क्या बायोपिक
फिल्मों का बुखार उतार पर है ? किशोर कुमार, गुलशन कुमार, ममता कुलकर्णी, मीना
कुमारी पर बायोपिक फिल्मों के निर्माण के ऐलान को ठन्डे बस्ते में डाले जाने से तो ऐसा ही लग रहा था। अब, खबर है कि सायना नेहवाल पर फिल्म को भी डिब्बा बंद कर दिया गया है। निर्देशक अमोल
गुप्ते की इस बायोपिक फिल्म में सायना नेहवाल का किरदार श्रद्धा कपूर करने वाली
थी। लेकिन, दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पार्कर पर श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म हसीना
पार्कर की बुरी असफलता के बाद, सायना नेहवाल वाले प्रोजेक्ट पर फिलहाल ज्यादा जोर
न दिए जाने की नीति बना दी गई है। हालाँकि, इस फिल्म के लिए श्रद्धा ने अपनी
ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। वह सायना नेहवाल से भी फीडबैक ले चुकी थी। एक खबर यह भी है कि श्रद्धा कपूर खुद को सायना नेहवाल और उनके खेल में ढाल नहीं पा रही थी। हालाँकि,
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना पर फिल्म को फिलहाल के लिए ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया
है, लेकिन, एक और बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिन्धु पर बायोपिक को लेकर सोनू सूद
उत्साहित बने हुए हैं। सिन्धु ने भी सोनू सूद को अपनी बायोपिक बनाए जाने का पूरा
अधिकार दे दिया है। उधर अभिनेत्री सोनम कपूर के भी चित्रकार अमृता शेरगिल पर बायोपिक करने से मना कर देने की खबर है। हालाँकि, कुछ समय पहले ही सोनम कपूर ने इस प्रोजेक्ट में उत्साह दिखाते हुए,
कहा था कि वह खुद पेंटर है और ऐसा किरदार करना चाहेंगी। उन्होंने बिना हिचकिचाहट अमृता शेर गिल का किरदार करने पर सहमति दे दी थी। लेकिन,
अब सोनम कपूर ने इस बायोपिक में काम करने से साफ़ मना कर दिया है। काफी समय पहले से संजय लीला भंसाली अमृता प्रीतम और साहिर की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन, फिलहाल, पद्मावत की रिलीज़ में व्यस्त होने के कारण वह इस प्रेम कहानी की ओंर ज़्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। हो सकता है कि पद्मावत के रिलीज़ होने के बाद बात साफ़ हो। फिलहाल तो ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म
वालों पर चढ़ा बायोपिक का मलेरिया उतार पर है। संभव है कि ज़ल्द ही कुछ दूसरी ऐलान
फ़िल्में भी बंद किये जाने की खबरें सुर्ख हों।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 5 January 2018
क्या उतार पर है बायोपिक फिल्मों का बुखार?
Labels:
Shraddha Kapoor,
Sonam Kapoor,
खबर है,
बंद हो गई
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment