बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अपनी नई फिल्म बागमती से बॉलीवुड की दो फिल्मों को चुनौती देने आ रही हैं। जी अशोक निर्देशित फिल्म बागमती का ट्रेलर फिल्म की रिलीज़ से सिर्फ १८ दिन पहले आज रिलीज़ हुआ है। इस ट्रेलर में जयराम, उन्नी मुकुन्दन, आशा शरथ, आदि पिनिसेट्टी, विद्युलेखा रमन और एस थमन के बीच अनुष्का शेट्टी सब पर छाई नज़र आती हैं। ट्रेलर के आखिर में अनुष्का के हाव भाव और संवाद उनकी भूमिका के सशक्त होने का संकेत देते हैं। इस फिल्म के निर्देशक अपनी फिल्म को किसी जॉनर में बांधना नहीं चाहते। वह कहते हैं कि बागमती बायोपिक नहीं हैं, पीरियड ड्रामा भी नहीं है। फंतासी के तत्व नज़र आ सकते हैं, पर फिल्म में फ़न्तासी नहीं है। इसे आप थ्रिलर कर कसते हैं, पर इस जॉनर में बाँध नहीं सकते। फिल्म के स्क्रीनप्ले में और भी कुछ उत्तेजनापूर्ण है। दक्षिण के दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। बागमती २६ जनवरी (गणतंत्र दिवस पर) को रिलीज़ हो रही है। इससे एक दिन पहले बॉलीवुड को दो बड़े सितारों वाली फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। अक्षय कुमार की पैडमैन और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म पद्मावत रिलीज़ हो रही है। यह दोनों फ़िल्में हिंदी बेल्ट के सिनेमाघरों में आपस में टकरा रही हैं। मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थ्रिलर फिल्म ऐय्यारी इस टकराव को त्रिकोण दे रही थी । लेकिन, अब यह फिल्म ९ फरवरी तक टाल दी गई है। इसके बावजूद हिंदी बेल्ट में इन दोनों फिल्मों के टकराव से हो रहा नुकसान दक्षिण में कुछ ज़्यादा हो सकता है। खास तौर पर, बागमती पद्मावत (पहले पद्मावती) को नायिका प्रधान फिल्म होने के कारण बड़ी चुनौती साबित होगी । देखें, क्या होता है २५/२६ जनवरी २०१८ को !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 8 January 2018
पद्मावत को बागमती की चुनौती भी
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment