमैन की रिलीज़ की तारीख़ को तय कर दी गई। यह हिंदी फिल्मों के इतिहास का एक बड़ा टकराव था। लेकिन, अब यह टकराव दो फिल्मों तक सीमित नहीं रहा। इस टकराव की गूँज दूर दूर तक सुनाई देने लगी
है। २५ जनवरी को नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐय्यारी भी रिलीज़ हो रही थी। लेकिन, उस समय
ऐय्यारी और पैडमैन का सीधा मुकाबला था। दोनों के जॉनर भिन्न थे। इसलिए टकराव के बावजूद दोनों ही फिल्मों को पर्याप्त थिएटर मिलने थे। लेकिन, पद्मावत ने आकर इसे त्रिकोणीय बना दिया। इस
कोण से ऐय्यारी भी सहम गई। फिल्म के निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने ऐय्यारी को
पीछे करके ९ फरवरी कर दिया। इस तारीख़ को क्रिअर्ज की एक दूसरी फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ परी की रिलीज़ पहले से
तय थी। हॉरर फिल्म परी, ९ फरवरी को कॉमेडी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ रिलीज़ हो रही थी। ऐय्यारी को ९ फरवरी को लाने के बाद क्रिअर्ज ने परी को होली वीकेंड में २ मार्च को
रिलीज़ करने का फैसला किया। इस प्रकार से ९ फरवरी को तो त्रिकोणीय मुकाबला ख़त्म हो गया। लेकिन, अब क्रिअर्ज की परी २ मार्च को धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ड्राइव से टकरा
रही थी। ड्राइव की २ मार्च की रिलीज़ की तारिख काफी पहले से तय थी। लेकिन, इस टकराव
से सुशांत सिंह राजपूत को बेचैन कर दिया। वह, जैक्विलिन फर्नांडेज के साथ ड्राइव
के नायक हैं। सुशांत सिंह राजपूत,
क्रिअर्ज की ही एक फिल्म केदारनाथ के हीरो हैं। जब केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक
कपूर ने केदारनाथ को उसी तारीख़ में रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया, जिसमे शाहरुख़
खान की फिल्म जीरो रिलीज़ होने जा रही थी, तब क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोरा ने बड़ा
विरोध किया था। यह सुशांत सिंह को नागवार गुजरा था कि कभी टकराव के विरोध करने वाली प्रेरणा ने अपनी
परी को सुशांत की ड्राइव से भिड़ा दिया है। ध्यान रहे कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा के पाकिस्तानी प्रेमी बने थे। आगे आगे देखिये होता है क्या !
तारीखों के कुछ दूसरे बदलाव जानने के लिए क्लिक कीजिये यह लिंक- http://filmhiifilm.blogspot.in/2018/01/blog-post_89.html
तारीखों के कुछ दूसरे बदलाव जानने के लिए क्लिक कीजिये यह लिंक- http://filmhiifilm.blogspot.in/2018/01/blog-post_89.html
No comments:
Post a Comment