होशियार...खबरदार...निःशब्द
फिल्म निर्माता और निर्देशक रामगोपाल वर्मा आ रहे हैं। इस बार वह न तो कोई
गैंगस्टर फिल्म ला रहे हैं, न कोई हॉरर और न ही कोई रियल लाइफ मर्डर मिस्ट्री
फिल्म ही। इस बार उनका फिल्मकार सेक्स फलसफा पेश करने जा रहा है। क्योंकि इस बार वह ला रहे हैं एक पोर्न एक्ट्रेस को। इस पोर्न एक्ट्रेस का नाम मिया
मालकोवा है। २५ साल की यह पोर्न एक्ट्रेस अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया की हैं। वह
अपनी कंपनी माइंडगीक के लिए पोर्न फिल्मों में अभिनय किया करती थी। वह हार्ड एक्स
के लिए पुरुष साथी के साथ सेक्स करती नज़र आती थी। रामगोपाल वर्मा इसी पोर्न एक्ट्रेस
को अपनी फिल्म जीएसटी की नायिका बना कर लाये हैं। इससे पहले, महेश भट्ट ने पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म जिस्म २ के लिए पोर्न एक्ट्रेस सनी लियॉन को ढूंढ निकाला था। फिल्म जीएसटी का एक फोटो ट्वीट करते हुए
रामगोपाल वर्मा लिखते हैं, “यह टैक्स वाली जीएसटी नहीं है। यह गॉड सेक्स एंड ट्रुथ
वाली जीएसटी है। मैंने इस फिल्म को मिया मालकोवा के साथ शूट किया है। मिया, सनी
लियॉन के बाद किसी फिल्म मेकर द्वारा शूट की जाने वाली दूसरी पोर्न स्टार हैं।" इस
फिल्म के बारे में मिया ने भी ट्वीट कर बताया, “कुछ दिन पहले एक भारतीय फिल्मकार रामगोपाल
वर्मा ने यूरोप में मेरे साथ एक विडियो गॉड सेक्स एंड ट्रुथ शूट किया है। थैंक्यू
रामगोपाल वर्मा. तुम्हारी दृष्टि से खुद को देखना आनंददायक अनुभव था। वर्मा की
फिल्म के पोस्टर फिल्म की कामुकता को बयान करने वाले हैं। लेकिन, रामगोपाल वर्मा
इसे मिया पर दार्शनिक निबंध बताते हैं। फिल्म का ट्रेलर १६ जनवरी को रिलीज़ हो रहा
है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 11 January 2018
रामगोपाल वर्मा की जीएसटी यानि गॉड सेक्स एंड ट्रुथ में पोर्न स्टार मिया मालकोवा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment