लीजिये साहब! अलाउद्दीन खिलजी का पैडमैन पर हमला २५ जनवरी को ही होने जा रहा है। इससे पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि पद्मावत २६ जनवरी को रिलीज़ होगी या ९ फरवरी को ! अक्षय कुमार की आर बाल्की निर्देशित पैडमैन की मौजूदगी में ऐसा ही लगता था कि पद्मावत के निर्माता अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव न लेकर अपनी फिल्म ९ फरवरी को रिलीज़ करेंगे, जिस दिन अनुष्का शर्मा की फिल्म परी और लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी रिलीज़ हो रही है । लेकिन, पद्मावत के निर्माता वायकॉम १८ को अपने पिछले एक महीने से फंसे करोड़ों रुपये पर हो रहा नुकसान साल रहा था। इसलिए, उन्होंने पहली उपलब्ध तारिख को ही अपनी फिल्म को लॉक कर दिया। पब्लिसिटी के लिहाज़ से पद्मावत दर्शकों के ज़्यादा नज़दीक लग रही थी। फिल्म वितरक और प्रदर्शक पद्मावत को मुंहमांगे स्क्रीन देने को तैयार थे। इसीलिए पैडमैन के निर्माताओं के लिए यकायक पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी का हमला हकबका देने वाला रहा। उन्हें विश्वास नहीं है कि पद्मावत इस तरह उनकी फिल्म के सामने आ जाएगी। वह अभी भी उम्मीद करेंगे कि पद्मावत के निर्माता किसी दूसरी तारिख पर चले जाएँ। बहरहाल, जो भी हो, पद्मावत और पैडमैन का मुकाबला मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के लिए ही ज़्यादा होगा। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के लिए ज़्यादातर सिंगल स्क्रीन थिएटर दो हफ़्तों के लिए बुक हो चुके हैं। अब पद्मावती को मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के लिए पैडमैन से भिड़ना है। वैसे इतना तय है कि पद्मावती के सामने आ जाने से पैडमैन को ज़्यादा नुकसान होगा। लेकिन, यह नुकसान पद्मावत को नुकसान के लिहाज़ से काफी कम होगा। पद्मावत २०० करोड़ के बजट वाली फिल्म है। इसे कम से कम ४०० करोड़ का कारोबार करना है, अपनी रकम निकालने के लिए। पहले देखिए क्या होगा २५ जनवरी तक।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 9 January 2018
मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स के लिए पैडमैन और पद्मावत !!!
Labels:
खबर चटपटी,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment