Wednesday, 10 January 2018

देश में कॉस्मेटिक सर्जरी स्वीकार्य नहीं है -कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. मोनिका

भारत एक ऐसा देश है जहां पर सुदंरता ही स्वीकार्य है। इसलिए ग्लैमर इंडस्ट्री में कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का चलन बढ़ रहा है। लेकिन यह एक विडंबना है कि तमाम तरह के लोकप्रियता के बाद भी लोगो में (विशेष तौर पर एक्टर) इससे बचते है और इससे इंकार करते हुए कुछ भी बोलने से बचते है। लेकिन भारत में इसे निषेध क्यों माना जाता है? मशहूर कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. मोनिका कपूर इस बात से सहमत नहीं है कि कॉस्मेटिक सर्जरी अथवा उपचार के बारे में बात करने से बचा जा रहा है। उनका कहना है कि कॉस्मेटिक सर्जरी हमारे देश में निषेद्ध अथवा टैबू नहीं है। बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री में तो यह एक फैशन हो गया है। हालांकि इसके बारे में बात करने से बचा जाता है क्योंकि कोई नहीं चाहता कि किसी को यह पता चलें कि उसने सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है। अपनी खूबसूरती और अच्छे फिगर की वजह से जो सेलेब्स इस इंडस्ट्री में है वे कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में मीडिया और अपने प्रशंसको को नहीं बताते। इसके पीछे का कारण यह है कि सर्जरी के बाद अपने शरीर में आए बदलाव के बाद कभी कभी वे स्वंय संतुष्ट नहीं होते। इसलिए उनका मजाक न बनाया जाएइसलिए यह बात वे सबसे छुपा कर रखते है। डॉ. मोनिका आगे कहती है कि जो सेलेब्स यदि कॉस्मेटिक सर्जरी भी कराते है वे दुनिया को इस बारे में बताना पंसद नहीं करते। वे इसे भगवान का आशीर्वाद कहते हुए प्राकृतिक सुदंरता बताते है। लेकिन कुछ लोग साहसी होते है और खुलकर इस बारे में बताते है कि उन्होने सर्जरी करवाई है। ऐसे लोगो को सलाम किया जाना चाहिए और उनकी तारिफ की जानी चाहिए जो अपनी खामियों और उनको लेकर सुधार प्रक्रिया के बारे में बात करते है। डॉ. मोनिका ऐसे लोगो को सलाह देते हुए कहती है कि यदि आप चिकित्सा उपचार की मदद से कुछ सुधार लेते है तो इसके बारे में बात करने में संकोच करने की बजाय इस पर गर्व महसूस करें। मेडिकल और सर्जिकल उपचार में हुई तकनीकी प्रगति ग्लैमर की दुनिया के लिए एक वरदान की तरह है। डॉ. मोनिका कहती है कि जितना संभव हो इसको बढ़ावा देना चाहिए। ऐसे में अधिक से अधिक लोगो को इसके बारे में पता चलेगा और वे भी कॉस्मेटिक सर्जरी का लाभ सकेंगे।

No comments: