Wednesday, 10 January 2018

रोहित शेट्टी और करण जौहर के साथ कंगना रानौत करेंगी जज

करण जौहर ने इशारा तो पहले ही कर दिया था।  उन्होंने टीवी के रियलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार की शुरुआत से पहले ही पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि वह अपने शो में कंगना रनौत का जज के रूप में स्वागत करेंगे।  उस  समय लोगों को लगा था कि शायद कंगना रनौत इस शो पहले एपिसोड में जज होंगी। लेकिन, पहले एपिसोड में प्रियका चोपड़ा आ गई।  इससे लगा कि करण ने कंगना वाली बात गंभीरता से नहीं कही थी।  लेकिन, अब लगता है कि दोनों तरफ से गंभीरता है।  यानि कोई किसी का स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता वाली इंडस्ट्री में कंगना रनौत और करण जौहर ने अपने मतभेद सुलटाने  का फैसला ले  लिया है। अब ज़ल्द ही कंगना रानौत इंडियाज नेक्स्ट सुपर स्टार के अगले एपिसोड में विशेष अतिथि जज के तौर पर नज़र अपना निर्णय सुनाती नज़र आयेंगी। इस एपिसोड की शूटिंग कल गुरुवार को हो सकती है। इस बात की पुष्टि कंगना रानौत के प्रवक्ता ने भी कर दी है कि यह शो टैलेंट को बढ़ावा देने वाला है और कंगना की सोच भी कुछ ऎसी ही है। यह शो देश की उन प्रतिभाओं को खोज कर मंच दिलाने वाला है, जिनका कोई गॉडफादर नहीं। इस शो की टैगलाइन ही है, “न खानदान, न सिफारिश..बॉलीवुड को है सिर्फ टैलेंट का इंतज़ार।" इस टैग लाइन से कंगना के भाई भतीजावाद पर टिपण्णी याद आ जाती है। यानी करण जौहर जैसे स्टार किड्स को ही मंच दिलाने वाले करण जौहर को नई प्रतिभाओं को मौक़ा देने वाला कार्यक्रम करके खुद पर लगे भाई-भतीजावाद के दाग मिटाने की कोशिश करनी पड़ रही है।

No comments: